• img-fluid

    6 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 06, 2023

    1. गूगल ने बनाया सबसे तेज मशीन लर्निंग ट्रेनिंग सुपर कंप्यूटर, 90% प्रश्नों के देगा उत्तर

    अल्फाबेट इंक गूगल (alphabet inc google) दावा किया है कि उसने दुनिया की सबसे तेज मशीन लर्नि (एमएल) ट्रेनिंग सुपर कंप्यूटर (training super computer) बनाया है। दरअसल, गूगल ने टेन्सर प्रोसेसिंग यूनिट (टीपीयू) नामक अपनी कस्टम चिप तैयार की है। यह कृत्रिम एआई प्रशिक्षण पर कंपनी के 90% से अधिक मानव प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है। कंपनी ने कहा, हमने टेन्सरफ्लो, जैक्स और लिंग्वो में एमएल मॉडल का इस्तेमाल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। चार मॉडल को तीस सेकेंड के प्रशिक्षित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में साल 2015 में उपलब्ध सबसे उन्नत हार्डवेयर एक्सीलेरेटर पर इनमें से किसी एक मॉडल को प्रशिक्षित करने में तीन हफ्ते से अधिक का वक्त लगा।

     

    2. नहीं रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुधीर नाईक, भारत के लिए वनडे में जड़ा था पहला चौका

    भारत (India) के लिए 1974 में तीन टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाईक (Former opener Sudhir Naik) का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है। वह 78 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी बेटी है। नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले एमसीए के एक सूत्र ने मीडिया से कहा, ”हाल ही में वह बाथरूम के फर्श पर गिरे थे और उनके सिर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोमा में चले गए और फिर कभी ठीक नहीं हुए।” नाईक मुंबई क्रिकेट जगत में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति और रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान (Ranji Trophy winning captain) थे। उनके नेतृत्व ने टीम ने 1970-71 सत्र में रणजी खिताब जीता। नाईक के नेतृत्व की काफी सराहना की गई क्योंकि मुंबई ने उस सत्र में सुनील गावस्कर, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई और अशोक मांकड़ जैसे सितारों के बिना रणजी ट्रॉफी जीती थी।

     

    3. BREAKING NEWS: मौद्रिक नीति का ऐलान, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक (Central bank) ने अपनी रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है।  केंद्रीय बैंक पिछले साल मई से अब तक 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर चुका है। यानी इसका मतलब यह है कि कर्ज और महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी। शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने के लिये हमने नीतिगत दर को यथावत रखा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे। मौद्रिक नीति समिति ने आम सहमति से नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया।

     


     

    4. कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी, कहा-आश्रम उड़ा देंगे !

    विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य (World famous story speaker Aniruddhacharya) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला पत्र किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है। इससे पहले भी कथावाचक ने पुलिस (Mathura police) को कई बार उसके मोबाइल (Mobile) पर धमकी (Threat) मिलने की सूचना दी है। कथावाचक की शिकायत को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के किसी आतंकी संगठन की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आश्रम के संचालकों में हड़कंप है। आश्रम संचालकों के द्वारा वृंदावन कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिससे कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में कथा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा संत कालोनी स्थित कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के ऑफिस में बंद लिफाफा रख दिया। जब आश्रम के कर्मचारियों ने लिफाफा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

     

    5. कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, दो दिन में ही बढ़ गए कोरोना के करीब 80 फीसदी मामले!

    भारत (India) में कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases) में आया अचानक उछाल लोगों को एक बार फिर से डराने लगा है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने (Death toll also increased) लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (6 अप्रैल) जारी किए गए ताजा आंकड़ों ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले (5 thousand 335 new cases of corona infection in 24 hours) दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े बीते 6 महीनों में सबसे ज्यादा हैं. एक दिन पहले ही यानी बुधवार (5 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 4,435 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसकी के साथ 15 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इससे पहले मंगलवार (4 अप्रैल) को 3,038 कोरोना के मामले दर्ज हुए थे और 9 की मौत हुई थी. इस ट्रेंड को देखा जाए तो कोरोना के आंकड़ों ने लोगों को हिला कर रख दिया है।

     

    6. कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल ने थामा बीजेपी का दामन, जनवरी में दिया था इस्तीफा

    कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करने वाले उनके ट्वीट के बाद जनवरी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस में कई लोग सोचते हैं कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है, लेकिन मेरा धर्म ऐसा नहीं है. मेरा धर्म इस देश के लिए काम करना है. अनिल एंटनी बोले, मेरा मानना ​​है कि पीएम के नेतृत्व में हमारे पास अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के राष्ट्र निर्माण के विजन में योगदान देना मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है. बता दें कि जनवरी महीने में ही अनिल एंटनी (Anil Antony) अपने एक ट्वीट के चलते कांग्रेस के लिए विलेन बन गए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. अनिल एंटनी ने पार्टी से इस्तीफा देते वक्त कहा था कि मुझ पर एक ट्वीट को डिलीट करने के लिए असहिष्णुता के साथ दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा वे लोग कर रहे थे जो फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े होने की बात करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ट्वीट डिलीट करने से मना कर दिया. इसके साथ ही अनिल ने इस्तीफे का पत्र भी ट्वीट किया था.

     


     

    7. जापान का सैन्य हेलीकॉप्टर लापता, चालक दल के 10 सदस्य थे सवार

    जापान (Japan) नें चालक दल के 10 सदस्यों को ले जा रहा एक सैन्य हेलीकॉप्टर (military helicopter) लापता हो गया है। जापान के कोस्ट गार्ड (तटरक्षक) का कहना है कि वह लापता सैन्य हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहा है। जापान कोस्ट गार्ड (japan coast guard) और अन्य स्रोतों के अनुसार, गुरुवार को ओकिनावा प्रांत से पानी में ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (ground self defense force) का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया, जिसमें 10 लोग सवार थे। कोस्ट गार्ड ने कहा कि बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर यूएच60 मियाको द्वीप में एक हवाई अड्डे से लगभग 18 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शाम करीब 4:40 बजे रडार से गायब हो गया।कोस्ट गार्ड ने हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए चार गश्ती जहाजों को पास के पानी में भेजा है। शाम करीब 6:10 बजे जब वे पहुंचे तो मौसम की स्थिति सामान्य बताई गई। रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक, लापता हेलीकॉप्टर कुमामोटो प्रांत के ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (जीएसडीएफ) ताकायुबारू शिविर में तैनात था और निगरानी गतिविधियों में शामिल था। जीएसडीएफ ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर में दो पायलट, दो मैकेनिक और छह चालक दल सवार थे। ये सभी सेल्फ-डिफेंस फोर्स के सदस्य हैं।

     

    8. सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए जारी किए नए नियम

    केंद्र सरकार (Central government) ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) के लिए नए नियमों को जारी कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (ministry of electronics and information technology) के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State Rajeev Chandrasekhar) ने नए नियमों की घोषणा की। नए गेमिंग नियम ऑनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म (Online Gambling and Betting Platform) पर दांव लगाने वाले किसी भी गेम को प्रतिबंधित करते हैं। वहीं इन नियमों के अनुसार, सभी ऑनलाइन गेम्स को एक सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (SRO) द्वारा निर्धारित किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जुआ लगाने वाले या सट्टेबाजी में शामिल ऑनलाइन गेम नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के दायरे में आएंगे। राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हम एक ऐसे ढांचे के साथ काम कर रहे हैं जो सभी ऑनलाइन गेमिंग को एक एसआरओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा। यानी एसआरओ निर्धारित करेगा कि गेम में गैम्बलिंग है कि नहीं। उन्होंने कहा कि कई एसआरओ होंगे, और इन एसआरओ में उद्योग समेत सभी हितधारकों की भागीदारी होगी, लेकिन यह उद्योग तक सीमित नहीं है।

     


     

    9. UPI यूजर्स के लिए RBI ने किया बड़ा ऐलान, अब पैसा नहीं होने पर भी होगा पेमेंट

    यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) को इन दिनों सब लोग इस्तेमाल करने लगे हैं, जैसे कि फोन पे, गूगल पे, पेटीएम (Phone Pe, Google Pay, Paytm) इत्यादी. इन्हीं ऐप्स के जरिए रोजमर्रा के भुगतान तक होने लगे हैं. दूध की थैली खरीदनी हो या बिस्किट का पैकेट खरीदना हो, पेमेंट तो UPI (Unified Payment Interface) से ही होने लगी है. यही वजह है कि 2022 में UPI ट्रांजेक्शन्स (UPI Transactions) की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई. दरअसल, कोरोना के बाद से ही डिजिटल भुगतान करने की आदत को लोगों ने अपनाया है. आज, गुरुवार (6 अप्रैल 2023) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यूपीआई यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने कहा है कि यदि आपके अकाउंट में पैसा नहीं भी हो, तो भी आपको क्रेडिट मिल जाएगा और आप भुगतान कर पाएंगे. बिलकुल वैसे ही, जैसे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की जाती है. मतलब अब आपका यूपीआई ही क्रेडिट कार्ड की तरह काम करने लगेगा.

     

    10. 1990 के बाद पहली बार IMF की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था पर जताया ऐसा पूर्वानुमान

    अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) की प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था की वर्ष 2023 में वृद्धि दर 3 फीसदी से भी कम रहने की आशंका जताते हुए गुरुवार को इससे वैश्विक स्तर (global scale) पर भूख और गरीबी के जोखिम बढ़ रहे हैं. आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा कि वैश्विक वृद्धि दर के अगले 5 सालों में लगभग 3 फीसदी ही रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘यह 1990 के बाद से हमारा मध्यम अवधि का सबसे कम वृद्धि पूर्वानुमान है. धीमी वृद्धि एक गंभीर झटका होगा, जिससे कम आय वाले देशों के लिए कठिनाई बढ़ जाएगी.” वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 3.4 फीसदी रही है. जॉर्जीवा ने यह चेतावनी भी दी कि वैश्विक वृद्धि के सुस्त पड़ने से गरीबी और भुखमरी बढ़ सकती है, जो कोविड संकट के कारण पहले ही चुनौती बनी हुई है. उन्होंने इसे एक खतरनाक प्रवृत्ति बताया. उनकी यह टिप्पणी आईएमएफ और विश्व बैंक की वाशिंगटन में अगले सप्ताह होने वाली सालाना स्प्रिंग मीटिंग से पहले आई है.

    Share:

    भारत में कैसे कम हो पाएंगे सड़क हादसे

    Fri Apr 7 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा आज कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जिस दिन देश के किसी ना किसी भाग में सड़क हादसा न हुआ हो और उनमें कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़े। विकास की प्रतीक मानी जाने वाली सड़कें विनाश का पर्याय बनती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved