img-fluid

10 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 10, 2023

1. इस शोधकर्ता ने की थी तुर्किये में भूकंप की भविष्यवाणी, कहा-अगली पंक्ति में भारत-पाक

तुर्किये और सीरिया (Turkeys and Syria) के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर भूकंप (Earthquake) आने और 20,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की भविष्यवाणी करने वाले डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स (Dutch researcher Frank Hogerbeets) ने अब घोषणा की है कि ‘अगली पंक्ति’ में एशियाई देश हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फ्रैंक होगरबीट्स को एक बड़े भूकंप की भविष्यवाणी (major earthquake prediction) करते हुए देखा जा सकता है। होगरबीट्स ने कहा है कि एशियाई देश तुर्किये जैसे भूकंप या प्राकृतिक आपदाओं का सामना करेंगे। होगरबीट्स के मुताबिक, अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा और अंततः पाकिस्तान और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में समाप्त होगा। मुहम्मद इब्राहिम नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स जिन्होंने तीन दिन पहले तुर्किये और सीरिया में भूकंप की भविष्यवाणी की थी, उन्होंने एक बार फिर एक बड़े भूकंप के लिए भूकंपीय गतिविधि की भविष्यवाणी की है जो अफगानिस्तान में शुरू होगी और हिंद महासागर तक पहुंचने से पहले पाकिस्तान और भारत से होकर गुजरेगी।

 

2. ISRO के सबसे छोटे SSLV रॉकेट की सफल लॉन्चिंग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) ने 10 फरवरी को सुबह 9.18 बजे अपने सबसे छोटे रॉकेट SSLV को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इसका नाम है स्मॉल स्टैलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV)। इसमें अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-07 भेजा जा रहा है. यह 156.3 किलोग्राम का है। अमेरिका का 10.2 किलोग्राम का जानुस-1 सैटेलाइट भी इसमें जा रहा है। इसके अलावा भारतीय स्पेस कंपनी स्पेसकिड्स का AzaadiSAT-2 जा रहा है। जो करीब 8.7 किलोग्राम का है। आजादी सैट को देश के ग्रामीण इलाकों से आने वाली 750 लड़कियों ने मिलकर बनाया है। इससे पहले पिछली साल 7 अगस्त को इसी रॉकेट से दो सैटेलाइट छोड़े गए थे. ये थे EOS-02 और AzaadiSAT थे। लेकिन आखिरी स्टेज में एक्सेलेरोमीटर में गड़बड़ी होने की वजह से दोनों गलत ऑर्बिट में पहुंच गए थे। लेकिन पहली बार इस रॉकेट की लॉन्चिंग सफल थी। पिछले लॉन्च में हुई गड़बड़ी को लेकर इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा था कि सिर्फ दो सेकेंड की गड़बड़ी की वजह से रॉकेट ने अपने साथ ले गए सैटेलाइट्स को 356 किलोमीटर वाली गोलाकार ऑर्बिट के बजाय 356×76 किलोमीटर के अंडाकार ऑर्बिट में डाल दिया था।

 

3. सुप्रीम कोर्ट के दो नए जजों के नाम मंजूर, राष्ट्रपति ने कॉलेजियम की सिफारिश पर लगाई मुहर

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दो और जजों (judges) की नियुक्ति की सिफारिश को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे राजेश बिंदल (Rajesh Bindal) और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे अरविंद कुमार (Arvind Kumar) को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति किया गया है। कॉलेजियम की ओर से दोनों नामों की सिफारिश की गई थी, जिस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुहर लगा दी है। इन दोनों जजों की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट का कोरम पूरा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में कुल 34 जजों के पद हैं और अब एक भी रिक्त नहीं रह गया है। बीते सप्ताह ही सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों के नामों को मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही शीर्ष अदालत में जजों की कुल संख्या 32 पर पहुंच गई थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट में 34 पद हैं। अब दो नए नामों को मंजूर किए जाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में कोरम पूरा हो गया है। उच्चतम न्यायालय में जज का अब कोई पद रिक्त नहीं रह गया है। बता दें कि दो महीने की लंबी तनातनी के बाद सरकार ने 5 जजों के नामों को मंजूर किया था। बीते शनिवार उनके नाम का नोटिफिकेशन जारी किया गया था और सोमवार को शपथ दिलाई गई।

 


 

4. अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों पर खड़ी हुई परेशानी, हिंडनबर्ग विवाद के बाद MSCI ने लिया बड़ा फैसला

अमेरिका (America) के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Short-Seller Hindenburg Report) के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडेक्स ऑपरेटर MSCI ने कहा कि उसने अडानी समूह की चार सिक्योरिटीज के फ्री-फ्लोट डेजिग्नेशन में कटौती की है। MSCI ने एक बयान में कहा कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और ACC के फ्री फ्लोट्स को कम कर दिया है। इंडेक्स ऑपरेटर के मुताबिक, बाकी कंपनियों के फ्री फ्लोट पहले जैसे ही रहेंगे। बता दें कि अडानी ग्रुप की आठ कंपनियां MSCI इंडेक्स में शामिल हैं। जिन चार कंपनियों के लिए फ्री फ्लोट डेजिग्नेशन कम करने की घोषणा की गई है, उनका MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में 30 जनवरी तक संयुक्त रूप से 0.4% भार है। बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होंगे। बता दें कि MSCI की रिव्यू की खबर के बाद गुरुवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 15 प्रतिशत नीचे चला गया था। समूह की 10 कंपनियों में नौ के शेयर नुकसान में बंद हुए थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा था। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अरबपति गौतम अडानी की सातों लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 110 बिलियन डॉलर तक गिर गया है।

 

5. Corona Update: चीन समेत छह देशों से भारत आने वालों यात्रियों के लिए नियमों में छूट, अब नहीं करना होगा यह काम

भारत सरकार (Indian government) ने कोरोना की वजह से छह देशों के लिए अनिवार्य किए गए नियमों में राहत दे दी है। अब इन देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट और ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को अपलोड करने के नियम से राहत दे दी है। जिन छह देशों से आने वाले या इन देशों से होकर आने वाले यात्रियों को सहूलियत दी गई है, उनमें चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान शामिल हैं।

क्या मंगल पर मनुष्य का जीवन संभव है, इसकी खोज दुनिया कर रही है, लेकिन इसका कोई अभी तक साक्ष्य नहीं मिला है. इस बीच NASA ने बड़ा खुलासा किया है मंगल पर दुर्लभ क्षेत्र में कभी पानी की झीलें हुआ करती थीं. यह साक्ष्य नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने खोजे हैं. अमेरिका की इस अंतरिक्ष एजेंसी ने एक चट्टान की बनावट से अंदाजा लगाया और बताया कि पानी बड़ी मात्रा में मौजूद रही है, जिसके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता है. शोधकर्ताओं में से एक ने कहा, “यह पानी और लहरों का सबसे अच्छा सबूत है जिसे हमने पूरे मिशन में देखा है.” कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में क्यूरियोसिटी के प्रोजेक्ट साइंटिस्ट अश्विन वासवदा ने कहा कि रोवर पहले हजारों फीट की झील के जमाव पर चढ़ा, जिसके बाद जो सबूत मिले वो कभी नहीं देखे गए हैं.”

 


 

7. PM Modi ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, मुंबई से सोलापुर और शिर्डी के बीच चलेगी ट्रेनें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पहला वंदे भारत ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी और दूसरा मुंबई से साईनगर शिर्डी के बीच चलेगी। इस दौरान, रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पहली बार एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई है। यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी।’

 

8. जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को राज्यसभा से किया सस्पेंड, जानिए वजह

सदन की कार्यवाही (proceedings of the house) की फोटोग्राफी (photography) करने के मामले में कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Congress MP Rajni Patil) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) ने रजनी पाटिल को बजट सत्र के बाकी दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. दरअसल इस मामले में सरकार की तरफ राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पर करवाई की मांग की गई थी. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, रजनी पाटिल को इस सेशन के बाकी बचे दिनों तक के लिए सस्पेंड किया जाता है, और जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने आर्टिकल 105 का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई कॉन्टम ऑफ हाउस, ब्रीच ऑफ प्रिविलेज ऑफ द हाउस करता है तो उसको कैसे बरदार्श्त किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस मामले में प्रिविलेज कमिटी जांच करेगी. वहीं इस कार्रवाई के बाद रजनी पाटिल का बयान भी सामने आया है. रजनी पाटिल ने सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे घर से आते हैं जहां इस तरह के संस्कार नहीं है लेकिन जिस तरह से मुझे एक महिला का नाम लेकर बीजेपी ने जलील करने की कोशिश की है, वह चोट पहुंचा रही है.

 


 

9. भारत में पहली बार मिला लिथियम, जानिए किस काम आएगा ये 3,384 अरब का खजाना

देश में पहली बार लिथियम का भंडार (lithium reserves) मिला. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. लेकिन इसी स्वर्ग में 59 लाख टन का अनमोल ‘खजाना’ मिला है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बड़ा लिथियम भंडार (lithium reserves) मिला है. स्मार्टफोन हो, इलेक्ट्रिक हो या नॉर्मल कार या फिर कोई और बैटरी वाला प्रोडक्ट… इन सब में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है. आने वाले वक्त में एनर्जी का बड़ा सोर्स लिथियम आयन बैटरी होंगी. दुनियाभर के तमाम देश पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर अपनी निर्भरता को कम कर रहे हैं. इन सब में लिथियम का बड़ा योगदान है. दरअसल, इसकी वजह लिथियम आयन बैटरी है. इसका इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी को स्टोर करने के लिए किया जाता है. कभी जिस लिथियम की कोई पूछ नहीं थी, इस क्रांतिकारी इनोवेशन की वजह से लिथियम ‘सोना’ बन गया. भारत में भी लिथियम का एक बड़ा भंडार मिला है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में ये भंडार मिला है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम भंडार 59 लाख टन का है.

 

10. हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम से जारी हुआ मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिए पूरा मामला

शरारती तत्वों की कारस्तानी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हरियाणा (Haryana) तक खलबली मचा दी है। किसी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (Election Commission website) पर अपलोड कर दिया। प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र के पन्नूगंज/शाहगंज पीएचसी का उल्लेख है। मामला सामने के बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। गौर फरमाने वाली बात है कि सोनभद्र जिले में न पन्नूगंज में कोई पीएचसी है और न शाहगंज में। शाहगंज में सीएचसी जरूर है, लेकिन वहां से लंबे समय से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं है। अब प्रशासन शरारत करने वाले की तलाश में जुट गया है। वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्र मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंश लाल के नाम से दो फरवरी 2023 को जारी है। इसमें मृत्यु पांच मई, 2022 को अंकित किया गया है।

Share:

MP में 2 IPS अफसरों की सेवाएं समाप्त और 7 के तबादले, विश्वकर्मा बने इंदौर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, देखें लिस्ट

Fri Feb 10 , 2023
भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार (state government) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का ट्रांसफर (transfer) किया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में 7 आईपीएस अफसरों के नाम हैं, जिनका तबादला हुआ है. इसके अलावा 2 आईपीएस पर गाज गिरी है. उनकी सेवाएं समाप्त कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति (compulsory retirement) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved