• img-fluid

    5 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 05, 2023

    1. Nuh Violence: एक्शन में सरकार, SP व DC नपे, रोहिंग्याओं की 250 झुग्गियों पर चला बुलडोजर

    नूंह में सांप्रदायिक हिंसा (Nuh communal Violence) के बाद रोहिंग्याओं (Rohingya) की अवैध बस्तियों (illegal settlements) पर जिला प्रशासन का बुलडोजर (bulldozed) चला है और 250 से ज्यादा झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इन रोहिंग्याओं के हिंसा में शामिल होने की जानकारी सामने आई हैं। नूंह हिंसा की गाज पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला (SP Varun Singla) व डीसी प्रशांत पंवार (DC Prashant Panwar) पर गिरी है। दोनों का तबादला कर दिया गया। नरेंद्र बिजारनिया को एसपी और धीरेंद्र खडगटा को उपायुक्त बनाया गया है। ये दोनों पहले भी नूंह में रह चुके हैं। नल्हड मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर शुक्रवार की शाम करीब 25 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला। नल्हड शिव मंदिर के पीछे वन विभाग की लगभग पांच एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। इससे पहले, गुरुवार को तावडू नगर की मोहम्मदपुर रोड पर पुन्हाना में वन विभाग की छह एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी झुग्गियों और मकान को गिरा दिया गया था। ये बस्ती बांग्लादेश से आए रोहिंग्याओं की थी। नगीना के धोबी घाट क्षेत्र में भी तोड़फोड़ दस्ते ने लगभग एक एकड़ भूमि को खाली कराया। इसी प्रकार गांव नांगल मुबारिकपुर में दो एकड़ भूमि पर बने शेड तोड़ा गया है। जिले भर में की गई इस कार्रवाई में 250 से ज्यादा झुग्गियां और अन्य निर्माणों को ढहाया गया है।

     

    2. Gyanvapi Masjid Survey: पहले दिन ASI सर्वे में दीवारों, त्रिशूल और स्वास्तिक की फोटोग्राफी

    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने शुक्रवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण फिर से शुरू कर दिया है। सर्वेक्षण यह पता लगाने के लिए किया जा रहा है कि क्या यह मस्जिद एक हिंदू मंदिर के ऊपर बनाई गई है, ASI ने ज्ञानवापी परिसर की दीवारों और स्तंभों पर उकेरे गए त्रिशूल, स्वस्तिक, घंटी और फूल जैसे प्रतीक की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की है। यह सर्वे करीब 7 घंटे चला है। पहले दिन दीवारों, गुंबदों और खंभों पर बने प्रतीकों का भी सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान ज्ञानवापी परिसर के पास कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों द्वारा बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। ज्ञानवापी परिसर के चारों कोनों पर डायल टेस्ट इंडिकेटर लगाए गए हैं और परिसर के विभिन्न हिस्सों की गहराई और ऊंचाई मापी गई है। इस दौरान ASI टीम में 37 लोग शामिल थे, आईआईटी की विशेषज्ञ टीमों के साथ मिलकर कुल 41 सदस्यों ने एक टीम बनाई गई जिसे इस सर्वेक्षण को शुरू करने के लिए चार टीमों में विभाजित किया गया था। शनिवार को लगातार दूसरे दिन सर्वेक्षण फिर से शुरू हुआ और मुस्लिम पक्ष ने कहा कि वे इसमें सहयोग करेंगे।

     

    3. Imran Khan तोशाखाना मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister of pakistan) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान खान (Tehreek-e-Insaf chief Imran Khan) को तोशाखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है. अदालत की तरफ से इमरान खान के ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान को पुलिस ने अदालत में ही गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि 3 साल की सजा मिलने के बाद इमरान खान अगले 5 सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

     


     

    4. राम मंदिर के भूमिपूजन की आज तीसरी वर्षगांठ, आकार ले रहा मंदिर का भव्य स्वरूप, 70 फीसदी काम पूरा

    अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Poojan in Ayodhya) की तीसरी वर्षगांठ में भव्य मंदिर आकार ले रहा है। भूमि पूजन के तीन वर्ष बीत गए हैं। मंदिर के तरीबन 70 फीसद काम होने का दावा भी किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार है, तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना होगी। वहीं जनवरी 2024 में राममंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी जनवरी में होगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि राम ब्रह्म चिनमय अबिनासी। सर्ब रहित सब उर पुर बासी। उन्होंने लिखा कि अयोध्या जी में निर्माणाधीन प्रभु श्री राम के भव्य-दिव्य मंदिर के भूमि-पूजन की वर्षगांठ पर सभी प्रदेशवासियों और रामभक्तों को हार्दिक बधाई। यह पावन दिन युगों-युगों तक सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक रहेगा। जय श्री राम। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, संघ व विहिप तैयारियों में जुटा है। वहीं राममंदिर के समानांतर ही रामनगरी भी नए रूप में आकार ले रही है। इन तीन सालों में रामनगरी में भक्तों की संख्या चार गुना बढ़ गयी है इसलिए यहां यात्री सुविधाएं विकसित करने की गति भी तेज हो चली है। मंदिर निर्माण के साथ-साथ श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन की व्यवस्था में मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण कार्य भी बेहद तेज गति से चल रहा है।

     

    5. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक की जगह और तारीख तय, जानिए कहां और कब जुटेंगे तमाम नेता

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को मात देने की योजना पर विचार करने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक मुंबई के ग्रांड हयात होटल में होगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक को शिवसेना (उद्धव गुट) होस्ट करेंगी। वहीं उद्धव ठाकरे 31 अगस्त की शाम को गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन भी करेंगे। वहीं मुंबई के नेहरू सेंटर में महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की बैठक हुई। बैठक में तीनों दलों के शीर्ष नेता भी शामिल हुए। एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार, जयंत पाटिल, राजेश टोपे ,अनिल देशमुख तो शिवसेना (UBT) से ऊद्धव ठाकरे, संजय राउत, सुभाष देसाई और अनिल देसाई इस बैठक में शामिल हुए। वहीं कांग्रेस की ओर से नाना पटोले, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, विजय वडेटटीवार इस बैठक में मौजूद रहे।

     

    6. ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कहा- हमें डर है कि…

    वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Mosque Complex) के ASI सर्वेक्षण पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ASI की रिपोर्ट आएगी तो बीजेपी एक नरेटिव सेट करेगी। हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाए। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं। ओवैसी ने कहा, ‘हमको डर ये है कि जब ASI की रिपोर्ट आएगी, तो बीजेपी और आरएसएस एक नैरेटिव सेट करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऑर्डर आने से पहले सीएम योगी ‘बिल्डिंग पुकार-पुकार के’ वाला बयान दे चुके हैं। जैसे ही ASI की रिपोर्ट आएगी, वैसे ही फिर देश में नैरेटिव सेट किया जाएगा। हमें डर ये है कि कहीं 23 दिसंबर ना हो जाए, कहीं 6 दिसंबर हो जाए और फिर कई बाबरी मस्जिद जैसे केस ना खुल जाएं। जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तो मैंने कहा कि ये सब मु्द्दे खुलेंगे।’

     


     

    7. आर्टिकल 370 हटाने से सच में शांत हो गया जम्मू-कश्मीर? चार साल में क्या-क्या बदला जान लीजिए

    केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने 5 अगस्त, 2019 को वो कर दिया, जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं था। सरकार ने चार साल पहले जम्मू-कश्मीर पर लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बना दिया। तब कश्मीरी नेताओं और कुछ विपक्षी दलों ने इस कदम को मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ किया गया अन्याय और विश्वासघात करार दिया था। वहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि धारा 370 की आड़ में भ्रष्टाचारियों और अलगाववादियों को संरक्षण मिल रहा था, इसलिए इसे समाप्त करना जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करने की दिशा में बहुत जरूरी था। चार साल का समय यह जानने के लिए पर्याप्त है कि आर्टिकल 370 हटाए जाने पर इसके विरोधियों का दावा सही साबित हुआ या फिर सरकार का। तो आइए जानते हैं कि अभी कश्मीर में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल रहे हैं। घाटी में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग शून्य हो गई हैं। ऊपर से एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कठोर कदमों से आतंकवाद की कमर टूट गई। गृह मंत्रालय के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2021 के जनवरी से जुलाई तक कश्मीर में 76 पत्थरबाजी की घटनाएं रिकॉर्ड हुईं, जो 2020 की इसी अवधि में 222 और 2019 की इसी अवधि में हुईं 618 घटनाओं के मुकाबले काफी कम हैं। इन घटनाओं में सुरक्षा बलों के घायल होने की संख्या भी गिरावट दर्ज की गई है।

     

    8. कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान को घसीटते हुए ले गई पाकिस्तान की पुलिस

    तोशाखाना मामले (Toshakhana Cases) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को सत्र अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद उनपर 5 साल के लिए चुनाव लड़ने का प्रतिबंध (ban on contesting election) लगा दिया गया है. इमरान खान को गिरफ्तार करके पुलिस इस्लामाबाद (islamabad) ले गई. तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के एक कार्यकर्ता ने बताया कि कोर्ट का आदेश आने के बाद पुलिस इमरान खान को घसीटते हुए लेकर गई. तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता ने बताया कि जैसे ही कोर्ट का फैसला आया, पुलिस ने उनके आवास ज़मान पार्क पर पिछले गेट से गार्डों को पीटते हुए एंट्री की. उन्होंने दरवाजा भी तोड़ दिया. वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने इमरान खान को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि वह पांच मिनट में मुंह-हाथ धोकर और कपड़े बदलकर बाहर आ रहे हैं. इसके बाद इमरान खान अंदर गए और उन्होंने अपना ट्रैक सूट और जूते पहने ही थे कि फोर्स ने उनके मकान का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और घर में जबरदस्ती घुस गए.

     


     

    9. टमाटर के बाद अब प्याज के दाम आसमान में पहुंचे, ये है वजह

    टमाटर (Tomato) के बाद अब प्याज (Onion) आम जनता की आखों से आंसू निकालेगा. कहा जा रहा है कि प्याज की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी (Bumper hike in onion prices) हो सकती है. एक किलो प्याज का रेट 60 रुपये के पार पहुंच सकता है. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें आम जनता का बजट बिगाड़ सकती हैं. अगले महीने से रिटेल मार्केट में प्याज महंगा हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर महीने में प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका है. टमाटर की तरह प्याज की आवक भी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में मांग के मुताबिक, सप्लाई न होने की वजह से कीमतें अपने- आप बढ़ जाएंगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते तक रिटेल मार्केट में प्याज की बढ़ती कीमतों का असर दिखने लगेगा. वहीं, सितंबर आते- आते एक किलो प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये हो जाएगी.

     

    10. बड़ी सफलता: चंद्रयान-3 का चांद के ऑर्बिट में प्रवेश, अब बस उतरना बाकी

    Chandrayaan-3 ने चंद्रमा की बाहरी कक्षा (outer orbit of the moon) पकड़ ली है. अब चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) चंद्रमा के चारों तरफ 166 km x 18054 किलोमीटर की अंडाकार कक्षा (elliptical orbit) में चक्कर लगाएगा. इसरो ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा के ऑर्बिट (moon’s orbit) को पकड़ने के लिए करीब 20 से 25 मिनट तक थ्रस्टर्स ऑन रखा. इसी के साथ चंद्रयान चंद्रमा की ग्रैविटी (Moon’s gravity) में फंस गया. अब वह उसके चारों तरफ चक्कर लगाता रहेगा. इसे लूनर ऑर्बिट इंजेक्शन या इंसर्शन (Lunar Orbit Injection or Insertion – LOI) भी कहते हैं. चंद्रमा के चारों तरफ पांच ऑर्बिट बदले जाएंगे. आज के बाद 6 अगस्त की रात 11 बजे के आसपास चंद्रयान की ऑर्बिट को 10 से 12 हजार किलोमीटर वाली ऑर्बिट में डाला जाएगा. 9 अगस्त की दोपहर पौने दो बजे करीब इसके ऑर्बिट को बदलकर 4 से 5 हजार किलोमीटर की ऑर्बिट में डाला जाएगा. 14 अगस्त की दोपहर इसे घटाकर 1000 किलोमीटर किया जाएगा. पांचवें ऑर्बिट मैन्यूवर में इसे 100 किलोमीटर की कक्षा में डाला जाएगा. 17 अगस्त को प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे. 18 और 20 अगस्त को डीऑर्बिटिंग होगी. यानी चांद के ऑर्बिट की दूरी को कम किया जाएगा. लैंडर मॉड्यूल 100 x 35 KM के ऑर्बिट में जाएगा. इसके बाद 23 की शाम पांच बजकर 47 मिनट पर चंद्रयान की लैंडिंग कराई जाएगी. लेकिन अभी 18 दिन की यात्रा बची है.

    Share:

    दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

    Sat Aug 5 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके (earthquake tremors) महसूस किए गए हैं. बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity) रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है. वहीं, चंडीगढ़ और पंजाब के कई इलाकों में भी भूकंप से धरती कांपी है. लोग जान बचाने के लिए घरों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved