img-fluid

9 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 09, 2024

1. नेपाल में भारी बारिश, कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोले, बिहार में मंडराया बाढ़ का खतरा

नेपाल (Nepal) में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश (Torrential rain) और उसके बाद नेपाल में स्थित कोसी बराज (Kosi Barrage.) के रविवार को 56 के 56 गेट खोल देने के बाद बिहार (Bihar) में कोसी नदी (Kosi River) उफनाई हुई है और कई जिलों में बाढ़ का खतरा (Danger of flood.) मंडरा रहा है। कोसी बराज के सभी गेट खोल दिए जाने के बाद रविवार को 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का पानी कई गांवों में घर कर चुका है. इससे हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। कोसी नदी जिसे ‘बिहार का शोक’ भी कहा जाता है, उसमें जलस्तर बढ़ने के बाद सुपौल, सहरसा और मधेपुरा जैसे जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बिहार के लिए परेशानी की बात यह है कि इस बार जुलाई महीने में ही कोसी नदी में जलस्तर जबरदस्त तरीके से बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 44 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जुलाई के महीने में तकरीबन 4 लाख क्यूसेक पानी कोसी बराज से छोड़ा गया है।

2. कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में इन दिनों पाकिस्तान से घुसपैठ(Infiltration from Pakistan) करके आए आतंकवादी दहशत (Terrorist panic)फैलाने में जुटे हैं। वहीं सुरक्षाबल भी जंगलों में ऑपरेशन(Operations in the jungles) चलाकर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। हालांकि कटुआ में सेना के काफिले पर हमले के बाद पता चला है कि पाकिस्तान से काफी ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ हुई है। यह घुसपैठ लगभग दो महीने पहले ही हो गई थी। बता दें कठुआ के माचेड़ी इलाके में सेना के काफिले पर आतंकयों ने ग्रेनेड फेंके थे। इसमें पांच जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हुए हैं। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश जारी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी हमले में आतंकवादियों का पूरा झुंड शामिल था। रक्षा सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों को जानकारी मिली थी की दो महीने पहले ही बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई है। यह आतंकी हमला उत्तरी और पश्चिमी कमांड के बीच इंटर फॉर्मेशन बाउंड्री के पास हुआ। इस इलाके में कुछ सप्ताह पहले ही अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया था। वाहनों पर दो तरफ से ग्रेनेड फेंके गए। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग भी शुरू कर दी। जब सेना की तरफ से जवाबी गोलीबारी हुई तो वे पास के जंगल में भाग गए।

3. मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, भोपाल की जगह अब इस शहर में होगा धार्मिक मुख्यालय

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh0 का धार्मिक मुख्यालय (Religious Headquarters) अब उज्जैन (Ujjain) होगा. सिंहस्थ से पहले मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल (Bhopal) से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालक भी उज्जैन स्थानांतरित किया गया है. वर्तमान में धार्मिक न्यास विभाग संचालनालय सतपुड़ा भवन से संचालित हो रहा था. मुख्यालय के संचालक सहित पूरा स्टाफ़ उज्जैन में बैठेगा. धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने अधिसूचना प्रकाशित की है.


4. PM मोदी के खिलाफ एक्शन की मांग, जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में यह मांग की. जयराम रमेश ने यह पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘आज जब नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने घटते कद को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, तब मैंने राज्यसभा के माननीय सभापति को पत्र लिखकर राज्यसभा के पूर्व सभापति डॉ. हामिद अंसारी के खिलाफ उनके अपमानजनक बयान के लिए उनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की है.उन्होंने 2 जुलाई 2024 को लोकसभा में वह बयान दिया था.’’

5. ‘राहुल गांधी को संसद के अंदर बंद करके मारने चाहिए थप्पड़’, बीजेपी विधायक का विवादित बयान

हाल ही में संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Leader of Opposition in Lok Sabha) ने हिंदू धर्म को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर जमकर बवाल मचा. अब उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भरत शेट्टी ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद के अंदर बंद करके पिटाई करनी चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुद्दे पर बोलते हुए मैंगलोर सिटी नॉर्थ के विधायक भरत शेट्टी ने कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संसद के अंदर बंद करके थप्पड़ मारना चाहिए. ऐसा करने से सात से आठ एफआईआर दर्ज हो जाएंगी. अगर विपक्ष के नेता राहुल गांधी मैंगलोर शहर आते हैं तो हम उनके लिए भी यही व्यवस्था करेंगे.”

6. शराब घोटाला केस: CM केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ ईडी द्वारा दायर ताजा आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है। अदालत ने मंगलवार को उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में दायर सातवें पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया। कोर्ट ने ED द्वारा विनोद चौहान के खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र पर भी संज्ञान लिया और 12 जुलाई को कोर्ट के समक्ष उनकी उपस्थिति के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया। ED ने इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आरोपपत्रों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री है और मामले को 12 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया, जब सभी आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया जाएगा।


7. रूस में हुए आतंकी हमलों का दर्द महसूस करता है भारत, द्विपक्षीया वार्ता में पुतिन से बोले PM मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीया वार्ता शुरू हो चुकी है। वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूस में हुए आतंकी हमलों का दर्द महसूस कर सकता है। आने वाले दिनों में भारत और रूस के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के सहयोग से भारत को सस्ता तेल मिल रहा है। “महामहिम और मेरे दोस्त, मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। भारत में चुनावों में हमें अभूतपूर्व जीत मिली। उसके बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मार्च में आपने भी शानदार प्रदर्शन किया था। चुनाव में जीत के लिए मैं एक बार फिर आपको शुभकामनाएं देता हूं।”

8. भारत में बीते साल 4.7 करोड़ नौकरियां बढ़ीं, जॉब करने वाले हो गए 64 करोड़

भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लगभग 4.7 करोड़ नौकरियां जोड़ी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था के 27 क्षेत्रों में कुल नियोजित लोगों की संख्या बढ़कर 64.33 करोड़ हो गई है। मार्च, 2023 के आखिर में इन 27 क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की संख्या 59.67 करोड़ थी। आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर ‘उद्योग स्तर पर उत्पादकता मापन – भारत केएलईएमएस आंकड़े’ शीर्षक के तहत ये आंकड़े प्रकाशित किए हैं। यहां केएलईएमएस का आशय पूंजी (के), श्रम (एल), ऊर्जा (ई) सामग्री (एम) और सेवा (एस) से है। आंकड़ों में संपूर्ण भारतीय अर्थव्यवस्था के 27 उद्योगों को शामिल किया गया है। इस तरह कृषि, व्यापार और वित्तीय सेवाओं सहित 27 क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की संख्या 2023-24 में छह प्रतिशत बढ़ी। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसमें 3.2 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में कुल रोजगार 2019-20 के 53.44 करोड़ से बढ़कर 64.33 करोड़ हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में ‘कृषि, शिकार, वानिकी और मछली’ क्षेत्र ने 25.3 करोड़ व्यक्तियों को रोजगार दिया था। यह आंकड़ा 2021-22 में 24.82 करोड़ था। इसके अलावा उल्लेखीय रोजगार देने वाले क्षेत्रों में निर्माण, व्यापार तथा परिवहन और भंडारण शामिल थे।


9. प्रधानमंत्री मोदी को मिला रूस का ‘सर्वोच्च सम्मान’, PM ने पुतिन को बताया खास दोस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मंगलवार को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान (Russia’s highest civilian honour) ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा गया है. पीएम मोदी को मिला यह पुरस्कार (PM Modi received the award) इस बात का प्रमाण है कि रूस और भारत के बीच एक खास रणनीतिक साझेदारी विकसित (special strategic partnership has developed between Russia and India) करने और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने में उन्होंने विशेष योगदान दिया है. पीएम मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर सोमवार को मॉस्को पहुंचे थे, जहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कई अहम मुद्दों पर उनकी बातचीत हुई. 1698 में ज़ार पीटर द ग्रेट द्वारा यीशु के पहले प्रेरित और रूस के संरक्षक संत, सेंट एंड्रयू के सम्मान में स्थापित, ऑर्डर ऑफ़ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सबसे उत्कृष्ट नागरिक या सैन्य योग्यता के लिए सम्मानित किया जाता है.

10. टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, द्रविड़ की लेंगे जगह

टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया (Team India new head coach) है और तमाम अटकलों को सही साबित करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर (gautam gambhir) को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI secretary Jay Shah) ने मंगलवार 9 जुलाई को गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए टीम इंडिया में उनका स्वागत किया. पिछले महीने तक ही गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर (Mentor of Kolkata Knight Riders) थे, जहां उनके नेतृत्व में केकेआर ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2024 का खिताब (IPL 2024 title) जीता था. बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म गया है. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर BCCI ने बढ़ा दिया था. द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबरों के साथ-साथ पहले ही गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की भी खबरें चल रही थीं. अब जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी है. फिलहाल भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां गंभीर अपनी कमान संभालेंगे.

Share:

टेस्ला के सीईओ दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति, फिर भी इस लिस्ट में नहीं हैं नंबर-1

Wed Jul 10 , 2024
नई दिल्‍ली । एलन मस्क (elon musk)के ऊपर जुलाई में घनघोर बारिश (heavy rain)हो रही है। बारिश भी किसकी? केवल डॉलरों की। जुलाई से पहले 2024 की कमाई के मामले में दुनिया(The world in terms) के अरबपतियों की लिस्ट (list of billionaires)में एलन मस्क टॉप लूजर थे। इधर कुछ ही दिनों में वह 37.9 अरब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved