• img-fluid

    17 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 17, 2024

    1. चंद्रयान-3 जैसा कारनामा करने वाला है जापान, चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी

    चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग (Soft landing of Chandrayaan-3)के साथ भारत पहले ही चांद पर उतरने में सफलता (Success)हासिल कर चुका है। अब इसी सफलता को दोहराने की कोशिश (Effort)में जापान भी है। खबर है कि JAXA यानी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी भी अंतरिक्ष यान SLIM को इस सप्ताह चांद पर उतरने की कोशिश करने वाला है। अगर जापान इस काम में सफल हो जाता है कि चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पांचवा देश होगा। जापान SLIM यानी स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून के जरिए 20 जनवरी को रात करीब 8 बजकर 50 मिनट (IST) पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा। SLIM को मून स्नाइपर भी कहा जाता है। JAXA का कहना है कि इस मिशन का बड़ा मकसद चांद पर पिनपॉइंट लैंडिंग करना, लैंडिंग में इस्तेमाल हुए उपकरणों के आकार और वजन का आकलन करना और चांद के बारे में जानकारी जुटाना है।

    2. J&K: आंतकवाद से अब तक 6000 सुरक्षाकर्मियों की गई जान- DGP ने जारी किया आंकड़ा

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर-आर स्वैन (Director General of Police (DGP) R-R Swain) ने मंगलवार को एक आंतकवाद से जुड़ा एक आंकड़ा जारी किए। उन्होंने बताया कि आंतकवाद से संबंधित घटनाओं (terrorism related incidents) में ड्यूटी के दौरान अबतक करीब छह हजार सुरक्षाकर्मियों की मौत (Six thousand security personnel died) हो गई। इनमें 1600 से अधिक शहीद (More than 1600 martyred) जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान (Jammu and Kashmir Police personnel) हैं। स्वैन ने कहा कि आंकड़े देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    3. आम आदमी को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

    आम आदमी को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम 10 रुपये तक घट सकते हैं। सरकारी ऑयल कंपनियां (government oil companies) पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने (price reduction) पर विचार कर रही हैं। ऑयल कंपनियों का मुनाफा दिसंबर 2023 तिमाही में 75000 करोड़ रुपये पहुंच सकता है और इसी को देखते हुए कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घटा सकती हैं। यह बात हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस कदम से महंगाई को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। सरकारी फ्यूल रिटेलर्स ने अप्रैल 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। अब कंपनियों ने प्राइसिंग रिव्यू का संकेत दिया है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) को 10 रुपये प्रति लीटर का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है, जो कि अब ग्राहकों को दिया जा सकता है।


    4. CM मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 194 नवीन आंगनवाड़ी खोलने के लिए दी गई स्वीकृति

    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में प्रधानमंत्री जनमन योजना (Pradhan Mantri Janman Yojana) के पीएम-जनमन कार्यक्रम के लिए 194 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों (Anganwadi Centers) की स्थापना एवं संचालन के लिए स्वीकृति दी गई है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में भारत सरकार से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने बाद किये जायेंगे। भवनों का निर्माण जनजातीय परिवेश आधारित डिजाइन अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही 194 आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन के लिए वर्ष 2023-24 में राशि 1.43 करोड़ रुपए केंद्रांश एवं 3.93 करोड़ रुपए राज्यांश कुल प्रतिवर्ष 5.36 करोड़ एवं वित्तीय वर्ष 2024- 25, 2025-26 में प्रतिवर्ष क्रमशः 1.32 करोड़ रुपए केंद्रांश एवं राशि रुपये 3.85 करोड़ राज्यांश कुल राशि प्रतिवर्ष 5.17 करोड़ व्यय भार इस प्रकार कुल राशि रूपये 15.70 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई।

    5. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका

    पूरा देश अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life consecration in Ayodhya) को लेकर उत्साहित है. लोग इस ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 जनवरी को लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. पहले तो विपक्षी राजनीतिक दल और शंकराचार्य ही इस पर सवाल उठा रहे थे, वहीं अब आम लोग भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले ही ये मामला अब कोर्ट पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक ये याचिका भोला दास नाम के एक शख्स ने दायर की है जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

    6. भगवान जगन्नाथ के भक्तों को बड़ा तोहफा, CM पटनायक ने जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का किया उद्घाटन

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने बुधवार को पुरी में ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास 800 करोड़ रुपये की विरासत गलियारा परियोजना का उद्घाटन किया. पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब और लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों और हजारों भक्तों की उपस्थिति में पटनायक ने श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया. भगवान जगन्नाथ के भक्तों को आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बड़ा उपहार दिया. सीएम ने जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि यह परियोजना भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से संभव हो सकी है. यह परियोजना ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा पूरी की गई. देशभर के 90 मंदिरों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. उद्घाटन के बाद यह कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिया गया है.


    7. ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन….’, केरल में PM मोदी का विपक्ष पर वार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार (17 जनवरी) को कांग्रेस (Congress) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन काम हमने किया है. हमारे काम का असर देश में दिख रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ”बीजेपी सरकार (BJP Goverment) की नीति का असर देश में दिख रहा है. हाल ही में एक रिपोर्ट में आया है कि पिछले नौ साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. इस देश में पांच दशकों तक कांग्रेस जैसे दलों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन हमारी सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना बहुत बड़ी बात है.” पीएम मोदी ने जीत का फॉमूला देते हुए कहा, ”हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम अपना हर बूथ जीतेंगे. हम हर एक बूथ जीत सकते हैं तो केरल में चुनाव जीत सकते हैं. आपको अधिक मेहनत करनी होगी और हर मतदाता पर ध्यान देना होगा.” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के इतिहास का पर्याय है. हमें ये लोगों तक पहुंचाना होगा.

    8. राम मंदिर उद्घाटन से पहले PM मोदी बोले- ‘प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति घर-घर में जलेगी’

    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी खास अपील की. पीएम मोदी ने केरल के कोच्चि में शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन में बुधवार (17 जनवरी) को कहा कि मेरा आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा, ”22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.” पीएम मोदी ने कहा, ”आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है. ये कोटि-कोटि लोगों के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं. मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, ”बीते दिनों मुझे अनेक मंदिरों में दर्शन और वहां सफाई करने का अवसर मिला है. मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.”


    9. रामलला ने किया राम मंदिर के चारों ओर भ्रमण, सामने आई पहली तस्वीर

    राम मंदिर (Ram temple) में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishta) को लेकर न सिर्फ अयोध्या नगरी में बल्कि देश-विदेश में तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच मंदिर में स्थापितस्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर (First picture of Ramlala’s idol) सामने आ गई है. पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया (Ramlala was given a tour of the temple premises) गया है. हालांकि, यह असली मूर्ति नहीं जो गर्भगृह में स्थापित होगी और न ही इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसे एक प्रतीकात्मक मूर्ति बताया जा रहा है जिसका आज मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, भगवान राम की असल मूर्ति, जो गर्भगृह में स्थापित होगी उसे 18 जनवरी को राम मंदिर परिसर में लाया जा सकता है. भगवान राम के बालस्वरूप की जिस असल मूर्ति को स्थापित किया जाएगा उसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. बता दें कि मंदिर में पूजा-अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

    10. महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे पूर्व CM सुशील कुमार? बीजेपी के मंत्री पाटिल से की मुलाकात

    कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Former Union Minister Milind Deora) के शिवसेना में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) के भी कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गयी है. कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे (Former Maharashtra CM Sushil Kumar Shinde) ने बीजेपी मंत्री चंद्रकांत पाटिल (BJP minister Chandrakant Patil) से मुलाकात की है. इन दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात की फोटो भी सामने आ गई है. खास तौर पर इस यात्रा का समय और यात्रा की फोटो बेहद अहम है. अगले कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सोलापुर में सुशील कुमार शिंदे का दबदबा माना जाता है. उनकी बेटी प्रणीति शिंदे खुद विधायक हैं. दूसरी अहम बात ये है कि सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा दावा किया है. सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है. इसलिए इस बैठक को अहम माना जा रहा है. क्या सच में सुशील कुमार शिंदे बीजेपी में जाते हैं? अब ये देखना अहम होगा.

    Share:

    भारत के खिलाफ मालदीव के कंधे पर चीन ने रखी बंदूक

    Thu Jan 18 , 2024
    – डॉ. अनिल कुमार निगम चीन कुछ समय से भारत पर लगातार हमलावर है। चीन एलएसी का उल्लंघन निरंतर करता रहा है। लेकिन हर मोर्चे पर विफल रहने के बाद उसने भारत के खिलाफ अत्यक्ष युद्ध छेड़ दिया है। वह यह काम भारत के पड़ोसी देशों को अपनी कर्जजाल नीति में उलझाकर कर रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved