• img-fluid

    17 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 17, 2023

    1. लोकसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, या मोदी करेंगे वापसी? जानिए क्‍या कहता है सर्वे

    अगले साल देशभर में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) होने वाले हैं। आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों (opposition parties) ने मिलकर ‘इंडिया’ नामक गठबंधन बनाया है, जबकि उसकी टक्कर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए से होगी। कांग्रेस (Congress), जेडीयू (JDU), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत लगभग 26 दलों के नेता कुछ-कुछ दिनों पर मीटिंग करते हुए रणनीति बना रहे हैं और बीजेपी को हराने का दावा कर रहे। हालांकि, हाल के सर्वों में यह दावा इतना आसान नहीं दिखाई दे रहा। एक ताजा सर्वे में सामने आया है कि 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी हो सकती है। विपक्षी गठबंधन इंडिया को 160-190 सीटें मिलने की उम्मीद है। हालांकि, वोट शेयर में कड़ा टक्कर होता दिख रहा। एनडीए को 42 तो इंडिया को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं। यह सर्वे हाल में मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद तक किया गया है। सर्वे के अनुसार, एनडीए को लोकसभा चुनाव में 296 से 326 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया अलायंस को 160-190, वाईएसआरसीपी को 24-25, बीआरएस को 9-11, बीजेडी को 12-14 और अन्य को 11-14 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपी में भी एनडीए काफी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है।

     

    2. UP समेत नौ प्रदेशों में बढ़ेगा रेल नेटवर्क, 32,500 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी

    आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (cabinet committee) ने लगभग 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर भारतीय रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, पूरी तरह से केंद्र की ओर से वित्तपोषित ये परियोजनाएं मौजूदा लाइन क्षमता को बढ़ाने, भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेंगी। इनमें नौ प्रदेशों, यूपी, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 35 जिलों में फैला 2339 किमी लंबा भारतीय रेलवे नेटवर्क शामिल होगा। इसमें राज्यों के लोगों को अनुमानित 7.06 करोड़ मानव दिवस का रोजगार प्रदान होगा। परियोजनाओं में गोरखपुर-कैंट-वाल्मीकि नगर के बीच दोहरीकरण, सोन नगर-अंडाल मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट, नेरगुंडी-बारंग और खुर्दा रोड-विजयनगरम के बीच तीसरी लाइन और मुदखेड-मेडचल और महबूबनगर-धोन के बीच मौजूदा लाइन का दोहरीकरण, गुंटूर-बीबीनगर के बीच, चोपन-चुनार के बीच मौजूदा लाइन का दोहरीकरण और सामाखियाली-गांधीधाम के बीच चार ट्रैक बिछाने का काम शामिल है। इनके अलावा हरियाणा के 16 स्टेशनों का कायाकल्प भी इस योजना में शामिल है, जिसपर 608 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

     

    3. डिजिटल इंडिया को मिलेगी और ताकत! 14903 करोड़ का होगा निवेश, ये 10 कदम भी हैं अहम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (digital india program) के एक विस्तारित संस्करण को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य देश की डिजिटल क्रांति को और गति प्रदान है. विस्तारित कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी, शिक्षा, शासन और नवाचार से जुड़ी पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जिसके लिए 14,903 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. डॉक्यूमेंटेशन को सुव्यवस्थित करने और डिजिटल रिकॉर्ड-कीपिंग को बढ़ाने के लिए, डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म का एक विस्तार पेश किया जाएगा, जो विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) और अन्य संगठनों के लिए तैयार किया गया है. इस कदम से परिचालन दक्षता (Operational Efficiency) में सुधार और महत्वपूर्ण दस्तावेजों तक निर्बाध पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है.

     


     

    4. हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना, जम्मू-कश्मीर के सभी मुसलमान हिंदू; गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former Chief Minister Ghulam Nabi Azad) ने मुसलमानों को लेकर बड़ा दियान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुसलमान भी हिंदू हैं. इनका धर्म बदला गया था. हिंदू धर्म इस्लाम से भी पहले आया था, सभी इसी धर्म में पैदा हुए हैं. डोडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि हिंदुस्तान में इस्लाम धर्म 1500 साल पहले आया. हिंदू धर्म ही सबसे पुराना धर्म है. आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सब कश्मीरी पंडित थे और आज सब मुसलमान बन गए. कश्मीर में इस्लाम 600 साल पहले आया. इसके पहले यहां सब हिंदू थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में मजहब का सहारा लेने वाला कमजोर होता है. हमारे हिन्दू भाई पूजा पाठ करे मुस्लिम भाई नमाज करे इसमें कोई दोराय नहीं है. इंसाफ को अगर कोई धर्म के नाम पर बांटेगा तो यह अच्छी राजनीति नहीं है. विकास का कोई धर्म नहीं होता. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है. मुगल सेना केवल 10-20 मुसलमानों को भारत लेकर आई. बाकी सब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन किया गया है. इसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है. कश्मीर में कौन था 600 साल पहले मुसलमान? सब कश्मीरी पंडित थे. तभी मैं कहता हूं कि सब इसी धर्म से पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की जड़ें बहुत दूर तक फैली हुई हैं.

     

    5. भारत के मून मिशन की एक और कामयाबी, अलग हुआ विक्रम लैंडर, अब 23 अगस्त को चंद्रयान 3 की दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग

    भारत के मून मिशन (India’s Moon Mission) ने एक और कामयाबी हासिल कर ली है। चंद्रयान 3 (chandrayaan 3) से विक्रम लैंडर अलग हो गया है। अब आगे का सफर इस लैंडर को ही तय करना है। 23 अगस्त को चंद्रयान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने जा रहा है। पिछली गलतियों से इतना सीख लिया गया है कि इस बार सफलता की संभावना काफी ज्यादा है। इसरो के वैज्ञानिक चंद्रयान 3 की अब तक की यात्रा से पूरी तरह संतुष्ट हैं। बता दें कि गुरुवार को चंद्रयान 3 से लैंडर विक्रम अलग हो गया है। अब अलग होने के बाद प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल 100 km x 100 km ऑर्बिट में अलग होकर घूमने जा रहे हैं।

     

    6. क्या आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A. के गठबंधन से हुई बाहर? सौरभ भारद्वाज ने कही ये बड़ी बात

    बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी (congress party) ने नेताओं की एक बैठक होती है। इस बैठक के बाद पार्टी की नेता और प्रवक्ता अलका लांबा कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा में दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बयान के बाद दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आ गया। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि अगर ऐसा ही है तो वह मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। इसके बाद अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है। उनकी पार्टी द्वारा तस्वीर साफ करने के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, “हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। पार्टी के प्रवक्ता बयान देते रहते हैं।” मामला बिगड़ने के बाद बुधवार रात को अलका लांबा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बयानों का वीडियो मीडिया में साझा किया, इसमें उन्होंने कहा, “सवाल और मेरे जवाब सुनें और बताएं कि मैंने गठबंधन करने या न करने के बारे में कहां बात की।” ? विवाद किस बारे में है?” इस विवाद के बाद कांग्रेस ने बुधवार शाम को एक बार फिर पार्टी मुख्यालय में दिल्ली के नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक के बाद दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, ”मुझे लगता है कि आप में लोग अपरिपक्व हैं. अगर वे मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इतना बड़ा फैसला लेना चाहते हैं, तो भगवान भी उन्हें नहीं बचा सकते।’

     


     

    7. मालवा निमाड़ की 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए भाजपा ने, राऊ से मधु वर्मा तो सोनकछ से राजेश सोनकर

    मप्र विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए BJP ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट गुरुवार दोपहर जारी कर दी। इनमें इंदौर की राऊ सीट समेत मालवा-निमाड़ की 11 सीटें शामिल है। इंदौर जिले के राऊ से मधु वर्मा को फिर टिकट दिया गया है। पिछला चुनाव BJP यहां से 5700 वोटों से हार गई थी। मालवा-निमाड़ में कुल 66 सीटें आती हैं। इनमें से जिन 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें इंदौर की 1, खरगोन जिले की 2, देवास की 1, झाबुआ-आलीराजपुर की 3, धार की 2, उज्जैन की 2 सीट शामिल है।

     

    8. कांग्रेस ने बदला मध्य प्रदेश का प्रभारी, सुरजेवाला को मिली जवाबदारी

    लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal) को बदला जा सकता है। इसके पीछे कारण सामने आ रहा था कि उनकी कमलनाथ (Kamal Nath) से पटरी नहीं बैठ रही है, इसलिए वह मध्य प्रदेश को कम समय दे रहे हैं। आज शाम उन्हें प्रभारी पद से हटा दिया गया और रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) को प्रदेश प्रभारी जवाबदारी दे दी गई है।

     


     

    9. PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय राय बने UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस ने अहम बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त (Appointed new state president of Uttar Pradesh) कर लिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि पूर्व विधायक अजय राय (Former MLA Ajay Rai) को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पहले बृजलाल खाबरी UP के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे. अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पहले बृजलाल खाबरी UP के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे. अजय राय लगातार पिछले 2 आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं. राय पहले 2014 में मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट से लड़े फिर 2019 के चुनाव में अपनी चुनौती पेश की थी. लेकिन दोनों ही बार वह कुछ खास नहीं कर सके. अजय राय वाराणसी से ताल्लुक रखते हैं. वह पांच बार विधायक रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी. वह तब पहली बार बीजेपी में शामिल हुए थे. कोलासला विधानसभा सीट से वह पहली बार चुनाव लड़े और 1996 से लेकर 2007 के बीच लगातार 3 बार चुनाव जीते.

     

    10. MP चुनाव से ठीक पहले 20 अगस्त को ग्वालियर में होगी BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आखिरी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (state executive committee meeting) 20 अगस्त को ग्वालियर (Gwalior) में होने जा रही है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी प्रमुख रूप मौजूद रहेंगे. इसमें बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) में राज्य के सभी सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों और मोर्चा के प्रभारियों को भी बुलाया गया. इस बैठक में 1200 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले हो रही इस कार्यसमिति में अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली कहते है कि ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखने की बड़ी वजह है.ग्वालियर-चंबल में पार्टी में जमकर अंतर्विरोध है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सबसे कमजोर स्थिति इसी इलाके में थी.पार्टी ग्वालियर-चंबल की 34 में से सिर्फ 7 सीटों पर ही सिमट गई थी.कांग्रेस को बम्पर जीत के साथ 26 सीटों पर कब्जा कर लिया था.बसपा को एक सिटी मिली थी.श्रीमाली कहते है कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यसमिति में आने की बड़ी वजह भी गुटीय राजनीति और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करना हो सकती है.

    Share:

    चीन को कूटनीतिक तरीके से सबक सिखाना होगा!

    Fri Aug 18 , 2023
    – डॉ. अनिल कुमार निगम भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है। भारत और चीन के बीच हुई 19 वीं दौर की वार्ता के बावजूद दोनों के बीच सीमा विवाद का कोई समुचित हल नहीं निकल सका है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और चीन के रिश्ते खराब रहे हैं। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved