1. ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन से 8 लोगों की मौत, हवा और बर्फबारी से बढ़ रहा खतरा
ऑस्ट्रिया (Austria) में इस हफ्ते के अंत में हिमस्खलन (avalanche) में कम से कम आठ लोगों की मौत (eight people died) हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने मौत की सूचना दी। पुलिस के अनुसार विएना में स्कूल की छुट्टियों के दौरान स्की रिसॉर्ट भर गए है। रिपोर्ट के अनुसार, टायरॉल और वोरार्लबर्ग क्षेत्रों के अधिकारियों ने कहा है कि हवा और बर्फबारी (wind and snow) के कारण हिमस्खलन का खतरा अधिक है। हिमस्खलन के एक दिन बाद भारी हिमपात के कारण सात स्कीयर मारे गए, जिसके बाद असामान्य रूप से खतरनाक स्थिति बन गई। लोगों को खोजने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया था जिसमें कम से कम 200 लोग, सात हेलीकॉप्टर और हिमस्खलन कुत्ते शामिल थे। बचाव कार्य के दौरान चार घायल मिले। रिपोर्ट के अनुसार, अन्य छह बाद में पाए गए, जब वे अपने दम पर पहाड़ के नीचे घाटी में जाने में कामयाब रहे।
2. Lucknow: रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के आरोपियों पर लगाई गई रासुका
लखनऊ की पीजीआई वृंदावन कॉलोनी (PGI Vrindavan Colony) स्थित आवास विकास कार्यालय (Housing Development Office) के पास रामचरितमानस की प्रतियां जलाने (burning copies of ramcharitmanas) के आरोपियों पर रासुका (Rasuka on the accused) लगाई गई है। ये सभी अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से जुड़े होने का दावा करते हैं। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि 30 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता सतनाम सिंह (Satnam Singh) ने तहरीर दी थी, जिसमें अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से जुड़े रायबरेली रोड सैनिक नगर निवासी सतेन्द्र कुशवाहा, आलमबाग निवासी यशपाल सिंह, साउथ सिटी के देवेन्द्र प्रताप यादव और मछली पार्क निवासी मो. सलीम को गिरफ्तार किया गया था।
3. NIA का बड़ा खुलासा, ISI ने भारत में भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाकों की रची थी साजिश
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा (Lashkar-e-Taiba) ने भारत (India) में भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाकों की साजिश रची थी। इनका मकसद अपने समर्थकों को हथगोले उपलब्ध कराकर हैदराबाद (Hyderabad) में लोन वुल्फ हमलों और विस्फोटों को अंजाम देना था। लश्कर के गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से दर्ज एफआईआर में यह खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों के खिलाफ 25 जनवरी को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सार्वजनिक समारोहों और जुलूसों में हथगोले फेंकने का निर्देश दिया गया था। एनआईए ने पिछले साल अक्तूबर में हैदराबाद से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान मोहम्मद अब्दुल जाहिद, माज हसन फारुक और समीउद्दीन के रूप में हुई। एनआईए अधिकारियों का कहना है कि अब्दुल जाहिद लश्कर और आईएसआई से जुड़ा था। प्राथमिकी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आकाओं ने अब्दुल जाहिद को हमलों को अंजाम देने का काम दिया था। जाहिद ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोटों और लोन वुल्फ हमलों सहित आम लोगों के मन में आतंक पैदा करने के लिए आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची।
4. दिल्ली MCD मेयर का चुनाव फिर अटका, अब AAP खटखटाएगी SC का दरवाजा
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली में मेयर क चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. AAP नेत्री आतिशी मार्लेना ने कहा मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, इसको लेकर हम आज ही शीर्ष अदालत में जाएंगे. दिल्ली नगर निगम के मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव AAP और बीजेपी पार्षदों के हंगामे के बीच सोमवार को तीसरी बार टल गया. फिलहाल, अगली तारीख तक के लिए एमसीडी हाउस को स्थगित कर दिया गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नामांकित 10 पार्षदों को वोट देने की अनुमति दिए जाने आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया. वहीं भाजपा ने नॉमिनेटेड सदस्यों से वोटिंग कराने का समर्थन किया. दोनों पक्षों के पार्षदों के जोरदार हंगामे के बीच नगर निगम की बैठक को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
5. Air Vistara पर 70 लाख रुपये का जुर्माना, DGCA ने की कार्रवाई, इस नियम का अनदेखी करना पड़ा भारी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए (DGCA Fine Air Vistara) इन दिनों विमान कंपनियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना एयर विस्तारा की तरफ से पूर्वोत्तर क्षेत्र में कम उड़ानों की संख्या होने पर जुर्माना लगाया है. डीजीसीए के मुताबिक एयरलाइन ने जुर्माने का भुगतान भी कर दिया है. ये जुर्माना अक्टूबर 2022 में एयरलाइन की तरफ से नियमों में अनदेखी करने के लिए लगाया गया है. अप्रैल 2022 के लिए विस्तारा की उपलब्ध सीट किलोमीटर 0.99 प्रतिशत पाई गई, जो पूर्वोत्तर मार्गों पर अनिवार्य 1 प्रतिशत से कम थी, जिसके चलते जुर्माना लगाया गया था.
6. तुर्किये और सीरिया में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत
तुर्की और सीरिया (turkeys and syria…) में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार सोमवार को तुर्किये के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं है। इमारतों के मलबे के नीचे दबने से कुल 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वही, दोनों देशों में एक बार फिर से 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। जानकारी के अनुसार, भूकंप से दोनों देशों को जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। तुर्किये में 912 तो सीरिया में 400 से ज्यादा लोगों की जान इस भूकंप के चलते गई है। वहीं, घायलों का आंकड़ा 1900 के पार चला गया है। सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, तुर्किये में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं। रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप लगभग एक मिनट तक आया और इससे कई इमारतें गिर गईं और कई मकानों की खिड़कियां टूट गईं।
7. BJP के 13 MLA और 6 सांसद TMC के संपर्क में- कुणाल का दावा, एक्ट्रेस कंचना मोइत्रा ने छोड़ी पार्टी
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव के पहले फिर से दलबदल शुरू हो गया है. अलीपुरद्वार के बीजेपी के विधायक सुमन कांजीलाल के बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है. अब टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि बीजेपी के 13 विधायक और 6 सांसद टीएमसी के संपर्क में हैं. वे लगातार बीजेपी की खबरें उनलोगों तक पहुंचा रहे हैं. बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और भाजपा की नेता कंचना मोइत्रा ने भाजपा से नाता तोड़ने का ऐलान किया है. कंचना मोइत्रा ने पार्टी और राजनीति से अलग रखने का ऐलान किया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद लगातार बीजेपी के विधायक और नेता टीएमसी का दामन थाम रहे हैं. उत्तर बंगाल के विधायक सुमन कांजीलाल ने रविवार को अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हो गये थे.
8. PM मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को किया देश को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान सोमवार को तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान तुमकुरु में ही लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का भी अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई मौजूद रहे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है, आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने इस दौरान कहा कि कर्नाटक का मतलब विकास, शांति और समृद्धि और भारत का भविष्य है।
9. भारतीय नौसेना ने रचा नया इतिहास, IANS विक्रांत पर लड़ाकू विमान ने की सफल लैंडिंग
आत्मनिर्भर भारत (Self-reliant India) की दिशा में भारतीय नौसना (Indian Navy) ने सोमवार को नया कीर्तिमान (new record) बनाया है। नौसेना के पायलटों ने आईएएन विक्रांत (INS Vikrant) पर हल्के भार वाले लड़ाकू विमान (LCA) की सफल लैंडिंग की है। यह स्वदेशी लड़ाकू (indigenous fighter) हैं। साथ ही आईएएनएस विक्रांत भी स्वदेशी है। इससे भारत की विमान और वाहक दोनों को बना सकता है। नौसेना के प्रवक्ता विवेक मधवाल ने कहा, ‘आईएएनएस विक्रांत पर एलसीए (नौसेना) की लैंडिंग के बाद भारतीय नौसेना द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया गया है।’ आईएएनएस विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट वाहक है। इसे 2022 में 2 सितंबर को नेवी में शामिल किया गया था। इसे देश के सबसे बड़े युद्धपोत के तौर पर जाना जाता है। इसका कोचिन शिपयार्ड ने बनाया था। इस युद्धपोत पर 300 विमानों का संचालन किया जा सकता है। इसका वजन 45 हजार टन है। यह समुद्र पर तैरता हुआ एयरफोर्स का स्टेशन है। आईएएनएस विक्रांत से 32 बराक-8 मिसाइल दागी जा सकती है।
10. हाईकोर्ट ने दिया परेश रावल पर दर्ज FIR को रद्द करने का आदेश
कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal Unit) के सचिव मोहम्मद सलीम द्वारा अभिनेता परेश रावल (actor paresh rawal) के खिलाफ दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी सोमवार को रद्द कर दी. उक्त प्राथमिकी में दावा किया गया था कि पद्मश्री से सम्मानित रावल ने बंगाली समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. अदालत ने कहा कि प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध करते हुए उसके समक्ष याचिका दायर करने वाले रावल पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं और संबंधित टिप्पणी पर माफी मांग चुके हैं. न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने मामले के सभी पहलुओं पर विचार करते हुए प्राथमिकी रद्द कर दी और कहा कि कार्यवाही को आगे जारी रखना वांछनीय नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved