1. आचार संहिता का उल्लंघन मामले में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने की कैद की सजा
लखनऊ (Lucknow)की एक अदालत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Bahuguna Joshi)को 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct violation)करने के मामले में 6 महीने की कैद की सजा(prison sentence) सुनाई और 1100 रुपये का जुर्माना लगाया. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रयागराज से वर्तमान भाजपा सांसद जोशी को कांग्रेस पार्टी की ओर से (तब वह कांग्रेस में थीं) आचार संहिता का उल्लंघन कर बैठक करने का दोषी ठहराया था. अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया था कि 17 फरवरी 2012 की शाम करीब 6.50 बजे रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ की कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कृष्णा नगर के बजरंग नगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही थीं. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि जोशी ने प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया था. उन्होंने इस चुनाव में लखनऊ कैंट असेंबली सीट से जीत दर्ज की थी.
2. मालदीव से 10 मई तक लौट आएगी भारतीय सेना, दोनों देश के बीच बनी सहमति
मालदीव के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of Maldives)ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस द्वीपीय देश (island country)में तीन विमानन प्लेटफॉर्म (विमानन प्लेटफॉर्म)में अपने सैन्यकर्मियों (military personnel)को बदलेगा। इस प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा किया जाएगा। मालदीव के विदेश मंत्रालय का यह बयान इस विवादास्पद मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच एक उच्च-स्तरीय बैठक के कुछ घंटे बाद आया। दोनों देशों के कोर समूह की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने के विषय पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष मालदीव में भारतीय विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन जारी रखने के लिए कुछ परस्पर स्वीकार्य समाधान पर सहमत हुए। पिछले महीने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से 15 मार्च तक द्वीपीय राष्ट्र से अपने सभी सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने को कहा था।
3. पाक में निमोनिया से हाहाकार, 18000 बच्चे बीमार; 300 की गई जान
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में स्वास्थ्य व्यवस्था (pakistan health system) चरमरा गई है। वहां बच्चों में फैली बीमारी से हाहाकार मचा है। आलम यह है कि एक महीने में एक ही राज्य में करीब 18000 बच्चे बीमार हुए हैं, जबकि इनमें से 300 की मौत हो गई है। पाकिस्तान के मशहूर अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ जनवरी में पूर्वी पंजाब में निमोनिया से लगभग 300 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 18,000 से अधिक बच्चे इस बीमारी के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य संकट को देखते हुए प्रांतीय सरकार ने स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दीं, कक्षा के घंटों में कटौती की है और चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। यूनिसेफ के अनुसार, बचपन में निमोनिया से होने वाली लगभग आधी मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी होती हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लाहौर के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में हर दिन सैकड़ों मामले आ रहे हैं। चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती अधिकांश बच्चे खाँसी और फेफड़ों में खिंचाव की समस्या से ग्रसित हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं। अधिक सर्दी और प्रदूषण के कारण जो दमघोंटू धुंध बने हैं उससे समस्या और बढ़ गई है। सरकारी टीकाकरण दरों में भी कमी देखी गई है।
4. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, कम आय वाले परिवारों की लड़कियों की होगी फीस माफ
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नजदीक आते ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde government) ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में आठ लाख या उससे कम आय वाले परिवार की लड़कियों (Girls) के शैक्षणिक शुल्क (Educational Fees) को माफ करने का ऐलान किया है। इन परिवारों की लड़कियों की फीस भरपाई करने का जिम्मा अब महाराष्ट्र सरकार उठाएगी। महाराष्ट्र सरकार को ऐसी उम्मीदें हैं कि इस कदम से उच्च शिक्षा में लड़कियों भागीदारी बढ़ेगी। एक रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को संयुक्त कुलपतियों के बोर्ड (जेबीवीसी) की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की। मौजूदा वक्त में इसी श्रेणी में शैक्षणिक शुल्कों में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जिसे अब 100 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। पाटिल ने कहा, “विश्वविद्यालयों को यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए कि अधिक लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लें।” पाटिल ने कुलपतियों को समय पर परिणाम घोषित करने के महत्व पर जोर देने के साथ-साथ इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की अचानक तीन दिन में दो बड़े नेताओं से मुलाकात से सियासत गरमा गई है। दो दिन पहले अचानक लखनऊ पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद कल रात शिवराज ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। शिवराज यहां भाजपा सांसद शंकर लालवानी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। विवाह समारोह के बाद वे नड्डा की कार में सवार होकर उनके घर जा पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। योगी के बाद नड्डा से हुई मुलाकात से शिवराज के लोकसभा चुनाव लडऩे की संभावना बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा था कि शिवराज को लोकसभा चुनाव लड़वाया जाएगा।
6. बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, गृह विभाग CM नीतीश के पास, देखें लिस्ट
बिहार (Bihar) में सत्ता के गलियारे से बड़ी खबर है कि नई सरकार (new government) में मंत्रियों के बीच विभाग बांट दिए गए हैं. सबसे अधिक जिस पर नजर टिकी हुई थी वह था होम डिपार्टमेंट, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं है और यह सीएम नीतीश कुमार के पास ही रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, मंत्री विजय चौधरी को जल संसाधन संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन एवं ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. विजय कुमार सिन्हा के जिम्मे कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.
7. Poonam Pandey जिंदा हैं, बताया क्यों रचा ‘मौत’ का षड्यंत्र; जारी किया वीडियो
पूनम पांडे (Poonam Pandey) जिंदा (Alive) हैं और पूरी तरह से ठीक हैं. लॉक अप फेम कंटेस्टेंट ने आखिरकार शनिवार सुबह एक वीडियो (Video) जारी किया, जिसमें वह अपने मौत के पीछे का सच (truth behind death) बताती नजर आ रही हैं. शुक्रवार से हर तरफ पूनम पांडे के निधन की चर्चा थी. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Posr) से उनके निधन (Death) की खबर दी गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस (Actress) ने खुद अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं और इस वीडियो में पूनम ने इस षड़यंत्र के पीछे के सच से भी पर्दा उठाया है. अब पूनम सामने आईं हैं और स्पष्ट किया कि वह मरी नहीं हैं. वीडियो में, पूनम ने तर्क दिया कि उनकी मौत की खबर का मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था. अपने वीडियो में पूनम कह रही हैं- ‘मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. दुर्भाग्य से, मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ये बात नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है. ऐसा इसलिए नहीं है कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सके बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में क्या करना है.’
8. पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें क्या वजह बताई
पंजाब के राज्यपाल बनवाली लाल पुरोहित (Governor of Punjab Banwali Lal Purohit) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है, जिसमें उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है. बनवारीलाल पुरोहित ने ने एक पत्र में कहा, ‘अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं.’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने आधिकारिक पत्र में, बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे उनके पत्र में कहा गया, ‘अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के पद से अपना इस्तीफा देता हूं. कृपया इसे स्वीकार करें और उपकृत करें.’
9. भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का जिम्मा सौंपना… आखिर क्यों बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कुत्ते (DOG) से कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) की तुलना की. मल्लिकार्जुन खरगे विवादित बयान का बीजेपी (BJP) नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने निंदा की है. कांग्रेस के तत्वावधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को न्याय संकल्प रैली (Nyay Sankalp Rally) आयोजित की गई थी. इस सम्मेलन में पोलिंग बूथ (polling booth) स्तर के वर्कर्स से लेकर दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं इस दौरान विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा किआप बूथ एजेंट जो बनाते हैं, वह सोच कर बनाओ, बहुत से लोग गायब हो जाते हैं. जब आप बाजार में जाते हैं. कुत्ता खरीदना है या किसी जानवर को लेना है. जानवर के बाजार में जाकर कान को पकड़ते हैं. यदि भौंकता है, तो ठीक है. क्यों-क्यों करता है. उसे नहीं लेता है. जो भौंकता है, लड़ता है, तो उसे ले लो.
10. 5 समन पर हाजिर नहीं हुए केजरीवाल तो कोर्ट पहुंची ED, 7 फरवरी को होगी सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार सख्त होता जा रहा है. जांच एजेंसी की ओर से अब तक भेजे गए 5 समन के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं आने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया (knocked on the door of the court) गया है. एजेंसी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई कि पब्लिक सर्वेंट होने के बाद भी केजरीवाल ईडी के समन का पालन नहीं कर रहे हैं. अब इस मामले की सुनवाई 7 फरवरी को होगी. चर्चित आबकारी घोटाले मामले में ईडी की ओर से अब तक केजरीवाल को 5 समन भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए. ईडी ने दिल्ली की संबंधित अदालत में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से कल शुक्रवार को जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के कथित मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved