img-fluid

7 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 07, 2022

क्यूबा के तेल भंडारण क्षेत्र में गिरी बिजली, आग की तेज लपटों के बीच एक की मौत और 121 घायल

क्यूबा के मतंजस शहर में एक तेल भंडारण क्षेत्र में बिजली गिरने से भीषण आग लग गई है। आग अनियंत्रित होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 121 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। वहीं, 17 दमकलकर्मी लापता हैं। यहां बिजली गिरने के बाद कम से कम चार धमाकों की आवाज सुनी गई।

अफगानिस्तान : काबुल में एक व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 22 घायल

अफगानिस्तान के काबुल में एक व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट में बम धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत की खबर है और 22 लोग घायल हुए हैं। हॉस्पिटल के अधिकारियों और गवाहों ने इस बात की पुष्टि की है।

फैसला आते ही सजा की फाइल लेकर फरार हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, अवैध हथियार केस में पाए गए थे दोषी

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान के खिलाफ अपनी सजा की फाइल लेकर कोर्ट से भागने का गंभीर आरोप लगा है. कानपुर की एक अदालत ने शनिवार को सचान को एक मामले में दोषी ठहराया था. लेकिन अदालत सजा सुनाती, उससे पहले ही मंत्री महोदय अपने वकील की मदद से दोषसिद्धि आदेश की मूल प्रति लेकर ही फरार हो गए.

बांग्लादेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 51% बढ़े, लोगों का सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन

बांग्लादेश में महंगाई से त्रस्त जनता को सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है, बीती रात पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई, देश के इतिहास में फ्यूल के दाम में इसे सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है। पहले से ही महंगाई झेल रही जनता पर इस तरह दोहरी मार पड़ी है।

राजस्थान: CM अशोक गहलोत के बयान पर हंगामा, कहा- फांसी की सजा के डर से रेप कर हत्‍याएं बढ़ी

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के एक बयान पर हंगामा हो गया है। उन्होंने रेप को लेकर जो बयान दिया, उस पर बयान बाजियों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल सीएम गहलोत ने कहा कि निर्भया कांड के बाद ये सामने आया कि रेपिस्ट को फांसी की सजा मिलेगी, उसके बाद से बच्चियों की रेप के बाद हत्याएं बढ़ी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रेप करने वाला ये सोचता है कि कल अगर लड़की मेरे खिलाफ गवाह बन गई तो उसे सजा हो जाएगी, इसलिए वह लड़की की हत्या कर देते हैं।

दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे

हरियाणा के रोहतक स्थित खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार को रेल हादसे की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के कारण दिल्ली- रोहतक रेलवे ट्रेक पूरी तरह बाधित है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) से आए उन हिंदू डॉक्टरों (Hindu doctors) के लिए एक सुनहरा मौका दिया है जो 31 दिसंबर 2014 के बाद अपना वतन छोड़कर यहां आ गए और प्रैक्टिस कर रहे हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने उनके लिए देश में चिकित्सक के रूप में सेवा देने के द्वार खोल दिए हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के इतिहास रचने की कोशिश को रविवार को उस समय झटका लगा, जब उसका पहला लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) टर्मिनल चरण में ‘डेटा लॉस” (सूचनाओं की हानि) का शिकार हो गया.
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कृषि विविधीकरण के महत्व को व्यक्त किया और कहा कि खाद्य तेलों में विशेष रूप से आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है. इस मीटिंग में राष्ट्रीयर शिक्षा नीति, शहरी प्रशासन जैसे विषयों, कोविड के बाद के हालात और 2047 के लक्ष्य पर भी चर्चा हुई है.
खाना बनाना हो तो सब्जी काटना एक जरूरी काम होता है। ऐसे में चाकू का इस्तेमाल करने से कई बार हाथ में कट भी लग सकता है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन Vegetable Chopper से आप सब्जी को आसानी से और काफी तेज काट सकते हैं। इनके इस्तेमाल से मिनटों में प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्चे और स्वादिष्ट फल भी चॉप किए जा सकते हैं।

Share:

इंटिग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड ने चावल के निर्यात की प्रॉसेस्ड सुविधा का किया अधिग्रहण

Sun Aug 7 , 2022
भोपाल। इंटिग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड (Integraessentia Limited) ने 21,000 मीट्रिक टन क्षमता के साथ चावल के निर्यात की प्रॉसेस्ड सुविधा का अधिग्रहण किया। इंटिग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड (Integra Essentia Limited) ने उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित चावल प्रॉसेस्ड सुविधा का अधिग्रहण किया। चावल प्रॉसेस्ड इकाई को कंपनी के मौजूदा व्यापार पोर्टफोलियो के लिए एक वर्तमान चिंता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved