1. बिहार में नहीं बुझ रही हिंसा की आग, सासाराम में बम धमाका तो नालंदा में कर्फ्यू….इंटरनेट भी बंद
बिहार के नालंदा और सासाराम (Nalanda and Sasaram) में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा (violence erupted) की आग दूसरे दिन शनिवार को भी जलती रही। शुक्रवार को बिहारशरीफ और सासाराम में दो पक्षों में हुई भिड़ंत के बाद शनिवार को दिनभर दोनों शहरों में स्थिति सामान्य रही। छिटपुट घटनाएं हुईं। लेकिन देर शाम सासाराम शहर में एक मोहल्ले में फायरिंग हुई। वहीं, बिहारशरीफ (biharsharif) में देर शाम ऐसा माहौल बिगड़ा कि पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा। सुरक्षा कड़ी के बीच पूरे शहरी इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब तक रोहतास में दो एफआईआर दर्ज कर 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि बिहारशरीफ में 8 एफआईआर दर्ज कर 27 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एफआईआर में दर्जनों अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। जिलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया गया है। दोनों स्थानों पर शनिवार को प्रभावित थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें की गईं। लोगों ने माना कि कुछ आपसी मतभेद से हिंसक झड़प हो गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सासाराम में बिहार पुलिस बल की आठ कंपनियां और बिहारशरीफ में करीब 10 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। सासाराम में शुक्रवार से ही इंटरनेट सेवा बंद है। जबकि बिहारशरीफ में शनिवार से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Former Indian cricketer Salim Durrani) का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सलीम दुर्रानी भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते थे। अपनी आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग (Apart from aggressive batting, off-spin bowling) के लिए बी दुर्रानी जाने जाते थे। दुर्रानी समय में भारत के सबसे हैंडसम क्रिकेटर में से एक थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का रोमांटिक हीरो कहा जाता था। दुर्रानी के निधन पर क्रिकेट जगत (cricket world) शोक में डूब गया है। कहा जाता है कि सलीम फिल्म के किसी नायक की तरह लगने वाले, खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए फेमस थे। साल 1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रहे के निधन से भारतीय क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी ना केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे।
3. इटली में बनने जा रहा कानून, अंग्रेजी होगी बैन
एक तरफ जहां दुनिया में अंग्रेजी भाषा (English language) को बढ़ावा मिल रहा तो वहीं दूसरी ओर कई देश इससे परहेज करने जा रहे हैं। इटली में सरकार (Government in Italy) अंग्रेजी भाषा (English language) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी ने नया कानून पेश किया है। इसके उल्लंघन पर एक लाख यूरो ((1,08,705 अमेरिकी डॉलर) तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इटली की चैंबर ऑफ डेप्युटीज (लोअर हाउस) में फैबियो रामपेली ने यह कानून पेश किया। इसका प्रधानमंत्री ने समर्थन किया। इस कानून में किसी भी विदेशी भाषा के इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बात की गई है, लेकिन यह विशेष रूप से एंग्लोमेनिया या अंग्रेजी शब्दों के उपयोग पर केंद्रित है। इसमें कहा गया है कि विदेशी भाषा का इस्तेमाल देश की भाषा इतालवी को अपमानित करता है। ऐसे समय में यह और भी बुरा है जब ब्रिटेन अब यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है। इस कानून पर अब संसद में बहस होगी। यह कानून आधिकारिक दस्तावेजों में अंग्रेजी के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाता है।
4. उमेश पाल हत्याकांड : अतीक का बहनोई भी गिरफ्तार, लेकिन मुकदमा दर्ज कराने वाले खौफ में
उत्तरप्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड मामले (umesh pal murder case) में जांच की आंच मेरठ तक पहुंची है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) और एसटीएफ मेरठ (STF Meerut) ने संयुक्त कार्यवाही के तहत इस मामले में डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है। उन्हें 120बी का मुल्जिम बताया जा रहा है। पिछले कई दिन से प्रयागराज पुलिस यहां रहकर सुबूत जुटाने का काम कर रही थी। सुबूत मिलने ही शनिवार को डॉ. अखलाक को गिरफ्तार करते हुए टीम उन्हें अपने साथ ले गई। इस बीच अतीक, उसके बेटे समेत गुर्गों पर केस दर्ज कराने वाले जीशान ने शनिवार को वीडियो बयान जारी कर कहा कि यदि योगी सरकार में माफिया अतीक को मिट्टी में न मिला दिया गया तो मेरी हत्या हो जाना तय है। प्रयागराज पुलिस की ओर से राजेश मौर्या शनिवार को नौचंदी थाने पहुंचे और अपनी आमद दर्ज कराई। करीब छह पुलिसकर्मी उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा एसटीएफ मेरठ यूनिट से रविंदर सिंह की टीम साथ रही। उन्होंने बताया कि ढबाई नगर में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद का बहनोई डॉ. अखलाक मौजूद है।
5. पूर्व CM उद्धव ठाकरे मानहानि मामले में नारायण राणे बरी
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मानहानि मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को अलीबाग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दोषमुक्त (blame free) किए जाने का फैसला सुनाया है। मैजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले से नारायण राणे को राहत मिली है। नारायण राणे की ओर से वकील सतीश मानेशिंदे ने मैजिस्ट्रेट कोर्ट में उद्धव ठाकरे मानहानि मामले में दोषमुक्त किए जाने के लिए आवेदन दिया था। इसी आवेदन के बाद कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि इस मामले में पर्याप्त सबूत नहीं है। इसी वजह से नारायण राणे को दोषमुक्त किया जा रहा है। दरअसल, 17 जनवरी 2022 को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपनी कोंकण यात्रा के दौरान महाड में एक संवाददाता सम्मेलन में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक व्यक्तव्य दिया था। इसके बाद शिवसैनिक सिद्धेश पाटेकर ने नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
6. ISRO को मिली बड़ी सफलता: रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल RLV LEX का सफल परीक्षण, जानें खासियत
डीआरडीओ और भारतीय वायु सेना (DRDO and Indian Air Force) के साथ इसरो ने आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) में पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण वाहन स्वायत्त लैंडिंग मिशन (RLV LEX) का सफलतापूर्वक संचालन किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने यह जानकारी दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सूचित किया कि उसने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज में पुन: प्रयोज्य लॉन्च वाहन (RLV) के स्वायत्त परीक्षण लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल ऑटोनॉमस लैंडिग मिशन को आज सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग के एटीआर से संचालित किया गया। सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर RLV ने उड़ान भरा और 7.40 बजे यह एटीआर एयर स्ट्रीप में लैंड किया। RLV LEX को भारतीय वायुसेना के चिनुक हेलीकॉप्टर ले लाया गया। इसे 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाया गया और 4.6 किलोमीटर की रेंज पर छोड़ा गया। इसके छोड़ने के बाद रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल धीमी गति से उड़ान भरा। इसके कुछ देर बाद वह लैंडिंग गियर के साथ खुद ही एटीआर में लैंड किया। बता दें कि रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल के सहारे हम रॉकेट को दोबारा लॉन्च कर सकते हैं।
7. जल्द शिकंजे में आएगा अमृतपाल! पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से मांगी मदद
पिछले 16 दिनों से अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश कर रही है. लेकिन दोनों के पास ठिकानों के बाद में सुराग हाथ लगने के अलावा कुछ नहीं है. सरकार (Goverment) और पंजाब पुलिस ने अब अमृतपाल की तलाश करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों (central agencies) की मदद मांगी है. इसी बीच एक नई जानकारी सामने आई है कि अमृतपाल किसी धार्मिक स्थल पर छिपा हुआ हो सकता है, क्योंकि अमृतपाल द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में भजन कीर्तन की आवाजें आ रही हैं. जिसके चलते अब पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर तलाशी तेज कर दी है. इसके अलावा अब यह भी पता चला है कि अमृतपाल सिंह का प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह उस जगह से सिर्फ 2 किमी दूर एक जगह पर लगभग 10 घंटे तक छिपा रहा, जहां उन्हें शाम 28 मार्च को रोका गया था. दि ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 मार्च को होशियारपुर के मरनियां गांव और उसके आसपास दोनों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी ली गई थी, वहीं पपलप्रीत सिंह मुश्किल से 2 किमी दूर तनौली गांव के एक डेरे में चुपचाप छिपा हुआ था.
8. अमित शाह की दिखाई PM मोदी की डिग्री Fake, पकड़े गए तो खो बैठेंगे सदस्यता- संजय सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. इस बीच AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला जब से सामने आया है पूरी बीजेपी बौखला गई है. यहां सारे नेता प्रवक्ता अपने पीएम की फर्जी डिग्री को साबित करने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने जो पीएम की डिग्री सार्वजनिक कर दिखाईं है वो फर्जी थी. वो कई सवाल खड़े करती है. दरअसल, आप सांसद ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चुनाव आयोग कहता है कि यदि आप संपत्ति और डिग्री के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो आपकी सदस्यता जाएगी. ऐसे में अगर मोदी जी की डिग्री की जांच-पड़ताल हुई तो सदस्यता भी जाएगी और कई सालों तक चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहेंगे. आप नेता ने संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी की डिग्री दिखाई, जिसमें उन्होंने कहा कि ये गृहमंत्री ने सार्वजनिक करते हुए बताया था कि मोदी जी ने गुजरात से MA किया था. उसमें स्पेलिंग में V की जगह B लिखा है. वहीं, दूसरा जिस फोंट में डिग्री है वो 1992 में आया है. जबकि, पीएम मोदी की डिग्री साल 1983 की है. वहीं, तीसरा खुद पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू ने बयान देते हुए था कि वो पढ़ें लिखे थे.
9. शिवराज सरकार ने बदला नसरुल्लागंज का नाम, जानिए नई पहचान
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) का नाम बदलने का फैसला किया है. अब इस शहर को भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा. प्रदेश सरकार (state government) ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. दरअसल शिवराज सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा (bhairunda) करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसका नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया. मालूम हो कि नसरुल्लागंज में अपने एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा करने की घोषणा की थी. नसरुल्लागंज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आता है. इससे पहले राज्य सरकार भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर चुकी है.
10. MP के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पचमढ़ी (Pachmarhi) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.नेशनल सिस्मोलॉजी (National Seismology) के अनुसार यहां 3.6 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए.भूकंप के झटके उमरिया और जबलपुर (Umaria and Jabalpur) के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी महसूस किए गए.समाचार लिखे जाने तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं थी. इससे पहले ग्वालियर (Gwalior) में भूकंप का झटका दर्ज किया गया था. तब रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 मापी गई थी. अभी शनिवार को ही बिहार और नेपाल के कुछ हिस्सों में 4.5 तिव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूंकप 11 बजकर 36 सेकेंड पर आया. इसका केंद्र पचमढी से 218 किमी उत्तर-पूर्व में था. यह केंद्र जमीन के अंदर 23किमी की गहराई पर था.जानकारों का कहना है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. इससे कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं रहती, हां खिड़कियों के कांच आदि जरूर टूट सकते हैं और दीवारों से फ्रेम गिर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved