1. शिमला में मंदिर पर गिरा पहाड़, 30 से ज्यादा लोग दबे, 9 शव निकाले गए
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार से जारी मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। सोलन में भूस्खलन की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं। वहीं, राजधानी शिमला (Shimla) में भी भूस्खलन की वजह से बड़ा हादसा हो गया। समरहिल में शिव मंदिर (Shiv Mandir) पर पहाड़ टूटकर गिर पड़ा। मलबे में करीब दो दर्जन से अधिक लोग फंस गए। अब तक 9 के शव बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह 7:02 पर समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया. यहां सावन के आखिरी सोमवार के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा कर रहे थे. तभी अचानक भूस्खलन हुआ और मंदिर बह गया. जानकारी के मुताबिक, इस भूस्खलन की चपेट में 20 से ज्यादा भक्त आए हैं. इन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़के बंद पड़ी हुई हैं. घरों में न तो बिजली है और न ही पानी. लगातार हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए कहा गया है. शिमला आने वाली सभी सड़कें बंद हैं. इसके अलावा शहर की भी सभी सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
2. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने घोषित की सपा की राज्य कार्यकारिणी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने नए घोषित राज्य कार्यकारिणी में सवर्ण बिरादरी को साधने की कोशिश की है, जबकि जातिगत समीकरण में सबको स्थान देते हुए यादव बिरादरी को कम जिम्मेदारियां दी गई है. 62 विशेष आमंत्रित सदस्यों को अगर छोड़ दिया जाए तो 120 घोषित कमेटी में गैर यादव ओबीसी को सबसे ज्यादा महत्ता दी गई है. यानी कि गैर यादव ओबीसी को 45 जगहों पर पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि 24 मुसलमानों को पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं 17 दलितों, 11 यादव, 8 ब्राह्मण और 9 ठाकुर बिरादरी के लोगों को जगह दी गई है. इसके अलावा 15 को अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर संगठन में जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश संगठन में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला दिखाई दे रहा है. पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए के साथ-साथ अगड़ी जाति के लोगों को भी खासा प्रतिनिधित्व देकर समाजवादी पार्टी ने उनको अपने नजदीक लाने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी भले ही जातिगत जनगणना को मुद्दा बना रही हो, लेकिन सवर्ण भी उनके एजेंडे में शामिल दिखाई दे रहा है. 182 सदस्य कमेटी में 70 बड़े पदाधिकारी में से 10 सवर्ण जाति से आते हैं, जबकि गैर सवर्ण जाति में सबसे ज्यादा 30 गैर यादव ओबीसी हैं, दलित व अनुसूचित जाति के 10 पदाधिकारी हैं. सिख और ईसाई जाति के लोगों को भी महत्ता दी गई है.
3. असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी? टूटे मिले शीशे, जांच में जुटी पुलिस
AIMIM के प्रमुख (Chief of AIMIM) और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर पर एक बार फिर पत्थरबाजी की शिकायत मिली है. राजधानी दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के सरकारी बंगले पर रविवार को शीशे टूटे मिले, जिसके बाद घर के केयरटेकर ने पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले से पुलिस में फोन किया गया. यहां घर के दरवाजे टूटे होने और आसपास पत्थर पड़े होने की शिकायत की गई. फोन जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, यहां दरवाजों के शीशे टूटे हुए थे. सरकारी घर में जहां तोड़फोड़ हुई है, उस हिस्से को कॉर्डन ऑफ किया गया है. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के घर काम करने वाले शख्स की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया, पुलिस ने अब ओवैसी के घर के बाहर अपनी पीसीआर को खड़ा किया है. बता दें कि ये घटना जब हुई तब असदुद्दीन ओवैसी अपने इस दिल्ली वाले घर में नहीं थे.
4. चांद से अब थोड़ी ही दूरी पर चंद्रयान-3, ISRO को मिली कामयाबी, फिर बदला ऑर्बिट
चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) जैसे-जैसे चांद के नजदीक जा रहा है देश की उम्मीद बढ़ती जा रही है. इसरो ने आज एक बार फिर यान का ऑर्बिट बदल दिया है. इसके साथ ही चंद्रयान चांद के और नजदीक पहुंच गया. स्पेस एजेंसी ने 11.30 से 12.30 के बीच आज तीसरी बार यान का ऑर्बिट बदला है. यान चांद से अब 150×177 किलोमीटर की दूरी पर है. इसरो ने जब 9 अगस्त को ऑर्बिट बदला था तो चंद्रयान चांद से 174×1437 किलोमीटर की दूरी पर था. इसके साथ ही स्पेस एजेंसी ने ऑर्बिट में बदलाव के लिए अगली तारीख 16 अगस्त तय की है. चंद्रयान-3 के 40 दिनों की यात्रा के बाद 23 अगस्त को चांद पर उतरने की उम्मीद है. यान को चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग कराने का टारगेट है. अगर इसमें कामयाबी मिलती है तो भारत साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बन जाएगा. आज ऑर्बिट में बदलाव के बाद चंद्रयान-3 चांद की सतह के और भी करीब पहुंच गया है. आज ऑर्बिट में बदलाव के बाद यान अब चांद के गोल चक्कर लगाएगा.
5. आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने कश्मीर में लहराया तिरंगा, कहा- हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक एक्टिव आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू का स्वतंत्रता दिवस के पहले तिरंगा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. रईस मट्टू ने समाचार एजेंसी एएनआई से तिरंगा फहराने की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि उन्होंने तिरंगे को दिल से फहराया है. उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. रईस मट्टू ने एएनआई से कहा, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैंने दिल से किया है. यही हकीकत है. यूथ को पैगाम दे रहा हूं कि यही हमारे लिए ठीक है. उन्होंने कहा, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले रईस मट्टू ने कहा कि “आज कश्मीर में डेवलपमेंट हो रहा है. आज पहली बार 14 अगस्त को मैं अपनी दुकान पर बैठा हूं. नहीं तो ये हर बार दो-तीन दिनों के लिए बंद होती थी.” राजनेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पिछली जो राजनीति थी वो गेम खेल रहे थे, जिसमें हम गरीब लोग पिस रहे थे. युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के झंडे तले आओ. आज कानून अच्छा है, इंसाफ हो रहा है. किसी को बेगुनाह नहीं पकड़ा जा रहा, जिसने गलत किया है उस पर ही एक्शन हो रहा.
6. स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश रच रहे जैश और लश्कर, हाई अलर्ट जारी; देशभर में बढ़ी सुरक्षा
पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Pakistani terrorist organization Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर देश में हमले की साजिश रच रहे हैं. सैन्य अड्डों और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों को वह निशाना बना सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली आतंकियों का पहला लक्ष्य है इसलिए शहर में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न खुफिया इनपुट से मिली इस जानकारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी गई है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश में हमला कर सकते हैं. उनका पहला टारगेट सार्वजनिक स्थल और सैन्य अड्डे होंगे. फरवरी में खुफिया एजेंसियों को दिल्ली और उसके आस-पास के संवेदनशील इलाकों में हमले का इनपुट मिला था. वहीं, मई में एक और रिपोर्ट में लश्कर के सहयोगी संगठन ने अपने लोगों को दिल्ली की प्रमुख सड़कों, रेलवे स्टेशन और दिल्ली पुलिस के कार्यालयों और नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के हेडक्वार्टर रेकी करने को कहा था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, मई, 2023 को जारी वीडियो में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक्टिविस्ट ने दावा किया था कि जैश भारत के शहरों में हमले की प्लानिंग कर रहा है.
7. रूस के भीषण हवाई हमले से फिर दहला यूक्रेन का ओडिसा शहर, 8 नागरिकों की मौत और 23 घायल
रूस-यूक्रेन में जंग (Russia-Ukraine war) और तेज हो गई है। रूस ने बीती रात दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडिसा पर फिर से हवाई हमले किए हैं। वहीं, यूक्रेन की वायुसेना का दावा है कि उसने शहर की ओर निशाना बनाकर दागे गए 15 शाहिद ड्रोन और आठ कलीबर मिसाइलों को मार गिराया है। ओडेसा के गवर्नर ओलेह कीपर ने सोमवार को कहा कि रूसी हमले में एक शिक्षण संस्थान, कई आवासीय इमारतें और एक सुपरमार्केट मलबे में तब्दील हो गया। इस हमले में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है और 23 लोग घायल हुए हैं। कीपर ने कहा कि हमले में घायल सुपरमार्केट के दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूस के सुरक्षा बलों ने हाल के समय में ओडिसा को निशाना बनाया है, जिनका लक्ष्य यूक्रेन के इस शहर में अहम अनाज निर्यात परिवहन केंद्रों और यूक्रेन के ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट करना है। यूक्रेन से अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया के देशों में अनाज भेजने तथा खाद्यान्न संकट से निपटने में मदद की अनुमति देने वाली ऐतिहासिक संधि को तोड़ते हुए रूस ने इससे पीछे हटने का फैसला किया। इस संधि से पीछे हटने के बाद रूस ने ओडिसा सहित यूक्रेन के बंदरगाहों पर बार-बार हमले किए और काला सागर के बड़े हिस्से को जहाज परिचालन के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले देश तिरंगे के रंग में रंग गया है। आजादी के तराने गूंज रहे हैं तो लोगों में जोश भी दिख रहा है। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (eve of 77th independence day) पर राष्ट्र को संबोधित कर रही हैं। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, 15 अगस्त, 1947 के दिन देश ने एक नया सवेरा देखा। उस दिन हमने विदेशी शासन (foreign rule) से तो आजादी हासिल की ही, हमने अपनी नियति का निर्माण (the making of destiny) करने की स्वतंत्रता भी प्राप्त की। हमारी स्वाधीनता के साथ, विदेशी शासकों द्वारा उपनिवेशों को छोड़ने का दौर शुरू हुआ और उपनिवेशवाद समाप्त होने लगा। हमारे द्वारा स्वाधीनता के लक्ष्य को प्राप्त करना तो महत्वपूर्ण था ही, लेकिन उससे भी ज्यादा उल्लेखनीय है, हमारे स्वाधीनता संग्राम का अनोखा तरीका। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी तथा अनेक असाधारण एवं दूरदर्शी विभूतियों के नेतृत्व में हमारा राष्ट्रीय आंदोलन अद्वितीय आदर्शों से अनुप्राणित था। गांधी व अन्य महानायकों ने भारत की आत्मा को फिर से जगया और हमारी महान सभ्यता के मूल्यों को जन-जन में संचार किया।
9. कल से इस भाव पर बिकेगा टमाटर, NCCF और NAFED को निर्देश
10. हिमाचल में भूस्खलन और बादल फटने से अब तक 50 लोगों की मौत, कल नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भूस्खलन, बादल फटने, बेतहाशा बारिश से त्राहिमाम (heavy rain) मचा हुआ है. राज्य में हुई अलग-अलग घटनाओं में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. मंडी जिले (Mandi District) में 19, शिमला (Shimla) में 14, सोलन में 10, सिरमौर में 4, हमीरपुर कांगड़ा और चंबा (Hamirpur Kangra and Chamba) में 1-1 व्यक्ति की मौत अब तक हुई है. राजधानी शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया, समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ. फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए. इस बीच, हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सरकारी आयोजनों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. सिर्फ सादे समारोह में तिरंगा फहराया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि NDRF के कर्मी स्थानीय प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. उन्होंने एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर पोस्ट किया, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटी है. गृह मंत्री ने आगे लिखा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved