• img-fluid

    8 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 08, 2022

    1. बांग्लादेश में बड़े आर्थिक संकट की आहट, खटखटाया विश्व बैंक-IMF का दरवाजा

    श्रीलंका (Sri Lanka) के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ आर्थिक संकट (Economic Crisis) की आहट है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ईंधन की कीमतों में 51 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसका संकेत दे दिया है कि यहां सबकुछ ठीक नहीं है। बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में देश पर कुल 13,114 करोड़ डॉलर से अधिक का कर्ज था। रिपोर्ट की मानें तो बीते तीन वर्षों में हर साल 1645 करोड़ डॉलर का कर्ज सरकार पर बढ़ा है। पहले से कर्ज में डूबी बांग्लादेश सरकार ने आर्थिक मदद के लिए विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) का दरवाजा खटखटाया है।

     

    2. China Restrictions: चीन ने लगाया ऑनलाइन शुभकामनाएं देने पर प्रतिबंध! ये है इसके पीछे का बड़ा कारण

    तिब्बत (Tibet) की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध तक्तसेंग लामो कीर्ति मॉनेस्ट्री (Lamo Kirti Monastery) के प्रमुख मोंक कीर्ति रिनपोचे के जन्मदिन पर दी जाने वाली शुभकामनाओं पर अंकुश (China Restrictions) लगाने के लिए ऐसा आदेश चीन प्रशासन (China Administration) की ओर से दिया गया है। दरअसल, चीन (China) ने एक प्रमुख तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक नेता (Tibetan Buddhist Spiritual Leader) के जन्मदिन से पहले प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। साथ ही दो तिब्बती क्षेत्रों (Tibetan Regions) के स्थानीय नेताओं से कहा है कि वे आह्वन करें कि लोग उनकी तस्वीर या शुभकामनाएं ऑनलाइन पोस्ट (Online Poste) न करें। इस बारे में आरएफए ने बताया कि अधिकारियों ने नगाबा और द्जोगे क्षेत्रों में तिब्बतियों को गिरफ्तार करने की धमकी दी है, जो 11वें क्याबजे कीर्ति रिनपोछे (सम्मानित) लोबसंग तेनजि़न जिग्मे येशे ग्यामत्सो रिनपोछे के 80 वें जन्मदिन पर 8 अगस्त यानी आज संदेश पोस्ट करके आदेश की अवहेलना करते हुई कोई पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी ।

     

    3. दुनिया का ‘सबसे बड़ा अजूबा’ होगा पानी पर तैरता शहर, जहां घर-शॉप्स-रेस्टोरेंट सब पानी पर होंगे

    दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी (floating city) जहां सबकुछ पानी के ऊपर तैरता हुआ होगा शहर. दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ है दुनिया के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस मालदीव (Maldives) में. हाल ही में मालदीव की सरकार और Dutch Docklands के बीच इस फ्लोटिंग सिटी को बनाने की डील फाइनल हुई है. इस फ्लोटिंग सिटी के लिए मकानों का पहला ब्लॉक इसी महीने तैयार हो जाएगा. इस पर काम जारी है और इस कंस्ट्रक्शन को समंदर के इलाके में बने लैगून में ले जाकर अगस्त महीने में ही स्थापित कर दिया जाएगा. यहां लैगून यानी समंदर में झील का इलाका लगभग 500 एकड़ में फैला हुआ है. इस फ्लोटिंग सिटी में 5000 घर होंगे. इस फ्लोटिंग सिटी में तैरते हुए मकानों के अलावा तैरते हुए कई तरह के निर्माण भी देखने को मिलेंगे जैसे- होटल, शॉप्स, रेस्टोरेंट भी होंगे.


    4. छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, लैडल फटने से लगी भीषण आग, बह गया 20 टन हॉट मैटल

    छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले (Durg District) में स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा संचालित भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में बड़ा हादसा हो गया है. इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस)-3 में लैडल फटा है. एसएमएस-3 का लैडल फटने की वजह की 20 टन हॉट मैटल बह गया है. इसके बाद आसपास भीषण आग लग गई. राहत की बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन प्रबंधन को करोड़ों रुपयों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बीते रविवार को प्यूरीफाई कर हॉट मैटल को कास्टिंग के लिए लेजाया जा रहा था. लेकिन इसी दौरान लैडल फट गया और ये हादसा हो गया.

     

    5. PF की वेबसाइट पर बड़ा Cyber Attack, 28 करोड़ खाताधारकों की निजी जानकारी हैकर के पास

    प्रोविडेंट फंड (PF) के 28 करोड़ से अधिक खाताधारकों के अकाउंट की जानकारी लीक (Account information leaked of account holders) हो गई है। PF की वेबसाइट की यह हैकिंग इस महीने की शुरुआत में हुई है। यूक्रेन के एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने दी है। बॉब ने एक अगस्त 2022 को एक लिंकडिन पोस्ट के जरिए इस हैकिंग के बारे में जानकारी दी है। इस डाटा लीक में UAN नंबर, नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड की पूरी डीटेल, लिंग औ बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी शामिल हैं। दो अलग-अलग आईपी एड्रेस से यह डाटा लीक हुआ है। ये दोनों आईपी Microsoft’s Azure cloud से लिंक थे। पहले आईपी से 280,472,941 और दूसरे आईपी से 8,390,524 डाटा लीक होने की खबर है। अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है 28 करोड़ यूजर्स का डाटा कब से ऑनलाइन उपलब्ध है।

     

    6. तिरंगा अभियान में भी इंदौर रहेगा नम्बर वन, साढ़े 6 लाख ध्वज तैयार

    जिस तरह इंदौर स्वच्छता (Indore Sanitation) से लेकर हर मामले में नम्बर वन रहता है, उसी तरह का संकल्प अब तिरंगा अभियान (tricolor campaign) के लिए भी लिया गया है, जिसमें इंदौर को देश में नम्बर वन बनाया जाएगा और हर घर में तिरंगा लहराएगा, जिसके चलते अभी तक जिले में साढ़े 6 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज बनकर तैयार भी हो गए हैं और इनके विक्रय के लिए अब 550 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर 15 रुपए प्रति दर से आम नागरिकों को ये ध्वज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नगर निगम ने भी सभी 85 वार्डों में ये केन्द्र बनाए हैं। 13 से 15 अगस्त तक इंदौर के हर नागरिक अपने घर में ध्वज फहराए, इसका आव्हान लगातार किया जा रहा है।

     

    7. सिर्फ ताजमहल रहेगा अंधेरे में, नहीं मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव; जानिए क्या है वजह

    देश की आजादी की 75वां वर्षगांठ पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के लगभग सभी ऐतिहासिक स्थल (Historic Site) रात में तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे हैं। इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल अंधेरे में डूबा हुआ है। आगरा में भी ऐतिहासिक इमारतों को सजाया गया है जबकि ताजमहल में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। पिछली बार 1997 में एक शो के दौरान ताजमहल को रोशनी से जगमगाया गया था, इस कार्यक्रम की अगली सुबह ताजमहल परिसर में कई कीड़े मरे हुए थे। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रासायनिक शाखा ने इसकी जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसके बाद ताजमहल में किसी भी तरह की रोशनी की इजाजत नहीं दी, क्योंकि कीड़ों के मरने की वजह से ताजमहल पर दाग बन जाता था।


    8. महाराष्ट्र में कल होगा शिंदे-फडणवीस सरकार का कैबिनेट विस्तार

    महाराष्ट्र (Maharashtra) में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच एक बेहद अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के हवाले पता चला है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार का कैबिनेट विस्तार कल हो सकता है. इस मंत्रिमंडल में 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का सत्र 10 अगस्त से 18 अगस्त तक होने की संभावना है क्योंकि 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार है.

     

    9. CM योगी को मिली तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को मिली बम से उड़ाने की धमकी। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 (Police Control Room 112) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) पर भेजे गए संदेश के जरिए दी गई है। जानकारी होने पर ऑपरेशन कमांडर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस (police) आरोपी की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी (Shailendra Giri) के मुताबिक यूपी 112 मुख्यालय में ऑपरेशन कमांडर (operations commander) के पद पर तैनात सुभाष कुमार ने तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि यूपी 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

     

    10. इन शानदार Clothes Wardrobes से व्यवस्थित रहेगा घर, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

     

    आज हम आपको बहुत ही सस्ते और बेहद शानदार Folding Cloth Wardrobe के बारे में बताने रहे हैं, जिससे की आपके अपना सामान आसानी से रखने में मदद मिलेगी। जी हां ये Fabric Wardrobe इसमें काफी जगह है जिससे आप एक साथ कई कपड़े इसमें रख सकते हैं। इसमें साइड पॉकेट है जिसमें आप छोटी मोटी चीजें जैसे ब्रश, पॉलिश आदि रख सकते हैं। ये मेटल पाइप और प्लास्टिक कंपोनेंट्स से बनी अलमारी है। यह Folding Cloth Wardrobe आपके घर को बहुत ही अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक दे सकता है। इसके एक से बढ़कर एक कई रंग उपलब्ध है। काफी मजबूत टिकाऊ और स्टाइलिश अलमारी हैं। इनमें आप आसानी से एक साथ कई कपड़े रख सकते हैं। ये लाइटवेट Cloth Wardrobe हैं। इन्हें आप एक से दूसरी जगह बिना किसी झंझट के कैरी कर सकते हैं। जरूरत न होने पर इन्हें फोल्ड कर के रख भी सकते हैं।

     

     

    Share:

    विदेशी विचार छोड़कर 'स्व' का भाव जगाएं

    Tue Aug 9 , 2022
    – सुरेश हिन्दुस्थानी आजादी के अमृतकाल में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस (09 अगस्त) पर बहुत कुछ सोचने-समझने का अवसर है। दरअसल किसी भी देश का विचार उसके स्वभाव से परिचित कराता है। अगर किसी देश के पास स्वयं के विचार का आधार नहीं है, तब निश्चित ही वह देश दूसरे के विचारों के अनुसार ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved