img-fluid

11 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 11, 2023

1. राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म, गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में ऐलान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा (Lok Sabha) में ऐलान करते हुए बताया है कि राजद्रोह कानून (sedition law) को खत्म किया जा रहा है, इसे लेकर सरकार (Goverment) की तरफ से एक प्रस्ताव पेश (submit proposal) किया गया. पिछले कई दशकों से चले आ रहे इस कानून को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, कई विपक्षी दलों (opposition parties) ने इसे खत्म करने की मांग की थी और इसके दुरुपयोग का आरोप लगाया था. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं, वो तीनों विधेयक दंड विधान प्रक्रिया, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को सुधारने वाले हैं. पहला इंडियन पीनल कोड जो 1860 में बनाया गया, दूसरा है क्रिमिनल प्रोसिजर कोड जो 1898 में बनाया गया और तीसरा है इंडियन एविडेंस एक्ट जो 1872 में अंग्रेजों की संसद ने पारित किए थे. इन तीनों को आज हम समाप्त कर तीन नए कानून बनाने के लिए आया हूं. केंद्रीय गृहमंत्री ने इस दौरान बताया कि अब भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता होगी, वहीं सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता होगी. इसी तरह एविडेंस एक्ट का नाम बदलकर अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम किया गया है और राजद्रोह का कानून खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया है.

 

2. AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, सिग्नेचर विवाद मामले में गिरी गाज

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Raghav Chadha) फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित कर दिए गए हैं. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. सदन में उनके आचरण को बेहद नंदनीय आचरण में से एक बताया गया. राघव के खिलाफ resolution पेश हो रहा है. राघव चड्ढा का आचरण बेहद नंदनीय बताया गया है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है जिस तरह से बिना सदस्य की जानकारी के उनका नाम लिस्ट में डाल दिया गया है, वह बहुत ही गलत बात है. पीयूष गोयल ने आगे कहा कि बाद में राघव चड्ढा ने बाहर जाकर कहा की उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह इस मामले पर ट्वीट भी करते रहे. जब तक विशेषधिकार हनन की रिपोर्ट नहीं आती तब तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहेगा. संजय सिंह ने भी जिस तरह से आचरण किया वो भी बेहद निंदनीय है. वो निलंबन के बाद भी सदन में बैठे रहे. इसकी वजह से सदन की कार्रवाई भी स्थगित करनी पड़ी. ये चेयर का अपमान है. संजय सिंह अब तक 56 बार वेल में आ चुके हैं जो दिखाता है की वो सदन की कार्रवाई बाधित करना चाहते हैं. संजय सिंह राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे.

 

3. अहमदाबाद के बावला-बगोदरा हाईवे पर हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत

गुजरात के बावला-बगोदरा हाईवे (Gujarat’s Bavla-Bagodra Highway) से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस बाद की जानकारी अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ने दी। अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ने बताया, “बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।” राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोदरा के पास एक मिनी ट्रक के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से करीब 10 लोगों की मौत हुई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब मिनी ट्रक में सवार लोग चोटिला से दर्शन कर के लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना को लेकर मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक चोटिला से दर्शन कर अहमदाबाद आ रहे थे। इसके बाद मिनी ट्रक एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। सामने तीन लोग और पीछे 10 लोग बैठे थे। इस गंभीर हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों में पांच महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे के शिकार हुए सभी लोग सुनादा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 


 

4. सीरियाई सैनिकों से भरी बस पर घात लगाकर आतंकी हमला, 23 लोगो की मौत

आतंक से जूझ रहे सीरिया के पूर्वी हिस्से (eastern part of syria) में बंदूकधारियों ने सेना की बस पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 23 सैनिकों की मौत हो गई है। इस घटना में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के शामिल होने की बात कही जा रही है। सीरिया के कई इलाकों में इस संगठन के स्लीपर सेल की जड़ें अब भी मजबूत होने की बात कही जाती है। ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्मूमन राइट्स’ की ओर से इस घटना की रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, देर अज जोर प्रांत के मयादीन शहर के पास एक सुनसान सड़क पर आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस प्रांत की सरहद इराक से लगती है। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्मूमन राइट्स’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस हमले में 10 से अधिक जवान घायल हैं और हमले के बाद से ही दर्जनों की संख्या में सैनिक लापता भी हैं। आतंकियों ने घात लगाकर बस को चारों ओर से घेरकर उस पर ओपन फायरिंग की। हालांकि, सीरिया की सेना और सरकार दोनों की ही ओर से अब तक इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

5. NCP नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत, SC में ED ने नहीं जताई आपत्ति

NCP के नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) को आज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमानत दे दी है। अदालत ने नवाब मलिक की 2 महीने के लिए बेल मंजूर की है। बताया जा रहा है कि राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दो महीने की जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने मेडिकल आधार पर जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। NCP के नेता नवाब मलिक पिछले साल फरवरी से जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को फरवरी 2022 में ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। एनसीपी नेता न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट ने 13 जुलाई को मलिक को चिकित्सा आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया था। मलिक ने हाईकोर्ट से राहत का अनुरोध करते हुए दावा किया था कि वह कई अन्य बीमारियों के अलावा किडनी के गंभीर रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने मामले के तथ्यों के आधार पर जमानत का अनुरोध किया था।

 

6. अब ब्रिटेन में खदेड़ कर मारे जाएंगे खालिस्तानी, भारत की चिंताओं के बाद यूके ने उठाया ये कदम

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले खालिस्तानी चरमपंथियों की अब ब्रिटेन में खैर नहीं होगी। खालिस्तानी चरमपंथियों (khalistani extremists) ने ब्रिटेन में भारतीय दूतावास को कई बार निशाना बनाया है। इसके साथ ही अक्सर विरोध प्रदर्शन और अन्य तरह की साजिशें करते रहते हैं। मगर अब ऐसा करने वाले खालिस्तानी चरमपंथी ब्रिटेन सरकार के निशाने पर आ गए हैं। भारत की चिंताओं के मद्देनजर इन्हें नियंत्रित करने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने एक अलग कोष को गठन किया है। ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंडहाट ने ‘खालिस्तान समर्थक चरमपंथ’ से निपटने के वास्ते अपने देश की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 95000 पाउंड (करीब एक करोड़ रुपये) के नए कोष का ऐलान किया है। ब्रिटिश उच्चायोग ने टुगेंडहाट की भारत की तीन दिवसीय यात्रा के मौके पर एक बयान में यह जानकारी दी है। उनकी यात्रा बृहस्पतिवार से शुरू हुई है। ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों में बढ़ोतरी को लेकर भारत में बढ़ती चिंताओं के बीच नए कोष का ऐलान किया गया है।

 


 

7. 90 दिन में दायर करनी होगी चार्ज शीट, अमित शाह बदलेंगे देश के तीन बड़े क़ानून; लाने जा रहे है 313 संशोधन

गृह मंत्री ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक, 2023 (Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) Bill, 2023); भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) विधेयक, 2023 (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) Bill, 2023); और भारतीय साक्ष्य (बीएस) विधेयक, 2023 (Bharatiya Sakshya (BS) Bill, 2023)पेश किए। ये सभी भारतीय दंड संहिता, 1860 (Indian Penal Code, 1860), आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम, 1973 (Criminal Procedure Act, 1973), और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 (the Indian Evidence Act, 1872 )की जगह लेंगे। साथ ही यह भी कहा कि परिवर्तन जल्द न्याय प्रदान करने और एक आधुनिक कानूनी प्रणाली बनाने के लिए किए गए थे। गृह मंत्री ने कहा, बीएनएस विधेयक में ऐसे प्रावधान हैं जो राजद्रोह, मॉब लिंचिंग और नाबालिगों से बलात्कार जैसे अपराधों के लिए अधिकतम मृत्युदंड देने का प्रावधान रखेंगे। विधेयक में छोटे अपराधों के लिए दंड के रूप में पहली बार सामुदायिक सेवा प्रदान करने का भी प्रावधान है। विधेयक में अलगाव, सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियाँ, अलगाववादी गतिविधियाँ या भारत की संप्रभुता या एकता और अखंडता को खतरे में डालने जैसे नए अपराधों को भी सूचीबद्ध किया गया है।

 

8. हिमाचल के चंबा में बड़ा हादसा, नदी में गिरी जवानों की गाड़ी, 6 पुलिसकर्मियों की मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दुर्गम क्षेत्र चंबा जिले (Chamba District) के चुराह उपमंडल के तीसा-बैरागढ़ मार्ग (Teesa-Bairgarh Road) पर तरवाई पुल के समीप पहाड़ी से गिरा पत्थर चालक को लगने से अनियंत्रित हुई टाटा सूमो गाड़ी बैरा खड्ड में जा गिरी। इसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस बटालियन के छह पुलिस जवानों और चालक की मौत (Death of police personnel and driver) हो गई। चार घायल हो गए, जिनमें से तीन का मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) में उपचार चल रहा है। मृतकों में पांच पुलिस कर्मचारी कांगड़ा, एक चंबा का रहने वाला था। चालक भी चंबा का रहने वाला था। सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने एसडीएम चुराह की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है, जिससे सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस के अनुसार सूमो में सवार होकर एसआई की अगुवाई में नौ पुलिस जवानों समेत वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति बैरागढ़ चौकी से ब्रूइला के लिए पेट्रोलिंग पर निकले थे। शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे तरवाई पुल के पास यह हादसा हो गया। वाहन खड्ड में गिरते समय पुलिस जवानों समेत दस लोग गाड़ी से छिटक कर पत्थरों पर जा गिरे।

 


 

9. राष्ट्रपति मुर्मू ने जाहिर की ‘गदर 2’ देखने की इच्छा, डायरेक्टर ने कहा- इतना बड़ा सम्मान हमारे लिए गर्व की बात

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Movie ‘Gadar 2’) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसका बोलबाला फैन्स के बीच बखूबी देखा जा रहा है. इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों (greatest films of indian cinema) में से एक ये है. दर्शकों के बीच माहौल ऐसा बना है कि हर तरफ सिर्फ तारा सिंह और सकीना (Tara Singh and Sakina) की ही चर्चाएं हो रही हैं. अनिल शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला है. खबर आ रही है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ‘गदर 2’ देखने की इच्छा जाहिर की है. अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने इस बात को कन्फर्म करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- कल हम बैठे हुए थे, अचानक सेंसर बोर्ड के यहां से हमें फोन आया और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आपकी फिल्म देखना चाहती हैं. और फिर उन्होंने हमें ईमेल किया. हम सभी खुशी से झूमने लगे और गर्व महसूस हुआ. इतना बड़ा सम्मान ‘गदर 2’ को मिल रहा है, हम तो समझ ही नहीं पा रहे हैं.

 

10. अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक रहे सुरेश योद्धा की पीट-पीटकर हत्या! CM योगी के थे हमशक्ल

विधानसभा चुनाव-2022 (Assembly Election-2022) में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक (Star campaigner of Samajwadi Party) रहे सुरेश कुमार योद्धा (Suresh Kumar Warrior) (डुप्लीकेट योगी) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर ये दावा किया है. सुरेश उन्नाव जिले (Unnao district) के रहने वाले थे. उनकी मौत पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने कहा कि, “सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे… भावभीनी श्रद्धांजलि.” बता दें कि सुरेश कुमार योद्धा उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी ने बताया कि बीते माह 28 जुलाई को सुरेश को उनके दो भाइयों ने बेरहमी से पीटा था. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई.

Share:

चंद्रमा: सौंदर्य के कल्पनालोक का महानायक

Sat Aug 12 , 2023
– हृदयनारायण दीक्षित चन्द्र देव भारतीय मनीषा की जिज्ञासा हैं। वे पृथ्वी के निवासियों का आकर्षण रहे हैं। संप्रति भारत की चन्द्रमा पर पहुँचने की महत्वाकांक्षी योजना चर्चा में है। सारी दुनिया का ध्यान चन्द्र देवता पर लगा हुआ है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक चन्द्रयान की सफलता को लेकर पूरे मनोयोग से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved