img-fluid

2 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

April 02, 2024

1. RBI को निर्देश; तैयार रहना धमाधम काम आने वाला है, PM ने बताया ‘शपथ’ के बाद क्या करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)को तैयार रहने के निर्देश (Instruction)दे दिए हैं। सोमवार को एक कार्यक्रम (a program on monday)के दौरान उन्होंने RBI से कहा कि आपके पास ‘धमा धम काम आने वाला है।’ पीएम मोदी ने आने वाले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने भारत के बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए रिजर्व बैंक की तारीफ भी की है। पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी 100 दिन मैं चुनाव में बिजी हूं। आपके पास भरपूर समय है। आप सोचकर रखिए, क्योंकि शपथ लेने के दूसरे ही दिन धमाधम काम आने वाला है।’ दरअसल, पीएम का कहना है कि RBI स्पेस, ग्रीन एनर्जी, डिजिटल टेक्नोलॉजी और टूरिज्म क्षेत्र को समर्थन देने के नए रास्ते खोजे। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया भारत आना चाहती है, भारत को देखना और समझना चाहती है।’

2. ‘आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा अब जाएंगे जेल’, AAP सरकार की मंत्री ने किया दावा

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena, Education Minister in Arvind Kejriwal government) ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में शामिल नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया ईडी अब उनके साथ-साथ सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जाएगा. आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ‘बीजेपी ने मेरे एक बहुत व्यक्तिगत करीबी के माध्यम से मुझे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया. मुझे कहा गया कि या तो मैं बीजेपी ज्वाइन करके अपना पॉलिटिकल करियर बना लूं, नहीं तो एक महीने में ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने ये उम्मीद की थी कि केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के आप टूट जाएगी. आप की सभी सीनियर लीडरशिप जेल में है. लेकिन रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आप के चार टॉप लीडर्स को गिरफ्तार करना काफी नहीं था. अब उनके बाद चार बड़े नेताओं मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को जेल में डाला जाएगा.’

3. ‘देश सेवा का बहाना मत बनाइए…’ SC ने खूब लगाई फटकार, बाबा रामदेव ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

पतंजलि (Patanjali) की तरफ से भ्रामक विज्ञापन के मामले में योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए और अपने आचरण के लिए माफी मांगी. हालांकि शीर्ष अदालत उनकी इस माफी से संतुष्ट नहीं हुआ और फटकार लगाते हुए अदालत के आदेश को गंभीरता से लेने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्त टिप्पणी में कहा कि ‘आप देश की सेवा करने का बहाना मत बनाइए. सुप्रीम कोर्ट हो या देश की कोई भी अदालत. आदेश का पालन होना ही चाहिए.’ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की दो सदस्यीय बेंच ने मंगलवार को सुनवाई की. इन दोनों की तरफ से पेश वकील सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हलफनामा दाखिल कर दिया गया है. इस पर बेंच ने पूछा कि रामदेव का हलफनामा कहां है? सुप्रीम कोर्ट ने फिर पूछा कि क्या दोनों लोग पेश हो गए हैं. इस पर उनके वकील ने बताया कि दोनों लोग कोर्ट में मौजूद हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इनको दो हलफनामे दाखिल करने चाहिए थे, लेकिन एक ही किया गया है, दूसरा दाखिल नहीं किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हमने पहले कंपनी और एमडी को जवाब दाखिल करने को कहा था, जब जवाब नहीं दाखिल किया गया तब अवमानना नोटिस जारी किया.’


4. AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को जमानत मिल गई है. वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. संजय सिंह को ये राहत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली है. कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करे. अदालत ने कहा कि संजय सिंह अपनी राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. ट्रायल पूरा होने तक वह जमानत पर रहेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा उन्हें जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है. संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था. संजय सिंह को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी मामले में ईडी की हिरासत में हैं. वह 15 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में हैं. इसके अलावा मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं. संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. कोर्ट ने ईडी से आज यानी मंगलवार दोपहर 2 बजे तक यह बताने को कहा था कि क्या आप नेता और सांसद संजय सिंह को 6 महीने की कैद के बाद भी उनकी और हिरासत की जरूरत है. संजय सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील रखी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पी बी वराले की पीठ ने छह महीने से जेल में बंद संजय सिंह को रिहा करने का आदेश दिया.

5. जेल से चलाएं सरकार, न दें इस्तीफा… केजरीवाल की पत्नी से बोले AAP के विधायक

आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने मंगलवार को जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनिता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मुलाकात की. इन विधायकों ने सुनिता केजरीवाल के साथ एक बैठक भी की. इस दौरान सभी विधायकों ने एक ही बात कही वो ये कि केजरीवाल किसी भी कीमत पर सीएम पद से इस्तीफा न दें. सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल जी के साथ खड़ी है. किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें, जेल से ही सरकार चलाएं. आम आदमी पार्टी के मुताबिक, 55 विधायकों ने सीएम आवास जाकर सुनिता केजरीवाल से मुलाकात की है जबकि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं. इनके अलावा 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं. केजरीवाल के आवास पर जिन विधायक पहुंचे थे, उनमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीए जून, राजेश गुप्ता, प्रमीला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों, संजीव झा, भावना गॉड़, सहीराम पहलवान और अब्दुल रहमान सुनीता केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे. इसके अलावा कि दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, इमरान हुसैन भी सिविल लाइंस पहुंचे थे.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के ऐलान के बाद देशभर में सियासी दंगल शुरू हो चुका है. चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट में आंध्र की 5 सीट, बिहार की 3, ओडिशा की 8 और पश्चिम बंगाल की एक सीट है. बिहार की किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा, ओडिशा के बारगढ़ से संजय भोई, सुंदरगढ़ से जनार्दन, बोलांगीर से मनोज मिश्रा और कालाहांडी से द्रौपदी मांझी कांधमल से अमीर चंद नायक बेहरमपुर से रश्मी रंजन पटनायक, पश्चिम बंगाल की दार्जलिंग सीट से मुनीष तमांग को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस अब तक 231 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.


7. कांग्रेस ने बदल दिया UP का गेम प्लान, रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी! इस दिन हो सकता है ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज गया है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में सियासी पारा बढ़ने लगा है. यहां बीजेपी ने पहले चरण के लिए अपना चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर इंडिया अलायंस में शामिल कांग्रेस ने भी यूपी की कई सीट पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक अमेठी और रायबरेली सीट से किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक पार्टी के उच्चस्तरीय संगठन में इस बात पर चर्चा हो चुकी है. पार्टी 15 अप्रैल के बाद रायबरेली प्रियंका गांधी के नाम का ऐलान कर सकती है. रायबरेली से गांधी परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है और इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां से गांधी परिवार को कई सदस्य लोकसभा पहुंचे हैं. इस सीट पर इंदिरा गांधी दो बार जीत कर सांसद बनीं. इतना ही नहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस सीट से चार बार जीतकर संसद पहुंची. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जो एक मात्र सीट हासिल की थी, वह रायबरेली की ही थी.

8. अचानक IPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव, इन मैचों की बदल गई तारीखें

आईपीएल 2024 (ipl 2024) का पहला हफ्ता रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा था. ये टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा, लेकिन अब बीसीसीआई ने मौजूदा आईपीएल सीजन के 2 मुकाबलों में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इनमें पहला बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच में किया गया है. ये मैच पहले 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को कर दी गई है. वहीं दूसरा बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में किया गया है. इसे पहले 16 अप्रैल को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करवाया जाना था, मगर दिल्ली और गुजरात का ये मैच अब 17 अप्रैल को खेला जाएगा.


9. महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में ED का बड़ा एक्शन

तृणमूल कांग्रेस की नेता (Trinamool Congress leader) और पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में ED ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है। बता दें कि ED महुआ के खिलाफ FEMA के तहत पहले से ही जांच कर रही है।

10. अमेठी के बाद क्या अब वायनाड में राहुल का खेल बिगाड़ेंगी स्मृति ईरानी? 2019 में किया था बड़ा उलटफेर

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मैदान तुम चुनो कार्यकर्ता हम चुनेंगे…. यह चुनौती स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी को उस वक्त दी थी जब वे नागपुर के नमो युवा महासम्मेलन (Namo Youth Conference) को संबोधित कर रहीं थीं. इससे कुछ दिन पहले ही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में चुनौती दी थी. जब उन्होंने यह कहा था कि राहुल गांधी वायनाड जाए बिना सिर्फ अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं. अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा अब तक यह साफ नहीं है, लेकिन स्मृति ईरानी ने अब वायनाड जाकर राहुल का खेल बिगाड़ने की तैयारी कर ली है. स्मृति ईरानी और राहुल गांधी अब तक दो बार अमेठी की सीट पर मुकाबला कर चुके हैं, 2014 के चुनाव में पहली बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को चुनौती दी थी. हालांकि वह एक लाख मतों से हार गईं थीं. हार के बावजूद स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार एक्टिव रहीं और 2019 में फिर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा और 55 हजार मतों से जीतकर बहुत बड़ा उलटफेर किया. इन दस सालों में स्मृति ईरानी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर रहीं हैं. ऐसे में स्मृति ईरानी का वायनाड दौरा सीधे तौर पर राहुल गांधी का खेल बिगाड़ने की मंशा से जोड़ा जा रहा है.

Share:

बायपास पर खड़े पाए गए रेती के वाहनों पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

Tue Apr 2 , 2024
इंदौर (Indore)। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इंदौर जिले में यातायात को सुगम बनाने और दुर्घटना से बचाव के लिए सभी रेती के वाहनों के लिए रेती मंडी में वाहनों को खड़े किए जाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज एसडीएम बिचौली कल्याणी पांडे एवं टीम द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved