• img-fluid

    3 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 03, 2023

    1. मप्रः कोरोना से निपटने की तैयारी, सभी अस्पतालों में 10-11 अप्रैल को होगा मॉकड्रिल

    देश के कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी कोविड-19 (Global pandemic Covid-19) के प्रकरण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने (Dealing with emergencies) के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी तारतम्य में केंद्र सरकार (Central government) द्वारा अप्रैल माह में पेन इंडिया मॉक ड्रिल (pen india mock drill) का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक तैयारियाँ के साथ 10 और 11 अप्रैल को (चिन्हित कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य सुविधाओं सहित) मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त एवं सह सचिव स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड-19 के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। सोमवार-मंगलवार 10 और 11 अप्रैल, 2023 को मॉकड्रिल के दौरान जिलों को आवश्यक मापदंडो पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। इसमें अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करना हैं।

     

    2. देश ही नहीं विदेश में भी छाए PM मोदी, 21 देशों के दिग्गजों को पीछे छोड़ बने सबसे लोकप्रिय नेता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की हालिया लिस्ट में विश्व के सभी दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. उन्हें दुनियाभर के 76 प्रतिशत लोगों ने दुनिया का सबसे बेहतर और लोकप्रिय ग्लोबल लीडर (popular global leader) माना है. वहीं इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41 प्रतिशत वोट के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) को 34 प्रतिशत वोट मिले हैं और वह 13वें स्थान पर हैं. दरअसल, बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट ने अपने ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें पीएम मोदी, जो बाइडेन (Joe Biden), ऋषि सुनक, लोपेज ओब्रेडोर समेत दुनियाभर के 22 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. संस्थान ने ये सर्वे 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक किया है. इसके आंकड़े 30 मार्च 2023 को जारी किए गए हैं. रेटिंग में पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है.

     

    3. UPI भुगतान पर 0.3% का एक समान शुल्क लगा सकती है सरकार, जुटाए जा सकते हैं 5000 करोड़

    सरकार यूपीआई भुगतान प्रणाली (UPI Payment System) के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की फंडिंग और इसकी वित्तीय व्यवहार्यता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे लेनदेन सुविधा पर 0.3 फीसदी का एकसमान शुल्क लगाने पर विचार कर सकती है। आईआईटी बॉम्बे के अध्ययन में कहा गया है कि 0.3 फीसदी की सुविधा शुल्क से 2023-24 में 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। मोबाइल वॉलेट के जरिये होने वाले भुगतान पर विनिमय शुल्क लगाने के भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के फैसले के प्रभावों के विश्लेषण वाले अध्ययन में कहा गया है, दुकानदारों को मिलने वाले भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगना चाहिए। चाहे वह यूपीआई से आए या प्रीपेड ई-वॉलेट से। एनपीसीआई ने दुकानदारों को यूपीआई से भुगतान करने पर एक अप्रैल से भुगतान राशि का 1.1% का इंटरचार्ज शुल्क काटने का प्रावधान शुरू किया है। भारत से स्मार्टफोन निर्यात 2022-23 में 10 अरब डॉलर (82,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) के पार पहुंच सकता है। इसमें मेक इन इंडिया के तहत बनने वाले एपल के स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 50 फीसदी होगी।  एशियन लाइट के मुताबिक, कुल निर्यात में सैमसंग की हिस्सेदारी 40 फीसदी और अन्य की 10% हो सकती है।

     


     

    4. अनुष्का शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, Tax मामले में बॉम्बे HC से नहीं मिली कोई राहत

    हिंदी सिनेमा की लेडी सुपरस्टार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Tax Row) अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. शाहरुख खान के अपोजिट ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का का नाम पिछले कुछ दिनों से एक अलग ही मामले को लेकर चर्चा में बना हुआ है. अनुष्का का नाम सेल्स टैक्स नोटिस 2012-13 और 2013-14 के बीच के एक मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ समय पहले ही इस संबंध में अनुष्का ने सेल्स टैक्स नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एमवीएटी अधिनियम के तहत चार याचिकाएं दायर की थीं, लेकिन इस मामले में अनुष्का को कोई राहत नहीं मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनुष्का शर्मा को राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने स्टेट के सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से महाराष्ट्र वेल्यू एडेड टैक्स अधिनियम के तहत असेसमेंट ईयर 2012-16 के लिए जारी किए विवादित आदेश को खारिज कर दिया. जस्टिस नितिन जामदार और अभय आहूजा की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभिनेत्री महाराष्ट्र वैल्यू एडेड टैक्स अधिनियम के तहत फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सकती हैं.

     

    5. झारखंड में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन! चतरा में मुठभेड़ में 5 इनामी नक्सली ढेर

    झारखंड के चतरा जिले (Chatra district of Jharkhand) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से दो पर 25-25 लाख रुपये का इनाम है, जबकि तीन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है. वहीं सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से 2 एके 47 बरामद किया. मुठभेड़ अभी भी जारी है. झारखंड पुलिस ने जानकारी दी है. सुरक्षाबलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. लावालौंग थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5 नक्सलियों को मार गिराया है. इस अभियान में CRPF कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को तैनात किया गया था. नक्सलियों के अन्य साथियों की तलाश के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों में 25 लाख के दो इनामी नक्सली गौतम पासवान और चार्लीस उरांव शामिल हैं. ये दोनों ही स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य थे. इनके अलावा पांच लाख के तीन इनामी नक्सली नंदू, अमर गंझू और संजीत शामिल है. यह तीनों ही सब जोनल कमांडर थे.

     

    6. ‘विदेश में बैठे गुंडों की अब खैर नहीं, एक्शन की तैयारी में गृह मंत्रालय, 28 गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार

    केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) द्वारा कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश के बाद करीब 28 गैंगस्टर के नामों और उनके वारदातों की एक लिस्ट बनाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को सौंपी गई है. इन गैंगस्टरों का कनेक्शन पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित कुछ अन्य राज्यों से भी है. ये सभी विदेश में रहकर भारत में टारगेट किलिंग, ड्रग्स तथा हथियारों की तस्करी समेत कई बड़े अपराधिक मामलों को अंजाम देने में जुटे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने उन गैंगस्टर के नामों की सूची तैयार करवाई है, जो भारत छोड़कर विदेश भाग चुके है और वहां से भारत के कई राज्यों में आपराधिक मामलों को अंजाम देते रहते हैं. इन गैंगस्टर्स के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई करनी है और कैसे विदेश मंत्रालय द्वारा संबंधित देशों को सूचित करके इन्हें भारत प्रत्यर्पित करवाना है, उसकी रणनीति बनाई जा रही है.

     


     

    7. सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 13 अप्रैल को

    सूरत (Surat) सेशन कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) की अपील को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी को सेशल कोर्ट से जमानत मिली है. इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को की जाएगी. राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत भी दी गई है. राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम वाले बयान वाले मामले में सूरत की निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी. इसके खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत स्थित सेशन कोर्ट का रुख किया है. 2019 चुनावी कैंपेन के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था. इसी बयान पर उनको सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी. इस मामले में लेकर कांग्रेस का हंगामा भी चल रहा है. लोकसभा और राज्यसभा सांसद आज भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे. विपक्ष का आरोप है कि जान बूझकर ऐसा किया जा रहा है.

     

    8. 3 दिन से बरेली में प्रयागराज पुलिस का डेरा, अशरफ अहमद की कोर्ट में करनी है पेशी

    अतीक के भाई अशरफ (atiq’s brother ashraf) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उसे फिर से प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है. कुछ दिन पहले उमेश पाल के अपहरण के मामले में प्रयागराज कोर्ट ने अशरफ को बरी कर दिया, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले अशरफ को प्रयागराज पुलिस अब बी वारंट पर कोर्ट में पेश करने के लिये लिए ले जाएगी. अशरफ को मामले में पूछताज के लिये ज्यूडिशियल रिमांड पर लेकर अपने सवालों का जवाब मांगेगी. अशरफ को पुलिस के जवाब भी देने होंगे. प्रयागराज पुलिस बरेली में 3 दिन से डेरा डाले पड़ी है. प्रयागराज पुलिस का वज्र वाहन भी बरेली की पुलिस लाइन में 3 दिन से खड़ा है. वहीं, बरेली की जिला जेल में देर रात कमिश्नर और डीएम ने गहनता से चेकिंग अभियान चलाया है. दरअसल, प्रयागराज उमेश पाल की हत्याकांड का आरोपी अशरफ बरेली की जिला जेल में बंद है. बीते कुछ दिन पहले उसे उमेश पाल के अपहरण के मामले में कोर्ट ने बरी किया है. उसके बाद बरेली की जिला जेल में फिर से शिफ्ट किया गया है. प्रयागराज पुलिस को बी वारंट पर अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है. उसके बाद अशरफ को रिमांड पर लेकर पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के मामले में उससे सवाल करेगी. अशरफ को पुलिस के सवालों का सामना करना होगा.

     


     

    9. गूगल के पूर्व इंजीनियर का दावा- 2030 तक अमर हो जाएगा इंसान, पहले सच निकली हैं कई भविष्‍यवाणियां

    गूगल के पूर्व इंजीनियर और भविष्यवक्ता रे कुर्जवील (Ray Kurzweil) ने भविष्यवाणी है कि 2030 तक इंसान अमर हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि नैनोरोबोट की मदद से सात वर्षों में इंसान अमरता हासिल कर लेगा. 75 वर्षीय रे कुर्जवील का पूरा नाम ‘रेमंड कुर्जवील’ है जो एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक हैं. उन्हें तकनीकी के क्षेत्र में 1999 में नेशनल मेडल मिला था. 2022 के नेशनल इन्वेंटर्स हॉल ऑफ फेम में उन्हें शामिल किया गया था. इंसान की अमरता को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी उन्होंने हाल के दशकों में की थी. अमरता को लेकर रे कुर्जवील की टिप्पणियों पर एक बार फिर से चर्चा होने के पीछे एक यूट्यूब सीरीज है. यूट्यूब पर एक टेक व्लॉगर एडैगियो (Adagio) की हाल में जारी हुई वीडियो सीरीज में रे कुर्जवील की टिप्पणियों को जगह दी गई. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, कुर्जवील ने 2005 में आई उनकी किताब ‘द सिंगुलैरिटी इज नियर’ में इंसान के अमर होने को लेकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2030 तक तकनीकी की मदद से इंसान ऐसे जीवन को हासिल कर लेगा जो कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जेनेटिक्स, रोबोटिक्स और नैनो टेक्नोलॉजी में देखी गई मौजूदा तरक्की निकट भविष्य में नैनोरोबोट्स को इंसान की नसों के माध्यम से चलने की अनुमति देगी.

     

    10. NATO ने रूस की सीमा के करीब वाले इस देश को बनाया सदस्य

    रूस का पड़ोसी देश फिनलैंड (Russia’s neighboring country Finland) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने जा रहा है. नाटो के प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग (NATO chief Jens Stoltenberg) का कहना है कि फिनलैंड मंगलवार को इस सैन्य गठबंधन (military alliance) का 31वां सदस्य बनेगा. यह खबर रूस के लिए झटके की तरह है. स्टोल्टेनबर्ग ने ब्रसेल्स में नाटो के विदेश मंत्रियों की बैठ की पूर्वसंध्या पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक सप्ताह है. कल से फिनलैंड नाटो का पूर्ण सदस्य बन जाएगा. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में स्वीडन भी नाटो में शामिल होगा. उन्होंने कहा कि हम कल नाटो हेडक्वार्टर में पहली बार फिनलैंड का झंडा फहराएंगे. यह फिनलैंड की सुरक्षा और नाटो दोनों के लिए बेहतरीन दिन होगा. स्टोल्टेनबर्ग ने बताया कि नाटो के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक ब्रसेल्स में होगी. फिनलैंड की सदस्यता का समर्थन करने वाला अंतिम देश तुर्की अपने आधिकारिक दस्तावेज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को सौंपेगा. वह उसके बाद फिनलैंड को भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करेंगे.

    Share:

    हर्षिका सिंह बनी इंदौर निगम कमिश्नर, प्रतिभा पाल का ट्रांसफर

    Mon Apr 3 , 2023
    इंदौर। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। आज भी मध्यप्रदेश में शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेश के दर्जनभर से ज्यादा आईएएस अधिकारी (कलेक्टर) इधर से उधर किए गए हैं। इस आशय का आदेश शासन ने जारी किया है। जारी नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved