1. Chandrayaan-3: चंद्रमा की सतह पर उतरते ही रोवर प्रज्ञान शुरू कर देगा अपना काम
चंद्रमा की सतह (lunar surface) पर 23 अगस्त को विक्रम लैंडर (Vikram Lander) के उतरने के बाद उसमें मौजूद रोवर प्रज्ञान (Rover Pragyan) तुरंत अपना काम शुरू कर देगा। वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization-ISRO) को आंकड़े भेजने लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसरो ने इन आंकड़ों के विश्लेषण के लिए भी व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके लिए अलग-अलग वैज्ञानिकों की टीम तैयार की है। इसरो की कोशिश है कि चंद्रयान-3 के आंकड़ों पर आधारित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी की घोषणा या शोधपत्र का प्रकाशन सबसे पहले एजेंसी के द्वारा ही किया जाए। दरअसल, 2008 में चंद्रयान के भेजे आंकड़ों की मदद से नासा ने पहले घोषणा कर दी थी। इसलिए इसरो इस बार अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहता है। लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर चंद्रमा की सतह पर 14 दिन तक घूम-घूम कर आंकड़े एकत्र करेगा। इसमें लगे दो उपकरणों में से एक अल्फा पार्टिकल एक्सरे स्पेक्टोमीटर (APXS) चंद्रमा की सतह का रासायनिक विश्लेषण करेगा, जबकि दूसरा लेजर इंड्यूस्ड ब्रेकडुन स्पेक्टोस्कोप (LIBS) सतह पर किसी धातु की खोज और उसकी पहचान करेगा।
2. नेपाल में होने वाली थी करोड़ों रुपये की डील, सीमा हैदर की वजह से हुआ शाइस्ता परवीन को भारी नुकसान
भारत (India) के सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार (Love) में पाकिस्तान (Pakistan) से सीमा हैदर करीब तीन से ज्यादा देशों (countries) की सरहदें (the borders) पार करते हुए भारत आई थी। इनमें पाकिस्तान, यूएई और नेपाल शामिल हैं। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी हैं। मारे जा चुके माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नियों (शाइस्ता परवीन और जैनब) की तलाश जारी है। इसी बीच खबर है कि शाइस्ता और जैनब की तलाश के बीच PuBG से हुए प्यार में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का एंगल भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि सीमा के आने के चलते ही नेपाल में होने वाली जैनब की करोड़ों रुपये की डील अटक गई थी। कहा जा रहा है कि अब आर्थिक रूप से परेशान चल रहीं शाइस्ता और जैनब संपत्तियां बेचने की फिराक में हैं, जिसमें वकील विजय मिश्रा का नाम भी सामने आया है। हाल ही में पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अब एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मिश्रा ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह प्रयागराज और लखनऊ में अतीक की बेनामी संपत्तियों के लिए खरीदार खोज रहा था, जिन्हें खरीदने के लिए नेपाल में रह रहा यूपी का एक माफिया सहमत हुआ।
3. MP विधानसभा चुनाव में अभियान का चेहरा CM शिवराज चौहान नहीं, PM मोदी होंगे… जानें क्यों
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से साफ कर दिया गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी अभियान का चेहरा होंगे. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूछा गया कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा तो जवाब मिला- पार्टी का काम पार्टी को करने दीजिए. आप मत कीजिए. यही नहीं, शिवराज चौहान के नाम का जिक्र भी राज्य-व्यवस्था के ऐतिहासिक संदर्भ की बात करने के दौरान और एक भाषण की शुरुआत में हुआ. जिस मंच से गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया वहां किसी नेता की तस्वीर नहीं थी, बल्कि इस बड़े से प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा चारों ओर स्टैंडीज पर लगा था. शिवराज चौहान के अलावा अमित शाह के साथ मंच पर राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा थे जिन्हें मुख्यमंत्री का कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और साथ में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी थे जो सत्ता के नए केंद्र के रूप में उभर रहे हैं. आमतौर पर बीजेपी, सत्तासीन मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ ही चुनावी मैदान में उतरती है जो कि मध्य प्रदेश के मामले में शिवराज सिंह चौहान हैं.
4. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में, चंपत राय ने बताया- मंदिर का कितना काम पूरा
अयोध्या (Ayodhya) में भव्य तरीके से श्रीराम जन्मभूमि (Sri Ram Janmabhoomi) बनाया जा रहा है और इस समय मंदिर (Temple) का गर्भ गृह (sanctum sanctorum) तैयार हो चुका है. मंदिर की पहली मंजिल का काम पूरा होने के साथ ही अगले साल मकर संक्रांति के बाद (16 से 24 जनवरी के बीच) कभी भी रामलला (ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय (Champat Rai) कल रविवार को हरिद्वार पहुंचे तो उन्होंने यहां संतों से मुलाकात कर उन्हें मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े काम की प्रगति की जानकारी दी. साथ ही उन्हें मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया. चंपत राय ने कहा कि दुनियाभर के करोड़ों राम भक्तों का एक पुराना सपना अब पूरा होने वाला है. कई सालों से जारी विवाद के बाद अब अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा, “अगले साल मकर संक्रांति के बाद 16 से 24 जनवरी के बीच किसी भी शुभ अवसर पर मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी.”
5. मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने की पुष्टि
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में होने वाली I.N.D.I.A की बैठक (Meeting) में आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल होगी. इस बात की पुष्टि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हां हम मुंबई में जाएंगे और जो भी रणनीति बनेगी उसके बारे में अवगत करा दिया जाएगा.” ये बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है. अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के बीच कई मामलों में असहमति दिखने के बाद संशय बना हुआ था कि वह बैठक में शामिल होंगे या नहीं. अब स्थिति साफ हो गई है कि सीएम केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक में 26 से ज्यादा राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वर्तमान में 26 दल गठबंधन समूह का हिस्सा हैं और दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दल गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं. इस बैठक में गठबंधन के लोगो का अनावरण होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. इसके अलावा उन्होंने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान भी कर दिया. उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले मैंने ये गारंटी दी थी कि सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करूंगा, वो मैं आज कर रहा हूं. मैं जो कहता हूं, वो मैं करता हूं. नियमित करना बहुत बड़ा काम है. बाकी लोगों को भी नियमित किया जाएगा. थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन सभी को नियमित किया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कर्ज अदा (pay off debt) न करने पर भाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की मुंबई संपत्ति (mumbai property) की नीलामी के अपने फैसले को वापस ले लिया है। बैंकिंग क्षेत्र के प्रमुख संघ ने बैंक के इस कदम की आलोचना की है। 30 जून तक 34,832.16 करोड़ रुपये के सकल गैर-निष्पादित ऋण से लदे बैंक ने लगभग 56 करोड़ रुपये की ऋण राशि और उस पर ब्याज का भुगतान न करने पर अभिनेता सनी देओल की मुंबई संपत्ति की नीलामी करने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने सोमवार को अभिनेता से नेता बने सनी देओल के जुहू स्थित आवास की ई-नीलामी (e-auction) के लिए बैंक नोटिस (Bank Notice) वापस लेने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा, “आश्चर्य है कि इन तकनीकी कारणों को किसने शुरू किया।” पार्टी के महासचिव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये का कर्ज वापस न करने पर भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है।” “आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में, देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा, आश्चर्य है कि इन ‘तकनीकी कारणों’ को किसने शुरू किया?” अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सी.एच.वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, “ऐसा लगता है कि यह बीजेपी की फोन बैंकिंग शैली है। गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा आरोप लगाती थी कि जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तो उसके नेता अपने पसंदीदा लोगों को ऋण स्वीकृत करने के लिए बैंकरों को बुलाते थे।”
7. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का क्रेज खत्म! रैलियों में कम भीड़ ने बीजेपी की बढ़ाई चिंता
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल चुनाव होना है, और ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) दोनों ही पार्टी लगातार जन सभाओं, रोड शो के माध्यम से लोगों को इकट्ठा कर रही है. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की सभाओं में कम आने वाली भीड़ ने बीजेपी की चिंता काफी बढ़ गई है. इसी कड़ी में शहडोल कलेक्टर का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसे लेकर अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी निशाना साधा है. दरअसल सीएम शिवराज का शहडोल में 23 अगस्त को कार्यक्रम होना है. अब इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी कलेक्टर को मिली है. फिर क्या था प्रशासन अब आम आदमी को भीड़ बनाकर सीएम शिवराज को खुश करने के लिए भीड़ जुटाने में जुटा हुआ है. शहडोल कलेक्टर वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रही है कि लोगों से कहिए बच्चों तक को लेकर आए, सभी आ जाएंगे तो मजा आ जाएगा. अब ये वायरल वीडियो (viral video) जब विपक्ष के पास पहुंचा तो नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने कहा कि शिवराज ऐसे मुख्यमंत्री जिनका चेहरा जनता अब देखना नहीं चाहती है. मुख्यमंत्री की जनसभाओं (public meetings) की भीड़ पूरी तरीके से बोगस है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,चौकीदार पुलिस को कार्रवाई करने और सैलरी रोकने की धमकी देकर भीड़ जुटाई जाती है.
8. Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL राहुल-जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी
एशिया कप (asia cup) 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम (Teem) का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दिल्ली में आज यानि 21 अगस्त को टीम की घोषणा की। भारतीय टीम (Indian team) में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) और श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की वापसी हुई है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma)को भी टीम में मौका मिला है। वहीं संजू सैमसन (sanju samson) को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उप-कप्तान (vice captain) के तौर पर बरकरार रखा गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा। इसके बाद भारतीय दूसरा ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगी। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं। बता दें कि एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है।
9. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू में बढ़ीं आतंक की घटनाएं, चौंका रहा ऑफिशियल डाटा
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 के खत्म होने के बाद आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) में वृद्धि देखी गई है। ये आंकड़ें काफी चौंकाने वाले हैं। आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं (events) में वृद्धि (Growth) हुई है। 5 अगस्त 2019 से 16 जून 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार 231 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू डिवीजन में पिछले 4 सालों में 71% अधिक घुसपैठ की घटनाएं हुई है। केंद्र सरकार (Central government) ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त कर दिया और राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) में विभाजित कर दिया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू क्षेत्र में आठ ग्रेनेड और 13 आईईडी हमले दर्ज किए गए। वहीं 27 अक्टूबर 2015 से 4 अगस्त 2019 तक चार ग्रेनेड और सात आईईडी हमले दर्ज किए गए थे। आईईडी विस्फोटों में मौतों की संख्या 2015-19 के मुकाबले पिछले 4 सालों में 73 प्रतिशत बढ़कर (2019-2023) में 11 हो गई है। वहीं आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी और हिट एंड रन मामलों की घटनाओं में 43 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई हालांकि आतंकवादी भर्ती की घटनाओं में कमी आई है।
10. पंजाब में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, 1 किसान की मौत, कई घायल
पंजाब के संगरूर (Sangrur in Punjab) में किसानों और पुलिस (farmers and police) के बीच हुई झड़प में एक 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई है. इस घटना में एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल (Other farmers seriously injured) हुआ है, वहीं पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर (Inspector of Punjab Police) को भी गंभीर चोटें आई हैं. कई किसान और कई पुलिस अधिकारी (many police officers) भी इस झड़प में गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. संगरूर के लोंगवाल गांव में किसानों और पुलिस के बीच ये झड़प हुई थी. लोगोंवाल गांव में मारे गए किसान की पहचान प्रीतम सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस का इस घटना पर कहना है कि प्रीतम सिंह किसानों की अपनी गलती की वजह से ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से उसकी जान गई है. वहीं किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों को जबरन रोकने का प्रयास किया और बल प्रयोग किया और इस दौरान प्रीतम सिंह ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved