• img-fluid

    8 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 08, 2024

    1. भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोलीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बाद अब इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Georgia Meloni) ने भी कहा है कि भारत (India) यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. रूस और यूक्रेन फरवरी 2022 से ही युद्ध में उलझे हुए हैं. मेलोनी की यह टिप्पणी शनिवार को सेर्नोबियो में एम्ब्रोसेटी फोरम में उनके संबोधन के दौरान आई. उन्होंने इसके कुछ देर पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की थी. इटली की पीएम ने जब यह टिप्पणी की उस समय भी यूक्रेनी राष्ट्रपति उनके साथ मंच पर उपस्थित थे. जॉर्जिया मेलोनी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘यह स्पष्ट है कि यदि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा तो संघर्ष और संकट और बढ़ेगा. लेकिन यह भी स्पष्ट है कि संकट के बढ़ने के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था प्राकृतिक रूप से प्रभावित होगी. अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नियमों का उल्लंघन और इकोनॉमिक ग्लोबलाइजेशन एक साथ नहीं चल सकते. मेरा मानना ​​है कि संघर्ष को सुलझाने में चीन और भारत की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. एकमात्र चीज जो नहीं हो सकती वह यह सोचना है कि यूक्रेन को छोड़ कर संघर्ष को हल किया जा सकता है.’

    2. मणिपुर में हिंसा के बीच सीएम के इस्‍तीफा देने की अटकलें, गवर्नर से देर रात लंबी बैठक

    मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसक (Ongoing violence) घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन (Chief Minister N Biren) और राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Governor Laxman Prasad Acharya) के बीच शनिवार रात इंफाल के राजभवन में 30 मिनट से अधिक समय तक एक बैठक हुई। इसके बाद इंफाल में अटकलों का बाजार गर्म है। आपको बता दें कि यह बैठक मुख्यमंत्री के बंगले पर विधायकों की बैठक के तुरंत बाद हुई है। बैक टु बैक हुई बैठकों से मणिपुर के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे सकते हैं। अभी तक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान केंद्र सरकार को कुछ मांगें बताई होंगी। इस दौरान मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह भी थे।

    3. निवेश इंडेक्स में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा, 36000 करोड़ रुपये तक का आ सकता है निवेश

    उभरते बाजारों के निवेश इंडेक्स (Investment Index) में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, एमएससीआई ईएम आईएमआई में सितंबर में भारत का भार 22.27 फीसदी रहा है, जबकि चीन का 21.58 फीसदी। इससे भारतीय बाजारों में 34,000 से 36,000 करोड़ रुपयों तक का निवेश आ सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा, एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंवेस्टेबल मार्केट इंडेक्स में 24 उभरते बाजारों और 3,355 बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों के पूंजीगत के आंकड़ों के आधार पर यह सूचकांक तैयार किया गया। यह कंपनियां निष्पक्ष तरीके से बाजार पूंजीकरण के लगभग 99 फीसदी क्षेत्र में विस्तारित हैं।


    4. एशिया की दूसरी सबसे खराब करेंसी बना भारत का रुपया, जानें नंबर 1 पर कौन?

    भारतीय करेंसी (Indian Currency) रुपये (Rupee) के भाव में लगातार गिरावट आ रही है. कमजोर होते रुपये के नाम एक खराब (worst) रिकॉर्ड (Record) भी दर्ज हो गया है. पिछले महीने के दौरान रुपये का नाम एशिया की सबसे खराब करेंसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में डॉलर के मुकाबले एशिया की ज्यादातर करेंसी मजबूत हुई. सिर्फ भारतीय रुपये और बांग्लादेशी टका ही ऐसी दो करेंसी रही, जिसके भाव में डॉलर के मुकाबले गिरावट आई. टका 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ अगस्त में एशिया की सबसे खराब करेंसी बना. उसके बाद 0.17 फीसदी गिरकर रुपया दूसरे नंबर पर रहा.

    5. राहुल गांधी के अमेरिका पहुंचने पर लगे इंडिया-इंडिया के नारे, आया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

    कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 दिवसीय यात्रा पर आज अमेरिका (America) पहुंच गए हैं। इस दौरान सैम पित्रौदा (Sam Pitroda) समेत अन्य कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने वहां उनका स्वागत किया। विदेश में अक्सर मोदी सरकार पर हमला करने वाले राहुल गांधी का अमेरिका पहुंचने के बाद एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों पर अपना पहला वक्तव्य दिया है। राहुल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए “सार्थक एवं गहन बातचीत” करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, जिससे मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं।” राहुल गांधी के अमेरिका पहुंचने पर इंडिया-इंडिया के नारे लगे और तिलककर उनका स्वागत किया गया।?

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने जम्मू कश्मीर के रामबन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर के निवासियों को भारत में शामिल होना चाहिए, हम उन्हें अपना मानते हैं। राजनाथ ने ये बयान रामबन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया। राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस-नेकां गठबंधन का कहना है कि वह अनुच्छेद 370 बहाल करेगा लेकिन जब तक बीजेपी है, कोई भी यह नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बदल गए हैं, युवाओं के पास अब पिस्तौल और रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कंप्यूटर हैं। राजनाथ ने कहा कि दस साल के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां होने वाले चुनाव पर पूरे भारत की और पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है। जम्मू कश्मीर में लोगों को उनके अधिकारों लंबे समय तक वंचित कर रखा गया था। इस बार के विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवार को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिल गया है।


    विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर सियासत तेज है और तीखी बयानबाजी भी जारी ही। सूत्रों ने रविवार को कहा कि भाजपा ने पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से परहेज करने की सलाह दी है। भाजपा के शीर्ष नेताओं की यह सलाह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के लिए दो पहलवानों पर हमला करने के कुछ दिनों बाद आई है। 6 सितंबर को, फोगट और पुनिया, जिन्होंने पिछले साल सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का नेतृत्व किया था, “डरेंगे नहीं या पीछे नहीं हटेंगे” के वादे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा था कि भाजपा सिंह का समर्थन कर रही थी जबकि कांग्रेस ने विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया था जब उन्हें दिल्ली में “सड़कों पर घसीटा जा रहा था”। पुनिया ने भी फोगाट की बात दोहराते हुए कहा कि कठिन समय में कांग्रेस उनके साथ खड़ी रही। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि पहलवानों का विरोध बीजेपी को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस की ‘साजिश’ थी।

    महिला कुश्ती पहलवान एवं कांग्रेस नेता विनेश फोगाट (Congress leader Vinesh Phogat) का राजनीतिक करियर क्या शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा? हरियाणा में विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर ट्विस्ट आ गया है। रेलवे ने अब तक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। रेलवे ने दोनों पहलवानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे मंजूर नहीं कर लेता और उन्हें एनओसी नहीं दे देता है। तब तक वो चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। उत्तर रेलवे का कहना है कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमावली का हिस्सा है, क्योंकि रेलवे के रिकॉर्ड में वो अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं।


    9. कांग्रेस छोड़ दो वरना…बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

    देश के प्रमुख पहलवान और हाल ही में किसान कांग्रेस (Kisan Congress) के वर्किंग चेयरमैन बने बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें वॉट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें लिखा है, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा. ये हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है.” इस धमकी के बाद बजरंग ने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और जनता के बीच मशहूर होने की वजह से, इस धमकी ने लोगों के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस ने बजरंग और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

    10. कोलकाता रेप-मर्डर केस में बैकफुट पर ममता सरकार, जवाहर सरकार के इस्तीफे ने बढ़ाई मुश्किलें

    कोलकाता के आरजी कर रेप-मर्डर मामले (RG Kar rape-murder case of Kolkata) को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार बैकफुट पर है. रेप मामले में कोलकाता पुलिस (kolkata police in rape case), आरजीकर प्रशासन और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर सवाल उठाये जा रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. अब इस मसले पर तृणमूल कांग्रेस का आपसी विरोध खुलकर सामने आया है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद और पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार ने कोलकाता रेप केस मामले पर इस्तीफा दे दिया है. जवाहर सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा कि मैंने पिछले एक महीने से आरजी कर अस्पताल में हुई घृणित घटना के खिलाफ हर किसी की प्रतिक्रिया को धैर्यपूर्वक देखा है और सोच रहा हूं कि आप पुरानी ममता बनर्जी की तरह क्यों नहीं कूदतीं और सीधे जूनियर डॉक्टर से बात क्यों नहीं करती हैं. सरकार अब जो दंडात्मक कदम उठा रही है वह बहुत कम और बहुत देर से उठाए गए कदम हैं.

    Share:

    इंदौर: ब्लड कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए मेडिकल साइंस का चमत्कार

    Sun Sep 8 , 2024
    ब्लड कैंसर से पीड़ित 22 वर्षीय गर्भवती युवती ने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया एमटीएच हॉस्पिटल में बिना ऑपरेशन के जन्मे दोनों बच्चे जुड़वा जन्मे नवजात बालिका -बालक दोनों स्वस्थ और माँ सहित परिजन खुश भर्ती किए बिना ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टर्स युवती का किया इलाज बीमार पीड़िता के परिजन बोले हमारे लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved