img-fluid

9 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 09, 2023

1. तीन राज्‍यों में किसे मुख्‍यमंत्री बनाएगी भाजपा, खोज पर निकले दिग्गज, दो दिन में फैसला

हाल ही में जीते तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसे मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाएगी, इसको लेकर दो दिनों में फैसला हो जाएगा। मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने शुक्रवार को कहा कि अगले दो दिनों के भीतर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी। राव ने कहा, “तीनों राज्यों के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रत्येक राज्य का दौरा करेंगे, और पार्टी अगले दो दिनों के भीतर उन क्षेत्रों के लिए अपने मुख्यमंत्री पद की पसंद का खुलासा करेगी।” मुख्यमंत्रियों की नियुक्तियों को लेकर चल रही प्रत्याशा के बीच, भाजपा ने हाल ही में जीते गए राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) के लिए अपने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा की। भगवा पार्टी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को क्रमश: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

2. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, 8वें नंबर पर जो बाइडेन, देखें सूची

विश्व (World) के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी (PM Modi) ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के अनुसार पीएम मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं. सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर रहे हैं, जिन्हें 66% रेटिंग मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं. बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट ने ही इसी साल सितंबर में पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सबसे अधिक विश्वसनीय नेता बताया था. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए इस सर्वे में सामने आया था कि 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी थी. बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए एक सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है. इस सर्वे में पीएम मोदी के अलावा अन्य देशों के नेता भी शामिल हैं, जिन्हें उनसे कम रेटिंग मिली है. इसमें इटली की पीएम जार्जिया मैलोनी भी शामिल हैं.

3. भारत को दहलाने की फिराक में ISIS, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 41 ठिकानों पर NIA की रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) की टीमों ने आज सुबह-सुबह महाराष्ट्र और कर्नाटक (Maharashtra and Karnataka) में 41 ठिकानों पर छापेमारी (Raids on 41 locations) की है। यह छापेमारी इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले (Raids Islamic State terrorist conspiracy cases) में की गई है। कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है। वहीं, महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में रेड मारी जा रही है। एनआईए के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में आईएसआईएस की संलिप्तता के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तियों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा, इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। उन्हें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल पाया गया। उन्होंने बताया कि नेटवर्क का इरादा भारतीय धरती पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना था।


4. कुबेर का खजाना: सांसद धीरज साहू ने हलफनामे के दौरान चुनाव आयोग से बोला झूठ? अब मिले 300 करोड़ कैश

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (MP Dheeraj Prasad Sahu) इन दिनों खजाने की वजह से चर्चा में हैं। उनके घर और ठिकानों से कुबेर का इतना खजाना (Kuber’s so much treasure) मिला है कि आयकर विभाग तीन दिन बीतने के बाद भी गिन नहीं पाया है। शनिवार को चौथे दिन नोटों की गिनती खत्म हो सकती है। नोटों से भरी अलमारी मिलने के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। वहीं यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपने नेता के बचाव में पार्टी का कहना है कि साहू का करोड़ों का कारोबार है। अकूत दौलत के मालिक साहू 2010 से कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं। उनके ठिकानों से बेशक आयकर विभाग को छापेमारी में अबतक 300 करोड़ से ज्यादा पैसे मिले हों लेकिन चुनाव आयोग को राज्यसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में धीरज साहू ने बताया था कि उनके पास 15 लाख कैश है, जबकि उनकी पत्नी व आश्रितों को मिलाकर पूरे परिवार के पास महज 27.50 लाख नकद हैं। वहीं, उनके व उनके आश्रितों के खातों में कुल 8 करोड़ 59 लाख 24106 रुपये जमा थे।

5. PM मोदी ने सोनिया गंधी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को उनके 77वें जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले।” आपको बता दें कि सबसे लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से पिछले कुछ वर्षों में सक्रिय राजनीति से दूर हो गई हैं। उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा, ”भारतीय जनमानस के अधिकारों की सशक्त ध्वनि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपका त्याग, दूरदर्शिता व देश के प्रति समर्पण का भाव हम सभी को शक्ति प्रदान करता है। ईश्वर आपको स्वस्थ, सुदीर्घ व निर्विघ्न जीवन प्रदान करें।”

6. बसपा ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, बताई ये वजह

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया. बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. दानिश अली जिस तरीके से संसद में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए, सामने आ रहा है यही बात कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह बनी है. बीएसपी ने कई बार दानिश अली को हिदायत दी थी और कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ है, बावजूद दानिश अली लगातार कांग्रेस के साथ खड़े दिखाई दे रहे (Seen standing with Congress) थे और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी थी. उन्हें निकाले जाने की सबसे बड़ी वजह यही बताई जा रही है. बता दें कि, बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) के आपत्तिजनक बयान से सियासत गरमा गई थी. बिधूड़ी के बयान की चौतरफा आलोचना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सितंबर में दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी थे.


7. राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार, सामने आई अद्भुत तस्वीरें

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण (Construction of Ram temple in Ayodhya) काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का गर्भ गृह (sanctum sanctorum of the temple) भी करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai, General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ने शनिवार को यह जानकारी दी. चंपत राय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ.” राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदुस्तान के सभी राज्य, सभी भाषाएं, देश में पूजा पद्धति की जितनी भी परंपरा है, गुरु परंपरा उन सभी परंपरा के संत महंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आएंगे. अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण में जुटे श्रमिकों को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है.

8. खत्म हुआ छह महीने का इंतजार, 21 दिसंबर को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव

भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों की नई तारीख जारी (New date for Indian Wrestling Association elections released) कर दी गई है। अब यह चुनाव 21 दिसंबर को होंगे। सबसे पहले 13 जून को कुश्ती संघ ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि चुनाव 21 जून को होंगे। हालांकि, गुवाहाटी और अन्य हाईकोर्ट (Guwahati and other High Courts) ने चुनावों में रोक लगा दी। इस वजह से चुनाव कई बार टलते रहे। आखिरकार 21 दिसंबर को चुनाव की तारीख तय (Election date fixed) की गई है। सभी राज्यों के कुश्ती संघ से दो सदस्यों का चुनाव करने के लिए कहा गया है। ये सदस्य ही चुनाव के दौरान कुश्ती संघ की नई समिति का चयन करेंगे। असम और आंध्र प्रदेश के कुश्ती संघ की सदस्यता और अधिकारों को लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई थी। बाद में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया। इस वजह से चुनाव की आधी प्रक्रिया जून में हो गई थी और उसे दोहराने की जरूरत नहीं पड़ी।


9. राजस्थान में बालकनाथ के CM की रेस से बाहर होने के संकेत, महंत के इस बयान से मची सियासी हलचल

राजस्थान (Rajasthan) में कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP legislative party meeting) से पहले सीएम पद (CM post) के प्रमुख दावेदार महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath) के बयान से सियासी हलचल तेज हो गए है। बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।”राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लगता है आलाकमान ने इनको बोला है अभी आप इंतजार कीजिए। आगे बहुत समय है। अभी मंत्री के रूप में अच्छा काम करके अनुभव लीजिए।

10. MP में अब तक 4 बार बन चुके है डिप्टी सीएम, फिर प्रदेश को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार (Chief Ministerial candidate) के नाम की घोषणा में हो रहे विलंब से लग रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं हो पा रही है। जो भी नाम होगा वह पर्यवेक्षक (supervisor) बताएंगे और उस पर सहमति होना तय है। कई दावेदार को देखते हुए कयास लग रहे हैं कि प्रदेश को उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) भी मिल सकता है। हालांकि ये पहला प्रयोग नहीं होगा। इसके पहले भी ये प्रयोग अपनाया जा चुका है। प्रदेश के चुनाव में प्रचंड विजय (Huge win) और जनता के समर्थन ने भाजपा को आगामी चुनाव के लिए उत्साहित कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए आलाकमान मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसे नाम पर सहमत होंगे जो जातिगत समीकरण के साथ जाना पहचाना चेहरा हो। पद के लिए चयन में देरी से जाहिर है की प्रदेश को ढाई दशक बाद उपमुख्यमंत्री मिले। विधानसभा चुनाव में विजयी सांसद और केंद्र में मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक और उदयप्रताप सिंह से इस्तीफा ले लिया गया है। अब निश्चय ही उन्हें प्रदेश में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर से चुने गए हैं, इन सभी नेताओं के नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं।

Share:

राष्ट्रीय लोक अदालत में 11207 प्रकरण एक दिन में निराकृत कर रचा नया कीर्तिमान

Sat Dec 9 , 2023
लोक अदालत के तहत रात्रि 9:00 बजे तक 33 करोड़ राजस्व हुआ प्राप्त देर रात तक खुले रहेंगे निगम के केश काउंटर और पोस्टिंग के पश्चात बढ़ेगा प्राप्त होने वाली राशि का आंकड़ा इन्दौर (Indore)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (National Legal Services Authority New Delhi) एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (MP […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved