img-fluid

12 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

April 12, 2024

1. जेल गए केजरीवाल अब मुश्किलों में फंसे, 17 साल पुराने केस की वजह से झटका

नोएडा (Noida)में दर्ज एक मुकदमे के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री(Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार (Private Secretary Bibhav Kumar)की सेवा समाप्त (Service Over)कर दी गई है। बर्खास्तगी आदेश में लिखा गया है कि वर्ष 2007 में नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात महेश पाल ने बिभव समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लोक सेवक को धमकाने, सरकारी काम में बाधा डालने और मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था। बिभव कुमार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव के तौर पर 27 फरवरी 2015 को जारी आदेश पर तैनात किया गया था। इसके बाद सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद 14 फरवरी 2020 को कैबिनेट ने इस्तीफा दिया। नियमों के तहत इस दौरान बिभव कुमार का सेवाकाल भी समाप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन मुख्यमंत्री चाहते थे कि बिभव कुमार उनके निजी सचिव के तौर पर सेवाएं देते रहें। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 फरवरी 2020 को उनका इस्तीफा मानते हुए 17 फरवरी 2020 से उनकी सेवा को आगे के लिए जारी रखा जाए। इसके बाद सेवा जारी रखी गईं, लेकिन साथ में यह शर्त भी जोड़ दी गई कि उनकी आगे की नियुक्ति न्यायालय के फैसले पर निर्भर करेगी। वहीं, शुरुआत में बिभव कुमार की निजी सचिव के तौर पर तैनाती के दौरान नियमानुसार सत्यापन नहीं कराया गया।

2. Delhi: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से AAP के कई सांसदों में नहीं दिख रही सक्रियता

सियासी संकट (Political crisis.) के बावजूद इस वक्त आप के कुछ वरिष्ठ नेताओं (senior leaders of AAP) की सक्रियता (Activism) नहीं दिख रही है। इससे कई सवाल उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने कई स्तरों पर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं, अलग-अलग तरीकों से भाजपा (BJP) व केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस पर उठाए जा रहे सवालों के बीच आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि पार्टी फोरम पर इसकी चर्चा होगी। दरअसल, इस वक्त आम आदमी पार्टी के पंजाब व दिल्ली से राज्यसभा में 10 सांसद हैं। इनमें संजय सिंह, संदीप पाठक और एनडी गुप्ता सक्रिय रूप से विरोध प्रदर्शन या सामूहिक उपवास में दिखाई दिए। इसके अलावा दूसरे सांसदों की सक्रियता नहीं दिख रही है। दिल्ली से विधायक रहे व फिलवक्त पंजाब से राज्यसभा सांसद बने राघव चड्ढा लंबे समय से बाहर हैं। उनको लेकर पार्टी के भीतर ही सवाल उठने लगे हैं। वह हमेशा से पार्टी के पक्ष में खड़े दिखाई दिए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर पक्ष रखते थे। लेकिन पिछले माह ही आंख की सर्जरी कराने लंदन गए। उसके बाद से वापस नहीं लौटै। यहीं नहीं, सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है।

3. निर्दलीय चुनाव लड़ेगा इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा, कौन है सरबजीत खालसा?

पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister)दिवंगत इंदिरा गांधी (Late Indira Gandhi)के हत्यारों में से एक के बेटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पंजाब (Punjab)की फरीदकोट सीट (Faridkot seat)से आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) लड़ेगा। हम बात कर रहे हैं बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह की। 45 वर्षीय सरबजीत सिंह ने कहा है कि वह फरीदकोट से निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। सरबजीत सिंह इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक बेअंत सिंह का बेटा है। बता दें कि पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अपने मौजूदा सांसद और सूफी गायक हंस राज हंस को उतारा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक्टर करमजीत अनमोल को टिकट दिया है। अब भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों में से एक बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा के फरीदकोट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा ने सबको चौंका दिया है।


4. लंदन में भारतीय दूतावास के पास हुई हिंसा की जांच में चूक, अब NIA ने उठाया यह बड़ा कदम

पिछले साल 19 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन (London) में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के पास हिंसा हुई थी। इसमें संलिप्तता को लेकर 15 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की गईं और उनके लिए लुकआउट नोटिस भी निकाला गया था। हालांकि, अब महीनों बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कहना कि इस मामले में पंजाब के 3 लोगों की गलत पहचान हुई। सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है। मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने पहले साल 15 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, जिनकी पहचान हिंसा से जुड़े वीडियो से की गई। NIA की टीम जांच के सिलसिले में पिछले साल मई में ब्रिटेन पहुंची थी। इसका मकसद घटना को लेकर पाकिस्तान की ISI से जुड़े संदिग्ध आतंकी लिंक की जांच करना रहा। इसी दौरान दूतावास पर हमले वाले वीडियो जारी किए गए थे। इनमें लोगों को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा होते और हिंसा करते देखा गया। भारत लौटने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने 45 संदिग्धों के वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक की थीं। साथ ही उनकी पहचान में मदद करने की अपील की गई। इसे लेकर एजेंसी को लगभग 850 कॉल प्राप्त हुईं।

5. पर्यटक भेजने के लिए भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा मालदीव, पेश किए नए प्लान

मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) के राष्ट्रपति बनने के बाद मालदीव (maldives) के भारत (India) से रिश्ते खराब हुए हैं। यह अलग बात है कि तल्ख रिश्तों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने द्वीपीय देश के प्रति नरमी बरती है और मानवीय सहायता उपलब्ध कराई है। बुधवार को भी ईद के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू को शुभकामनाएं भेजी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, उनकी सरकार और देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी और दोनों देशों के बीच पुराने समय से चले आ रहे सांस्कृतिक व सभ्यतागत संबंधों का भी जिक्र किया। इस बीच, भारतीय पर्यटकों ने मालदीव से मुंह मोड़ लिया। इससे मालदीव की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। वहां पर्यटन ही सबसे बड़ा उद्योग है। इस संकट से निपटने के लिए मालदीव अब फिर से भारतीय पर्यटकों को लुभाने में जुट गया है। मालदीव में भारतीय पर्यटकों को वापस लुभाने के प्रयास में वहां के एक प्रमुख पर्यटन निकाय ने कई बड़े भारतीय शहरों में रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई है। मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (MATATO) ने मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर के साथ इस योजना पर चर्चा की है और भारतीयों को लुभाने के अपने इरादे का खुलासा किया।

6. मायावती के भतीजे आकाश आनंद का बयान, बोले- जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो मुसलमानों के साथ खड़ी होगी बसपा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी राम मंदिर और सनातन धर्म कार्ड खेलकर विपक्ष की घेराबंदी करने में जुटी है. इस बीच, बसपा (BSP) ने ईद के मौके पर खुलकर मुस्लिम कार्ड खेला है. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद (Akash Anand) ने मथुरा में साफ कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर बनाया, अच्छी बात है, लेकिन जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो बसपा मुलसमानों के साथ खड़ी होगी. आकाश आनंद गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार में मथुरा में बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आकाश ने वोटर्स से अपील की है कि वोट के नाम पर बीजेपी को कटोरा थमा दें. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने शिक्षा, रोजगार और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर कुछ नहीं किया है. बीजेपी ने आपको (वोटर्स) सिर्फ एक ‘कटोरा’ दिया है, इसलिए यह समय आ गया है कि जनता को वोट के नाम पर उन्हें भी एक कटोरा दे देना चाहिए. आकाश ने कहा, इस बार जब वे वोट मांगें तो उन्हें कटोरा दे देना. उन्हें बता देना कि हमारा वोट हमारी मायावती के साथ है. उनसे पूछो कि उन्होंने 10 साल में कितना रोजगार दिया.


7. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ट्रक खाई में गिरा, दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) के हब जिले में बुधवार रात करीब 11 बजे शाह नूरानी दरगाह जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) सकरो वाजिद अली ने हादसे की पुष्टि की है। जिओ न्यूज चैनल के प्रसारण के अनुसार हादसे में ट्रक ड्राइवर करीम बख्श भी घायल हो गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह ट्रक थट्टा से तीर्थयात्रियों को लेकर चला था। हताहत और घायल मकली के कासिम जोखियो गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में 15 की पहचान कर ली गई है। घायलों को कराची के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। शाह नूरानी दरगाह कराची से लगभग 200 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री (former deputy chief minister) ने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर (Petition filed for interim bail) की थी, जिसकी सुनवाई टाल दी गई है. दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मनीष स‍िसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार (Campaign in Lok Sabha elections) करने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी. राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने उनकी अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की. कोर्ट ने सीबीआई और ED को मनीष सिसोदिया की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है. अब सिसोदिया की अंतरिम जमानत की अर्जी पर 20 अप्रैल को सुनवाई होगी. दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. इसको लेकर उन्‍होंने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्‍पेशल जज ने जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई को इस पर जवाब दाखिल करने के लिए वक्‍त देते हुए हियरिंग को 20 अप्रैल तक के लिए टाल दिया. बता दें कि मनीष सिसोदिया हाल में अपने रिश्‍तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमानत मांगी थी, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया था. अब एक बार फिर से उन्‍होंने अंतरिम जमानत की मांग की है.


9. अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी…कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पानी की जरूरत पर बात करते हुए स्थानीय कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पानी, घी से भी ज्यादा कीमती है। मोदी बोले (Modi said) कि 70 साल से यहां पानी के लिए कुछ नहीं किया गया। हमने जल जीवन मिशन के जरिए यहां 50 लाख लोगों को पानी पहुंचाने का काम किया है। ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी भजनलाल शर्मा सरकार ने 100 दिन के भीतर ईआरसीपी परियोजना को पास करवाया। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा (Barmer-Jaisalmer Lok Sabha) में मोदी मोदी-सिद्धों और शूरवीरों की धरती, जिसके वीरों की कहानियां आज भी सीमा पार खौफ पैदा करती हैं, जिस रेगिस्तान की गरमी में अच्छों-अच्छों की हिम्मत हौसले तोड़ देती है, वहां आपकी हिम्मत के आगे यह गर्मी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती। यह भीड़ देखकर पता चलता है कि बाड़मेर की जनता बीजेपी को आर्शीवाद (Blessings to BJP) देने का मन बना चुकी है। यह चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है। मोदी बोले हमारा संकल्प है कि हम राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचाएं। ये लोग सीमावर्ती गांवों को जानबूझ कर विकास से वंचित रखते थे। कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुशमन देश के भीरत आकर  कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी। आप मुझे बताइए कि किस दुश्मन के कलेजे में इतनी हिम्मत है कि वह बाड़मेर पर कब्जा करने की सोचे…है हिम्मत किसी में। मोदी ने कहा कि हम सीमावर्ति गांवों को आखिरी गांव नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे यहां देश यहां खत्म नहीं होता है, बल्कि यहां से शुरू होता है। बाड़मेर को पौने दो लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला है। भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवेज बना रही है।

10. ईरान-इजराइल के बीच जंग की आहट! भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार (Indian government) ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी (Travel advisory issued) की है. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा (travel to iran or israel) न करें. इसके साथ-साथ जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क (Contact with Indian Embassies) करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतें और कोशिश करें अपनी गतिविधियों को सीमित रखें. दरअसल, दशकों से एक दूसरे के धूर विरोधी रहे ईरान और इजराइल आमने-सामने हैं. दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह से जंग के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है. 1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी.

Share:

चार सौ पार के नारे के इर्द-गिर्द सिमटा चुनावी विमर्श

Sat Apr 13 , 2024
– विकास सक्सेना देश में लोकतंत्र का महापर्व आम चुनाव चल रहा है। मतदाताओं को लुभा कर उन्हें अपने पाले में लाने के लिए सभी राजनैतिक दल पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव पिछले चुनावों के मुकाबले कई मायनों में अलग है। देश की सामरिक, आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved