• img-fluid

    12 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 12, 2023

    1. फिल्म गदर 2 ने की बंपर ओपनिंग, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाएं 40 करोड़

    एक ओर जहां पहले दिन सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2 )ने 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग (opening) की है, तो दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाई। 22 साल बाद बड़े पर्दे पर जब सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर से तारा सिंह (Tara Singh) के रोल में नजर आए और ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया तो दर्शकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया। फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग की है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2), डबल डिजिट में भी अपना खाता नहीं खोल पाई। फिल्म गदर 2 ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने का काम किया है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा था और ऐसे में फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है। sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की नेट ओपनिंग की है। बता दें कि इस कलेक्शन के साथ गदर 2, साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर 57 करोड़ के साथ पठान है।

     

    2. जया प्रदा को पुराने मामले में 6 माह की जेल, पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगा

    अभिनेत्री (Actress) जया प्रदा (Jaya Prada) मुश्किल में फंस (trapped) गई हैं। एक पुराने मामले (cases) में उनके खिलाफ (Against) कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई और जुर्माना (Fine) लगाया। कोर्ट ने उनके साथ उनके दो बिजनेस पार्टनर को भी दोषी पाया। दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा को चेन्नई की एक कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ एक सिनेमाहॉल के कर्मचारियों ने याचिका दायर की थी। इस मामले में अभिनेत्री के साथ राम कुमार और राजा बाबू को दोषी पाया गया। दोनों उनके बिजनेस पार्टनर हैं। सिनेमाहॉल को राम कुमार और राजा बाबू चलाते थे। यह विवाद तब हुआ जब सिनेमाहॉल कर्मचारियों के ईएसआई का भुगतान नहीं किया गया और उसके बाद उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर चेन्नई में एक सिनेमाहॉल चलाते थे लेकिन घाटे के बाद इसे बंद कर दिया गया। वहां काम करने वाले स्टाफ सदस्यों ने अपने वेतन से काटी गई ईएसआई राशि नहीं चुकाने के लिए जया प्रदा के खिलाफ केस किया। उसके बाद श्रम सरकारी बीमा निगम ने जया प्रदा, राम कुमार और राजा बाबू के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दायर किया। अब इस मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है।

     

    3. पाक-चीन से निपटने की तैयारी, भारत ने श्रीनगर में तैनात किया अपग्रेडेड मिग-29 लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन

    भारत ने पाकिस्तान और चीन मोर्चों (Pakistan and China fronts) के खतरों से निपटने के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पर उन्नत मिग-29 लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात किया है। ‘उत्तर के रक्षक’ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर मिग-21 स्क्वाड्रन की जगह ले ली है। मिग-21 स्क्वाड्रन पारंपरिक रूप से पाकिस्तान से खतरे की देखभाल के लिए जिम्मेदार रहा है। भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि श्रीनगर कश्मीर घाटी के मध्य में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है। ऐसे में अधिक भार एवं चुनौतियों के अनुपात और सीमा के निकट होने के कारण कम प्रतिक्रिया समय वाला विमान रखना रणनीतिक रूप से बेहतर है। साथ ही यह बेहतर एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस है। उन्होंने कहा, मिग-29 उन सभी मानदंडों पर खरा उतरता है जिसके कारण हम दोनों मोर्चों पर दुश्मनों से लोहा लेने में सक्षम हैं। मिग-21 की तुलना में मिग-29 के कई फायदे हैं, जो कई वर्षों तक कश्मीर घाटी में अपनी जिम्मेदारी से क्षेत्र की सफलतापूर्वक रक्षा करने में सक्षम है और 2019 में बालाकोट हवाई हमलों के बाद पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर एफ-16 को मार गिराने में भी कामयाब रहा है।

     


     

    4. CM योगी के कार्यकाल में अब तक UP में हुए 183 एनकाउंटर, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सभी की रिपोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) से यह बताने के लिए कहा है कि 2017 के बाद से राज्य में हुई 183 कथित मुठभेड़ों (encounters) से संबंधित मामलों की जांच कहां तक पहुंची है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को इन सभी मामलों के जांच की स्थिति को लेकर एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। जस्टिस एस. आर. भट्ट और अरविंद कुमार की पीठ ने पूर्व सांसद व यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया है। पीठ ने राज्य सरकार से यह भी जानना चाहा कि मुठभेड़ के मामलों में पुलिस शीर्ष अदालत और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दाखिल याचिका पर यह निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पांच-दस लोगों की सुरक्षा में अतीक अहमद की हत्या की घटना पर भी सवाल उठाया और कहा कि कोई कैसे आकर गोली मार सकता है? पीठ ने इस हत्याकांड में किसी की मिलीभगत पर भी संदेह जताया है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पीठ को बताया कि अतीक और उनके भाई की पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में संबंधित अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दी गई है।

     

    5. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही दिल्ली सेवा विधेयक बना कानून, अब उपराज्यपाल के पास होंगे ये अधिकार

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इससे पहले लोकसभा द्वारा पारित किए जाने के कुछ दिनों बाद ही राज्यसभा में भी इसको मंजूरी मिल गई थी। इस अधिनियम को बाद में कानून और न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग द्वारा अधिसूचित किया गया, जिससे यह प्रभावी रूप से एक कानून बन गया। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस प्रक्रिया ने दिल्ली में सिविल सेवकों के तबादले और पोस्टिंग से संबंधित “काफी समय से लंबित” जरूरत का रास्ता साफ कर दिया। अब इसे अगले सप्ताह शुरू किए जाने की संभावना है। यह कानून उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली के प्रशासन पर केंद्र के नियंत्रण को मजबूत करेगा। इससे उपराज्यपाल को दिल्ली विधान सभा के दायरे से बाहर आने वाले मामलों में कार्य करने का “एकमात्र विवेक” उपलब्ध होगा। अध्यादेश का आरंभिक हिस्सा जिसे अब कानून के रूप में बदल दिया गया है, तीन सदस्यीय राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA), जिसमें मुख्यमंत्री और केंद्र द्वारा नियुक्त दो वरिष्ठ नौकरशाह शामिल हैं, को कानून द्वारा और अधिक सशक्त बनाया गया है।

     

    6. मध्य प्रदेश में PM मोदी बोले- ‘किसी गरीब को खाली पेट सोने नहीं दूंगा’, जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा

    इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार (12 अगस्त) को सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लि बिना कहा, ”पहले की सरकार में जो योजनाएं आती थीं वो चुनावी मौसम के हिसाब से लाई जाती थीं, लेकिन हमारी सोच है कि हम महिला, दलित और आदिवासी के साथ हर समय खड़े रहे.” उन्होंने आगे कहा कि गरीबी का दर्द में जानता हूं इस कारण किसी गरीब को खाली पेट सोने नहीं दूंगा. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की. इसमें 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन देने का सुनिश्चित किया. पीएम मोदी ने संत रविदास का जिक्र करते हुए कहा, ”उन्होंने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था. समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उस समय रविदास जी समाज को जगा रहे थे.” उन्होंने दावा किया कि आज देश का दलित हो, वंचित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी. हमराी सरकार इन्हें उचित सम्मान दे रही है. नए अवसर जदे रही है. ना इस समाज के लोग कमजोऱ हैं और ना ही इनका इतिहास कमजोर रहा है.

     


     

    7. ‘सोनिया और राहुल पर हो ‘देशद्रोह’ का मुकदमा’, राज्यवर्धन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बोले- शब्दों पर कायम हूं

    लोकसभा में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore) ने हालिया टिप्पणी की थी कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ‘देशद्रोह’ का मुकदमा चलाया जाना चाहिए, जिस पर राजनीतिक गलियारों में घमासान शुरू हो गया। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने राज्यवर्धन राठौड़ की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर बीजेपी सांसद राठौड़ ने कहा कि मैं अपने शब्दों पर कायम हूं। बीजेपी सांसद ने शनिवार को कहा कि अगर यही सेना के किसी जवान ने किया होता, जो उन्होंने (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) किया, तो कोर्ट मार्शल हो गया होता। दरअसल, लोकसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए राठौड़ ने कहा था कि 2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान जहां वह मौजूद थे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने खिलाड़ियों से नहीं, बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी। राठौड़ ने संसद में कहा, ”उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”

     

    8. पहचान छिपाकर शादी करने पर 10 साल की कैद, देश के नए कानून में दिखेंगे ये बड़े बदलाव

    अंग्रेजों के जमाने की 163 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के स्थान पर लाए जा रहे Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) Bill में महिलाओं से प्यार-मोहब्बत के नाम पर धोखेबाजी को भी संगीन जुर्म (felony) बनाया गया है. अब धार्मिक या किसी अन्य तरह की पहचान छिपाकर (hiding religious or any other identity) किसी महिला से शादी करने पर 10 साल की सजा भुगतनी होगी. यह सजा किसी महिला से शादी करने या प्रमोशन अथवा नौकरी (promotion or job) दिलाने का झूठा वादा करके संभोग करने पर भी लागू होगी. संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन केंद्र सरकार ने तीन बिल लोकसभा में पेश किए हैं. इनमें BNS Bill के अलावा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita Bill) और भारतीय साक्ष्य बिल (Bharatiya Sakshya Bill) शामिल हैं. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल (BNSS Bill) मौजूदा दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC 1973) की जगह लेगा, जबकि भारतीय साक्ष्य बिल मौजूदा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (IEA 1972) की जगह लेगा. इन बिलों का मकसद ब्रिटिश गुलामी के दौर के कानूनों को मौजूदा समय के हिसाब से बदलना है. ये तीनों बिल लोकसभा सत्र के आखिरी दिन संसद की स्थायी समिति को रिव्यू के लिए भेज दिए गए हैं और अब शीतकालीन सत्र में इन्हें कानून बनाने के लिए संसद में पेश किया जाएगा.

     


     

    9. पाकिस्तान को मिला नया प्रधानमंत्री, जानिए कौन हैं अनवारुल हक काकर

    पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल गया (Pakistan got new prime minister) है। विपक्षी नेता राजा रियाज (opposition leader raja riyaz) ने बताया कि सीनेटर अनवर-उल-हक काकर (Anwar-ul-Haq Kakar) को कार्यवाहक प्रधान मंत्री (caretaker prime minister) के रूप में चुना गया है। बीते दिनों शहबाज शरीफ (shehbaz sharif) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अनवर उल हक ब्लूचिस्तान (Baluchistan) के रहने वाले हैं। वे 13 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) ने बुधवार रात नेशनल असेंबली को भंग करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद अल्वी ने इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल एसेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने का निर्देश दिया था। इसके लिए राष्ट्रपति ने 12 अगस्त तक का समय दिया था। पीएम शहबाज और रियाज दोनों को लिखे एक पत्र में राष्ट्रपति ने कहा था कि अनुच्छेद 224A के तहत उन्हें नेशनल असेंबली के विघटन के तीन दिनों के भीतर अंतरिम प्रधान मंत्री के लिए एक नाम प्रस्तावित करना है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति के लिए इस्लामाबाद में दो दौर की बैठक चली। जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए सादिक संजरानी, जलील जिलानी और अन्य सहित कई उम्मीदवार सामने आए थे। हालांकि अनवर उल हक के नाम पर सबकी सहमति बनी है। रियाज ने कहा कि हमने तय किया कि अंतरिम प्रधानमंत्री एक छोटे प्रांत से होगा।

     

    10. रूस ने भी चांद पर भेजा अंतरिक्ष यान, लांच हुआ लूना-25, जानिए चंद्रयान-3 से कितना है अलग

    भारत (India) के बाद रूस ने भी चांद पर अपना अंतरिक्ष यान (Space ship) भेज दिया है। रूस ने 47 साल बाद शुक्रवार को चांद पर अपना पहला अंतरिक्ष यान (first space shuttle) भेजा। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रासकास्माज (Russian space agency Raskasmaz) के मुताबिक, लूना-25 मून लैंडर 21 या 22 अगस्त को चांद की कक्षा में प्रवेश कर सकता है। इस चंद्रयान मिशन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी को बधाई दी है। एजेंसी ने यह भी उम्मीद जताई कि चंद्रयान-3 और लूना-25 दोनों मिशन अपने लक्ष्य हासिल करेंगे। इस बीच हमें जानना जरूरी है कि आखिर लूना-25 क्या है? मिशन के उद्देश्य क्या हैं? यह चंद्रमा की सतह पर कब पहुंचेगा? रूस का लूना-25 भारत के चंद्रयान-3 से क्यों अलग है? रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रासकास्माज ने शुक्रवार को लूना- 25 अंतरिक्ष यान लांच किया। इसे मास्को से लगभग 3,450 मील (5,550 किमी) पूर्व में स्थित वोस्तोचनी कोस्मोड्रोम से स्थानीय समायानुसार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर लॉन्च किया गया। लूना- 25 को सोयुज 2.1 बी रॉकेट में भेजा गया है। इसे लूना- ग्लोब मिशन का नाम दिया गया है। किट की लंबाई करीब 46.3 मीटर है और इसका व्यास 10.3 मीटर है। इसके बाद 313 टन वजनी रॉकेट 7-10 दिनों तक चांद का चक्कर लगाएगा।

    Share:

    अमृतकाल में शान से फहराएं तिरंगा

    Sun Aug 13 , 2023
    – प्रभुनाथ शुक्ल राष्ट्रीय ध्वज हमारे गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। दुनिया का कोई भी देश अपने राष्ट्रीय ध्वज को जान से भी अधिक सम्मान देता है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए लाखों लोग बलिदान हो चुके हैं। भारत में राष्ट्रीय ध्वज विशेष अवसरों पर फहराया जाता है। बचपन में जब हम स्कूली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved