1. 1 सितंबर से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
सितंबर (september) की पहली तारीख से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इनका आपकी जिंदगी और जेब दोनों पर असर होगा। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। वहीं, बीमा प्रीमियम (insurance premium) में राहत मिलेगी लेकिन जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक हर हाल में केवाईसी करवाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एक सितंबर से खाता धारक को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में पीएनबी महीनेभर से ग्राहकों को संदेश भेजकर आगाह कर रहा है। बीमा नियामक ने बीमा नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा।
2. चीन में हाहाकार, सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा, 234 लोग अरेस्ट
बैंकों के बाहर पैसे निकालने के लिए जमा भीड़ और उन्हें रोकने के लिए तैनात तोपें, चीन (China) का ये नजारा बीते दिनों सुर्खियों में रहा था. देश में बैंकों की बदहाली को लेकर बीते काफी समय से चर्चाएं जारी थीं और अब इन हालातों का कारण सामने आ गया है. दरअसल, चीन के सबसे बड़े बैंक घोटाले (Biggest Bank Scam) का खुलासा हुआ है और इस मामले में जांच के दौरान सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सेंट्रल चाइना में अथॉरिटीज (Central China Authorities) ने सोमवार 29 अगस्त को 580 करोड़ डॉलर (करीब 46.3 हजार करोड़ रुपये) की बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud) के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. अब तक इस महाघोटाले से संबंधित 234 लोगों को हेनान (Henan) प्रांत के शुचांग शहर से गिरफ्तार किया जा चुका है. अथॉरिटीज की मानें तो इसमें और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है.
3. आजाद के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की बौछार, रविवार को हो सकता है नई पार्टी का ऐलान
जम्मू-कश्मीर (J&K) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस में इस्तीफा देने के लिए भगदड़ मच गई है। माना जा रहा है कि रविवार को नई पार्टी का ऐलान भी हो सकता है। जम्मू-कश्मीर (J&K) में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग चुका है। यहां से सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफे के बाद झड़ी सी लगी है, क्योंकि पार्टी के कुछ पुराने और कद्दावर नेताओं ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) से मुलाकात की और अपने इस्तीफा दे दिया। जम्मू कश्मीर में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा समेत 51 बडे़ नेता जल्द इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता रविवार को आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी जॉइन करेंगे। इस तरह गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अब तक पार्टी के 100 से ज्यादा नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद भी शामिल हैं।
4. UN में भारत को मिलेगा फ्रांस का साथ, पेरिस में अहम मुद्दों पर बनी सहमति
भारत और फ्रांस (India and France) ने 30 अगस्त को पेरिस में यूएनएससी और अन्य बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा किए. भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रकाश गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी (यूएन में राजनीतिक मामलों पर) ने किया. इस दल में पेरिस में भारतीय दूतावास के अधिकारी भी शामिल रहे. वहीं फ्रांस की ओर डेलिगेशन के प्रमुख फैबियन पिनोने और अन्य सीनियर अफसर इसमें शामिल रहे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी. दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हुई इस बैठक में भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी पर विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जुड़े विशेष मुद्दों पर विचार साझा किए गए. इस दौरान दोनों देशों के बीच जारी साझेदारी को विभिन्न मंचों पर मजबूती के साथ जारी रखने पर सहमति बनी. इसमें आतंकवाद का मुद्दा भी शामिल रहा.
5. NDTV में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लाएगा अडानी ग्रुप
अडानी समूह (Adani Group) एनडीटीवी (ndtv) में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर (open offer) लाने जा रहा है. इस ओपन ऑफर के जरिए 1.67 करोड़ शेयर खरीदने की तैयारी है. इसके लिए शेयर की कीमत 294 रुपये तय की गई है. ऑफर को मैनेज करने की पूरी जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल को सौंपी गई है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जेएम फाइनेंशियल की ओर से दिए गए विज्ञापन में ओपन ऑफर को 17 अक्टूबर से खुलने की बात कही गई है और यह 1 नवंबर को बंद हो सकता है. अगर यह ओपन ऑफर 294 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पूरी तरह से सब्सक्राइब होता है तो ओपन ऑफर की वैल्यू 492.81 करोड़ रुपये होगी. अडानी ग्रुप ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए अप्रत्यक्ष तरीके से 23 अगस्त को NDTV में 29.18% हिस्सेदारी ली थी. VCPL के पास RRPR Holding के 99.99% कंवर्टिबल डिबेंचर था, जिसे VCPL ने इक्विटी में तब्दील करके हिस्सेदारी ले ली.
6. शराब की सारी प्राइवेट दुकानें कल से हो जाएंगी बंद, खुलेंगे 300 सरकारी ठेके
दिल्ली में शराब की सारी प्राइवेट दुकानें (private shops) कल यानी गुरुवार 1 सितंबर से बंद हो जाएंगी. उनकी जगह अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) के 300 से अधिक विक्रय केंद्र लेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से प्रभाव में आएगा. दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी संचालित हो रहे हैं जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस दिए गए थे. आबकारी अधिकारियों ने कहा कि अधिक ठेकों के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की आपूर्ति में सुधार आएगा. दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘अभी करीब 250 निजी ठेके हैं, जिनका स्थान 300 से अधिक सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे. आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है.’
7. AAP नेताओं के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेंगे LG, घोटाले का लगाया था आरोप
दिल्ली के एलजी वीके सेक्सेना (LG VK Saxena) आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने जा रहे हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। एलजी दफ्तर के अधिकारियों ने कहा है कि सक्सेना सौरभ भारद्वाज, अतिशी, दुर्गेश पाठक और जैसमीन शाह समेत अन्य नेताओं के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने जा रहे हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ बेहद अपमानजनक और भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं। ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में एलजी को भ्रष्ट कहते हुए आरोप लगाया था कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए वीके सक्सेना ने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। उन्होंने दावा किया था कि मौजूदा एलजी ने नोटबंदी के दौरान घोटाले को अंजाम दिया था। दुर्गेश पाठक के यह कहने के बाद विधायकों ने पोस्टर-बैनर के साथ नारेबाजी शुरू कर दी थी। एलजी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ ‘हमारा एलजी चोर है’ जैसे नारे लगाए गए।
8. 257KM की रफ्तार से बढ़ रहा शक्तिशाली तूफान, चीन-जापान के लिए खतरे की घंटी
दुनिया के ऊपर इस साल के सबसे ताकतवर तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 2022 का सबसे मजबूत वैश्विक तूफान पूर्वी चीन सागर के पार से उठा है और यह जापान के दक्षिणी द्वीपों को अपनी चपेट में ले सकता है। खतरा केवल जापान तक ही सीमित नहीं बल्कि में इस बवंडर से चीन के पूर्वी तट भी खतरे में हैं। इस तूफान का नाम हिनामनोर (Hinnamnor) बताया जा रहा है। यूएस ज्वाइंट टाइफून वार्निंग सेंटर के अनुसार, सुपर टाइफून हिनामनोर वर्तमान में लगभग 160 मील (257 किलोमीटर) प्रति घंटे की लगातार हवाओं से आगे की ओर बढ़ रहा है। इसकी अधिकतम रफ्तार 195 मील प्रति घंटे से अधिक हो सकती है। तूफान कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि लहरों की ऊंचाई 50 फीट (15 मीटर) तक मापी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी तक दर्ज की गई अधिकतम निरंतर हवा की रफ्तार के आधार पर हिनामनोर 2022 का सबसे मजबूत तूफान होगा। हॉन्ग कॉन्ग ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सुबह 10 बजे तूफान जापान के ओकिनावा से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था और इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर लगभग 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रयूकू द्वीप की ओर बढ़ने का अनुमान है।
9. सोनिया गांधी की मां का निधन, इटली में ली अंतिम सांस
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मां का निधन हो गया। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश (Media in-charge Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो (Paola Maino) का शनिवार 27 अगस्त, 2022 को इटली में उनके घर पर निधन हो गया। अंतिम संस्कार (Funeral) मंगलवार को हो गया है। फिलहाल सोनिया गांधी भी विदेश में हैं। सोनिया गांधी 24 अगस्त को ही देश से बाहर अपने इलाज के लिए गई थीं। उनके साथ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी गए थे। जयराम रमेश ने बताया था कि सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश गई हैं और इस दौरान राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहेंगे।
10. फटी एड़ियों से परेशान हैं तो इन Crack Cream से मिलेगी आपको राहत
पैरों की खास देखभाल के बाद भी कई लोगों की एड़ियां फटने (cracked heels) लगती हैं, ऐसे में एड़ियों के दर्द से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग क्रैक क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। इन क्रैक क्रीम की मदद से एड़ियों (Heels) को सॉफ्ट बनाने में अच्छी मदद मिलती है। अच्छी हीलिंग प्रॉपर्टीज से युक्त ये क्रेक क्रीम फटी एड़ियों का घाव भरकर इन्हें सॉफ्ट बनाने का भी बेस्ट नुस्खा साबित हो रही हैं सकता है. तो आइए जानते हैं फुट केयर में इन क्रेक क्रीम के बारे में…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved