img-fluid

9 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 09, 2023

1. गूगल को तगड़ा झटका, एक गलत जानकरी से डूब गए 100 अरब डॉलर, जानें क्‍या है मामला

एआई चैटबॉट बार्ड (AI Chatbot Bard) के विज्ञापन में गलत जवाब देने के बाद गूगल को 100 अरब डॉलर से अधिक का झटका लगा है। बार्ड चैटबॉट के विज्ञापन (Advertisement) में गलत जानकारी दिखाने के बाद बुधवार को Google की मूल कंपनी अल्फाबेट (parent company alphabet) के शेयरों के बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। कंपनी की चिंता को बढ़ाते हुए कि प्रतिस्पर्धी माइक्रोसॉफ्ट (competitor microsoft) एक नए एआई के साथ सर्च-इंजन मार्केट में अपना विस्तार कर सकता है। रॉयटर्स ने सबसे पहले Google के विज्ञापन में इस कमी की ओर इशारा किया सोमवार को किया था। बुधवार को अल्फाबेट के शेयर 8% या 8.59 डॉलर प्रति शेयर गिरकर 99.05 डॉलर हो गए।

 

2. तुर्की और सीरिया में भूकंप से 12 हजार से ज्‍यादा मौते, अब लोगों के लिए मुसीबत बनी बर्फबारी

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) ने बुधवार को भूंकप प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वह भूकंप का केंद्र रहे पजारसिक शहर और हटे प्रांत पहुंचे और नुक्सान व बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार आ रहा है और राहत व बचाव कार्यों में भी तेजी आई है। तुर्की और सीरिया में रात भर बचाव दलों ने काम किया, विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) से ढह गई हजारों इमारतों के मलबे से और शवों को निकाला। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8500 हो गई है। उधर सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने सीरिया के कब्जे वाले सरकारी क्षेत्र में अब तक 1250 लोगों के मरने की पुष्टि की और बताया कि 2054 से ज्यादा लोग घायल हैं। व्हाइट हेल्मेट्स के रूप में जाने जाने वाले स्वयंसेवकों के समूह के अनुसार, विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिम में कम से कम 1,280 लोग मारे गए हैं और 2,600 से अधिक घायल हुए हैं।

 

3. भारत में लॉन्च हुई ट्विटर पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, ब्लू टिक के लिए देने होंगे 900 रुपये प्रतिमाह

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू को लॉन्च कर दिया है। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस (premium subscription service) के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। वहीं कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है। बता दें कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अब भारत में भी अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया है। भारतीय यूजर्स को भी ट्विटर ब्लू के सभी खास फीचर्स का लाभ मिलेगा। कंपनी के अनुसार, मोबाइल यानी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को ट्विटर ब्लू के लिए हर महीना 900 रुपये और वेब यूजर्स को हर महीना 650 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि कंपनी ने मालिक एलन मस्क ने कंपनी खरीदने के कुछ दिनों बाद ही पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने का एलान कर दिया था। इस सर्विस को भारी आलोचनाओं के बाद भी लॉन्च किया गया था।

 


 

4. इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्‍तानी ड्रोन, BSF ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर खदेड़ा

भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर स्थित प्रदेश के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर सेक्टर में 7 और 8 फरवरी की रात को अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान ड्रोन की मूवमेंट एक बार फिर से देखने को मिली. श्रीकरणपुर सेक्टर के गांव 24″O” के पिलर संख्या 322 के पास पाकिस्तान ड्रोन की गतिविधियां देखे जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल की 77वीं बटालियन के मुस्तैद जवानों द्वारा तकरीबन एक दर्जन राउंड फायर करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ दिया गया. स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा संबंधित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, सर्च ऑपरेशन और नाकाबंदी के दौरान न तो कोई संदिग्ध सामान रिकवर हुआ और नहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ में आया. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला कर काफी छानबीन भी की गई मगर कोई संदिग्ध सामान हाथ नहीं लगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीमा पार पाकिस्तान से आया पाकिस्तानी ड्रोन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी के चलते हुई फायरिंग के बाद वापस अपने सीमा क्षेत्र में लौट गया. मगर इससे यह आशंका जताई जा रही है कि बॉर्डर पार से नशे की बड़ी खेप लाने की साजिश की जा रही है.

 

5. गजेंद्र शेखावत को मिली Z श्रेणी की सिक्योरिटी, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केन्द्र सरकार ने उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. ये सुरक्षा अब उन्हें राजस्थान में भी दी जाएगी. बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्‍थान में बीजेपी की ओर से सीएम फेस भी माना जा रहा है. दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जयपुर स्थित एक कॉलेज में उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे, जहां उनके सामने छात्र नेताओं के बीच बवाल हो गा था. पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान मंच पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने ही छात्र नेताओं के बीच बवाल हुआ था. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद थे. हालांकि इस घटना में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को किसी तरह क्षति नहीं पहुंची थी, लेकिन उस दौरान किसी भी तरह की घटना घट सकती थी, क्योंकि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और छात्रसंघ महासचिव निर्मल जाजड़ा और उनके समर्थकों के बीच मंच पर ही जमकर बवाल कट गया था.

 

6. गुजरात में आया भूकंप, एक बार फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

गुजरात के कच्छ (Kutch of Gujarat) में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र दुधई था. बीते 30 जनवरी को भी गुजरात के कच्छे जिले में सुबह के वक्त भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी. अधिकारियों ने बताया था कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी. हालांकि इससे पहले भी एक और भूकंप आया था. इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया कि इससे पहले जिले के खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर दूरी पूर्व-दक्षिणपूर्व में भूकंप का केंद्र सुबह 5.18 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें कि कच्छ अहमदाबाद से करीब 400 किलोमीटर दूर है. कच्छ को भूकंप के जोन-5 में रखा गया है.

 


 

7. जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा… PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति महोदय ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए विकसित भारत का एक खाका और विकसित भारत के संकल्प के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि आप जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलता जाएगा. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने एक कवित के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला. राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद भी पीएम मोदी ने भाषण देना बंद नहीं किया. एक तरफ विपक्ष हंगामा करता रहा तो दूसरी ओर से पीएम मोदी जवाब देते रहे.

 

8. छत्तीसगढ़ में ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 8 स्कूली बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker District) में दर्दनाक हादसे की खबर है. स्कूली बच्चों (school children) से भरे ऑटो और ट्रक (auto and truck) में भिड़ंत हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि कोरर थाना क्षेत्र में बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इसमें 8 बच्चों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक व भारी संख्या में लोग घटनास्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिवारों की चीत्कार से यहां मौजूद लोग सिहर उठे.

 


 

9. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को भेजा 13-14 फरवरी को मेयर चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव

दिल्ली मेयर चुनाव (delhi mayor election) कराए जाने को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने उपराज्यपाल (lieutenant governor) को प्रस्ताव भेजा है. 13 या 14 फरवरी को मेयर चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. शहरी विकास विभाग की तरफ़ से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रस्ताव भेजा है. दरअसल दिसंबर में एमसीडी चुनाव के नतीजे आ गए थे. एमसीडी ने 6 जनवरी को पहली, 24 जनवरी को दूसरी और 6 फरवरी को तीसरी बैठक बुलाई थी. लेकिन तीनों ही बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों के हंगामा करने के कारण बैठक स्‍थगित करनी पड़ी थी. आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली में मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी और उसमें पांच मांगे भी रखीं थीं. इस मामले में 13 फरवरी को सुनवाई होगी. 250 वार्डों में काउंसलर के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे. इसमें आम आदमी पार्टी को 134 और भाजपा को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

 

10. किसानों को 8000, 5 रुपये में खाना, त्रिपुरा चुनाव से पहले भाजपा ने किए कई बड़े ऐलान

बीजेपी ने त्रिपुरा (Tripura) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इस मेनिफेस्टों (Manifestos) में किसानों और आम जनता को लुभाने के लिए कई विशेष पैकेज (special package) रखे गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि धार्मिक गुरु अनुकुल चंद्र (Religious guru Anukul Chandra) के नाम पर सभी के लिए पांच रुपये की भोजन योजना शुरू करने के साथ ही अगरतला में एक क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना भी की जाएगी. बीजेपी ने गुरुवार को वादा किया कि त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने पर वह आदिवासी क्षेत्रों के लिए अधिक स्वायत्तता, किसानों की आर्थिक सहायता और रबर आधारित उद्योग के विशिष्ट-विनिर्माण क्षेत्रों में वृद्धि की जाएगी. नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम त्रिपुरा को डीटीएच – विकास (डिवेलपमेंट), परिवर्तन (ट्रांसफॉर्मेशन) और सद्भाव (हार्मनी) के रास्ते पर ले जाएंगे.’ घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रत्येक बालिका को 50,000 रुपये का बालिका समृद्धि बांड दिया जाएगा, जबकि आदिवासी भाषा कोकबोरोक को सीबीएसई और आईसीएसई पाठ्यक्रम में विषय के रूप में शामिल किया जाएगा.

Share:

जासूसी गुब्बारा या मौसम अनुसंधान पोत को मार गिराए जाने के मायने

Fri Feb 10 , 2023
– कमलेश पांडेय दुनियावी देशों की निगरानी क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए चीन ने जो ‘जासूसी गुब्बारा’ उड़ाया था, अमेरिकी आसमान में उसका प्रवेश होने के बाद अमेरिकी वायुसेना ने उसे अपनी मिसाइल से मार गिराया। वहीं, चीन ने असैन्य मानव रहित यान पर अमेरिका द्वारा हमला करने का कड़ा विरोध जताते हुए इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved