1. COVID-19: नए वेरिएंट ने भारत में बढ़ाई टेंशन, केन्द्र ने जारी की एडवाइजरी
दुनियाभर में लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाने (Putting millions of people to sleep) वाली महामारी कोविड -19 (Pandemic Covid-19) के नए वैरिएंट JN.1 की भारत में दस्तक (knock in india) के बाद डर फैलने लगा है. इसका पहला मामला केरल में सामने आया जिसके बाद राज्य में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. यहां सोमवार (18 दिसंबर) को ही कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता बरतनी होगी. केरल के पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और गोवा में खासतौर पर भी सरकारें अलर्ट पर हैं. तमिलनाडु और कर्नाटक के अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया है. कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी कर बुजुर्गों और कोमॉर्बिडिटी से पीड़ित मरीज़ों के लिए मास्क पहनना जरूरी बताया है।
ज्ञानवापी केस (gyanvapi case) में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से मुस्लिम पक्ष (Muslim Side) को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी है. सिविल वाद की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. हाई कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल सिविल वाद को सुनवाई योग्य माना है. वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद 8 दिसंबर को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. जिन पांच याचिकाओं पर अदालत ने फैसला दिया, उनमें से तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से जुड़ी हुई हैं. जबकि, बाकी दो याचिकाएं ASI के सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ हैं. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी.
3. तमिलनाडु में बाढ़ से तीन की मौत, ट्रेन में फंसे 800 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी NDRF
तमिलनाडु के दक्षिणी जिले (Southern districts of Tamil Nadu) इन दिनों बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। दरअसल इन जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ के चलते पैदा हुए हालातों में तीन लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु के थुटुकुडी जिले में कई जगहों पर रविवार को 525 मिमी बारिश हुई। इसके चलते थुटुकुडी में बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान ने बाढ़ से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स से खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान गिराया जा रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को भी तमिलनाडु के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। चेन्नई के मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के कराईकल और कई अन्य जिलों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें पुडुकोट्टई, तंजावुर, थिरुवर, नागापत्तिनम, रामानाथपुरम और शिवगंगाई शामिल हैं। वहीं थेनी, तेनकासी, कन्याकुमारी, थिरुनेलवेली, थुटुकुडी, विरुद्धनगर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।
4. हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगा बकाया पैसा, CM मोहन यादव ने मंजूर किए 464 करोड़ रुपए
इंदौर (Indore) की बंद पड़ी प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) के मजदूरों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आयी है. हुकुमचंद मिल के मजदूरों (laborers) को उनका बकाया पैसा मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मजदूरों को भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए (Rs 464 crore) की राशि मंजूर कर दी है. नयी सरकार में हुकुमचंद मिल मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है. आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मजदूरों को भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है. मिल के सैकड़ों मजदूरों का लाखों रुपए बरसों से बकाया था. इसके लिए वो मिल प्रबंधन से लेकर कोर्ट तक में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक ली. इसमें ये फैसला लिया गया. उन्होंने कहा इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा. सीएम ने फाइल पर दस्तखत कर दिए. मजदूरों के भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है.
5. कांग्रेस ने बनाई नेशनल अलायंस कमेटी, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल समेत इन नेताओं को मिली जगह
इंडिया गठबंधन की बैठक (India alliance meeting) से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है. इसमें पांच वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इस कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है. मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को ऐसे समय में कमेटी में शामिल किया गया है जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. बीजेपी ने यहां बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस की हार के बाद से ही दोनों नेताओं अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिए जाने की चर्चा थी.
6. राहुल गांधी ने जनता से की कांग्रेस को चंदा देने की अपील, कहा- ‘मैंने प्रगतिशील भारत के लिए…’
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) से पहले क्राउड फंडिग के जरिए पैसा जुटा रही है. जनता से चंदा इकट्ठा करने के लिए पार्टी ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से अभियान भी शुरू किया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी को फंड दिया. पार्टी को डोनेशन देने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील भारत के लिए अपना योगदान दिया. मैं आप सभी से दान करने और भारत की आत्मा को बचाने के आंदोलन का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.” कांग्रेस नेता ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वह अजय माकन से पूछ रहे हैं कि इस अभियान के तहत कांग्रेस के लिए कितना फंड जुटाया जाएगा? इस पर माकन ने बताया कि उन्होंने इसके लिए कोई टारगेट नहीं रखा है, लेकिन उन्हें उम्मीद से ज्यादा डोनेशन मिलेगा.
7. एक-दो दिन में मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार, इन दिग्गजों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav in Madhya Pradesh) की कैबिनेट का विस्तार आजकल में हो जाएगा. सीएम यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के नेताओं के बीच मंत्रियों की सूची को लेकर अंतिम दौर की चर्चा हो चुकी है. प्रदेश स्तर से विधायकों के नाम दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिए गए है. अब अंतिम फैसला दिल्ली को लेना है. यहां बताते चलें कि आज मंगलवार (19 दिसम्बर) को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात है. इस मुलाकात के बाद ही मध्य प्रदेश के मंत्रियों के नाम फाइनल किए जाएंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद का भी ख्याल रखा जाएगा. नड्डा की शिवराज सिंह के साथ मुलाकात के दौरान उनके (शिवराज के) राजनीतिक भविष्य के अलावा मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान ही मध्य प्रदेश में मंत्रियों की शपथ हो जाएगी. चूंकि विधानसभा का सत्र 21 दिसम्बर तक चलना है तो इस हिसाब से चर्चा है कि मंत्रियों की शपथ 20 या 21 दिसम्बर को हो जाएगी.
8. ‘सोचिये कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी’, उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी पर लगाया अपमान का आरोप
मंगलवार को देश की संसद में एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला। भारी हंगामे के कारण बीते कई दिनों में बड़ी संख्या में दोनों सदनों से सांसदों को निलंबित किया गया है। हालांकि, बात तब बिगड़ गई जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा सदन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका अपमान किया गया। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भी इस दौरान मिमिक्री का वीडियो बना रहे थे। अब इस घटना पर सभापति जगदीप धनखड़ ने गहरा दुख जताया है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सदन को स्थगित करते हुए कहा- “लोगों के मन में इस संस्था के खिलाफ किस तरह की प्रतिक्रिया है, इसका अंदाजा आपको नहीं है और आज हमें इसका सबसे निचला स्तर देखने का मौका मिला।” उन्होंने कांग्रेस सांसद पी चिदम्बरम से कहा कि श्रीमान चिदम्बरम आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। सोचिये कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी।
9. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, अब इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर है, जहां टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हो गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पटकनी दी है। अब दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगली सीरीज के लिए भी पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, इसके लिए टीम का ऐलान किया गया है। टीम की कमान इस बार शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की सौंपी गई है। हालांकि इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था कि अब टी20 में टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी होंगे, अब उनकी कप्तानी में पूरी टीम की घोषणा की गई है।
10. INDIA गठबंधन में खड़गे हो सकते हैं PM फेस! ममता बनर्जी और केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट हुए INDIA गठबंधन (INDIA ALLIANCE) की ओर से पीएम फेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) हो सकते हैं. दिल्ली में आयोजित गठबंधन की चौथी बैठक (Fourth meeting of alliance held in Delhi) में ममता बनर्जी और अरविंंद केजरीवाल (Mamta Banerjee and Arvind Kejriwal) ने ये प्रस्ताव दिया. हालांकि खरगे ने इस पर कहा है कि पहले चुनाव जीतेंगे, फिर देखेंगे. मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel Delhi) में आयेाजित इस बैठक में 28 दलों के दिग्गज नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत हुई. इसके अलावा ईवीएम, सीट शेयरिंंग समेत कई मुद्दे रखे गए. देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में विपक्षी दलों को साधने की कोशिश की. बैठक में शीट शेयरिंग, ईवीएम समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. हालांकि सबसे अहम प्रस्ताव गठबंधन की ओर से पीएम फेस को लेकर रहा. अंदरुनी सूत्रों का दावा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि खरगे ने इस पर कहा है कि पहले हमें जीतना है, इसके बाद पीएम फेस पर निर्णय होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved