1. महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक भीषण हादसा (Accident) हो गया। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के पास ठाणे जिले की है। मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हैं। आपको बता दें कि गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिर गए, जिससे बड़ा हादसा हो गया। मृतकों के शवों के साथ-साथ घायलों को भी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं। समृद्धि महामार्ग, जिसका नाम बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है, मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे सहित दस जिलों से होकर गुजरता है। समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।
2. ITR पर भारी जुर्माना, QR कोड में घर की डिटेल.., आज से हो रहे कई बड़े बदलाव
आज से नए महीने (new month) की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार एक अगस्त 2023 (1 August 2023) से देश में कई बड़े बदलाव (many big changes) होने जा रहे हैं, जिनका आम आदमी पर सीधा असर (Direct impact on common man) होगा। इनमें रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG cylinder prices) से लेकर नए घर खरीदने तक के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने (income tax return- ITR Filing) तक से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि एक अगस्त 2023 से देश में क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं। एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR दाखिल करने की लास्ट डेट आज यानी 31 जुलाई 2023 थी. हालांकि ये डेडलाइन उन टैक्सपेयर्स के लिए हैं, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना है. 1 अगस्त से ये मौका खत्म हो जाएगा और आपको आईटीआर दाखिल करने के लिए जुर्माना देना पड़ सकता है।
3. पृथ्वी की कक्षा छोड़कर चांद की तरफ बढ़ा चंद्रयान-3, पांच अगस्त का दिन अहम
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मंगलवार को चंद्रयान-3 अंतरिक्षयान को पृथ्वी की कक्षा से निकालकर सफलतापूर्वक चांद की कक्षा की तरफ रवाना किया। इसरो ने बयान में कहा कि ‘चंद्रयान-3 ने पृथ्वी की कक्षा का चक्कर पूरा कर लिया है और अब यह चांद की तरफ बढ़ रहा है।’ इसरो ने बताया कि ISTRAC (ISRO Telemetry, Tracking and Command Network) सफलतापूर्वक पेरिजी फायरिंग की गई। जिसके बाद अंतरिक्षयान ने चांद की अपनी यात्रा शुरू कर दी है। अगल कदम चांद है। पांच अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 अंतरिक्षयान चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा। इसके बाद 16 अगस्त तक अंतरिक्षयान चांद की कक्षा में चक्कर लगाएगा। 17 अगस्त को चंद्रमा की सतह से 100 किलोमीटर ऊपर प्रोपल्शन मॉड्यूल से लैंडर अलग होगा। 23 अगस्त को शाम 5.47 बजे चंद्रयान-3 को चांद की सतह पर लैंडिंग करनी है।
4. 2024 में राम मंदिर के भरोसे न रहें: PM मोदी ने दिए सांसदों को जीत के मंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) ने 2024 के आम चुनावों की तैयारी के तहत एनडीए सांसदों (NDA MP’s) के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सांसदों से स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, लोगों से जुड़े रहने और असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में लाने के लिए कहा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि 2024 की लड़ाई में सिर्फ राम मंदिर के भरोसे न रहें बल्कि स्थानीय लोगों की भरोसा जीतें। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश (UP) के सांसदों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों को स्थानीय स्तर पर जाने और “लोगों के साथ अधिक समय बिताने” की सलाह दी। राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के अलावा, पीएम ने सांसदों से मतदाताओं को कई विकास कार्यों के बारे में जागरूक रखने के लिए कहा। एनडीए सांसदों की मीटिंग में नवगठित विपक्षी गठबंधन (इंडिया) पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि संगठन बदलने से उनका चरित्र नहीं बदलेगा। पीएम मोदी ने सांसदों से यह भी कहा कि एनडीए को एकजुट रखने के लिए भाजपा ने हमेशा बलिदान दिया है और बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अधिक विधायक होने के बावजूद पार्टी ने जदयू नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना पसंद किया लेकिन उन्होंने फिर भी गठबंधन तोड़ दिया और विपक्षी खेमे में शामिल हो गए।
5. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर ईडी की छापेमारी
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल (Hero MotoCorp Chairman Pawan Munjal) के घर ईडी का छापा पड़ा है. सीएनबीसी टीवी-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मामले की जानकारी लेने के बाद ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की है.
6. फिल्मों में हीरो-हिरोइन बनने वाले हैं सचिन और पाकिस्तान की सीमा हैदर! इस प्रोड्यूसर ने दिया ऑफर
PUBG खेलते हुए सचिन के प्यार में पड़ी सरहदें पार कर भारत पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) बीते कई दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। अब खबर आ रही है कि सीमा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है। जल्द ही वह किसी हिंदी फिल्म में नजर आ सकती हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि मेरठ के अमित जानी ने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। अमित ने सीमा को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। अमित उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका टाइटल A Tailor Murder Story है। खबर है कि अमित ने सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन को फिल्म में अभिनय करने के लिए चुना है। ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। जब से सीमा भारत आई हैं, तब से वह और सचिन मीडिया और पुलिस से घिरे हुए हैं।ऐसे में वह कोई रोजगार नहीं कर पा रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। इसलिए अमित ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया है, इसके बदले वह सीमा और सचिन को लाखों रुपये देगें, जिससे उनका जीवन थोड़ा आसान हो सकेगा। भले ही अमित उन्हें ये फिल्म ऑफर कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सीमा के भारत में दाखिल होने के तरीके की निंदा की है।
7. भारतीय सेना के आला अफसरों का बदला यूनिफॉर्म, जानें किस रैंक के आफिसर्स की कैसी होगी वर्दी
भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों की वर्दी को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। भारतीय सेना ने मूल कैडर और नियुक्ति की परवाह किए बिना ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी लागू की है। इससे भारतीय सेना के एक निष्पक्ष और न्यायसंगत संगठन होने के चरित्र को भी बल मिलेगा। हाल ही में संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान बहुत विचार-विमर्श और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यह कदम एक निष्पक्ष और न्यायसंगत संगठन के रूप में आम पहचान और भारतीय सेना के चरित्र को मजबूत करेगा। अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब सामान्य और मानकीकृत होंगे। ध्वज-रैंक अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम रेजिमेंटों की सीमाओं से परे वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में आम पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार (Karnataka Deputy Chief Minister D.K. shivkumar) ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस के लगभग 50 नेता और मंत्री 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 2 अगस्त को नई दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के नेता राहुल गांधी, महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत कर सकते हैं। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि वह राज्य के मुद्दों और समस्याओं के बारे में चर्चा के लिए कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। कुछ ही महीने पहले कर्नाटक की सत्ता में आए कांग्रेस में पनप रहे असंतोष के बीच पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी के 30 से ज्यादा विधायकों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के कार्यान्वयन न होने और कुछ मंत्रियों के कामकाज पर चिंता व्यक्त की है। शिवकुमार ने कहा, कल दिल्ली में एक बैठक है, आज मैं वहां कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करूंगा। पार्टी का काम है और सरकारी काम भी है। इसलिए, मैं दिल्ली जा रहा हूं।’
9. पाकिस्तान की तरफ से भारत को बातचीत का ऑफर, PM शहबाज बोले- युद्ध विकल्प नहीं
पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारत को बातचीत का ऑफर (offer of talks to india) आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने कहा है कि युद्ध कोई विकल्प नहीं (war is not an option) है और वह भारत से बातचीत को तैयार हैं. पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर पड़ोसी (भारत) गंभीर है, तो वह (पाकिस्तान) बातचीत को तैयार हैं. शरीफ ने कहा, ‘बीते 75 सालों में हमने तीन युद्ध लड़े हैं. इसने सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी को जन्म दिया है. युद्ध अब विकल्प नहीं है.’ शहबाज शरीफ यहां 1965 (कश्मीर युद्ध), 1971 युद्ध (बांग्लादेश बंटवारा), 1999 (कारगिल युद्ध) का जिक्र कर रहे थे, तीनों में ही पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. पाकिस्तान ने पीएम ने आगे परमाणु हथियारों का भी जिक्र किया. वह बोले, ‘पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है. ऐसा आक्रमक होने के लिए नहीं बल्कि खुद की रक्षा के लिए किया गया है. लेकिन ऊपरवाला ना करे, कभी परमाणु युद्ध जैसी स्थिति आई तो क्या हुआ था ये बताने के लिए भी कोई जिंदा बचेगा या नहीं पता नहीं. युद्ध अब विकल्प नहीं है.’ पाकिस्तान एक तरफ शांति की बात कर रहा है लेकिन वह अपने परमाणु हथियारों की संख्या में इजाफा करने में पीछे नहीं है. बीते एक साल में ही उसने 5 परमाणु हथियार अपने खाते में जोड़ लिए हैं.
10. मणिपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने DGP को भेजा नोटिस, 7 अगस्त को पेश होने का आदेश
मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कड़ी टिप्पणी की है. चीफ जस्टसि डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि हालात देखकर साफ नजर आ रहा है कि राज्य में स्थिति पुलिस नियंत्रण से बाहर (police out of control) है. मई से ही कानून व्यवस्था ठप है. सीजेआई ने मणिपुर के डीजीपी (Manipur DGP) को समन भेजा है और जातीय हिंसा से जुड़ी कई याचिकाओं पर अगली सुनवाई 7 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है. न्यायालय ने साथ ही मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना और इससे जुड़ी जीरो FIR, नियमित प्राथमिकी दर्ज किए जाने की तारीखों का विवरण मांगा है. सीजेआई ने इस दौरान हाईकोर्ट के पूर्व जजों की कमेटी बनाने की भी बात कही, जो मणिपुर में हिंसा के दौरान हुए नुकसान, मुआवजे और पीड़ितों के 162 और 164 के तहत बयान दर्ज करने की तारीखों का ब्योरा लेगी. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस कमेटी का दायरा तय करेंगे. हम ये भी देखेंगे कि कौन सी एफआईआर की जांच सीबीआई के लिए सौंपी जाए. हम ये भी जानते हैं कि 6500 से एफआईआर की जांच सीबीआई को सौपना असंभव है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved