1. 2025 में महिला रोबोट ‘व्योममित्र’ समेत 6 मिशन लॉन्च करेगा भारत, दुनिया देखेगी ISRO की ताकत
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization-ISRO) के लिए 2025 का साल काफी रोमांचक रहने वाला है। इसरो ने इस साल की शुरुआत में ही अपने मिशनों के बारे में घोषणा की है। मंगलवार को अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह (Space Minister Jitendra Singh) ने बताया कि 2025 के पहले छह महीनों में इसरो के आधे दर्जन बड़े मिशन लॉन्च होंगे, जिनमें गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के तहत महिला रोबोट ‘व्योममित्र’ (Female robot ‘Vyommitra’) को अंतरिक्ष में भेजने के साथ-साथ दुनिया का सबसे महंगा भारत-अमेरिका का संयुक्त उपग्रह NISAR भी लॉन्च किया जाएगा। मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी में इसरो पहला मिशन लॉन्च करेगा जो कि उन्नत नेविगेशन उपग्रह NVS-02 है। यह GSLV (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle) के जरिए लॉन्च किया जाएगा। यह इसरो का 100वां मिशन होगा।
2. नए साल में LPG कस्टमर के लिए राहत भरी खबर, सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर
नए साल (New Year) की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों (LPG Customers) को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर (Cylinder) आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला Indane का एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था। नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।
3. PM मोदी नए साल में दिल्ली के झुग्गीवासियों को देंगे नए घर की सौगात, 3 जनवरी को सौपेंगे चाबी
नए साल (New Year) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली (Delhi) की झुगियों में रहने वाले लोगों (People living in slums) को नए घर की सौगात (Gift New house) देंगे. प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी को अशोक विहार में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट की चाबियां देंगे. केंद्र सरकार (Central government) ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान स्कीम’ के तहत ये फ्लैट देने जा रही है। स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बनाए गए हैं. नए साल पर 3 जनवरी को पीएम मोदी इन घरों की चाबियां झुग्गियों में रहने वाले लोगों को देंगे. इन फ्लैट्स का निर्माण डीडीए (Delhi Development Authority) ने किया है।
रात 12 बजते ही भारत (India) समेत पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई। नए सपने और नई उम्मीदें लेकर साल 2025 सबसे पहले किरिबाती गणराज्य (Republic of Kiribati) के क्रिसमस आइलैंड पहुंचा। प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप में भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम साढ़े 3 बजे ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। इसी क्रम में समोआ और टोंगा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, म्यांमार, जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी नव वर्ष ने भारत से पहले दस्तक दी। अलग-अलग टाइम जोन के कारण 41 देश ऐसे हैं, जो भारत से पहले नव वर्ष का स्वागत करते हैं। भारत समेत दुनियाभर में स्थानीय संस्कृतियों और परंपराओं के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Murmu) ने बुधवार को लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने को कहा। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।’
5. अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, संघ प्रमुख से पूछे ये सवाल
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए संघ प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने बीजेपी को लेकर भागवत से प्रश्न किए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और आप से लेकर कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. राजधानी में जीत दर्ज करने के लिए सभी एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है और वोटर लिस्ट को लेकर दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है. केजरीवाल ने अब मोहन भागवत को चिट्ठी लिख चुनाव को लेकर सवाल पूछ डाले हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) जिले के पलाधी गांव में मंगलवार रात दो समुदायों (two communities) के बीच झड़प के बाद इलाके में आगजनी (Arson) और तोड़फोड़ हुई. इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया. जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि कर्फ्यू एहतियात के तौर पर लगाया गया था. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. झड़प मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा, ‘दो समूहों के बीच झड़प एक तरह की रोड रेज की घटना के बाद शुरू हुई. हिंसक भीड़ ने दुकानों में आग लगाने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. झड़प में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. 24 घंटे का कर्फ्यू बुधवार सुबह 3 बजे लगाया गया. फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण है और आज सुबह किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दोनों गुटों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन शांति समिति की बैठक करेगा.’
भारत सरकार (Government of India) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के स्मारक को लेकर उनके परिवार को कुछ विकल्प दिए हैं. इन विकल्पों में राष्ट्रीय स्मृति स्थल समेत कुछ अन्य स्थानों का नाम शामिल है, जहां उनका स्मारक बनाए जाने की संभावना है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, परिवार की ओर से स्मारक की जगह चुनने के बाद, ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. यह ट्रस्ट स्मारक निर्माण की योजना और उसके बाद की सभी गतिविधियों की देखरेख करेगा.
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, America) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने तेज रफ्तार में भीड़ को टक्कर मार दी. नए साल के मौके पर लोग यहां जश्न मना रहे थे. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना लगभग सुबह 3.15 बजे बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले (Bourbon Street and Iberville) के चौराहे पर हुई, जो अपने नाइटलाइफ और अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए मशहूर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ट्रक से उतरते ही भीड़ पर गोलीबारी करने लगा. मौके से सामने आए वीडियो में सड़क पर लोगों को देखा जा सकता है, और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. सड़कों पर घायल लोगों को देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने संदिग्ध पर भी गोली चलाई. घटना के बाद, पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है.
9. मोहन यादव सीएम हाउस में लगाएंगे ‘जनता दरबार’, लोगों की समस्याओं का होगा समाधान
मोहन सरकार (Mohan Government) का मध्य प्रदेश में नए साल पर एक नया प्रयोग देखने को मिलने वाला है. जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) भोपाल के सीएम हाउस में ‘जनता दरबार’ की शुरुआत करेंगे. हालांकि मध्य प्रदेश की राजनीति में यह प्रयोग राजनीति में नया नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जनता दरबार लगा चुके हैं. जबकि दूसरे राज्यों के कई सीएम अभी भी जनता दरबार लगाते हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. सीएम मोहन यादव जनता दरबार के जरिए आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. बताया जा रहा है कि भोपाल में पहला जनता दरबार 6 जनवरी को लग सकता है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि सीएम के इस प्रयोग की चर्चा सियासी गलियारों में शुरू हो गई है.
10. मोदी कैबिनेट ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में किसानों के लिए कई कदम उठाए गये. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि पीएम फसल योजना का आवंटन बढ़ाकर 69515 करोड़ किया गया. अब तकनीक के सहारे जल्द एसेसमेंट और क्लेम सेटलमेंट होगा. इसके साथ ही डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. डीएपी किसानों को रुपए 1350 प्रति 50किलो के बैग पर मिलती रहेगी, जो अतिरिक्त भार आएगा उसको सरकार वहन करेगी. वैसे इस एक बैग की कीमत 3000 रुपए के करीब है. इसके लिए एक समय की 3850 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी. अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में उतार चढ़ाव है, पर इसका असर भारत के किसानों पर नहीं पड़ेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved