img-fluid

7 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 07, 2022

1. रिजर्व बैंक ने बढ़ाया रेपो रेट, कैलकुलेशन में देखें अब कितनी बढ़ जाएगी EMI

रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की लगातार पांचवीं बैठक में रेपो रेट बढ़ा दिया है. वैसे तो इस बार पहले के मुकाबले कम बढ़ोतरी की गई है, लेकिन आपकी ईएमआई पर इसका सीधा असर पड़ेगा. रिजर्व बैंक ने इस बार रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे होम, ऑटो और पर्सनल सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. दरअसल, साल 2019 से बैंकों से ज्‍यादातर खुदरा कर्ज को रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जोड़ दिया है. इसका मतलब है कि अब रेपो रेट में होने वाली कोई भी बढ़ोतरी सीधे तौर पर आपके लोन की ब्‍याज दर को प्रभावित करेगी. यानी 0.35 फीसदी रेपो रेट बढ़ने के बाद अब आपके कर्ज की ब्‍याज दर में भी इतनी ही वृद्धि हो जाएगी. इस बढ़ी ब्‍याज दर का असर नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों पर दिखेगा.

 

2. AAP ने ध्वस्त किया भाजपा का किला, 2024 में नरेंद्र मोदी से होगी केजरीवाल की लड़ाई: संजय सिंह

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में 250 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 126 के आंकड़े से आगे है, भारतीय जनता पार्टी अब बहुमत से काफी पीछे हो गई है. वहीं, कांग्रेस 10 से वार्डों में आगे चल रही है. ‘आप’ ने इस बढ़त को देखते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि अभी गिनती जारी और उन्हें निश्चित ही बहुमत मिलेगा. इन आंकड़ों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अभी तक भाजपा कहती थी कि आप सिर्फ कांग्रेस को हरा सकती है, लेकिन आज उनके इस दर्द की दवा भी अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. आज वे भाजपा के हराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर निगम चुनाव में 17 केंद्रीय मंत्री 8 मुख्यमंत्री और 100 सांसदों ने पूरा जोर लगा दिया फिर भी आम आदमी पार्टी जीत रही है. संजय सिंह ने कहा कि अब 2024 में केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी की लड़ाई होगी. संजय सिंह ने आगे कहा कि 15 साल से जहां भाजपा का राज था, वो किला केजरीवाल ने ध्वस्त किया है.

 

3. धोखाधड़ी मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन

बिहार में योगगुरु बाबा रामदेव (Yoga guru Baba Ramdev in Bihar) और उनके सहयोगी बालकृष्ण (Balakrishna) के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में समन जारी हुआ है. बेगूसराय जिला न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मोहनी कुमारी ने बरौनी थाना के निंगा निवासी परिवादी महेंद्र शर्मा की ओर से दाखिल परिवाद पत्र पर सुनवाई करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर धोखाधड़ी मामले में धारा 420 और 417 के तहत समन जारी करने का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को 12 जनवरी तक न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. दरअसल बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा गांव निवासी महेंद्र शर्मा ने 18 जून 2022 को सीजीएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था. इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पैसा लेने के बाद भी उनका इलाज नहीं किया गया.

 


 

4. 500, 1000 के नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, सरकार और RBI से मांगा ये रिकॉर्ड

करीब 6 साल पहले 500 और 1,000 रुपये के नोटों को केंद्र सरकार (Central Government) ने अचानक से बंद करने का ऐलान कर दिया था. इस डिमॉनेटाइजेशन (Demonetisation) के बाद देश भर में काफी हल्ला हुआ था. उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक में चला गया. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को निर्देश दिया है कि वो 2016 के 1000 रुपये और 500 रुपये के करेंसी नोटों के डिमॉनेटाइजेशन के फैसले से संबंधित रिलेवेंट रिकॉर्ड पेश करे. सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश बुधवार को नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिया गया है. केंद्र के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली दलीलों के एक ग्रुप पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए, न्यायमूर्ति एस ए नज़ीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने आरबीआई के वकील अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी और याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनीं, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम और श्याम दीवान शामिल थे.

 

5. चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में भारत सरकार, Apple पर खेलना चाहती है दांव

चीन में स्थित Foxconn के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में Apple iPhone का प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से चीन में चल रहे लॉकडाउन और फैक्टरी में कर्मचारियों के विरोध से प्रोडक्शन में काफी समस्या आई है जिस वजह से आईफोन मॉडल के प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ रहा है. यही वजह है कि एप्पल अपने आईफोन मॉडल के प्रोडक्शन का कुछ हिस्सा चीन से बाहर लाने की तैयारी में है और इसके लिए केंद्र सरकार ने कई राज्य सरकारों से बात करनी भी शुरू कर दी है.द्र सरकार बातचीत कर राज्य सरकारों से रणनीति तैयार करने के लिए कह रही है जिससे कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के मैन्युफैक्चर क्षमता को बढ़ाया जा सके. सरकार का ये कदम कई हैंडसेट निर्माता कंपनियों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प बनकर उभर सकता है जो चीन को छोड़ वियतनाम की तरफ अपना रुख कर रहे हैं.

 

6. UPI को लेकर RBI ने किया बड़ा ऐलान, जुड़ेगा ये नया फीचर; इन चीजों के कर सकेंगे पेमेंट

RBI ने बुधवार को कहा कि जल्द ही UPI सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। अब ग्राहक इसके जरिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग या होटल बुकिंग के अलावा सिक्योरिटी में निवेश और वस्तुओं या सेवाओं की डिलीवरी की ऑन डिमांड पेमेंट भी कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा है कि भुगतान में सहायता के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म में एक सुविधा जोड़ी जाएगी। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म पर ‘सिंगल-ब्लॉक-एंड-मल्टीपल डेबिट्स’ फीचर के माध्यम से ग्राहकों को इस तरह के लेन-देन करते समय अधिक भरोसा होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि यूपीआई में सिंगल-ब्लॉक-एंड-मल्टीपल-डेबिट कैपेसिटी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह ई-कॉमर्स स्पेस में भुगतान को आसान बनाएगा। इससे प्रतिभूतियों में निवेश करने में आसानी होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि नए फीचर के तहत ग्राहक अपने बैंक खाते में धनराशि को रोक कर किसी व्यापारी के लिए पेमेंट आर्डर को शेड्यूल कर सकेंगे। जब भी जरूरत हो, इसे डेबिट किया जा सकता है। गवर्नर ने कहा कि इस तरह की सुविधा से लेन-देन विश्वसनीयता बढ़ेगी, क्योंकि व्यापारियों को समय पर भुगतान का आश्वासन दिया जाएगा, जबकि माल या सेवाओं की वास्तविक डिलीवरी तक पैसा ग्राहक के खाते में बना रहेगा।

 


 

7. COVID-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई: सरकार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि सरकार कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दे रही है। उन्होंने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद COVID-19 पीड़ितों को अनुग्रह राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति के परिजनों को सहायता दी जाती है, जिसमें राहत कार्यों में शामिल या तैयारियों की गतिविधियों से जुड़े लोग भी शामिल हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से मृत्यु के कारण को कोविड के रूप में प्रमाणित होने के बाद सहायता प्रदान की जाती है। राय ने कहा कि कोविड के कारण हुए आर्थिक व्यवधान के कारण गरीब लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने और खाद्य सुरक्षा पर महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने मार्च, 2020 में अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न (चावल/गेहूं) के वितरण की घोषणा की थी।

 

8. दिल्ली MCD चुनाव में भाजपा के 15 साल के शासन का अंत, AAP ने दर्ज की बड़ी जीत, देखें पूरी लिस्‍ट

दिल्ली के लिए आज काफी बड़ा दिन है क्योंकि आज MCD के नतीजे सामने आ गए हैं। 4 दिसंबर को 250 वार्डों के लिए वोटिंग हुई थी, इस बार MCD चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार खड़े हुए थे और नतीजों के सामने आते ही इन उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला हो गया है। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही दिल्ली एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 साल के शासन का अंत हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली को ठीक करने में सहयोग की जरूरत है। केंद्र सरकार का सहयोग भी चाहिए। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Central Government and Prime Minister Narendra Modi) से आशीर्वाद चाहता हूं। अब दिल्ली को साफ करना है। सबकी ड्यूटी लगेगी। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओं की भी ड्यूटी लगेगी। दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का परिवार है। सभी मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे। अपने को भ्रष्टाचार भी दूर करना है। अभी तक लूटमार का सिस्टम चल रहा था। दिल्ली सरकार की तरह एमसीडी को भी साफ करना है। सब हमारी ओर देख रहे हैं।

 


 

9. दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में निर्मला सीतारमण को मिली जगह

फोर्ब्स (forbes) की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman), बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और Nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nair, Founder, Nykaa) को जगह मिली है. इस सालाना लिस्ट में कुल छह भारतीय महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है. सीतारमण इस बार 36वें स्थान पर रहीं हैं और उन्होंने लगातार चौथी बार इस सूची में जगह बनाई है. इससे पहले 2021 में वह 37वें स्थान पर रहीं थीं. वह 2020 में वह 41वें और 2019 में 34वें स्थान पर थीं. फोर्ब्स द्वारा मंगलवार को जारी इस सूची के मुताबिक, इस साल मजूमदार-शॉ 72वें स्थान पर हैं, जबकि नायर 89वें स्थान पर हैं. लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों में HCL टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​(53वां स्थान), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (54वां स्थान) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की चेयरपर्सन सोमा मंडल (67वां स्थान) शामिल हैं.

 

10. ब्रेकिंग: उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह का निर्वाचन शून्य

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA from Khargapur Assembly seat) और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह का चुनाव रद्द कर दिया (Rahul Singh’s election canceled) है। कोर्ट ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित (election declared void) करते हुए उन्हें विधायक के रूप में मिलने वाले सभी लाभ औऱ सुविधाओं से वंचित करने के निर्देश भी दिए हैं। हाई कोर्ट की जस्टिस नंदिता दुबे ने ये फैसला देते हुए पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में निर्वाचन प्रक्रिया के उल्लंघन के लिए टीकमगढ़ जिले की तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने उन्हें भविष्य में चुनाव के जुड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं देने को भी कहा है।

Share:

दुष्कर्म मामले में इनामी आरोपित गिरफ्तार

Wed Dec 7 , 2022
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस (Sidcul Police) ने दुष्कर्म (rape) एवं पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म (rape) के मामले में दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने इनामी आरोपित वाजिद पुत्र शौकत निवासी ग्राम हजाराग्रन्ट सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved