• img-fluid

    18 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 18, 2023

    1. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित विजय कुमार किचलू का निधन

    प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित विजय कुमार किचलू (Famous classical singer Pandit Vijay Kumar Kitchlew) का शुक्रवार शाम सांस लेने में तकलीफ के बाद एक अस्पताल में निधन हो गया। पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किचलू 93 वर्ष के थे। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि पंडित किचलू को गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज शुरू होने से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। शाम करीब 6.20 पर उनका निधन हो गया। गायक लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें पिछले महीने भी दिल का दौरा पड़ने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब वहां दो सप्ताह तक उनका इलाज चला था। मालूम हो कि पंडित किचलू का जन्म 1930 में हुआ था। उन्होंने अपने भाई रवि किचलू के साथ मिलकर एक लोकप्रिय शास्त्रीय गायक की जोड़ी बनाई थी। उन्हें 2018 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

     

    2. गैंगस्टर हरविंदर रिंदा आतंकी घोषित, खालिस्तान टाइगर फोर्स पर भी कार्रवाई

    पंजाब (punjab) में आतंकवादी गतिविधियों (terrorist activities) पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने अनेक कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत जहां एक तरफ कुख्यात अपराधी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा (Notorious criminal Harvinder Singh Sandhu alias Rinda) को घोषित आतंकवादी अधिसूचित (Declared Terrorist Notified) किया गया है, वहीं दूसरी तरफ आतंक की विभिन्न घटनाओं में शामिल खालिस्तान टाइगर फोर्स (khalistan tiger force) को भी आतंकवादी संगठन के तौर पर अधिसूचित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों अधिसूचना जारी कर दी है। हरविंदर सिंह संधू और उर्फ रिंदा पर आरोप है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों से रिंदा का सीधा संबंध है. वह बड़ी मात्रा में सीमा पार से हथियार, गोला बारूद के अतिरिक्त नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल है. हरविंदर सिंह संधू कई आतंकवादी गतिविधियों में सम्मिलित होने के साथ पंजाब-महाराष्ट्र- हरियाणा- पश्चिम बंगाल-हिमाचल प्रदेश- मध्य प्रदेश में विभिन्न गंभीर अपराधों जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, ठेके पर हत्या, डकैती, जबरन वसूली जैसी वारदातों में सम्मिलित रहा है।

     

    3. WHO ने किया सतर्क: चमगादड़ से फैलने वाले मारबर्ग वायरस ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन

    दुनिया अभी वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) से उभर नहीं पाई कि आए दिन नए-नए वायरस (New Viruses) लोगों की और चिंता बढ़ा रहे हैं है। अब ऐसा ही एक वायरस अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में फैल गया है, जहां हजारों की संख्‍या में लोग बीमार हो गए हैं। यह मारबर्ग वायरस (marburg virus) बहुत ही संक्रामक है और इबोला (marburg virus) की तरह ही घातक है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस संक्रमण को देखते हुए अपनी निगरानी को तेज कर दिया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद एक और खतरनाक वायरस ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। मारबर्ग वायरस से अफ्रीक के देश इक्वेटोरियल गिनी में अब तक कम से कम 9 लोगों की जान जा चुकी। ये वायरस इबोला से काफी मिलते-जुलते है और इस भी ज्यादा माना जा रहा है. फिलहाल इसकी कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी मारबर्ग वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है। वहीं भारत के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नए वायरस आउटब्रेक में ज्यादा मॉरटैलिटी रेट है. इंसानों में ये गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है. फिलहाल इस वायरस के संक्रमण को रोक लिया गया है. इस वजह से भारत में इतनी चिंता की बात नहीं है!

     


     

    4. झारखंडः रेबिका हत्याकांड का मास्टरमाइंड 64 दिन बाद पकड़ाया, खुलेंगे कई राज

    बोरियो की चर्चित रेबिका पहाड़िन हत्याकांड (Rebecca Pahadin murder case) का मास्टर माइंड मैनुल अंसारी (Master Mind Mainul Ansari) को साहिबगंज से गई पुलिस टीम ने दिल्ली में दबोच (Caught in Delhi) लिया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया जा रहा है। शनिवार की रात तक पहुंचने की उम्मीद है। इसकी पुष्टि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते 16-17 दिसंबर की रात को बोरियो के फाजिल टोला में रबिका पहाड़िन की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था। मामले में पुलिस बोरियो थाने में केस दर्ज कर अब तक रेबिका के पति दिलदार अंसारी समेत 10 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। उधर, वारदात के बाद से दिलदार का मामा मैनुल अंसारी फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए गोड्डा जिले में भी छापेमारी की थी। हालांकि मैनुल वहां नहीं मिला था। पुलिस लगातार उसको ट्रेस कर रही थी। हालांकि घटना के बाद अपना मोबाइल बोरियो स्थित घर पर ही छोड़ देने से पुलिस को उसका ठिकाना पता लगाने में मुश्किल हो रही थी।

     

    5. दिल्ली मेयर चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, अब इस डेट की मिली मंजूरी

    दिल्ली (Delhi) में 22 फरवरी (बुधवार) को मेयर का चुनाव (mayoral election) होगा. उपराज्यपाल (LG) ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है. नगर निगम सदन (MCD) की पिछली तीन बैठकों में मेयर का चुनाव नहीं हो सका है. वहीं, अब 22 फरवरी को सुबह 11 बजे MCD सदन के बैठक बुलाने की मंजूरी दी गई है, इसी दिन मेयर का भी चुनाव होगा. सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था. पत्र में उपराज्यपाल से 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की बात कही गई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना से 22 फरवरी को महापौर चुनाव कराने की सिफारिश की थी. मुख्यमंत्री की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने के लिए 24 घंटे के अंदर एमसीडी की पहली बैठक बुलाने का आदेश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि उप राज्यपाल द्वारा एमसीडी में मनोनीत सदस्य महापौर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते. साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की है.”

     

    6. CBI की ओर से मनीष सिसोदिया को फिर मिला समन, गरमाई दिल्ली की राजनीति

    दिल्ली (Delhi ) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) की ओर से एक बार फिर समन मिलने पर दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आप (APP) के बीच सियासत तेज हो गई है। आप ने जहां इसे दिल्ली के बच्चों के लिए की जा रही शिक्षा की अच्छी व्यवस्था को रोकने की कोशिश करार दिया है। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि अगर आपने गलत नहीं किया है तो डरते क्यों है. जाइए, जो भी सवाल पूछा जाए, उसका जवाब दीजिए. ये बेचारा पॉलिटिक्स मत करिए। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई ने कल यानी रविवार को एक बार फिर बुलाया है. मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई और ईडी (CBI & ED) की पूरी ताकत लगा रखी है. इन्होंने मेरे घर पर रेड की. बैंक लॉकर की तलाशी की, लेकिन कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है. ये उसे रोकना चाहते हैं. उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का वादा करते हुए लिखा है कि मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा।

     


     

    7. उद्धव ठाकरे ने कहा, हमारा चुनाव चिन्‍ह चोरी हुआ, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे

    शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (President Uddhav Thackeray) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने जो फैसला दिया है, वह पूरी तरह से अनपेक्षित है। वे इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती देंगे। वहीं इस पूरे मामले में NCP प्रमुख शरद पवार (Chief Sharad Pawar) ने भी उद्धव को सलाह दी है कि चुनाव आयोग के फैसले को स्वीकार कर लें। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग को अगर जनप्रतिनिधियों की संख्या के आधार पर ही निर्णय देना था, तो इसके लिए इतनी देरी करने की क्या जरुरत थी। बहुत पहले ही इस तरह का फैसला चुनाव आयोग दे सकता था। चुनाव आयोग ने उनसे सदस्यों का प्रतिज्ञा पत्र मंगवाया, प्रतिनिधि सभा का प्रतिज्ञा पत्र मंगवाया, पार्टी की कार्यपद्धति भी मांगी। जब इसके हिसाब से निर्णय ही नहीं देना था, तो इसे मंगवाने की जरुरत क्या थी।

     

    8. CM शिवराज ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े 12 चीते, दक्षिण अफ्रीकी टीम करेगी निगरानी

    मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आए 12 चीतों का जोरदार स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वनमंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी चीतों को क्वारंटीन बाड़ों (quarantine enclosures) में रिलीज किया है। इन्हें मिलाकर कूनो में चीतों की संख्या 20 हो चुकी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नाबिमिया से आए आठ चीतों को 17 सितंबर 2022 को क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि हमारा मूल उद्देश्य वन्यप्राणियों को बचाना है। चीता विलुप्त हो गया था। हम उसे पुनर्स्थापित कर रहे हैं। पर्यावरण बचाने की दृष्टि से यह काम महत्वपूर्ण है। चीतों की वजह से टूरिज्म भी तेजी से बढ़ेगा। इससे अनेकों प्रकार की आर्थिक गतिविधियां होटल, होमस्टे, रिजॉर्ट को बढ़ावा मिलेगा। ट्राइबल्स के साथ रहने का आनंद अलग ही है। हम उनके बीच होमस्टे को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रोजेक्ट चीता के तहत हम इन सब बातों पर काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि चीतों का आना एक ऐतिहासिक घटना है, सारा देश इसका साक्षी बन रहा है। पूरा मध्यप्रदेश प्रसन्नता और उत्साह के साथ चीतों का स्वागत कर रहा है। चारों ओर उत्सव का वातावरण है। सभी देशवासियों को इस अद्भुत और अनुपम क्षण के लिए बधाई! चीतों का पुनर्वास पर्यटन तथा रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

     


     

    9. GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि राब (लिक्विड गुड़) और पेंसिल व शार्पनर (pencil and sharpener) पर जीएसटी दरों में कटौती (GST rate cut) की गई है। साथ ही सभी राज्यों (all states) को बकाया मुआवजा जारी किया गया है। केंद्र ने राज्यों को 16,982 करोड़ रुपए जारी किए हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है। नेशनल टेक्सिंग एजेंसीज पर जीएसटी नहीं लगेगा। अब एग्जामिनेशन फीस पर जीएसटी नहीं लगेगा। अभी तक एग्जामिनेशन फीस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता था। पान-मसाला, गुटखा जीओएम की सिफारिशों को मंजूर कर लिया गया है। जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल पर रिपोर्ट भी मंजूर कर ली गई है। राज्यों के आग्रह पर परिभाषा बदले जाएंगे। टैक्स चोरी रोकने के लिए टैक्सेशन सिस्टम में बदलाव हुआ है। पहले प्रोडक्शन पर एड वैलोरेम टैक्स (Ad Valorem Tax) लगता था। एसयूवी की तर्ज पर एमयूबी पर टैक्स लगाने का फैसला टल गया है। काउंसिल ने एनुअल रिटर्न दाखिल करने में देरी पर विलंब शुल्क के रेशनलाइजेशन की भी सिफारिश की है।

     

    10. उज्जैन ने तोड़ा अयोध्या का रिकॉर्ड, 18 लाख 82 हजार दीये जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    उज्जैन (Ujjain) में 18 लाख 82 हजार दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान (world record) बना लिया है। उज्जैन ने अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ा है। अयोध्या में पहले 15 लाख 76 हजार दीये जलाए गए थे, उससे आगे निकलकर महाकाल की नगरी (City of Mahakal) ने ये रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बना। इसका प्रमाण पत्र सीएम शिवराज (CM Shivraj) और उज्जैन महापौर ने लिया है।

    Share:

    'इसलिए' छत्रपति शिवाजी महाराज सबके हैं

    Sun Feb 19 , 2023
    – मुख्तार खान महाराष्ट्र ही नहीं सारे देश में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम आदर और श्रद्धा के साथ लिया जाता है। हर साल 19 फरवरी को शिवाजी जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाती है। लगभग साढ़े तीन सौ वर्ष पहले शिवाजी महाराज ने रायगढ़ किले में जनसमूह की उपस्थिति में राज्याभिषेक का अनुष्ठान पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved