img-fluid

5 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

April 05, 2024

1. बड़ी खबर: सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने किया ऐलान

रिजर्व बैंक (reserve Bank) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है। रेपो रेट पहले की तरह 6.5 फीसदी पर बना हुआ है। महंगाई दर और इकोनॉमिक गतिविधियोंeconomic activities () में स्थिरता को देखते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत (Reserve Bank Governor Shaktikanta) की अगुवाई में कमिटी ने यह फैसला किया है। आरबीआई का कहना है कि खुदरा महंगाई दर में लगातार गिरावट आई है। आरबीआई के गवर्नर, शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने महंगाई दर को लक्ष्य के मुताबिक करने की अपनी प्रतिबद्धता पर मजबूती से बने रहने का फैसला किया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है। RBI का मौजूदा रुख अभी आक्रामक से धीरे-धीरे न्यूट्रल की ओर जाने का है। आरबीआई की रुख में बदलाव नहीं होना बताता है कि केंद्रीय बैंक ने अभी भी महंगाई दर को नियंत्रित करने पर फोकस बनाया हुआ है।

2. लोकसभा चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज दिल्ली में प्रचार से रहेंगे दूर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में दिल्ली (Delhi) के कई दिग्गज इस बार चुनाव प्रचार मैदान (election campaign ground) में नहीं दिखेंगे। निवर्तमान सांसदों को दूसरे राज्यों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली से सांसद बने बाहरी नेता भी चुनावी प्रचार से दूर रहेंगे। दरअसल, भाजपा ने दिल्ली की छह लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को टिकट दिया है। पुराने सांसदों को अन्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इनमें दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को यूपी का सह प्रभारी बनाया गया है, जबकि पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Sahib Singh Verma) को दिल्ली की राजनीति से दूर राजस्थान का चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है। उन्हें विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ मिलकर राजस्थान में भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने खुद को राजनीति से अलग कर लिया है। वे प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के चुनाव प्रचार में भी नहीं दिख रहे हैं। इधर, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस को पंजाब से चुनावी मैदान में पार्टी ने उतारा है। इस तरह से दिल्ली में चुनाव प्रचार से पांच महारथी गायब रहेंगे।

3. शिवपाल सिंह यादव ने वोटर-वर्कर को धमकाया, बोले- वोट नहीं दोगे तो बाद में हिसाब-किताब होगा

बदायूं से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उतरे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) एक तरफ अपनी जगह बेटे आदित्य (Aditya) को मैदान में उतारने को कोशिश में लगे हैं तो दूसरी तरफ जोर-शोर से प्रचार भी कर रहे हैं। एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ बेटा आदित्य यादव भी हमेशा मौजूद रहता है। गुरुवार को भी ऐसी ही एक सभा के दौरान शिवपाल यादव बोलते-बोलते अपने ही वोटरों और कार्यकर्ताओं को धमकाने लगे। हाथ में माइक लिए मंच से शिवपाल यादव ने कहा कि हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब किताब होगा। शिवपाल ने कहा कि हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे। आगे उन्होंने कहा कि जो देगा वो ठीक है, वोट नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा। धमकी वाले लहजे में इस तरह से लोगों को संबोधित करने का वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। शिवपाल यादव की बातों को मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई धमकी से भी जोड़ा जा रहा है। अब्बास ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान इसी तरह से हिसाब किताब वाली भाषा बोली थी। इस मामले में उनके खिलाफ केस भी हुआ था।


4. इस बार का आम चुनाव वादों और दावों की जगह गारंटी और भरोसे, प्रभावी नारे भी नदारद

इस बार का आम चुनाव (General election) वादों और दावों (Promises and claims) की जगह गारंटी और भरोसे (guarantees and trusts) का है। हालांकि पहले चरण का मतदान बमुश्किल दो सप्ताह दूर है, इसके बावजूद केंद्रीय मुद्दों (central issues) और प्रभावी नारों के अभाव में चुनाव प्रचार में उफान नहीं दिख रहा। शांत मतदाता न तो गारंटी की ओर भरोसे से देख रहे हैं और न ही भरोसे पर गारंटी देने का संकेत दे रहे हैं। न तो किसी मुद्दा विशेष पर देश में बहस छिड़ी है और न ही कोई ऐसा नारा है, जो लोगों की जुबान पर चढ़ा हो।

5. ‘PM मोदी की जबलपुर रैली के लिए घर-घर पीले चावल से न्योता देगी BJP, कैलाश विजयवर्गीय ले रहे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 7 अप्रैल को चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके के एपी सेंटर जबलपुर (Jabalpur) में रोड शो करके बीजेपी (BJP) के चुनाव अभियान का श्री गणेश करेंगे. प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें, इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण देंगे. एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल को जबलपुर के अलावा महाकौशल की छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला के साथ विंध्य क्षेत्र की सीधी और शहडोल लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने एबीपी लाइव को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 अप्रैल को जबलपुर शहर में आगमन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे के पक्ष में प्रचार करेंगे. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से है.

6. आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपने समर्थकों को जेल से लिखी चिट्ठी

आप नेता मनीष सिसोदिया (AAP leader Manish Sisodia) ने अपने समर्थकों को (To his Supporters) जेल से से (From Jail) चिट्ठी लिखी (Wrote A Letter) । दिल्ली आबकारी नीति मामले में सलाखों के पीछे बंद आप नेता मनीष सिसोदिया ने जेल यह चिट्ठी ऐसे समय में लिखी है, जब मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में आप का बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल जारी है। सिसोदिया ने जेल से लिखी अपनी चिट्ठी में एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों मुद्दों का जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने जल्द ही जेल से बाहर आने का भी भरोसा अपने समर्थकों को दिया है। सिसोदिया ने चिठ्ठी में लिखा है, “जल्द ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद। पिछले एक साल में मुझे आप सभी की याद आई। सब ने बहुत ईमानदारी से काम किया है। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी।”


7. अरविंद केजरीवाल ने की जेल में 5 लीगल मुलाकातों की मांग, ईडी ने कोर्ट में किया विरोध

दिल्ली शराब घोटाला (delhi liquor scam) मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने जेल में 5 लीगल मुलाकात (5 legal meetings) की मांग की है। ईडी (ED) ने इस बाबत कहा कि लीगल मुलाकात मांगे जाने का एकमात्र कारण यह है कि जेल (jail) से अरविंद केजरीवाल को सरकार (Goverment) चलाना मुश्किल हो रहा है। ईडी ने कहा कि सीएम के तौर पर उन्होंने अपने वकीलों (lawyers) के जरिए आप के अन्य मंत्रियों तक संदेश पहुंचाया है। ईडी ने कहा कि सीएम को अपने वकील से मिलने का पूर्ण अधिकार नहीं हो सकता है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही फिलहाल सरकार चला रहे हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे ‘न्याय पत्र’ का नाम दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए 25 गारंटी दी हैं. कांग्रेस ने महिला, किसान, बेरोजगार और नौजवानों को साधने के लिए बड़ा दांव चला है. सत्ता में आने से देश में जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण की 50 फीसदी लिमिट को समाप्त करने का वादा किया है. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय के जरिए 2024 का एजेंडा सेट करने की कोशिश की है, जो बीजेपी की टेंशन ही नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन में शामिल कई दलों के लिए चिंता का सबब बन सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग की आबादी लगभग 70 फीसदी है, लेकिन अच्छी नौकरियों, अच्छे व्यवसायों और ऊंचे पदों पर उनकी भागीदारी कम है. किसी भी आधुनिक समाज में जन्म के आधार पर असमानता और भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, ऐसे में कांग्रेस सत्ता में आने पर जातिगत जनगणना कराएगी और आरक्षण की 50 फीसदी लिमिट को खत्म करके सामाजिक असमानता की खाई को पाटने का काम करेगी. सामाजिक न्याय की दिशा में कदम बढ़ाकर कांग्रेस ने ओबीसी राजनीति पर आगे बढ़ने की रणनीति बनाई है.


10. MP में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, इकलौती सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नॉमिनेशन रद्द

मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha seat) से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव (Samajwadi Party candidate Meera Yadav) का नामांकन फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के बाद खारिज कर दिया. कांग्रेस ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत ये सीट सपा के लिए छोड़ दी थी. पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार (Panna District Election Officer Suresh Kumar) ने मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है, क्योंकि उन्होंने ‘बी फॉर्म’ पर हस्ताक्षर नहीं किए थे और 2023 विधानसभा चुनाव (2023 assembly elections) मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी वह असफल रही थीं. बीजेपी ने खजुराहो से मौजूदा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

10. लोकसभा चुनाव में कौन होगा कांग्रेस का PM चेहरा? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) को लेकर घमासान छिड़ा है. सभी दलों के नेता चुनावी अभियान में जी जान से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) से लेकर ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ, भगवंत मान जैसे नेताओं ने चुनावी मैदान में मोर्चा संभाल लिया है. एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है लेकिन इंडिया गठबंधन बिना किसी चेहरे के मैदान में है. जबकि कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पांच न्याय और 25 गारंटी पूरे करने के वादे किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने प्रेस कांफ्रेंस करके ऐलान किया कि पार्टी के न्याय के दस्तावेज में समाज के हर वर्ग के उत्थान और कल्याण को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है. लेकिन कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस बात को लेकर पार्टी ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान राहुल गांधी ने अहम जवाब दिया. मीडिया का सवाल था कि 2009 के घोषणा पत्र में दो तस्वीरें दिखी थीं- इनमें एक मनमोहन सिंह की थी तो दूसरी सोनिया गांधी की. उस वक्त जब ये सवाल किया गया कि कौन होगा पीएम चेहरा तो सोनिया जी ने अपनी तस्वीर छिपा ली थी. अब 2024 के घोषणापत्र में भी दो तस्वीरें हैं- एक तरफ राहुल, दूसरी तरफ खरगे, आखिर कौन होगा पीएम का चेहरा?

Share:

बंद हो किसी भी भारतवासी को 'बाहरी' उम्मीदवार बताना

Sat Apr 6 , 2024
– आर.के. सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने और चुनाव प्रचार का काम प्रतिदिन गति पकड़ता जा रहा है। इसके साथ ही सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी करते जा रहे हैं। संयोग से अभी तक किसी प्रत्याशी पर ‘बाहरी’ उम्मीदवार होने का आरोप नहीं लगा है। हालांकि, हमारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved