img-fluid

7 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

April 07, 2023

1. CNG-PNG की कीमतें होंगी कम, हर महीने तय होंगे दाम, केंद्र सरकार ने बदला कीमत तय करने का फॉर्मूला

केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने 6 अप्रैल को पाइप्ड नेचुरल गैस ( PNG) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस ( CNG) के दाम तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी। गैस की कीमत को इंटरनेशनल मार्केट (international market) में क्रूड के इंडियन बास्केट (Indian Basket) से जोड़ दिया गया। इस फैसले के बाद 8 अप्रैल से CNG और PNG दोनों के दाम कम हो सकते हैं। इससे PNG की कीमत में करीब 10% और CNG की कीमत में 5 से 6 रुपए प्रति किलो की कमी आने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया, ‘घरेलू नेचुरल गैस की कीमत को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है। गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट (Indian crude basket) के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10% होगी। ये हर महीने तय किया जाएगा।

 

2. अब अंतरिक्ष में भी गूंजेगा जय महाकाल, बाबा के नाम से स्थापित होगा सैटेलाइट

वैसे तो आपने अब तक सुना है कि बाबा महाकाल (Baba Mahakal) अकाल मृत्यु के भय को समाप्त करते हैं। लेकिन देश के वैज्ञानिक (Scientist) अंतरिक्ष (space) में भारत की शक्ति को बढ़ाने (enhance the power of India) और पूरे विश्व में भारत को सर्व शक्तिमान बनाने के लिए अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट (Mahakal Satellite) स्थापित करने वाले हैं, जो कि बाबा महाकाल के नाम पर रहेगी। अंतरिक्ष में इस सैटेलाइट को पूर्ण सफलता मिले, इसीलिए केरल राज्य की राजधानी तिरुअनंतपुरम में एक शताब्दी प्रपंच यज्ञ का आयोजन भी किया गया है, जिसमें शामिल होने पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने यह बात पूजन-अर्चन और यज्ञ में आहुति देने के बाद कही। इस यज्ञ के प्रमुख आचार्य महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित रमन त्रिवेदी थे, जिनके साथ ही पूरे भारत वर्ष के 1100 ब्राह्मणों और चार वेदों के आचार्य द्वारा यज्ञ किया गया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण गुरु ने बताया, वैज्ञानिक श्रीधर की कामना है कि अंतरिक्ष में भारत की शक्ति और बढ़े, साथ ही भारत विश्व का शक्तिमान बने। इसलिए महाकाल के नाम से सैटेलाइट स्थापित किया जाएगा।

 

3. पुतिन को अपनी हत्या का खौफ! सीक्रेट ट्रेन और रूट का कर रहा इस्तेमाल, खाना भी होता है चेक

यूक्रेन और रूस (New Delhi) के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को अपनी हत्या का डर सता रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी जान बचाने के लिए सीक्रेट ट्रेन और सीक्रेट रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं. रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के पूर्व कैप्टन ग्लीब काराकुलोव (Gleb Karakulov) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) के सिक्योरिटी के लिए किए गए तमाम उपायों के बारे में जानकारी दी है. ब्रिटिश दैनिक द गार्जियन के रिपोर्ट के अनुसार काराकुलोव ने गुप्त ट्रेन नेटवर्क के बारे में बताया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलग-अलग शहरों में एक तरह के ऑफिस है. वो अपने ठिकाने को छिपाने के लिए एक गुप्त ट्रेन नेटवर्क का इस्तेमाल करते है. ग्लीब काराकुलोव ने पुतिन से जुड़ी जानकारी एक राजनीतिक सूचना संगठन डोजियर सेंटर के साथ इंटरव्यू में दी. रूसी अरबपति मिखाइल खोदोरकोवस्की ने डोजियर सेंटर की स्थापना की है. वहीं काराकुलोव ने पुतिन के सीक्रेट ट्रेन नेटवर्क के अस्तित्व की पुष्टि की. ग्लीब काराकुलोव ने पुतिन के कुछ सबसे गुप्त संदेशों को पहले पहुंचाने में मदद कर चुके हैं.

 


 

4. सिंगर समर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में होगी पूछताछ

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले (death cases) में बड़ा अपडेट सामने आया है. कई दिनों से फरार चल रहे भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र से बीती रात समर सिंह को गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की मौत को सुसाइड नहीं मर्डर बताया है और इसका जिम्मेदार समर को ठहराया है. समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (actress akanksha dubey) की मौत के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से कर रही है. आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे को मृत पाया गया था. उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था. आकांक्षा भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं.

 

5. बीजेपी ने कराया आंतरिक सर्वे, 40 फीसदी विधायकों की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’, खतरे में टिकट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को देखते हुए हर पार्टी अपने-अपने समीकरण जुटाने में लगी है. विशेषकर बीजेपी (BJP) अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती है. इसी के चलते पार्टी कई बार आंतरिक रूप से सर्वे करा चुकी है. इस बार बीजेपी को जो सर्वे रिजल्ट मिला है, उसमें 87 विधायकों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है. वहीं, 40 ऐसे विधायक हैं जो चुनाव नहीं जीतने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि बीते चुनावों से सबक लेते हुए बीजेपी इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. ऐसे में पार्टी के कई सख्त निर्णय लेने के आसार हैं. क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी के पास 165 विधायक और कई मंत्री शामिल थे, जो चुनाव हारने के बाद 109 तक सिमट गए. इसीलिए इस बार अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर पार्टी कइयों के टिकट काटने का मन बना चुकी है.

 

6. अमृतपाल करेगा सरेंडर? दमदमा साहिब में आज ‘विशेष सभा’, अफसरों की छुट्टी कैंसल

भगोड़े खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सरेंडर करने की अटकलें तेज हो गई हैं. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज तलवंडी साबो के दमदमा साहिब में ‘विशेष सभा’ बुलाई है. ‘विशेष सभा’ में धर्म प्रचार और राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा, विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, चुनौतियों और सिख मीडिया का योगदान पर भी मंथन किया जाएगा. इस बैठक में पंथ, पंजाब और पंजाबियत को समर्पित देश और विदेश से जत्थेदार, लानेदार, निहंग बुद्धिजीवी और सिख बुद्धिजीवी भाग लेंगे. इस मीटिंग को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट मोड पर है. सूत्रों की मानें तो अमृतपाल सिंह कहीं सरेंडर करने, इस विशेष सभा में तक न पहुंच जाए, इसके लिए पुलिस की सीआईडी विंग के अफसर सादी वर्दी में अलर्ट पर हैं. पुलिस को शक है कि दमदमा साहिब की ‘विशेष सभा’ में अमृतपाल सरेंडर कर सकता है. इसको लेकर पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग और अन्य ऑपरेशन टीमों की मीटिंग हुई है.

 


 

7. केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए 27 तक रजिस्ट्रेशन फुल, इस तारीख को खुल रहे कपाट

चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. इस बार यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government of Uttarakhand) ने सारी तैयारियां कर ली हैं. साल 2022 की तरह इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बड़ी संख्या में श्रद्धालू चार धाम की यात्रा करने पहुंचेंगे. भक्त अपने अपने ईष्ट के दर्शन करने को कितने उतावले हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केदारनाथ धाम के लिए 27 अप्रैल तक पंजीकरण फुल हो चुका है. बाबा केदार के दर्शन के लिए 3.70 लाख से अधिक तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. इसके बाद बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे. इस बार भक्तों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी यानि 2 महीने पहले से ही पंजीकरण शुरू कर दिया था. देश के किसी भी कौने से यात्रा करने आने वाले व्यक्ति के लिए पंजीकरण अनिवार्य है.

 

8. 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में होगी मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया बोले- कोरोना से डरना नहीं, सतर्क रहना है

बैठक मे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने देश में बढ़ते जा रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. ये बैठक दिल्ली में चल रही थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मांडविया ने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि वो अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. इस दौरान उन्होंने 10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल (Mock Drill) कराने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को भी अस्पतालों का दौरा करने को कहा है.

 


 

9. NASA अगले महीने अंतरिक्ष में उड़ाएगा टेंपो, जानिए इस नए सैटेलाइट के फायदे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA (American space agency NASA) अगले महीने अंतरिक्ष में टेंपो (TEMPO) उड़ाने जा रही है. ये शहरों और कस्बे (towns) में लोगों को ढोने वाला टेंपो नहीं है. बल्कि यह एक सैटेलाइट (satellite) की है. टेंपो का पूरा नाम है ट्रोपोस्फेरिक एमिशन मॉनिटरिंग ऑफ पॉल्यूशन इंस्ट्रूमेंट (Tropospheric Emission Monitoring of Pollution Instrument). पहले कहा जा रहा था कि इसे अप्रैल के शुरुआती दिनों में केप केनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब ये अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. TEMPO में खास तरह के यंत्र लगे हैं, जो दिन में यानी रोशनी में हर घंटे उत्तरी अमेरिका के ऊपर से गुजरेगा. यह हर बार 10 वर्ग किलोमीटर के इलाके में वायु प्रदूषण के स्तर का डेटा रिकॉर्ड करेगा. इसकी रेंज अटलांटिक महासागर से प्रशांत महासागर और मध्य कनाडा से मेक्सिको सिटी तक होगी. यह एक बड़े वॉशिंग मशीन के आकार का यंत्र है, जिसे बॉल एयरोस्पेस ने बनाया है. इसे मैक्सार द्वारा निर्मित इंटेलसैट 40ई सैटेलाइट के साथ लॉन्च किया जाएगा.

 

10. UPPSC 2022 की परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी (PCS 2022 final result released) कर दिया है. यूपी पीसीएस 2022 में अंतिम रूप से 364 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन (selection) हुआ है. आगरा की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) ने यूपी पीसीएस 2022 में टॉप किया है. उन्होंने नंबर-1 रैंक हासिल की है. जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे, उत्राखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर रही हैं. यूपी के अंबेडकर नगर जिले के कुमार गौरव पांचवें और लखनऊ की सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर रही हैं. वहीं, मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर जगह बनाई है. आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें और गोंडा के संदीप कुमार तिवारी 10वें स्थान पर हैं. इस तरह टॉप 10 में से 8 महिलाएं हैं. आयोग ने यह भी दावा किया है कि यूपी पीसीएस 2022 भर्ती प्रक्रिया रिकॉर्ड 10 महीने में पूरी की गई है. यूपी पीसीएस 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Share:

मूल्य आधारित शिक्षा सुख की अनुभूति का आधार

Sat Apr 8 , 2023
– डॉ. सौरभ मालवीय भारत की प्राचीन गौरवशाली संस्कृति समस्त विश्व के सुख, समृद्धि एवं शान्ति की कामना करती है। भारतीय चिन्तन में व्यष्टि से समष्टि तक का विचार किया गया है। भारतीय पर्व इस बात का प्रतीक हैं। यहां पर प्राय: प्रतिदिन कोई न कोई लोकपर्व, व्रत, पूजा एवं अनुष्ठान का दिवस होता है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved