img-fluid

12 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 12, 2023

1. महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर

भारत के राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) और लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्णन माथुर (Lt. Governor of Ladakh Radha Krishnan Mathur) के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, इसके अलावा राष्ट्रपति ने 13 राज्यपाल और उपराज्यपालों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है, इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को असम, पूर्व केंद्रीय शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है।

 

2. सिंगापुर से लौटे लालू यादव, नीतीश ने की बात; अब होगा बिहार में खेला!

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) शनिवार को किडनी का इलाज करवाकर ढाई महीने बाद सिंगापुर (Singapore) से वापस देश लौट आए हैं, हालांकि वह कुछ दिन दिल्ली में ही रहेंगे। लालू यादव (Lalu Yadav)  जब दिल्ली लौटे, तो एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और आरजेडी (RJD) नेताओं का जमावड़ा लग गया, किन्‍तु वे लोग अपने नेता के करीब नहीं जा सके। जानकारी के लिए बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एयरपोर्ट से वे बड़ी बेटी सांसद डॉ. मीसा भारती के आवास पर गए। इस दौरान लालू के आगमन की खबर लगते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन पर उनसे बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। लालू यादव की वतन वापसी कई मायनों में खास है। उनकी गैरमौजूदगी में महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों आरजेडी और जेडीयू के रिश्तों में खटास देखने को मिली है। दोनों तरफ से खूब बयानबाजी हुई। दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने इसे अपना-अपना मौन समर्थन दिया। इसके अलावा महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते भी ठीक नहीं हैं। यही वजह है कि खरमास के बाद होने वाला कैबिनेट विस्तार को अब तक अंतिम विस्तार नहीं दिया जा सकता है।

 

3. कोरोना के बाद इस वायरसे बढाई चिंता, WHO बोला- नहीं बरती सावधानी तो मचाएगा तबाही

कोविड-19 (COVID-19) ने पूरी दुनिया में 2020 से ही तबाही मचा रखी है. कोरोना (Corona) के कारण दुनिया के कई देशों की हालत इतनी खराब हुई है कि वे अभी तक नहीं संभल पाए हैं. इसी बीच एक ओर वायरस (virus) का महामारी बनने का खतरा बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू इंफेक्शन (bird flu infection) के पक्षियों के अलावा स्तनधारी जीवों में फैलने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चिंता बढ़ गई है. मिंक, ऑटर, लोमड़ी, सी लॉयन जैसे स्तनधारी जीवों में बर्ड फ्लू फैलने पर डब्लूएचओ ने कहा कि ऐसे में इंसानों में भी संक्रमण का खतरा दिख रहा है, क्योंकि इंसान भी स्तनधारी जीवों का ही प्रकार है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आग्रह किया कि सतर्क रहें, लेकिन घबराएं नहीं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार (8 फरवरी) को कहा कि हाल के हफ्तों में रिपोर्ट किए गए मिंक, ऊदबिलाव, लोमड़ियों और सी लॉयन में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फिलहाल डब्ल्यूएचओ मनुष्यों के लिए जोखिम को कम आंकता है, लेकिन हम ये नहीं मान सकते हैं कि ऐसा ही मामला बना रहेगा और इसलिए हमें यथास्थिति में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए.

 


 

केंद्रीय बजट (union budget) में रिकॉर्ड बजट आवंटन मिलने के बाद रेल मंत्रालय उत्साह में नज़र आ रहा है। रेलवे ने आगामी वित्तीय वर्ष में 3.14 लाख करोड़ डॉलर के नए रोलिंग स्टॉक (इंजन और डिब्बे हासिल करने की योजना बनाई है। यह रेलवे के वार्षिक रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम 2023-23 (वित्त वर्ष 24) के तहत प्राप्त किया जाएगा। रेलवे की वित्त वर्ष 2024 में 300 वंदे मेट्रो ट्रेन, 1000 आठ डिब्बे वाली वंदे भारत ट्रेन, 35 हाइड्रोजन ट्रेन और माल ढुलाई बढ़ाने के लिए इंजन सहित अन्य को हासिल करने की तैयारी है। रेलवे मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में प्राथमिक संपत्ति को हासिल करने की लागत 1.9 लाख करोड़ रुपये के करीब आएगी। लेकिन अत्यधिक व्यय वाली योजनाओं को सामान्य तरीके से आगे बढ़ाया गया है। दरअसल, रेलवे का 2024 में महंगी योजनाओं जैसे वंदे भारत और हाइड्रोजन ट्रेन को संचालित करना पहली प्राथमिकता है। इन योजनाओं के निविदाएं जारी होने और ठेके दिए जाने के बीच अगले वित्त वर्ष में रोलिंग स्टॉक की इन नई परिसंपत्तियों पर शुद्ध पूंजीगत व्यय करीब 47,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

 

5. दिल्ली मेयर का चुनाव 16 फरवरी को, LG ने माना CM केजरीवाल का प्रस्ताव

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एलजी सक्सेना ने कहा कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश के अनुसार मैं मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए डॉ. एसपी मुखर्जी सिविक सेंटर में गुरुवार, 16 फरवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देता हूं.’ इससे पहले दिल्ली सरकार और एमसीडी ने दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के लिए चुनाव की तारीख 16 फरवरी निर्धारित की थी. इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के एलजी के पास भेजा गया था. इससे पहले हंगामे के कारण दिल्ली के मेयर के चुनाव की कोशिशें तीन बार विफल रही हैं.

 

6. दिल्ली में बन रहा देश का पहला अनोखा अर्बन एक्सप्रेसवे, मिलेंगे 5 बड़े फायदे

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 9 हजार करोड़ की लागत से एक अनोखा एक्सप्रेसवे बन रहा है. खास इसलिए क्योंकि यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है. भारतमाला परियोजना के तहत इस 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस वे काम तेजी से जारी है. दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य शहरों से आने-जाने वाले लोगों के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा. इससे ट्रैफिक बोझ भी कम होगा और वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाला यह द्वारका एक्सप्रेसवे बेहद खास होगा. क्योंकि इसमें कुछ विशेष सुविधाएं मिलेंगी. एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट में देश की पहली अर्बन टनल भी बनाई जा रही है. इस साल के मध्य तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा.

 


 

7. Jaya Bachchan ने राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को दिखाई उंगली, भड़के लोग

एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Rajya Sabha MP Jaya Bachchan) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी की नेता को उनके बर्ताव और गुस्से को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. मिसेज बच्चन की यह निंदा राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाने को लेकर हो रही है. सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में समाजवादी पार्टी की सांसद को आसंदी की ओर उंगली उठाते देखा जा रहा है. साथ ही भाव-भंगिमाओं पर गौर पर करने पर जया बच्चन काफी गुस्से में भी नजर आ रही हैं. सदन में असंसदीय अचारण को लेकर ही सपा सांसद की यूजर्स आलोचना कर रहे हैं. वायरल वीडियो को इसी बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान का बताया जा रहा है.

 

8.4 हाईकोर्ट को मिले चीफ जस्टिस, सोनिया गिरिधर बनीं गुजरात HC की मुख्य न्यायाधीश

देश की चार हाई कोर्ट में रविवार को मुख्य न्यायाधीशों (chief justices) की नियुक्ति की गई है. गुजरात हाई कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सोनिया गिरिधर गोकानी को गुजरात हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उन्हें शुक्रवार को गुजरात हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था, जबकि इसके मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को प्रमोशन देकर सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त कर दिया गया है. राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मेहता को गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जसवंत सिंह को त्रिपुरा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. गुवाहाटी हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह को जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

 


 

9. असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता

असम के नागांव (Nagaon of Assam) जिले में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार जहां में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नागांव में भूकंप (Nagaon earthquake) आने के बाद सिविक एजेंसियां (civic agencies) व बचाव दल अलर्ट पर है। जिला प्रशासन भूकंप के असर का पता लगा रहा है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप शाम करीब 4:18 मिनट पर आया था। वहीं, भूकंप से लोग दहश्त में आ गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल गाए थे।

 

10. नितिन गडकरी ने किया अगले साल तक अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का बादा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पहले चरण के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को वादा किया कि अगले साल यानी वर्ष 2024 के अंत तक देश का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर करने की पूरी कोशिश रहेगी. नितिन गडकरी ने कहा, ‘हम हिंदुस्तान के हाईवे (Highways of India) को अमेरिका के बराबर करने की कोशिश करेंगे.’ गडकरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना और विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय मानक की आधारभूत संरचना बनाने जो लक्ष्य उन्होंने हमारे सामने रखा था, उस संदर्भ में हमारा विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में 2024 समाप्त होने के पहले हम हिन्दुस्तान का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर करने की पूरी कोशिश करेंगे.’

Share:

एमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत 20 ऑनलाइन कंपनियों को DCGI ने भेजा नोटिस, जानिए वजह

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्ली: एमेजॉन (amazon) और Flipkart Health plus समेत 20 ऑनलाइन कंपनियों (20 online companies) को नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस बिना लाइसेंस (unlicensed) दवा बेचने के आरोप में जारी किया गया है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री (online sales) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved