img-fluid

29 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 29, 2022

1. पाकिस्तान में टमाटर 500 और प्‍याज 400 रुपये किलो पहुंचा, भारत से आयात कर सकता है परेशान पाक

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर और पंजाब (Lahore and Punjab) प्रांत के अन्य हिस्सों में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों (vegetables and fruits) की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत (India) से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी। लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने बताया, ‘रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रहा। हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों (foodstuffs) की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। रिजवी ने कहा, ‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है।’ पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है।

 

2. लीबिया में हिंसक झड़पों में 32 लोगों की मौत, भीड़ ने कई इमारतों को फूंका

लीबिया (Libya) में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. लीबिया की प्रतिद्वंद्वी सरकारों के समर्थकों के बीच संघर्ष में करीब 32 लोगों के मारे जाने के बाद हालात बिगड़ गए हैं. प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबीबा (Prime Minister Abdul Hameed Dabiba) और फाति बाशागा (Fati Bashaga) के समर्थकों के बीच बढ़ते तनाव के कुछ महीनों के बाद हिंसक झड़प हुई है. इस हिंसा के बाद फिलहाल राजधानी त्रिपोली में तनावपूर्ण शांति है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को त्रिपोली में कुछ हथियारबंदों ने हिंसा को अंजाम दिया. कई जगहों पर आगजनी की. इस दौरान एक अस्पताल में भी तोड़फोड़ की. कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया. लीबिया की राजधानी त्रिपोली में 2020 में हुए सीजफायर के बाद ऐसी हिंसा भड़की है. एएफपी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हिंसक झड़पों में करीब 32 लोगों की मौत हो गई है. लीबिया में पिछले दो साल से सामान्य तौर पर शांति रही, लेकिन रविवार को सेना और विद्रोही गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई.

 

3. चीफ जस्टिस का पद संभालते ही एक्शन में यूयू ललित, पहले ही दिन 900 याचिकाओं को किया सूचीबद्ध

सोमवार को अदालत में अपने पहले दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित (UU Lalit) ने 900 से अधिक याचिकाओं को सूचीबद्ध करके एक प्रभावशाली प्रदर्शन निर्धारित किया है। इन याचिकाओं में कर्नाटक हिजाब विवाद, केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जमानत, गौतम नवलखा समेत कई मामले शामिल हैं। बता दें कि जस्टिस यूयू ललित का सीजेआई के तौर पर सोमवार को पहला कार्य दिवस है। उन्होंने शनिवार को देश के 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन शनिवार और रविवार को न्यायालय में कामकाज नहीं होता है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, अदालत कक्ष संख्या एक में सोमवार को सीजेआई ललित की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट पीठ शामिल होंगे।

 


 

4. द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में CM केजरीवाल ने पेश क‍िया व‍िश्‍वास मत प्रस्‍ताव, व‍िपक्ष मार्शल आउट

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा (Delhi Assembly) के व‍िशेष सत्र (special session) की कार्यवाही शुरू होते ही आज दूसरे द‍िन व‍िपक्ष ने हंगामा क‍िया. हंगामे के चलते द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रही व‍िधानसभा की उपाध्‍यक्षा राखी ब‍िरला ने व‍िपक्ष के सभी सदस्‍यों को पूरे द‍िन के ल‍िए सदन की कार्यवाही से बाहर कर द‍िया. इसके बाद सदन के नेता और मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने मंत्री पर‍िषद की सहमत‍ि के बाद व‍िश्‍वास मत संबंधी प्रस्‍ताव पेश क‍िया. इसके बाद सदन में इस पर चर्चा शुरू की गई. सदन में प्रस्‍ताव पेश करने से पहले मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने वक्‍तव्‍य देते हुये देश में बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की कर्ज माफी योजना पर सवाल खड़े किये. उन्‍होंने बड़े उद्योगपत‍ियों के लोन माफ करने पर सवाल उठाए और मध्‍यम वर्गीय लोगों पर महंगाई की मार थोपने के संगीन आरोप लगाए. वक्‍तव्‍य के बाद चर्चा की शुरूआत सत्‍ता पक्ष के सदस्‍य राजेश गुप्‍ता ने की.

 

5. मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, जानें कब मिलेगी सर्विस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज अपनी सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) आयोजित की है. कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इसमें Jio 5G को पेश किया गया. उन्होंने कहा कि Broadband स्पीड होगी पहले से फ़ास्ट होगी. Jio 5G फिक्स्ड ब्रॉडबैंड लाइन का ऐलान. कंपनी ने कहा है कि कम कीमत पर 5G ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी. इसके साथ ही कनेक्टेड सल्यूशन भी दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इसके जरिए 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया का सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी. ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. Jio ने कहा है कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा. अंबानी ने कहा है कि दूसरी कंपनियाँ पुराने सल्यूशन को यूज करके 5G लॉन्च करेंगी, जबकि Jio स्टैंडअलोन 5G सर्विस का इस्तेमाल करेगा.

 

6. LG वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग, विरोध में पूरी रात AAP विधायक देंगे विधानसभा के अंदर धरना

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अब पूरी रात (Night) विधानसभा (Assembly) में आप विधायक (AAP MLA) एलजी के खिलाफ धरना देने वाले हैं. वे उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उनके खिलाफ जांच बैठने की बात भी कर रहे हैं. इस समय कई मुद्दों को लेकर आप सरकार एलजी से खफा चल रही है. एक तरफ शराब घोटाले (Alcohol Scam) की जांच और सिंगापुर दौरे की मंजूरी ना मिलना विवाद को बढ़ाने वाले रहा तो वहीं अब एलजी द्वारा कई प्रस्तावों को वापस भेजना तकरार को और ज्यादा बढ़ा गया है. इसी वजह से अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ विधायक खुलकर एलजी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया है कि दिल्ली विधानसभा में सभी विधायक आज शाम 7 बजे गांधी मूर्ति के नीचे बैठेंगे और सभी आम आदमी पार्टी के विधायक रात भर विधानसभा के भीतर ही रुकेंगे. सभी विधायक सदन की वेल में रात भर रहने वाले हैं.

 


 

7. मैं भाजपा को चुनौती देती हूं, मुझे गिरफ्तार करवाकर दिखाए : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तृणमूल छात्र परिषद के 24वें स्थापना दिवस पर धर्मतला (Dharmatala) में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में जनता की चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों (BJP Central Agencies) और काले धन का इस्तेमाल निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है। भाजपा इस सवाल का जवाब दे कि निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए उसके पास पैसा कहां से आ रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नेता ‘बेटी बचाओ’ की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने बिल्कीस बानो मामले में शामिल लोगों को छोड़ दिया। ममता बनर्जी ने उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अगर भाजपा से हो पाए तो मुझे गिरफ्तार करें।

 

8. इंजन में खराबी के चलते NASA ने आर्टेमिस-1 मिशन को टाला, अब इस दिन चांद के लिए भरेगा उड़ान

इंजन में लीकेज (engine leakage) होने के बाद नासा (NASA) के आर्टेमिस-1 मिशन यानि मून मिशन को रोका गया. बता दे की, नासा के आर्टेमिस-1 मिशन को आज रवाना किया जाना था। अब हाइड्रोजन टीम (Hydrogen Team) आर्टेमिस-1 लॉन्च डायरेक्टर (director) के साथ मिलकर आगे की प्लानिंग (planning) पर काम कर रही है. इस मिशन को अब 2 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा. अपोलो 17 मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों (astronauts) के आखिरी बार चंद्रमा पर पैर रखने के पचास साल बाद आर्टेमिस-1 मिशन शुरू होना है. बता दें कि तीन सौ 22 फुट का यह अतंरिक्ष लॉन्च प्रणाली रॉकेट नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. यह नासा के अपोलो अभियान के करीब आधी सदी बाद चंद्रमा की कक्षा में एक खाली क्रू कैप्सूल को भेजने के लिए तैयार है. अपोलो अभियान के दौरान 12 अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे थे. छह सप्ताह की यह परीक्षण उड़ान अच्छी रही तो अंतरिक्ष यात्री कुछ सालों में चांद पर लौट सकते हैं. हालांकि, नासा के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जोखिम अधिक है और उड़ान की अवधि को कम किया जा सकता है.

 


 

9. महाराष्ट्र: 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी से किया जाएगा गणपति बप्पा का शृंगार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मुंबई (Mumbai) जैसा बिजी शहर भी 10 दिनों के लिए बाप्पा के स्वागत में थम सा जाता है. हर ओर गणपति बप्पा मोरया…के जयकारे गूंजते हैं. हर गली में गणेश पंडाल (Ganesh Pandal) बनाए जाते हैं. इन पंडालों पर करोड़ों का खर्चा किया जाता है. इसी को देखते हुए गणेश मंडल (Ganesh Mandal) बप्पा के पंडालों का बीमा भी कराते हैं. इस साल गणेश पंडाल का 316.40 करोड़ रुपये का बीमा (Insurance) कराया गया है. मुंबई में 12 हजार के करीब सार्वजनिक गणेश पंडाल बनाए जाते हैं. जबकि घरों में स्थापित की जाने वाली छोटी मूर्तियां लाखों में होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएसबी सेवा मंडल के पंडाल में तकरीबन 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी के आभूषण से गणेश जी का शृंगार किया जाएगा. इस गणेश मंडल ने न्यू इंडिया एश्योरेंस से 316.40 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया है.

 

10. बिना गड्ढा करे या स्क्रू लगाए, बनाए अपने बाथरूम में सामान रखने की जगह

टॉवल (towel) हर बाथरूम की जरूरत है। जब आप नहाते हैं तो आपको बाद में टॉवल की आवश्यकता होती है। इतना ही नहीं, बाथरूम में टॉवेल के अलावा शैम्पू, कंजिशनर, ब्रश, टूथपेस्ट, माउथ फ्रेशनर और भी कई जरुरी सामना हमारे बाथरुम में रखे रहते हैं, लेकिन आपने गौर किया हो कभी तो ये सभी सामान रखने में हमारे बाथरुमें में जगह कम पड़ जाती है तो कई बार हमारे बाथरुम में सामान बिखरा पड़ा रहता है। जिसके कारण किसी मेहमान के आने पर हमें थोड़ा असहज महसूस होता है।

Share:

पिपल्या: पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल

Mon Aug 29 , 2022
बड़वाह (नितेश अग्रवाल)। बड़वाह (Barwaha) से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पिपल्या में उस समय सनसनी फैल गई जब एक खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगी युवक एवं नाबालिक युवती (young man and minor girl) की लाश टंगी हुई मिली। जैसे ही इस बात की खबर ग्रामीणों (villagers) को लगी मौके पर बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved