• img-fluid

    30 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 30, 2022

    1. शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के संन्यास के बाद बिगड़े हालात, हिंसा में 20 लोगों की मौत, 300 घायल

    शिया धर्मगुरु मुक़्तदा अल सदर (Al-Sadar) के इस्तीफे के बाद इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) सोमवार को धधक उठी. यहां विरोध-प्रदर्शन (Protest) किए जाने लगे और देखते ही देखते भारी हिंसा (violence) भड़क उठी. अल सदर के समर्थकों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच हुई हिंसा में 20 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि 300 लोग घायल हुए हैं. रातभर बगदाद के ग्रीन जोन में एरिया में रॉकेट दागे जाते रहे है. बताया जा रहा है कि अल सदर के इराक में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा किए जाने के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी दौरान ईरान समर्थक संगठनों ने भी हमला बोल दिया जिसके बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे इराक में कर्फ्यू लगाना पड़ा है और पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात कर दी गई है.

     

    2. MP में हर तीन घंटे में एक नाबालिग से रेप: दलितों-ट्राइबल पर होने वाले अत्याचार में भी नंबर वन, NCRB की रिपोर्ट से खुलासा

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) इन दिनों शर्मनाक वजह से सुर्खियों में है, ये बात हम नहीं NCRB की रिपोर्ट बता रही है। जी हां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में एक बार फिर नंबर वन बना है। इस बात का खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट से हुआ है। साल 2021 में देश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के 33036 तो प्रदेश में 3515 मामले दर्ज हुए। जबकि कुल ज्यादती के मामलों में 6462 राज्य में ही हुए, आंकड़ों को देखा जाए तो हर तीन घंटे में एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। साल 2020 में भी यही स्थिति थी। तब 5598 दुष्कर्म के केस रजिस्टर हुए थे, इनमें 3259 नाबालिग बच्चियों के थे। तब भी मध्य प्रदेश नंबर वन पर था। बात अगर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बारे में की जाए तो दिल्ली देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर बना हुआ है। यहां 2020 में महिलाओं के खिलाफ 9,782 अपराध दर्ज किए गए थे, जो 2021 में 40% बढ़कर 13,892 हो गए। दिल्ली में 2021 में हर दिन दो नाबालिग लड़कियां दुष्कर्म का शिकार बनीं है।

     

    3. बॉलीवुड एक्टर KRK गिरफ्तार, विवादित ट्वीट के चलते हुई कार्रवाई, एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. केआरके को मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवादों में रहने वाले KRK के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. कमाल आर खान अपने एक ट्वीट की वजह से मुश्किलों में फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि केआरके के खिलाफ कार्रवाई एक विवादित ट्वीट के चलते हुई है. मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कमाल आर खान को साल 2020 में दर्ज हुए एक केस में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए. केआरके के खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी. उसे आज बोरिवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.

     


     

    4. दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्‍यक्ति बने गौतम अडानी, बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा

    गौतम अडानी (gautam adani) भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति (rich men) हैं। अब वह कामयाबी की नई इबारत लिखते हुए दुनिया (World) के तीसरे धनी व्यक्ति (third rich man) हो गए हैं। उनकी संपत्ति 137 अरब डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अब तक उनकी संपत्ति (Property) में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उन्होंने लुई वुइटन (Louis Vuitton) के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है। विश्व के धनपतियों की सूची में यह स्थान पाने वाले अडाणी पहले भारतीय व पहले एशियाई हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार अब अडाणी के आगे अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क व अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस हैं। अडाणी अब तक भारत के साथ एशिया के भी सबसे बड़े रईस थे। अब उन्होंने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस का खिताब हासिल कर लिया है। ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के अनुसार 60 साल के गौतम अडाणी की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) 137.4 अरब डॉलर है। टेस्ला के प्रमुख व दुनिया के सबसे धनी एलन मस्क की नेटवर्थ 251 अरब डॉलर है, जबकि, अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस की 153 अरब डॉलर है।

     

    5. Moosewala Murder Case: अजरबैजान में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या (killing) में अभी भी कार्यवाई कर रही है। इस मामले में अब एजेंसियां विदेशों (Agencies Overseas) में भी जांच करना शुरू कर दी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है। सचिन बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को बाहर से काम करता था। जांच एजेंसियों का दावा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सचिन की भी भूमिका है। बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी थी। जांच एजेंसी सचिन को हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी बताती आई है। एजेंसियों को सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है। सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ है।

     

    6. Sonali Phogat Case में आरोपियों ने किया नया खुलासा, होटल के स्टाफ से मंगायी गयी ड्रग्स

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की है. मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना कि सोनाली को ड्रग्स दी गयी थी. MDMA नाम की ड्रग्स होटल के स्टाफ से मंगायी गयी थी. कहा जा रहा है कि सोनाली की मौत MDMA के ओवर डोज़ से हुई. पूर्व टिकटॉक स्टार और रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह इससे एक दिन पहले ही गोवा पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक NCB की टीम ने आरोपियों से पहले आमने-सामने और फिर अलग-अलग पूछताछ की. आरोपियों ने कहा कि उन्होंने होटल स्टाफ से 2 मिलीग्राम MDMA की खुराक मंगवाई. इसके बाद ये सब पार्टी में चले गए. पार्टी के दौरान ही सोनाली बेहोश हो गईं. फिर उन्हें होटल लाया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

     


     

    7. सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘जांदी वार’ नहीं होगा रिलीज, कोर्ट ने लगाई रोक

    सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) का नया गाना ‘जांदी वार’ के रिलीज को लेकर कुछ दिन पहले ही संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने जानकारी दी थी. एक वीडियो रिलीज कर सलीम ने सिंगर की तारीफ करते हुए गाने को 2 सितंबर को रिलीज करने डेट अनाउंस की थी. सलीम के इस ऐलान के बाद दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू के पिता ने गाने की रिलीज रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिसके बाद मनसा जिला न्यायालय ने गाने पर रोक लगाते हुए गाने के प्रचार-प्रसार को लेकर बनाए गए सारे एड हटाने के निर्देश भी सलीम को दिए हैं. कोर्ट में लंबी बहस के बाद रिलीज पर रोक लगाने के आदेश दिए गए. कोर्ट के आदेश में सारे एड हटाने का भी निर्देश दिया गया. सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि अभी वह अपने बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं. इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में अपना पूरा फोकस केस पर ही लगाया चाहते हैं.

     

    8. सुप्रीम कोर्ट का Supreme Day, लंबे समय से लटके ये 3 बड़े केस बंद, जानें डिटेल

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को तीन बड़े मामलों की सुनवाई बंद कर दी है. सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग बेंच ने सुनवाई के दौरान इन मामलों को बंद करने का फैसला ल‍िया है. इसमें पहला मामला वर्ष 2002 गुजरात दंगा मामला है तो दूसरा 2009 में वकील प्रशांत भूषण के ख‍िलाफ अवमानना का मामला है. वहीं तीसरा मामला बाबरी ढांचा गिराने पर शुरू हुई अवमानना कार्यवाही का मामला है ज‍िसे भी सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर द‍िया है. सुप्रीम कोर्ट ने 2002 गुजरात दंगे से जुड़े सभी मामलों को बंद कर द‍िया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है क‍ि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है और नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल आखिरी चरण में है. इस मामले में कानून के मुताबिक, कार्यवाही चलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 अवमानना केस को बंद कर द‍िया है. आपको बता दें क‍ि 2009 में तहलका पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू के बाद से प्रशांत भूषण के ख‍िलाफ अवमानना के मामले की सुनवाई शुरू हुई थी. इस इंटरव्‍यू के दौरान प्रशांत कहा था कि भारत के 16 पूर्व CJI भ्रष्ट हैं. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा प्रशांत भूषण और तरुण तेजपाल के माफी मांगने की जानकारी दिए जाने के बाद मामले में कार्यवाही बंद कर दी. पीठ ने कहा,’ अवमाननाकर्ताओं द्वारा की गई क्षमा याचना को देखते हुए हम अवमानना ​​के लिए दर्ज मामले पर आगे बढ़ना जरूरी नहीं समझते हैं. अवमानना ​​की कार्यवाही समाप्त की जाती है.’

     


     

    9. PAK बॉर्डर पर भारत का नया अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वॉड्रन… वायुसेना की बड़ी तैयारी

    भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भारत की पश्चिमी सीमा के पास अपने स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर्स का पहला स्क्वॉड्रन बनाने जा रहा है. वायुसेना लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (Light Combat Helicopters) का एक स्क्वॉड्रन जोधपुर एयरबेस पर तैनात करने जा रहा है. इस यूनिट की तैनाती के बाद से बॉर्डर की निगरानी का काम आसान हो जाएगा. घुसपैठ रुकेगी. आतंकी गतिविधियों पर विराम लगाना आसान हो जाएगा. भारतीय सेना (Indian Army) ने 1 जून 2022 को बेंगलुरु में लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का पहला स्क्वॉड्रन बना चुकी है. ये स्क्वॉड्रन ईस्टर्न कमांड के तहत चला जाएगा. इसे अगले साल तक और बढ़ाया जाएगा. ताकि लाइन ऑप एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास चीन की हरकतों पर विराम लगाने में मदद मिल सके. सेना का प्लान है कि वो अभी 95 LCH और खरीदेगी. इनकी सात यूनिट्स बनाई जाएंगी. जिनमें से सात पहाड़ी इलाकों पर तैनात की जाएंगी.

     

    10. गीले बालों को जल्दी है सुखाना, तो इन Hair Dryer को घर जरुर लाना

    अक्सर बड़े बालों को सुखाने में और उन्हें स्टाइलिश (stylish) बनाने के लिए कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आप इस परेशानी से खुद को बचाना चाहती हैं। तो आप इन हेयर ड्रायर को ट्राय किजिए, जो आपके बालों को कम समय में पूरी तरह से सूखा सकते हैं। ऐसे में आप बढ़िया क्वालिटी वाला कम कीमत में शानदार Dryer लेना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए ब्रांडेड और बेस्ट क्वालिटी वाले हेयर ड्रायर की लिस्ट लाए हैं।

    Share:

    बड़वाह: पंखा लगा रहे व्यक्ति को घर में लगा करंट का झटका, हुई मौत

    Tue Aug 30 , 2022
    बड़वाह (नितेश अग्रवाल। बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम मेहता खेड़ी में मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे अपने घर पर पंखा का तार लगा रहे युवक को करंट का तेज झटका लग गया। करंट लगने के कुछ समय बाद ही युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है| […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved