1. अमूल का दूध फिर महंगा, 3 रुपए लीटर बढ़े दाम
गुजरात की कंपनी अमूल (Gujarat company Amul) ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमत (price of milk) 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड (Amul Gold) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी। कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी दी है कि अमूल दूध (amul milk) की कीमत उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल चारे की कीमत में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने कहा कि इस कारण दूध की कीमत में इजाफा किया गया है. कंपनी ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि से पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
2. एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया (Air India) की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट X348 की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी जब उसके लेफ्ट इंजन (left engine) में आग की लपटें उठने लगीं, फ्लाइट की अबू धाबी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
3. दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हुए अडानी, अमेरिकी अरबपतियों के आए अच्छे दिन
साल 2023 की शुरुआत में कहां गौतम अडानी (Gautam Adani) को दुनिया के सबसे बड़े रईस बनने के कयास लागाए जा रहे थे और अब वह टॉप-10 लिस्ट से ही नहीं, टॉप-20 से भी बाहर हो गए हैं। वहीं, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक ही दिन में उनकी संपत्ति में 12.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। जबकि, अडानी ने एक ही दिन में 10 अरब डॉलर से अधिक गंवाया है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स 60 फीसद से नीचे आ चुके हैं। इसकी वजह से गौतम अडानी को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर से 21वें पर लाकर पटक दिया। इस साल अडानी की संपत्ति 59.2 अरब डॉलर कम होकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है। अडानी को करीब 52 अरब डॉलर का झटका तो केवल केवल एक हफ्ते में लगा है।
4. अडानी ग्रुप के शेयर गिरने से कम हो रही LIC की कमाई, 10 दिन में हुआ 30000 करोड़ का नुकसान
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC का अडानी ग्रुप (Adani Group) में निवेश (Investment) से होने वाला मुनाफा लगातार कम हो रहा है. इसकी वजह अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) का नीचे गिरना है. LIC का अडानी के 7 स्टॉक्स में निवेश है. लेकिन LIC ने अडानी ग्रुप के 4 स्टॉक्स में मुख्य रूप से निवेश किया है. ये निवेश 24000 करोड़ रुपया है. ये स्टॉक्स हैं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन. ये देखते हुए कि एलआईसी ने दिसंबर 2022 के बाद अडानी के इन चार शेयरों में अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाई है, वर्तमान मार्केट कीमतों के आधार पर इस निवेश का मूल्यांकन 27000 करोड़ रुपया है. बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का निवेश से होने वाला लाभ तेजी से कम हो रही है क्योंकि अडानी ग्रुप के स्टॉक रोजाना ही नीचे गिरते जा रहे हैं. इसका असर LIC को मिलने वाले फायदे पर हो रहा है.
5. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ीं, संजय राउत ने भेजा मानहानि का नोटिस
केंद्रीय मंत्री (central minister) और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता नारायण राणे (Narayan Rane) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, संजय राउत ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। राउत ने आरोप लगाया है कि राणे ने 15 जनवरी, 2023 को उनके खिलाफ अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और झूठी टिप्पणी की जिससे उनकी छवि को ठेस पहुंची है। संजय राउत के वकील अधिवक्ता सार्थक पी शेट्टी राउत ने इसकी जानकारी दी है।
6. मुंबई पर आतंकी हमले का साया! NIA को Mail मिला, तालिबानी आतंकवादी ने दी धमकी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को तालिबानी सदस्य होने का दावा करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का मेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने मुंबई पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को अलर्ट पर रखा गया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा, ‘धमकी भरा मेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया. उसने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला होगा.’ धमकी मेल मिलने के बाद एनआईए ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर सच्चाई का पता लगाने के लिए एक संयुक्त जांच शुरू कर दी है.
7. जम्मू-कश्मीर में 37 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, लेखा सहायक पेपर लीक मामला
वित्त विभाग के लेखा सहायक भर्ती परीक्षा (Accounts Assistant Recruitment Exam of Finance Department) में पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर में 37 स्थानों पर तलाशी ले रही है. सीबीआई सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले साल नवंबर में भी जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा आयोजित लेखा सहायक भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर छापेमारी की थी. वित्त विभाग में लेखा सहायक की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच एजेंसी ने लगभग 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है. इन लोगों में जेकेएसएसबी की पूर्व सदस्य नीलम खजूरिया, अनुभाग अधिकारी अंजू रैना और चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह शामिल हैं.
8. अडानी ग्रुप के लिए राहत की खबर, दुनिया की इस बड़ी रेटिंग एजेंसी ने जताया भरोसा
क्रेडिट रेटिंग ऐंजेसी फिच (credit rating agency fitch) ने शुक्रवार को अडानी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. फिच ने कहा है कि अडानी ग्रुप के कंपनियों की रेटिंग पर कोई खास असर नहीं है. एजेंसी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि उसने पूरे हालात पर नजर बना रखी है. फिच रेटिंग्स ने कहा है कि शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद अडानी की इकाइयों और उनकी सिक्योरिटीज की रेटिंग्स पर तुरंत कोई असर नहीं पड़ा है. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अडानी ग्रुप ने पिछले कुछ दशकों में शेयर बाजार में हेरफेर और अकाउंटिंग से जुड़ा फ्रॉड किया है. हालांकि, इसके बाद अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया था. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निकट अवधि में कोई रि-फाइनेंसिंग से जुड़ा रिस्क या लिक्विडिटी का जोखिम नहीं है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी 2023 को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें हेरफेर का आरोप लगाया गया था. इसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर और बॉन्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.
9. बीजेपी को मदद पहुंचा रही थीं कैप्टन की पत्नी परनीत कौर, कांग्रेस से हुईं सस्पेंड
कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister of Punjab Captain Amarinder Singh) की पत्नी व पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur, Lok Sabha MP from Patiala) को सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर कार्रवाई की है. परनीत कौर पर आरोप था कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रही हैं. उन पर यह भी आरोप था कि वह बीजेपी को मदद पहुंचा रही हैं. इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने परनीत कौर को लेकर शिकायत की थी कि कौर बीजेपी की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की. पटियाला से सांसद कौर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. अमरिंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने कौर को निलंबित करने का फैसला करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए.
10. PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पछाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पीएम का जलवा देखने को मिल रहा है. इस बात को हम नहीं बल्कि Morning Consult का ताजा सर्वे कह रहा है. इस सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनियाभर के 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. इस सर्वे में पीए मोदी को सबसे ज्यादा 78% रेटिंग मिली है. बता दें कि Morning Consult ने ये रेटिंग 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है. जिममें पीएम मोदी (PM Modi) पहले पायदन पर तो दूसरे पर 68 प्रतिशत के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर Mexican President Lopez Obrador हैं. इसके बाद तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज है. लिस्ट के मुताबकि चौथे पायदान पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं वहीं 5वें स्थान पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा है. इस लिस्ट में सबसे हैरानी की बात ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 6वें पायदन पर है. उनकी रेटिंग मात्र 40 प्रतिशत है. भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इस लिस्ट में 10वें पायदान पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved