• img-fluid

    19 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 19, 2023

    1. ईडी ने कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने आईएनएक्स धनशोधन मामले (INX money laundering case) में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम (Congress MP Karti P. Chidambaram) और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त (Assets worth Rs 11.04 crore seized) की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह जानकारी दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईएनएक्स के खिलाफ धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने कहा कि कर्नाटक के कूर्ग जिले में 11.04 करोड़ रुपये मूल्य की चार संपत्तियों (तीन चल और एक अचल संपत्ति) जब्त किया गया है जो कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य से संबंधित है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) एक्ट के प्रावधानों के तहत आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कार्ति पी. चिदंबरम तथा अन्य से संबंधित है।

     

    2. शहडोल में आपस में टकराई ट्रेन: खड़ी मालगाड़ी से ट्रेन, हादसे में लोको पायलट की मौत

    मध्‍य प्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) से बड़े ट्रेन हादसे (Train Accident) की खबर आ रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मालगाड़ि‍यां आपस में टकरा गईं हैं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में 1 लोको पायलट (Loco Pilot) की मौत हो गई, जबकि 2 अन्‍य रेलकर्मियों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात कर्मचारियों को शुरुआत में कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया। इस हादसो को लेकर बड़ा सवाल यह है कि जब एक ट्रैक पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी तो दूसरी ट्रेन को उसी लाइन पर आने का सिग्‍नल कैसे दिया गया? तीन मालगाड़ी के एक साथ दुर्घटनाग्रस्‍त होने की यह घटना सुबह 6:25 बजे हुई. शहडोल से सटे सिंहपुर रेलवे स्‍टेशन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। सुबह दूसरी मालगाड़ी आकर उससे टकरा गई। दुर्घटना के वक्‍त एक और मालगाड़ी सिंहपुर स्‍टेशन से गुजर रही थी जो इसकी चपेट में आ गई। इस भीषण रेल हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि दो अन्‍य रेल कर्मचारी घायल हो गए हैं।

     

    3. भारत में कोरोना के नए मामलों में 38% इजाफा, बीते 24 घंटे में 10,542 केस, सक्रिय मामले 63 हजार के पार

    भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 38 फीसदी की वृद्धि हुई है। जहां मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे वहीं आज दस हजार 542 केस सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के 63 हजार 562 मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 38 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 4,48,45,401 हो गई है। वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुईं। देश में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 4.47 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है। कोरोना से सही होने वालों की संख्या 4,42,50,649 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

     


     

    4. अतीक अहमद की हत्या से खौफ में मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में बेचैनी से कट रही रात

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) में आज से 5 दिन पहले पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या से प्रदेश ही नहीं देश में हड़कंप मच गया था. इस घटना के बाद से प्रदेश भर के माफिया और गुंडों में भी दहशत देखने को मिल रही है. बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी भी इन दिनों दहशत में है. उसकी रातें बेचैनी में कट रही हैं. सूत्र बता रहे हैं कि माफिया मुख्तार अंसारी ने जिस दिन से अतीक अहमद की हत्याकांड को सुना है, उस दिन से उसकी रातों की नींद उड़ गई है. वह ठीक से दो वक्त का खाना भी नहीं खा पा रहा है. माफिया मुख्तार अंसारी को इस बात का डर है कि पेशी के दौरान कहीं उसके साथ भी कोई अप्रिय घटना या अतीक जैसी अनहोनी ना हो जाए. फिलहाल बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मुख्तार को शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद से लगातार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

     

    5. अतीक-अशरफ हत्याकांड में हुई बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

    माफिया से नेता बने अतीक अहमद (ateek Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने बड़ी विभागीय कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जिनमें शाहगंज थाने के एसओ अश्विनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहगंज पुलिस स्टेशन हत्याकांड की जगह से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर है. इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने मंगलवार दोपहर में एसओ सहित सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी. इसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि बीते 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल से मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. तभी मीडिया पर्सन बनकर आए तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या करने के बाद हमलावरों ने बंदूक नीचे फेंककर सरेंडर कर दिया. तीनों आरोपितों को 19 अप्रैल को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने तीनों को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हमलावर एक बाइक पर मौके पर पहुंचे थे. हमलावरों के पास से डमी कैमरा और मीडिया की माइक आईडी थी. जिसके चलते उनपर किसी को शक नहीं हुआ था.

     

    6. अब चीन नहीं, भारत है दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश, जानें कितनी जनसंख्या?

    अब जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत 142.86 करोड़ लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने के लिए चीन से आगे निकल गया है. UNFPA के अनुसार चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. UNFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023’, जिसका शीर्षक ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है, ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में ताजा आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं. यह पहली बार है कि भारत की जनसंख्या 1950 के बाद से चीन से आगे निकल गई है जब संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या डेटा एकत्र करना और जारी करना शुरू किया था. UNFPA के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया, ‘हां, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है.’

     


     

    7. BJP मे वापसी की अफवाहों पर मुकुल रॉय ने लगाई मुहर, बोले- मैं तो पहले से ही पार्टी में था; कभी धोखा नहीं दिया

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बीजेपी में फिर से शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में खूब हड़कंप मचा रही हैं. इस बीच ममता के नेता का बयान सामने आया है. मुकुल रॉय ने कहा है कि वह बीजेपी में थे और हैं, फिर से पार्टी जॉइन करने जैसा कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे. ममता के नेता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है. जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. टीएमसी नेता मुकुल रॉय का कहना है कि उन्होंने बीजेपी को कभी धोखा नहीं दिया. वहीं बेटे सुभ्रांशु के तबीयत खबार होने वाले आरोप पर टीएमसी नेता ने कहा कि वाकई उनकी तबीयत सही नहीं थी, लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फोन के जरिए कई नेताओं से बात हुई है. वह बड़े नेताओं से भी बात करने की कोशिश करेंगे. मुकुल रॉय ने कहा कि वह टीएमसी से इस्तीफे के बाद ही बीजेपी में शामिल हुए थे.

     

    8. नेशनल क्वांटम मिशन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, कम्यूनिकेशन-हेल्थ से लेकर कई सेक्टर में होगा उपयोग

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल क्वांटम मिशन (NQM) को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने क्वांटम टेक्नोलॉजिस (quantum technologies) के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. इसके लिए 6003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. ये मिशन 2023-24 से 2030-31 तक है. भारत को अग्रणी देश बनाने के लिए इस मिशन को शुरू करने का फैसला किया गया है. दुनिया के कुछ ही देशों में इसका उपयोग हो रहा है. इसके 4 अलग-अलग हब बनाए जाएंगे. इनका संचालन विज्ञान और तकनीक विभाग के मिशन डायरेक्टर करेंगे. मिशन को दिशा-निर्देश देने के लिए एक गवर्निंग बॉडी होगी. क्वांटम कम्प्यूटिंग सामान्य कंप्यूटर से कई गुना अधिक डेटा बेहद कम समय में प्रोसेस कर सकता है.

     


     

    9. मौत से पहले रोते हुए आकांक्षा दुबे का वीडियो आया सामने, इस शख्स को ठहराया जिम्मेदार!

    भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के बाद उनका एक और वीडियो (Video) सामने आया है. जिसमें वो फूट-फूट कर रो रही हैं. वीडियो में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) सिंगर समर सिंह (Singer Samar Singh) पर आरोप लगा रही है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो उनका जिम्मेदार समर सिंह होगा. ये वीडियो कब का हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन अकांक्षा कह रही हैं कि वो अब और इस दुनिया में नहीं रह सकतीं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये वीडियो आकांक्षा की मौत से पहले का वीडियो है. वीडियो में आकांक्षा बुरी तरह रो रही हैं. वो कह रही हैं मुझे नहीं पता मैंने क्या गलती की है? लेकिम मुझे नहीं रहना इस दुनिया में. ये मेरी आप लोगों से आखिरी बात-चीत है. मुझे अलग कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है.

     

    10. पूरे इंडिया में मिलेगा ‘Apple’, PM मोदी से मिलने के बाद बोले एप्पल के सीईओ टिम कुक

    एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) कल यानी 20 अप्रैल को साकेत में एपल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग (grand opening of the store) के लिए दिल्ली (Dilli) में हैं. बता दें कि टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आज यानी 19 अप्रैल को मुलाकात की है. मुलाकात के बाद टिम कुक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और पीएम मोदी के साथ तस्वीर को शेयर किया. टिम कुक (Tim Cook) ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम भारत में निवेश और ग्रोथ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टिम कुक के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसे मिलकर बेहद खुशी हुई. कई विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करके अच्छा लगा. इसके साथ ही भारत में टेक्नोलॉजी से हो रहे परिवर्तनों को हाईलाइट किया. स्वागत के लिए कुक ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम आपके विजन को शेयर करते हैं.

    Share:

    किसी घर में पैदा न हो 'ऐसा अतीक'

    Thu Apr 20 , 2023
    – आर.के. सिन्हा बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और उसके दोस्त का मुठभेड़ में मारा जाना और उसके कुछ ही समय बाद पुलिस पहरे में आ रहे अतीक अहमद की उसके भाई अशरफ के साथ की गई हत्या की घटनाओं से सबका दिल दहल गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved