• img-fluid

    1 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 01, 2023

    1. नए वित्त वर्ष के पहले दिन महंगाई से बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम

    आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2023 (April 2023) एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना और अहमदाबाद (Patna and Ahmedabad) से अगरतला तक करीब 92 रुपये तक सस्ता हो गया है। नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं। एलपीजी के रेट में यह राहत केवल कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के उपभोक्ताओं को मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें पिछले महीने एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे।

     

    2. इनकम टैक्स से लेकर आज से बदले ये 17 बड़े नियम, पड़ेंगे आपकी जेब पर भारी

    अप्रैल (1 April 2023) से नया वित्त वर्ष (New Financial Rules Changed) शुरू हो रहा है. ऐसे में कई बदलाव (many changes) आज से होने वाला है, जिसका असर सीधा आपके महीने के बजट पर पड़ेगा. 1 अप्रैल से इनकम टैक्स (Income Tax ) से लेकर एलपीजी प्राइस (lpg price) तक 17 बड़े बदलाव होने वाले हैं. आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदल जाएगा। बजट 2023 में टैक्स स्लैब को रिवाइज्ड किया गया था. नई कर व्यवस्था के तहत ये बदलाव किया गया है. अब 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं, 3 से 5 लाख की इनकम पर पांच प्रतिशत, 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख के बीच 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा. ये टैक्स स्लैब आज से प्रभावी होगा। अगर आपकी इनकम सात लाख रुपये है या उससे कम है तो आपको नए टैक्स व्यवस्था के तहत कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. पहले ये लिमिट 5 लाख रुपये थी, जिसे सरकार ने बजट 2023 में बढ़ा दिया था।

     

    3. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब संजय राउत को दी धमकी, कहा- मूसेवाला जैसा हाल करेंगे

    शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद संजय राउत ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। साथ ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगे हैं। पुलिस ने बताया कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा संदेश मिला है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को धमकी दी है कि सिद्धू मूसेवाला गैंग की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी। संजय राउत ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय राउत को भेजे गए धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि ‘दिल्ली में मिला तो एके47 से उड़ा दूंगा।’ साथ ही कहा है कि ‘तू और सलमान फिक्स हैं।

     


     

    4. पंजाब-हिमाचल बॉर्डर से सटे इलाकों में छिपा है अमृतपाल, पुलिस इंटेलीजेंस को मिला अहम सुराग

    खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Khalistan supporter Amritpal) अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है. बार-बार पुलिस दावा करती है कि वो उसके नजदीक है लेकिन वो चकमा देकर फरार हो जाता है. तीन दिन पहले पुलिस ने जब अमृतपाल को चारों तरफ से घेर लिया तो कहा गया कि वो स्वर्ण मंदिर के सामने सरेंडर करेगा मगर कुछ ही देर बाद पता चला कि वो फरार हो गया. अब एक नया इंटेलिजेंस इनपुट सामने आया है. होशियारपुर से भागकर अमृतपाल हिमाचल में शरण लिए है. पुलिस को जो इनपुट मिले हैं, उसके मुताबिक अमृतपाल सिंह हिमाचल प्रदेश और पंजाब से सटे किसी इलाके में छिपा हो सकता है. सवाल ये उठता है कि इतनी पुलिस होने के बावजूद अमृतपाल आसानी से बॉर्डर कैसे क्रॉस कर रहा है. पूरी पंजाब पुलिस एक अपराधी को नहीं पकड़ पा रही. अमृतपाल हिमाचल और पंजाब के उन इलाकों में शरण लिए हुए हैं जहां पर सिख आबादी है. क्योंकि ये पूरा इलाका पंजाब की सीमा से लगा हुआ है इसके कारण यहां सिख पॉपुलेशन अच्छी तादाद है.

     

    5. टेक-ऑफ के बाद पक्षी से टकराई दुबई जाने वाली फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर

    दुबई (Dubai) के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट में ही एक पक्षी से फेडेक्स एयरक्राफ्ट टकरा गया. इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लगा दी गई है. इसी के साथ एयरपोर्ट अथारिटी ने मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य इमरजेंसी वाहनों को बुला लिया है. एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि अचानक यह फैसला फेडेक्स एयरक्राफ्ट के एक पक्षी से टकराने की वजह से लिया गया है. अथारिटी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट शनिवार की दोपहर उड़ान भरी थी. जैसे ही फ्लाईट ने टेकऑफ किया, अचानक सामने एक चिड़िया आकर टकरा गई. इसके बाद फ्लाईट की सुरक्षित और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 10.46 बजे फेडेक्स एयरक्राफ्ट की एक चिड़िया से टक्कर हो गई थी. इसके तत्काल बाद इमरजेंसी घोषित किया गया. इसके बाद आनन फानन में दोपहर 1.44 बजे प्लेन को लैंड कराया गया. बताया जा रहा है कि रुटीन चेकअप के बाद एयरक्राफ्ट को वापस दोपहर बाद 3.29 बजे के लिए रीसिड्यूल किया गया है. एयरपोर्ट अथाारिटी के मुताबिक एयरक्राफ्ट से पक्षियों के टकराने की घटना सामान्य है.

     

    6. साइबर क्राइम से निपटने के लिए सरकार का हथियार बना ASTR, लाखों सिम कार्ड किए डिएक्टिवेट

    साइबर क्राइम की पहली कड़ी सिम कार्ड होता है. फर्जी सिम पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी को हथियार बनाया है. आठ लाख से ज्यादा फर्जी सिम डिएक्टिवेट किए जा चुके हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेस रिकॉग्निशन इनेबल्ड टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वैरिफिकेशन सिस्टम (ASTR) से एजेंसियां निगरानी कर रही हैं, ताकि लोगों के बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड या पेमेंट वॉलैट पर साइबर अपराधी डाका ना डाल सके. साइबर अपराध का गढ़ कहे जाने वाले जामताड़ा, मेवात और पुरुलिया से की जा रही हरेक संदेहास्पद कॉल पर एजेंसियां एएसटीआर सिस्टम से नजर रखे हुए हैं. इन्हीं साइबर क्राइम स्पॉट के 8 लाख से ज्यादा फर्जी सिम डिएक्टिवेट किए गए हैं, क्योंकि लेटेस्ट सिस्टम से एजेंसियां कुछ ही पलों में जान लेती हैं कि सिम स्वैप्ड या फर्जी तो नहीं हैं. हरियाणा, मेवात में एएसटीआर पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद पूरे देश के लिए इसे लागू किया गया है. जहां 16.70 लाख सिम डिटेल और सरकारी पहचान पत्रों के डीटेल का मिलान कराया गया. वहीं, 5 लाख के करीब सिम डिएक्टिवेट किए गए हैं.

     


     

    7. नौसेना प्रमुख कोरोना पॉजिटिव, भोपाल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस से हुए रवाना

    भोपाल (Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (Kushabhau Thackeray Hall) में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 (Combined Commanders Conference-2023) का आयोजन हुआ। इस कांन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। सम्मेलन में भाग लेने आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) स्थित 3 ईएमई सेंटर में किया गया। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद वे विशेष विमान से वापस दिल्ली चले गए। बताया यह भी जा रहा है कि डमिरल आर हरि कुमार के अलावा सम्मेलन में भाग लेने और व्यवस्था में लगे करीब 20 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बतादें कि कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में किया जा रहा था। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 30 मार्च को हुई थी और एक अप्रैल को इसका समापन किया। कॉन्फ्रेंस तैयारी, पुनरुत्थान और प्रासंगिक थीम पर आयोजित की गई थी। जिसमें शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था।

     

    8. राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का एक और मामला, RSS के लिए कही थी ये बात

    राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ मानहानि का एक और मामला दर्ज (filed a defamation case) किया गया है. इस साल जनवरी में उनकी भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ टिप्पणी पर मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. उत्तराखंड के हरिद्वार कोर्ट में RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया (Kamal Bhadoria) की शिकायत पर वकील अरुण भदौरिया ने केस दर्ज कराया है. मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. दरअसल, 9 जनवरी, 2023 को हरियाणा के अंबाला में भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस के सदस्य ’21वीं सदी के कौरव’ हैं. राहुल ने कहा था, कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा. वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी रखते हैं. भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं.

     


     

    9. जेल से निकलते ही नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी क्रांति है, वो सरकार को हिला देंगे

    पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शनिवार को दस माह बाद पटियाला की सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) से रिहा हो गए। 59 वर्षीय कांग्रेस नेता सिद्धू ने 1988 के रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काटी। पिछले साल 20 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। उनके समर्थक सुबह से ही पटियाला जेल के बाहर जुटने लगे थे। ढोल वालों को भी बुलाया गया था। इसके बाद सिद्धू की रिहाई का इंतजार शुरू हुआ। पहले दोपहर 12 बजे उन्हें रिहा करने की बात कही जा रही थी, लेकिन पेपर वर्क पूरा होते होते शाम हो गई। शाम छह बजने से कुछ मिनट पहले सिद्धू जेल से बाहर निकले। समर्थकों की नारेबाी पर सिद्धू ने झुककर उनका अभिवादन किया।

     

    10. बिहार: दो गुटों में बवाल, 12 राउंड फायरिंग से अफरातफरी का माहौल

    बिहार के नालंदा जिले (Nalanda district of Bihar) के बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बिहारशरीफ के पहाड़पुरा (Paharpura of Biharsharif) इलाके में दो गुट भिड़ गए. इस दौरान हुई 12 राउंड फायरिंग (12 round firing) से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस लोगों से शांति और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है. गौरतलब है कि रामनवमी के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को पहले सासाराम में पथराव-आगजनी हुई थी. फिर नालंदा भी सुलग उठा. नालंदा में हालात और भी बिगड़े. यहां पथराव के साथ फायरिंग भी हुई, जिसमें 5 लोगों को गोली लगी. बिहारशरीफ में कुछ देर के लिए शांति हुई ही थी कि एक बार फिर दो गुट आमने-सामने आ गए और 12 राउंड फायरिंग हुई. इससे इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई.

    Share:

    प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ भारत की लड़ाई

    Sun Apr 2 , 2023
    -प्रियंका सौरभ भारत ने हाल ही में नैरोबी में होने वाली पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा से एक महीने पहले प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव जारी किया। कुछ अन्य देशों द्वारा प्रस्तुत मसौदों के विपरीत, भारत के ढांचे ने कानूनी रूप से बाध्यकारी होने के बजाय एक स्वैच्छिक दृष्टिकोण का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved