• img-fluid

    9 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 09, 2024

    1. वक्फ को दें देंगे किसानों की जमीन…, MVA पर अमित शाह का बड़ा हमला, बताया औरंगजेब का हितैषी

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections)जैसे-जैसे करीब आ रहा है, विरोधी दल एक दूसरे पर हमले तेज कर रहे हैं। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) ने सतारा जिले के कराड(Karad in Satara district) में रैली की और महाविकास अघाड़ी गढबंधन पर (Mahavikas Aghadi alliance)जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ कानून में बदलाव किए जिससे कि वक्फ बोर्ड किसी की भी जमीन पर कब्जा करने लगा। कर्नाटक की सरकार ने पूरा का पूरा गांव वक्फ को दे दिया। उन्होंने कहा, अगर महाविकास अघाड़ी जीत जाएगा तो वह किसानों की जमीन वक्फ को दे देगा। पवार और राहुल गांधी नहीं चाहते कि वक्फ कानून में संशोधन किया जाए। हमने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और आने वाले सेशन में इसे पास करवाएंगे।

    2. 50वें CJI चंद्रचूड इन महत्वपूर्ण फैसलों और अपने बेबाक अंदाज के लिए किए जाएंगे याद

    दो साल से अधिक समय तक भारत (India) के 50वें मुख्य न्यायाधीश पद (50th Chief Justice post) पर रहे डी.वाई. चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) अपने बेबाक अंदाज (Outspoken style), न्यायिक सुधारों (Judicial reforms), राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक समेत कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए जाने जाएंगे। चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे। दो दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया। न्यायिक सुधारों को गति- सीजेआई चंद्रचूड़ ने शुरू से ही न्यायिक सुधारों को गति देने और अदालतों में लंबित मुकदमे खत्म करने के लिए तकनीक और संसाधनों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। वह सुप्रीम कोर्ट समेत देश की अदालतों को अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधन मुहैया कराने को हमेशा तत्पर दिखे।

    3. चुनाव के बीच झारखंड में आयकर विभाग का एक्शन, CM सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर रेड

    झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग (Income Tax Department) का बड़ा एक्शन सामने आया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के निजी सलाहकार (Personal Secretary) सुनील श्रीवास्तव (Sunil Shrivastava) समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) हो रही है. आयकर विभाग की टीम इस छापेमारी को अंजाम दे रही है. जानकारी के मुताबिक रांची में 7 जबकि लोहनगरी जमशेदपुर के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. टीम फिलहाल रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी कर रही है. इस के साथ ही कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.


    पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर जोरदार धमाका हो गया है. इस भीषण धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि इससे अधिक संख्या में लोग घायल (Injured) हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों का संख्या बढ़ भी सकती है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.

    पाकिस्तान (Pakistan) में प्रदूषण (Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब राज्य के इलाकों में धुंध के चलते स्थिति बिगड़ रही है। मुल्तान (Multan) शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) दो हजार के पार पहुंच गया। इसके चलते पंजाब राज्य सरकार हाई अलर्ट (High Alert) पर है। साथ ही राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य में 17 नवंबर तक पार्क और संग्रहालय बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बाजार को जल्दी बंद करने और लोगों के फेस मास्क लगाने के लिए कहा गया है। मीडिया के मुताबिक पंजाब राज्य के सबसे बड़े शहर मुल्तान में शुक्रवार सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 2135 दर्ज किया गया। इसके साथ ही हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता 947 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई, जोकि डब्ल्यूएचओ की ओर से तय किए गए मानक से 189.4 गुना ज्यादा रही। मुल्तान में रात 10 बजे एक्यूआई 980 रहा।

    6. उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा प्लान… सपा उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा, गठबंधन के पक्ष में होंगे समीकरण

    यूपी (UP) विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस (Congress) ने अब बसपा (BSP) पृष्ठभूमि वाले नेताओं पर निगाह लगी दी है। इन नेताओं को कांग्रेस के खेमे में करके सामाजिक न्याय के मुद्दे को धार देने की तैयारी है। पार्टी उपचुनाव (By-Elections) से पहले कुछ नेताओं को जोड़ने में सफल रही तो इसका सीधा लाभ सपा (SP) उम्मीदवारों को मिलना तय है। प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारी है लेकिन गठबंधन (Alliance) में शामिल होने का दावा कर रही है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि दलित व अति पिछड़े वर्ग के वोटबैंक को अपने खेमे में कर लिया जाए तो उसका वोटबैंक बढ़ सकता है।


    7. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कनाडा में घोषित हो गया ‘हाई अलर्ट’, सामने आई वजह

    अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से दुनिया के कई देश अमेरिका में बदलने वाली नीतियों को लेकर आशंकित हैं. राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी कई घोषणाएं कर दी, जिससे कि कई देशों पर प्रभाव पड़ सकता हैं. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका का पड़ोसी देश कनाडा (Canada) भी हाई अलर्ट (High Alert) पर है और इसे लेकर पूरी निगरानी रखी जा रही है. कनाडा के अधिकारियों ने शुक्रवार (8 नवंबर) को कहा कि वे हाई अलर्ट पर हैं और अमेरिका के साथ बार्डर पर सख्त निगरानी रखे हुए हैं. क्योंकि अमेरिकी चुनाव के अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वे अमेरिका में इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. उन्होंने अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को “देश के खून को जहर” बनाने का आरोप लगाया. इसी कारण अमेरिका से भारी मात्रा में अप्रवासियों के आने की संभावना से निपटने के लिए कनाडा “हाई अलर्ट” पर है.

    8. ’50 फीसदी की आरक्षण सीमा हटाएंगे’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ऐलान

    कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शनिवार (9 नवंबर, 2024) को एक घोषणा (Announced) की कि तेलंगाना राज्य (Telangana State) में जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) का काम शुरू किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इस सर्वेक्षण (Survey) को एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के 33 जिलों के 1.17 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा और कुल 80,000 गणनाकर्ता घर-घर जाकर डेटा इकट्ठा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार ये सर्वेक्षण वर्ष 1931 के बाद पहली बार हो रहा है.


    बिहार (Bihar) उपचुनाव (By-Election) टालने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraj) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को टालने की मांग की है। प्रशांत किशोर की पार्टी की इस मांग से चुनाव आयोग सहमत नहीं है। इसी वजह से अब पार्टी इस मुद्दे को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के अनुसार बिहार में उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए। जन सुराज पार्टी की ओर से दाखिल की गई याचिका में बिहार में छठ पूजा का हवाला देते हुए उपचुनाव की तारीख को 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर किए जाने की मांग की गई है।

    10. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी पाकिस्तान, BCCI ने किया साफ

    भारतीय टीम (Indian Team) अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलने जाएगा या नहीं इन खबरों पर अब विराम लग गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को यह साफ कर दिया गया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. 8 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान के तीन जगह पर खेली जानी है. इस फैसले के बाद अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जाना तय हो गया है. बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया कि भारतीय सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया है.

    Share:

    इंदौर में पांच हज़ार से अधिक महिलाओं ने तलवारबाजी में बनाया विश्व रिकॉर्ड, CM मोहन रहे मौजूद

    Sat Nov 9 , 2024
    इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के इंदौर में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 18वीं किस्त का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पात्र लाड़ली बहना हितग्राहियों को सिलेण्डर रीफिल की अनुदान राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में अंतरित की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved