1. श्रद्धालुओं के लिए खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
बर्फबारी (snowfall) और कड़ाके की ठंड (freezing cold) के बीच भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल (Door Opening) गए हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन (Darshan of Akhand Jyoti) करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु (hundreds of devotees) धाम पहुंचे तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो गई है। कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई तो वहीं परिसर में सेना की मधुर धुन पर यात्री भी थिरके। बदरीनाथ के सिंह द्वार से यात्रियों के दर्शन शुरू हो गए हैं। कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।
2. सूडान में फंसे 360 भारतीय पहुंचे स्वदेश, प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को किया धन्यवाद
सूडान (Sudan) इस समय गृह युद्ध (civil war) में सुलग रहा है। यहां फंसे 360 भारतीयों (Indians) का पहला जत्था बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचा। विमान के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही लोगों के चेहरे खिल गए। हवाई अड्डे पर उतरते ही यात्रियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट करके इन भारतीयों का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ‘भारत अपने लोगों की वापसी पर स्वागत करता है। ऑपरेशन कावेरी के तहत 360 भारतीयों को लेकर पहला विमान नई दिल्ली पहुंच चुका है।’ नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरे जत्थे में आई एक महिला ने कहा कि भारत सरकार ने हमें बहुत मदद की। वहां स्थिति काफी खतरनाक थी और हमारा यहां सुरक्षित पहुंचना बड़ी बात है। मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं। एक अन्य भारतीय सुरेंद्र सिंह यादव ने सकुशल भारत लौटने के बाद कहा कि मैं वहां आईटी प्रोजेक्ट के लिए गया था और वहीं फंस गया। दूतावास और सरकार ने बहुत मदद की। करीब एक हजार लोग जेद्दा में हैं। सरकार काफी तेजी से बचाव अभियान चला रही है।
3. BJP कार्यकर्ताओं से PM मोदी बोले- जहां डबल इंजन की सरकार, वहां बढ़ जाती है विकास की रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कर्नाटक चुनाव के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम ने कहा कि एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी आप सभी कार्यकर्ताओं और जनता के दर्शन करने के लिए आ रहा हूं। राज्य में प्रचार करने वाले भाजपा नेता बताते हैं कि प्रचार के दौरान उन्हें लोगों से कितना प्यार मिलता है। यह भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है। पीएम ने आगे कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है। हमारे विरोधियों का एजेंडा सत्ता हथियाना है । हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में कर्नाटक की विकास यात्रा को नेतृत्व देने के लिए भाजपा एक युवा टीम का निर्माण कर रही है।
4. PM मोदी के दौरे से पहले भारत के साथ बड़ा रक्षा समझौता पूर्ण करने की तैयारी में अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के इस साल के मध्य में होने वाले अमेरिका दौरे (america tour) से पहले ही बाइडन प्रशासन (Biden administration) भारत (India) के साथ एक बड़े रक्षा समझौते ( jet engine deal) को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इस बात का खुलासा अमेरिका में भारतीय मूल के डेमोक्रेट सांसद की तरफ से ही किया गया है। खन्ना के मुताबिक, फाइटर जेट के लिए बनने वाले इंजन की डील पर अमेरिका की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और पीएम मोदी के दौरे से पहले ही इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउज ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स के सदस्य खन्ना ने कहा कि भारत को पता है कि सोवियतकाल के सैन्य उपकरण अब ठीक से काम नहीं करते और रूस भी अब धीरे-धीरे चीन की तरफ झुक रहा है। साथ ही भारत भी अब खुले तौर पर अमेरिका के साथ मजबूत रिश्ता बनाने का इच्छुक है।
5. ‘परमाणु हमला किया तो किम जोंग शासन का होगा अंत’, बाइडन ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी
दक्षिण कोरिया और अमेरिका (South Korea and America) ने किम जोंग के शासन (Kim Jong’s rule) को खत्म करने की चेतावनी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। उसे अपने शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण कोरिया का कवच अमेरिकाओवल ऑफिस वार्ता के बाद बाइडन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच अमेरिका है। उत्तर कोरिया के आक्रामक मिसाइल परीक्षणों के सामने परमाणु-सशस्त्र को मजबूत किया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई करने वाले किसी भी शासन का अंत होगा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक ऐतिहासिक और नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के हमले को रोकना है।
6. ममता सरकार को झटका, कलकत्ता HC ने NIA को ट्रांसफर की रामनवमी हिंसा की जांच
कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने हावड़ा और दलखोला जिलों और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की जांच एनआईए को स्थानांतरित कर दी है. बंगाल में इस बार रामनवमी के मौके पर 30 मार्च को हावड़ा, उत्तरी दिनाजपुर, इस्लामपुर में शोभायात्रा के दौरान झड़पें हुई थीं. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद के दिनों में हावड़ा और रिसड़ा के अलावा कई अन्य जगहों पर शोभायात्रा के दौरान आगजनी और हिंसक घटनाएं हुईं थीं. बंगाल पुलिस ने इन घटनाओं के सिलसिले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया था और राज्य सरकार ने जांच CID को सौंपी थी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने हनुमान जयंती से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से कहा था कि वह राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती करवाए.
7. चार धाम यात्रा में अब तक 8 तीर्थ यात्रियों की मौत, 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) शुरू हुए अभी महज चार दिन ही हुई हैं, लेकिन अभी तक 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक केदारनाथ धाम में अभी 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इसके बाद 22 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का बाद अभी तक 3 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि गंगोत्री धाम में अभी तक 1 श्रद्धालु को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार, ज्यादातर मौतें हृदय संबंधी समस्याओं के कारण हुई हैं. दरअसल, चार धाम 10, 000 फीट और 12, 000 फीट के बीच की ऊंचाई पर स्थित हैं, इस कारण कई तीर्थयात्रियों को हृदय संबंधी परेशानी होती है. बता दें कि 26 अप्रैल तक चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है. सबसे अधिक गंगोत्री और केदारनाथ धाम में 32-32 हजार और इसके बाद यमुनोत्री धाम में 31 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. बद्रीनाथ धाम के अब तक 45 सौ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.
8. मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को कहा- जहरीला सांप, मालवीय ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस में एक-दूसरे पर हमले करने की धार तेज हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में खरगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कह रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए मालवीय ने कहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहा है. वो कहते हैं कि सोनिया गांधी ने ‘मौत का सौदागर’ कहकर जो शुरू किया था, हम जानते हैं कि उसका अंत कैसे हुआ. कांग्रेस लगातार नीचे गिरती जा रही है. इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और ये बात उसे पता है.
9. आतंकी हमले पर PM मोदी ने साधी हुई है चुप्पी, पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद से भारतीय सेना के तमाम सुरक्षाबल आतंकियों की खोजबीन में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं, आज (27 अप्रैल) को कांग्रेस ने हमले के पीछे केंद्र सरकार की विफलता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, घटना को 7 दिन का वक्त बीत गया है और प्रधानमंत्री ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है. पवन खेड़ा बोले, पुंछ में हुए हमले में जिन गोलियों और हथियारों का इस्तेमाल हुआ है उसके तार सीधे तालिबान से जुड़ते हैं. इस घटना के पीछे तालिबान का हाथ नजर आ रहा है. ऐसे में सरकार को तालिबान के साथ संबंध बनाए रखना चाहिए. पवन खेड़ा ने कहा, देश में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. आमने-सामने की लड़ाई में हमारे जवान घुटने नहीं टेकते हैं लेकिन पीठ पीछे हुए हमले में सरकार की इंटेलिजेंस की विफलता को दर्शाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved