img-fluid

1 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

February 01, 2023

1. कुश्ती महासंघ की निगरानी समिति में शामिल हुई बबीता फोगाट, राष्ट्रमंडल खेल में जीत चुकी है गोल्‍ड

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगे आरोपों (the allegations) की जांच और महासंघ के संचालन के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति में पूर्व राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट (gold medalist babita phogat) को शामिल किया गया है। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन दुराचार, उत्पीड़न, धमकी देना, वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच कर रही है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) , बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे नामी पहलवानों ने ये आरोप लगाए हैं। बबीता इस समिति की छठी सदस्य हैं। इस समिति में महान मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम, पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, पूर्व साई अधिकारी राधिका श्रीमन और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन शामिल है।

 

2. Gautam Adani पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच करेगी ऑस्ट्रेलिया सरकार, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) से अदाणी ग्रुप (Adani Group) को तगड़ा झटका लगा है और कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। अब खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया के कॉरपोरेट रेगुलेटर भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है। बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडेनबर्ग ने बीती 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर अदाणी ग्रुप पर शेयरों में हेराफेरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। अब ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के कॉरपोरेट रेगुलेटर्स भी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलिया कॉरपोरेट रेगुलेटर ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटीज एंड इनवेस्टमेंट कमीशन ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला अदाणी समूह ऑस्ट्रेलिया में भी बिजनेस करता है और वहां समूह कार्मिकेल कोयला खदान और एबॉट पाइंट पोर्ट का संचालन करता है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च एक वित्तीय शोध करने वाली कंपनी है, जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का विश्लेषण करती है। इस कंपनी को कॉरपोरेट जगत की गलत गतिविधियों का खुलासा करने के लिए जाना जाता है।

 

3. बंगाल में उद्योगपतियों के 12 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, 300 करोड़ की कर चोरी का मामला

बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate in Bengal) ने मंगलवार को कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में उद्योगपतियों के 12 ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा कि 300 करोड़ की कर चोरी के मामलों में यह कार्रवाई हाल ही में आयकर विभाग के छापे के आधार पर की गई। सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे ईडी ने टेंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, आनंदपुर, हेस्टिंग्स, बजबज और महेशतला समेत करीब 12 जगहों पर एक साथ छापा मारकर दस्तावेज व नकदी जब्त की। इस दौरान सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे। टेंगरा में एक कार्यालय और अलीपुर रोड के पॉश इलाके में एक गेस्ट हाउस तथा आवासीय फ्लैट पर छापे के दौरान नकदी बरामद होने की भी बात कही गई है।

 


 

4. Union Budget 2023 LIVE Updates: 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

मंत्री निर्मला सीतारामन (Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट 2023-24 को पेश कर दिया है. इसी के साथ आर्थिक विकास के लिए सरकार की क्या तैयारी है ये साफ होता जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि नए टैक्स प्रावधानों के तहत 0-3 लाख रुपये तक की इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3-6 लाख रुपए तक 5 फीसदी टैक्स लगेगा. 6-9 लाख रुपए पर 7 फीसदी टैक्स और 9-12 लाख रुपए तक 12 फीसदी टैक्स अब से लगेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ये न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी.  वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग 90 दिन से घटाकर 16 दिन हो गई है और 72 लाख टैक्स रिटर्न एक दिन में भरे गए हैं. टैक्सपेयर की शिकायतों का निपटारा बेहतर हुआ है और कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म आएंगे जिनसे रिटर्न भरना और आसान होगा.

 

5. Union Budget 2023: निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड, जानें 10 रोचक तथ्य

आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पांचवीं बार बजट पेश किया. वित्तमंत्री ने अपने बजट में कई अहम घोषणाएं कीं. बजट में आयकर की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री हैं. इसके पहले इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने प्रधानमंत्री के साथ वित्तमंत्री का पद संभाला था. निर्मला सीतारमण से लेकर भारत के अन्य वित्तमंत्रियों के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.

 

6. गरीबों के सपने होंगे पूरे, विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा बजट- PM मोदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget for the financial year 2023-24) पेश कर दिया है. बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा कि ये बजट वंचितों को वरियता देता है. उन्होंने कहा कि अमृत ​​काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग और किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा. पीएम मोदी ने कहा, ”मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं.” उन्होंने कहा किपरंपरागत रूप से अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले ‘विश्वकर्मा’ इस देश के निर्माता हैं. पहली बार ‘विश्वकर्मा’ के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानि पीएम विकास, करोड़ों विश्वकर्माओ के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लायेगा.”

 


 

7. पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से पठान की स्क्रीनिंग, 900 रुपये में बिक रहा टिकट

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान (movie pathan) भले ही आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन वहां के लोगों ने इसे देखने का तरीका निकाल लिया है. फिल्म को गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान में दिखाने की तैयारी की जा रही है. एक फेसबुक पेज पर फिल्म के टिकट भी बेचे जा रहे हैं. दावा है कि 4 और 5 फरवरी को दो दो शो चलाए जाएंगे. फिल्म को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में दिखाने की बात कही जा रही है. एक फेसबुक पेज है, फायरवर्क इवेंट्स नाम का, जिसने फिल्म दिखाने का विज्ञापन दिया है. पिछले चार दिनों में इस पेज से चार बार पोस्ट शेयर की गई है और लोगों से टिकर खरीदने के लिए कहा जा रहा है. पोस्ट में शेयर किये गए पोस्टर पर फोन नंबर दिए गये हैं, जिसके ज़रिए आगे की जानकारी दी जा रही है. दो दिन पहले शेयर किए गए पोस्ट में पेज की ओर से लिखा गया है कि शानदार रिस्पॉन्स के चलते वो फिल्म के दो शो पांच फरवरी को भी चलाएंगे.

 

8. मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को छोड़ा पीछे, भारत के सबसे अमीर शख्स बने

रिलायंस अंबानी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Ambani Chairman Mukesh Ambani) ने गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर आदमी (Richest Indian) बन गए हैं. आज से पहले गौतम अडानी देश के सबसे धनी बिजनेसमैन थे. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट के मुताबिक नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से आगे निकल गए हैं. सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है. मुकेश अंबानी 84.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं जबकि 83.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी दसवें नंबर पर हैं. लिस्ट में बर्नार्ड अर्नोल्ट पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं. तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर लैरी इलिसन, पांचवें नंबर पर वारेन बफेट, छठें नंबर पर बिल गेट्स, सातवें नंबर पर कार्लोस सिल्म, आठवें नंबर पर लैरी पेज, नौवें नंबर पर मुकेश अंबानी और दसवें नंबर पर गौतम अडानी का नाम है. बता दें कि फोर्ब्स का यह रियल टाइम डेटा है जो कि हर घंटे और हर दिन बदलता रहता है.

 


 

9. बसपा सांसद ने बजट की फिल्म ‘पठान’ से की तुलना, कहा- 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना होगा सच

बसपा नेता मलूक नागर (BSP leader Maluk Nagar) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों को दी गई राहत ने इसे शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ की तरह हिट बना दिया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लोकसभा सदस्य नागर ने एक वीडियो साक्षात्कार में बताया कि “बजट में आम लोगों को दी गई राहत ने इसे ‘पठान’ फिल्म की तरह हिट बना दिया है।” उन्होंने कहा कि बजट में दी गई आयकर राहत से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक लोग आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। केंद्रीय बजट में घोषित नीतियां अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना सच हो। बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट (Aam Budget 2023) पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की।

 

10. दिल्ली के उपराज्यपाल का ऐलान- 6 फरवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव

दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) ने एमसीडी की स्थगित पहली बैठक आयोजित (first meeting held) करने के लिए डिप्टी सीएम और सीएम द्वारा प्रस्तावित (proposed by CM) छह फरवरी को मंजूरी दे दी है। साथ ही राज्यपाल ने मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए कहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार से बचने के लिए एमसीडी ने महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराने के लिए सदन की बैठक बुलाने की प्रक्रिया आरंभ की है। एमसीडी ने 10 फरवरी को सदन की बैठक बुलाने के लिए दिल्ली सरकार को फाइल भेजी है, जबकि दिल्ली सरकार ने फाइल में संशोधन करते हुए तीन, चार व छह फरवरी में से किसी एक दिन बैठक बुलाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा था। राज्यपाल ने छह फरवरी को बैठक आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। इस मामले में आम आदमी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार शैली ऑबराय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है।

Share:

क्या आलिया भट्ट लेंगी करियर से ब्रेक? खुद किया खुलासा

Wed Feb 1 , 2023
नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पेरेंट्स बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. फैंस भी उनकी बेटी राहा कपूर को देखने के लिए काफी बेताब हैं. आलिया भट्ट हाल ही में वरुण धवन के साथ एक इवेंट में नजर आईं. वहां एक्ट्रेस से बेबी राहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved