img-fluid

17 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 17, 2024

    1. मुठभेड़ 29 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर, डिप्‍टी सीएम ने इसे सर्जिकल स्‍ट्राइक बताया

    छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के फर्स्ट फेज (first phase)की वोटिंग से पहले, सुरक्षाकर्मियों (security personnel)ने मंगलवार को कांकेर जिले में मुठभेड़ (Encounter in Kanker district)में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर ढेर हुए. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अब तक के इतिहास में यह किसी एक मुठभेड़ में नक्सलियों की यह सबसे अधिक मौतें हैं. इस साल अब तक माओवादियों के गढ़ बस्तर रीजन में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 79 नक्सली मारे गए हैं. राज्य के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीषण गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए और मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. सुरक्षा बलों ने इस एनकाउंटर में शंकर राव को मारने में सफलता पायी. वह दंडकारण्य डिवीजन में नक्सलियों का सबसे कड़ा और प्रभावशाली कमांडर था. शंकर राव अपने डिवीजन का मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ था और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

    2. लोकसभा चुनावः तीसरे चरण के लिए मप्र में तीसरे दिन 28 अभ्यर्थियों ने भरे 51 नामांकन

    लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण (third phase) में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों (Nine parliamentary constituencies of Madhya Pradesh) के लिये नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को 28 अभ्यर्थियों ने 51 नाम निर्देशन-पत्र (28 candidates submitted 51 nomination papers) प्रस्तुत किए। गत 12 अप्रैल से अब तक कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा 78 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके लिए गत 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में तीन अभ्यर्थियों द्वारा तीन नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में चार अभ्यर्थियों द्वारा आठ नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 ग्वालियर में एक अभ्यर्थी द्वारा छह नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 गुना में चार अभ्यर्थियों द्वारा आठ नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 सागर में तीन अभ्यर्थियों द्वारा चार नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक क्रमांक-18 विदिशा में पांच अभ्यर्थियों द्वारा पांच नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में सात अभ्यर्थियों द्वारा सात नाम निर्देशन-पत्र एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 राजगढ़ में एक अभ्यर्थी द्वारा 10 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये।

    3. ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने जारी किया घोषणा-पत्र, बंगाल में NRC लागू न होने देने का एलान

    लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया। पार्टी के घोषणापत्र में बंगाल में एनआरसी लागू न होने देने का एलान किया गया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा गया है कि ‘हमे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए खुशी हो रही है। दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की कसम खाते हैं। हम साथ में भाजपा के जमींदारों को उखाड़ फेकेंगे और सभी के सम्मानित जिंदगी सुनिश्चित करेंगे।’


    4. छिंदवाड़ा जीतने के लिए BJP ने झोंकी पूरी ताकत, अमित शाह ने बंद कमरे में 40 मिनट तक बनाई रणनीति

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 29 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 28 बीजेपी (BJP) के खाते में हैं. केवल छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट ऐसी है, जो कांग्रेस (Congress) के पास है और इस पर कमलनाथ (Kamal Nath) के सांसद बेटे नकुलनाथ की पकड़ है. अब बीजेपी के ‘मिशन-29’ के तहत पार्टी का प्लान है कि छिंदवाड़ा सीट भी बीजेपी के पास हो. यही वजह है कि बीजेपी के दिग्गज यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं. बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तो कल सातवीं बार छिंदवाड़ा आए, इतना ही नहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीती रात छिंदवाड़ा में ही बिताई. अमित शाह ने आज बुधवार (17 अप्रैल) सुबह कार्यकर्ताओं से करीब 40 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया.

    5. अब पार्टियों को चुनावी सभाओं में इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की भी देनी होगी जानकारी, चुनाव आयोग का निर्देश

    भारत के चुनाव आयोग (election Commission) ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे विमानों और हेलीकॉप्टरों का विवरण देने को कहा है, जिसमें उनके मूल और गंतव्य और उनमें सवार लोगों का ब्यौरा भी शामिल है. दरअसल, मुंबई उपनगरीय जिले के उप चुनाव अधिकारी तेजस समेल का एक पत्र 12 अप्रैल की तारीख में कहा गया था कि ऐसी जानकारी राजनीतिक दलों को अपनी यात्रा से तीन दिन पहले जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना देनी होगी, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 24 घंटे कर दी गई है. हम तीन दिन के बजाय 17 अप्रैल को एक संशोधित पत्र भेज रहे हैं. इस मामले में उप चुनाव अधिकारी तेजस समेल ने मंगलवार रात न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि, हमें 24 घंटे पहले सूचित करना होगा. इस ब्यौरे में एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर की जानकारी और उनमें यात्रा करने वाले लोग भी शामिल होने चाहिए. इस पत्र में कहा गया है कि यह जानकारी आदर्श आचार संहिता के तहत मांगी गई है, जिसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा.

    6. BJP को कितनी सीट मिलेंगी? राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की सरगर्मी के बीच एक तरफ बीजेपी (BJP) ने दावा किया है कि एनडीए (NDA) 400 से अधिक सीटें जीतेगा. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव के समय सीटों की संख्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी (Prediction) कर दी है. बुधवार (17 अप्रैल) को उन्होंने दावा किया है कि इस बार बीजेपी के खाते में 150 सीटें तक ही आएंगी. गाजियाबाद में अखिलेश यादव के साथ मीडिया से मुखातिब राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जबरदस्त अंडर करंट है. उन्होंने कहा है, “मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”


    7. लोकसभा चुनावः पहले चरण का थमा प्रचार, जानें 19 अप्रैल को किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के पहले चरण का प्रचार (Publicity) बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को शाम छह बजे थम गया, जबकि दिन में सभी प्रमुख सियासी दलों (Political Parties) ने जमीन पर रैली-रोड शो (Rally Road Show) और जन सभाओं (Public Meetings) के जरिए जमीन पर पूरी ताकत झोंकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में असम के नलबाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली में कहा कि चार जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोग कहते हैं- चार जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार. दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. इंडिया गठबंधन की ओर से इस दौरान एक वीडियो सॉन्ग भी जारी किया गया, जिसमें साल 2017 से लेकर अब तक अखिलेश यादव और राहुल गांधी के एक साथ वीडियो और फोटो शामिल हैं.

    8. गुलाम नबी आजाद ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम

    गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे (Will not contest Lok Sabha elections). इससे पहले उन्हें उनकी ही पार्टी डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) ने अनंतनाग बारामूला सीट (Anantnag Baramulla seat) से उम्मीदवार बनाया था, जहां से अब उन्होंने नाम वापस ले लिया है. गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग में पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा (Announcement of not contesting Lok Sabha elections) की. अब इस सीट पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा. बीजेपी ने अभी तक यहां अपने पत्ते नहीं खोले हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि कश्मीर में बीजेपी कोई जल्दबाजी में नहीं है.


    पाकिस्तान (Pakistan) ने एलन मस्क (elon musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) को बैन कर दिया है. पाकिस्तान सरकार (government of pakistan) द्वारा सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए फरवरी में ही एक्स के बैन को लेकर लेकर आदेश दिया गया था. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने आज ऑफिशियली इस बैन को कंफर्म कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने को कहा. पाकिस्तान सरकार द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, एक्स प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में नेशनल सिक्योरिटी की चिंताओं को दूर करने में एक्स की विफलता के कारण बैन लगाना जरूरी हो गया है. फिलहाल X की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

    10. राममंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, करोड़ों रामभक्तों ने देखा अद्भुत नजारा

    500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल (built grand palace) में मना रामलला का पहला जन्मोत्सव अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय (Amazing, Unimaginable and Unforgettable) रहा। रत्न जड़ित पीतांबरी यानी पीला वस्त्र व सोने का मुकुट धारण कर रामलला ने भक्तों को दर्शन दिए। अध्यात्म व विज्ञान का अद्भुत संगम भी उस समय नजर आया, जब सूर्य की किरणों ने पांच मिनट तक सूर्यवंश के सूर्य का ”सूर्य तिलक” किया। इस अद्भुत क्षण को हर कोई अपनी आंखों में बसाने को लालायित नजर आया। वहीं, कार्यक्रम का प्रसारण न्यूज चैनलों के माध्यम से किया गया, जिससे घर बैठे करोड़ों लोग इस अद्भुत क्षण के साक्षी बने। भजन-कीर्तन, स्तुति-वंदना के बीच सबकी निगाहें घड़ी की सुइयों पर थीं। जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां 12 की ओर बढ़ रही थीं, आतुरता भी बढ़ती रही। बालक राम सहित उत्सव मूर्ति की मनमोहक छवि के दर्शनकर भक्त मंत्रमुग्ध होते रहे। …नवमी तिथि मधुमास पुनीता, सुकुलपछ अभिजित हरिप्रीता। मध्य दिवस अति सीत न धामा, पावन काल लोक विश्रामा। स्तुति तक पहुंचते-पहुंचते पूरे 12 बज चुके थे।

    Share:

    निगम द्वारा अमानक प्रतिबंधित डिस्पोजल जब्त कर किया स्पॉट फाईन 

    Wed Apr 17 , 2024
     सतगुरू डिस्पोजल पर 50 हजार एवं नेमावर टांसपोर्ट पर 10 हजार का स्पॉट फाईन इंदौर। इंदौर दिनांक 17 अप्रैल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल मुक्त बनाने के उददेश्य के क्रम में शहर में अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का क्रय व संग्रहण करने वालो के विरूद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved