img-fluid

9 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 09, 2024

1. हरियाणा में सत्‍ता वापसी से भाजपा गदगद, राहुल गांधी को भिजवाई एक किलो जलेबी

हरियाणा (Haryana)में विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly election campaign)के दौरान जलेबी की खूब चर्चा(Much discussion of Jalebi) हुई। इसके बाद जब भाजपा(BJP) ने इस चुनाव में शानदार जीत (landslide victory in the election)दर्ज की तो हरियाणा बीजेपी की तरफ से उनके सरकारी बंगले पर एक किलो जलेबी भिजवाई गई। आपको बता दें कि गोहाना रैली के दौरान एक स्थानीय मिठाई की दुकान की जलेबी के बारे में उनकी टिप्पणी वायरल हो गई थी। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए हरियाणा भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी के घर जलेबी का एक डिब्बा पहुंचाने का ऑनलाइन ऑर्डर दिया है। एक फूड एग्रीगेटर के ऐप के स्नैपशॉट से पता चला कि दिल्ली के कॉनॉट प्लेस की एक प्रसिद्ध दुकान से 24, अकबर रोड पर 1 किलो डीप-फ्राइड मिठाई का ऑर्डर दिया गया था। हरियाणा भाजपा ने एक्स पर ऑर्डर साझा करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है।”

2. इस्राइल में रहने वाले भारतीयों को प्रधानमंत्री मोदी से पश्चिम एशिया में शांति की उम्मीद

पश्चिम एशिया ( West Asia) में संघर्ष को एक साल बीत चुका है और इस संघर्ष के चलते क्षेत्र में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अधिकतर लोग अब चाहते हैं कि इस संघर्ष का अंत होना चाहिए ताकि लोग अपने सामान्य जीवन की तरफ लौट सकें। इस्राइल (Israel) में रहने वाले भारतीय (Indians) समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) से अपील की है कि वह अपने मित्र देशों रूस, ईरान और इस्राइल से बात करके इस युद्ध को खत्म कराएं। इस्राइल में रहने वाली भारतीय रीना विनोद पुष्कर्णा का कहना है कि ‘अगर कोई इन हालात को खत्म कर सकता है तो वो मोदी जी ही हैं’। रीना ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद करेंगे। पीएम मोदी की निर्णय लेने की क्षमता बदलाव ला सकती है। रीना पुष्कर्णा इस्राइल में लंबे समय से रह रही हैं और वहां होटल इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। रीना पुष्कर्णा के इस्राइल में होटल हैं। उन्होंने कहा कि ‘जब कोई कहता है कि भारत, इस्राइल का समर्थन कर रहा है तो मेरा मानना है कि भारत, इस्राइल का नैतिक तौर पर समर्थन कर रहा है, जैसे कि बाकी दुनिया कर रही है। मुझे लगता है कि मोदी जी आगे आएंगे और शांति लाएंगे।’

3. चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने भेजा बधाई संदेश, चीन ने की तारीफ, कही ये बात

चीन (China) ने मंगलवार को कहा कि वह साम्यवादी चीन (पीआरसी) की स्थापना (Communist China (PRC) established) की 75वीं सालगिरह (75th Anniversary.) पर भारत (India) की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग (Chinese counterpart Xi Jinping) को लिखे गए पत्र को ‘महत्वपूर्ण’ मानता है। उसने साथ ही कहा कि चीन द्विपक्षीय संबंधों के सुदृढ़ और स्थिर विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति मुर्मू ने साम्यवादी चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर 27 सितंबर को शी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण और स्थिर संबंधों की दिशा में काम करें।’’ चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘चीन-भारत संबंधों पर राष्ट्रपति मुर्मू की टिप्पणी को चीन महत्व देता है।’’ उन्होंने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति मुर्मू के पत्र के लिए अपनी ओर से सराहना करते हैं।’’


4. Repo Rate : आ गया RBI का बड़ा फैसला, जानें बढ़ी या घटी आपकी ईएमाई

भारतीय रिजर्व बैंक की 51वीं एमपीसी बैठक के नतीजे (RBI MPC Meeting Results) आ गए हैं. केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) दो दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार भी नीतिगत दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आपके लोन की ईएमआई (EMI) न बढ़ेगी और न ही घटने वाली है. ये लगातार 10वीं बार है जबकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके बाद रेपो रेट 6.50% पर बरकरार है. जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर और बैंक रेट 6.75% पर स्थिर रखा गया है. RBI गवर्नर ने 7 अक्टूबर को शुरू हुई MPC Meet में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार एमपीसी में 3 नए सदस्य जुड़े हैं और ग्लोबल हालातों समेत अन्य पहलुओं पर विचार करने के बाद बैठक के दौरान 6 में से 5 सदस्यों ने ब्याज दरों को यथावत रखने पर अपना वोट दिया. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पॉलिसी का रुख विद्ड्रॉल ऑफ अकमॉन्डेशन से चेंज करते हुए अब Neutral कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बने उतार-चढ़ाव भरे हालातों के बावजूद देश में महंगाई (Inflation) को काबू में रखने में हम कामयाब रहे हैं और इसके साथ ही Economic Growth को भी गति मिली है.

5. CRPF ने बनाई बड़ी योजना, सेना के लिए 130 से ज्यादा बटालियनों का होगा पुनर्गठन

ऑपरेशनल दक्षता (Operational Efficiency) में सुधार और जवानों को ज्यादा पारिवारिक समय देने के लिए सीआरपीएफ (CRPF) अपनी 130 से ज्यादा बटालियनों (Battalions) को फिर से संगठित कर रहा है. इसमें बटालियनों को भौगोलिक रूप से नजदीकी ग्रुप सेंटरों (Group Centres) से जोड़ना शामिल है. इस कदम का उद्देश्य आपूर्ति संबंधी समस्याओं को कम करना और रसद में सुधार करना है. नया प्रोटोकॉल 1 दिसंबर से प्रभावी होगा, जिससे ऑपरेशनल और प्रशासनिक दक्षता दोनों में बढ़ोतरी होगी. यह फैसला आठ साल बाद लिया जा रहा है. पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी दी थी. पुनर्गठन के तहत CRPF की कुल 248 में से 137 बटालियनों को उन ग्रुप सेंटर्स (GC) से जोड़ा जाएगा जो भौगोलिक रूप से उनकी तैनाती के स्थान के करीब हैं.

6. EVM से छेड़छाड़ के आरोपों को EC ने नकारा, कहा- मशीन की बैटरी का नतीजों से कोई संबंध नहीं

निर्वाचन आयोग (Election Commission) के सूत्रों ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने हरियाणा (Haryana) की कुछ सीटों पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ (Alleged tampering with EVM) की बात कही थी और दावा किया था मशीनों में बैट्री चार्ज (Battery charging in machines) की अलग-अलग स्थिति के कारण अलग-अलग नतीजे आए। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं तथा जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है। इस पर आयोग के सूत्रों ने प्रतिक्रिया दी है।


केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार (9 अक्टूबर 2024) को कई योजनाओं को हरी झंडी दी है. कैबिनेट (Cabinet) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने घोषणा की कि इसका पूरा खर्च 17,082 करोड़ रुपये आएगा, जो केंद्र सरकार खर्च करेगी. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि सरकार के इस पहले का उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और पोषण सुरक्षा को बढ़ाना है. अप्रैल 2022 में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने मार्च 2024 तक चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में चावल फोर्टिफिकेशन पहल को लागू करने का फैसला किया था. अभी तक यह तीन चरणों में सफलतापूर्वक लागू हो चुका है. उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति से एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी कम होगी.

8. ईरान-इजरायल जंग पर लगेगा फुल स्टॉप! जानें किस प्लान पर काम कर रहा US और अरब देश?

मिडिल ईस्ट इस समय एक बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है, जहां कई मोर्चों पर जंग की स्थिति बनी हुई है, खासकर इजरायल और उसके विरोधी गुटों जैसे हिज्बुल्लाह और हमास के बीच. इजरायल की तरफ से लगातार सैन्य कार्रवाइयां चल रही हैं, जिसमें हिज्बुल्लाह के प्रमुख कमांडरों और नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच, अमेरिका और कुछ अरब देशों ने क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए ईरान के साथ बैकडॉर बातचीत शुरू कर दी है, ताकि पूरे मिडिल ईस्ट में चल रही कई लड़ाइयों को एक साथ रोका जा सके. हालांकि, इजरायल इस बैकडॉर बातचीत का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्हें इसके बारे में अवगत करा दिया गया है. इजरायल की तरफ से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह इन शांति वार्ताओं को किस नजरिए से देखता है. इजरायल का मानना है कि युद्धविराम उसकी शर्तों पर होना चाहिए, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण शर्त हिज्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों का पूर्णतः नष्ट होना है.


9. हरियाणा में निर्दलीय सावित्री जिंदल समेत तीन विधायकों ने भाजपा को दिया समर्थन

हरियाणा (Haryana) में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो गई है. पर बीजेपी के सरकार (BJP’s Government) बनाने से पहले ही राज्य में सियासी गेम शुरू हो गया है. इसी बीच तीन सीटों पर चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दे दिया है. देवेंद्र कादियान और राजेश जून के बाद अब हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया से कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा है. मैं तो सिर्फ और सिर्फ हिसार का विकास चाहती हूं. हिसार के विकास के लिए, मेरा हिसार काफी सुंदर बने. इसके लिए मैं बीजेपी को समर्थन दे रही हूं. सावित्री जिंदल से पहले गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान और बहादुरगढ़ से राजेश जून ने हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर समर्थन देने की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी आलाकमान से मुलाकात के बाद ही समर्थन देने का ऐलान किया है.

10. दिल्ली CM का आवास सील, PWD ने लगाया डबल लॉक, हैंडओवर को लेकर विवाद

दिल्ली सीएम आवास (Delhi CM residence) को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ सकता है. पीडब्ल्यूडी (PWD) ने इस पर ताला लगा दिया है. इससे पहले चाबी को लेकर विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) नोटिस जारी कर चुका है. जिस दिन केजरीवाल ने मकान खाली किया था, मकान की चाबी सुनीता केजरीवाल ने एक कर्मचारी को दी थी. उसके बाद चाबी पीडब्ल्यूडी को मिलनी चाहिए थी, जो नहीं मिली. इसी को लेकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी का कहना है कि उपराज्यपाल ने सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवाया दिया है. सीएम आवास को पीडब्ल्यूडी ने लॉक कर दिया है. इससे पहले नोटिस में पीडब्ल्यूडी ने कहा है कि केजरीवाल के इस्तीफे और बंगले को खाली करने के बाद बंगला पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाना था. इस बंगले के निर्माण में की गई अनियमितताओं के मामले की अभी जांच चल रही है. बंगले के अंदर मौजूद चीजों की अधिकारियों को लिस्ट बनानी पड़ सकती है. बंगला खाली करने के बाद इसकी चाबी विभाग को मिलनी चाहिए थी.

Share:

बढ़ते वजन को करना चाहते हैं कंट्रोल तो आजमाए ये आसान उपाय, तेजी से कम होगा मोटापा

Thu Oct 10 , 2024
नई दिल्‍ली। आज के समय में ज्‍यादतर लोगा बढ़ते वजन की समस्‍या से परेंशान रहते हैं। मोटापा (obesity) कम करने के लिए घंटो एक्सरसाइज और जमकर डाइटिंग करनी पड़ती है। तब जाकर कहीं असर दिखता है। ऐसे में वजन कम करने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी और हेल्दी आदतों (Healthy Habits) को अपनी लाइफस्टाइल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved