1. नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, BJP वाले सभी मंत्रालय संभालगे तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद (chief minister post) की शपथ ली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं। इस महीने के अंत में विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान महागठबंधन की नई सरकार सदन (new government house) के पटल पर विश्वास मत हासिल करेगी। विश्वास मत से पहले नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। अपनी पहली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में इस नई सरकार ने 24 और 25 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल थे। जेडीयू के एक पदाधिकारी ने कहा कि तेजस्वी को जल्द ही आधिकारिक तौर पर डिप्टी सीएम के रूप में अधिसूचित किया जाएगा। कैबिनेट विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा, “अन्य मंत्रियों को अगले कुछ दिनों में शपथ दिलाई जाएगी। गठबंधन के तीन मुख्य घटक (जेडीयू, राजद और कांग्रेस) जल्द ही विभागों और मंत्रियों (departments and ministers) की संख्या पर निर्णय लेंगे।”
2. स्वतंत्रता दिवस पर होगी नई पहल, पहली बार स्वदेशी होवित्जर से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी
देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ(75th anniversary of independence) मना रहा है। इस बार पहली बार लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह (independence day celebration) के दौरान औपचारिक 21 तोपों की सलामी के लिए सरकार की ‘मेक इन इंडिया'(‘Make in India’) पहल के तहत स्वदेशी होवित्जर तोप, एडवांस्ड टॉड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) प्रोटोटाइप का उपयोग किया जाएगा। यह प्रदर्शन देश की बढ़ती क्षमता का प्रतीक माना जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) को प्रदर्शित करने के लिए इस बार कई नई पहल की गई है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार परंपरागत रूप से इस्तेमाल की जा रही ब्रिटिश तोप (British cannon) के साथ डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित पूरी तरह से स्वदेशी एटीएजीएस से औपचारिक 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
वित्तीय अपराधों (financial crimes) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) कंपनी वजीर एक्स की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया। ब्लॉकचेन की अंतर्निहित क्षमता के बावजूद ईडी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म (Crypto Platform) पर इस तरह के आरोप लगाने वाली पहली एजेंसी नहीं है। जांच एजेंसियों (investigative agencies) के लिए यह एक नई चिंता बनकर उभरा है। चेनअनालिसिस 2022 क्रिप्टो क्राइम रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में क्रिप्टोकरंसी चोरी और अवैध खातों में पैसा हस्तांतरित करने का चलन 80 फीसदी तक बढ़ गया।
4. महाराष्ट्र में भी मिला नोटों का पहाड़, 56 करोड़ रुपये नकद गिनने में लगे 13 घंटे
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी (steel, cloth merchant) और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों से लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की। जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम सोना, हीरे-मोती और संपत्ति के कागजात (Diamonds and pearls and property papers) शामिल हैं। इतनी भारी नकदी की गिनती में 13 घंटे से अधिक लग गए। बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने यह कार्रवाई 1 से 8 अगस्त के बीच की है। हालांकि, अभी और भी जगह छापेमारी चल रही है। इस कार्रवाई में 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। आयकर विभाग ने अपनी टीम को पांच अलग-अलग भागों में बांट रखा था और छापेमारी के लिए 100 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया। कपड़ा और स्टील कारोबारी के घर से मिले कैश को जालना के ही स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में ले जाकर गिना गया। बुधवार सुबह 11 बजे से कैश गिनने का काम शुरू हुआ और रात करीब एक बजे तक कैश गिनने का काम खत्म हुआ।
5. देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन (President’s House) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री सहित सभी बड़े नेताओं की उपस्थिति में जगदीप धननखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और गणमान्य लोग उपस्थित थे. इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को वेंकैया नायडू और उनके उत्तराधिकारी धनखड़ की उनके आवास पर मेजबानी की. लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि नायडू और बिरला ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ राष्ट्रीय हित और संसदीय मामलों के मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण और अनुभव साझा किए.
6. बूस्टर डोज के रूप में Corbevax को मंजूरी, जानें कितने रुपये में लगेगी वैक्सीन
केंद्र सरकार (Central government) ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए जैविक ई की CORBEVAX वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लिए अनुमति दे दी है, जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन (Covishield or Covaccine) की खुराक ली हैं. CORBEVAX वैक्सीन के 12 अगस्त, 2022 से सार्वजनिक और निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसे CoWIN ऐप के जरिए बुक किया जा सकता है. भारत का पहला स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट CORBEVAX टीका फिलहाल 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को लगाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने CORBEVAX टीके को वयस्कों को लगाने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह टीका उन्हें लगाया जाएगा, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं. देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई टीका बतौर ऐहतियाती खुराक लगाया जाएगा.
7. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त को होगा, जानिए दावेदार
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (national president post of congress party) के लिए लंबे समय से चल रही खींचतान का अंत 21 अगस्त को होने के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस सितंबर के मध्य तक अपना नया अध्यक्ष ((AICC national president ) चुन लेगी। इसके लिए चुनाव प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 20 सितंबर तक चुनाव हो जाएगा। लंबे अर्से से कांग्रेस की कमान श्रीमती सोनिया गांधी संभाल रहीं है बीच में राहुल गांधी ने भी संभाली थी, लेकिन कई चुनावों में मिली करारी हार के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था जिसके बाद फिर सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल थी, किन्तु पार्टी नेताओं में विरोध होने लगा है। अब एक बार फिर पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं। इन नेताओं की दलील है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी भाजपा से मुकाबला कर सकती है।
8. UP: 50 यात्रियों से भरी नाव यमुना नदी में पलटी, 4 की मौत, 35 लापता
उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda of Uttar Pradesh) में गुरुवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई है. फतेहपुर से मरका गांव (Fatehpur to Marka Village) जा रही 50 यात्रियों से भरी एक नाव यमुना नदी पार कर रही थी, तभी नाव अचानक तेज बहाव के चलते भंवर में फंस गई. घटना की सूचना पर पुलिस (police) स्थानीय गोताखोर की टीम (local diving team) के साथ मौके पर पहुंची. उधर, हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage) से छोड़ा गया पानी का बहाव अत्यधिक होने से गोताखोरों की टीम को लोगों को बचाने में परेशानी का सामना कर पड़ा. जानकारी के मुताबिक, अब तक 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और 35 अभी भी लापता हैं. जबकि 4 लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं.
9. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते 8 लोग बहे, 3 की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी इलाकों (western areas) में झमाझम बारिश हो रही है। उफनती नदी-नालों में आठ लोगों के बहने का समाचार है। छिंदवाड़ा में दो युवक तो भोपाल (Bhopal) में एक युवक पानी में बह गया। बैतूल (Betul) में पुलिया पार कर रहे तीन लोग बह गए, जिसमें से दो के शव बरामद किए गए हैं। इंदौर (Indore) में दो लोग बहे हैं। भारी बारिश के चलते रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) से गुजरने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। अगले 24 घंटों में भी कई संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी है। भोपाल में बुधवार को 6 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। कलियासोत डैम के गेट खुलने से एक युवक बह गया। बताया जा रहा है कि वो मछली पकड़ने गया था। हालांकि दो घंटे की तलाश के बाद उसे ढूंढ लिया गया। इंदौर में चंदन नगर इलाके में एक युवक नाले में बह गया, तो वहीं बाणगंगा इलाके में भी एक महिला के नाले में गिरने की खबर सामने आई। दोनों की तलाश की जा रही है।
10. बदल दीजिए अपने बेडरूम का लुक, घर ले आइए ये शानदार पिलो-ब्लैंककेट
बेडरूम (bedroom) को डिजाइनर और अट्रैक्टिव लुक (Designer and Attractive Look) देने के लिए बढ़िया क्वालिटी वाली बेडशीट, ब्लैंककेट औऱ पिलो कवर बहुत जरूरी होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां पर आज हम माइक्रो फाइबर से बनी हुई प्रिंटेड पैटर्न वाली शानदार ब्लैंककेट का कलेक्शन लेकर आए हैं। इनमें आपको कलर और साइज के अलग-अलग विकल्प मिल रहे हैं। इन ब्लैंककेट और पिलो कवर को घर पर हैंड और मशीन वॉश किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved