• img-fluid

    8 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 08, 2023

    1. Gyanvapi: मसाजिद कमेटी ने 35वें दिन रोका सर्वे, जमकर हुआ विरोध, दिनभर खड़ी रही ASI टीम

    अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Intejamia Masjid Committee) के विरोध के कारण गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे (Gyanvapi campus survey) नहीं हो सका। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) (Archaeological Survey of India – ASI) की टीम सुबह निर्धारित समय से पहुंची जरूर, लेकिन सर्वे नहीं कर सकी। इसकी सूचना पाकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने एस चनप्पा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने एएसआई की टीम (ASI team) और मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों से बात की, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। मसाजिद कमेटी का कहना है कि जब तक अदालत का स्पष्ट आदेश नहीं आएगा, तब तक सर्वे का काम नहीं होने दिया जाएगा। एएसआई की 29 सदस्यीय टीम 35वें दिन ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची तो मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। उनका कहना था कि जिला जज की अदालत ने सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 सितंबर तक की इजाजत दी थी। सर्वे रिपोर्ट नहीं जमा की गई और जिला जज की अदालत ने आठ सप्ताह का समय और मांगा गया।

     

    2. ‘LPG के बाद पेट्रोल-डीजल में राहत की उम्मीद, पांच रुपये तक घट सकते हैं दाम

    एलपीजी (LPG price) की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म (Domestic brokerage firm) जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के अनुसार सरकार की तरफ से दिवाली के आस-पास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया जा सकता है। इस साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर में होंगे। ऐसे में जनता सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद कर रही है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार की तरफ से अगर जनता को राहत दी गई। तो एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती होगी। हालांकि, सरकार के लिए यह फैसला इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करते रहेंगे। इसी वजह से क्रूड ऑयल 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते सरकार ने 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। सरकार की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में हुआ था जब खुदरा मंहगाई दर में तेज इजाफा हुआ था। इसी फैसले के बाद उम्मीद जताई जाने लगी कि केंद्र सरकार की तरफ से अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती होगी।

     

    3. राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की यह उम्मीदवार दे सकती हैं बाइडन को मात! चौंकाने वाला खुलासा

    अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने (Presidential election next year in America) हैं, जिनके लिए कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी (opposition republican party) की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप, विवेक रामास्वामी, निक्की हेली, रोन देसांतिस, माइक पेंस समेत कई उम्मीदवार हैं जो राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं। अभी तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की रेस में ट्रंप सबसे आगे दिख रहे हैं। हालांकि, अब एक ताजा पोल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल इस पोल में बताया गया है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से निक्की हेली को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया जाता है तो वह मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भारी पड़ेंगी। सीएनएन/एसएसआरएस ने एक पोल के नतीजे जारी किए हैं। इन नतीजों के अनुसार, जो बाइडन और निक्की हेली के बीच अगर राष्ट्रपति पद की लड़ाई होती है तो निक्की हेली बाइडन पर भारी पड़ेंगी। पोल के अनुसार, निक्की हेली को 49 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि बाइडन को सिर्फ 43 प्रतिशत। वहीं ट्रंप और बाइडन के बीच सीधी लड़ाई में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। ट्रंप को जहां 47 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं बाइडन 46 प्रतिशत वोट पाए हैं। टिम स्कॉट और माइक पेंस दोनों को बाइडन के मुकाबले 46 प्रतिशत वोट मिले हैं और बाइडन को 44 प्रतिशत।

     


     

    4. सबसे ज्यादा कर्ज में डूबे हैं इस प्रदेश के किसान, करीब 25 लाख को चुकाने हैं बैंकों के 73 हजार करोड़

    नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development) की रिपोर्ट में पंजाब को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. वाणिज्यिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से ऋण लेने के मामले में पंजाब के किसान देश के पहले नंबर हैं. राज्य के 24 लाख 92 हजार 663 किसानों ने किसानों ने बैंकों से 73 हजार 673 करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा है. इनमें निजी साहूकारों और कमीशन एजेंटों जैसे गैर-संस्थागत स्रोत शामिल नहीं हैं. कृषि से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इन स्रोतों के कर्जों को भी यदि जोड़ दिया जाए तो किसानों ने करीब 1 लाख रुपये का कर्ज ले रखा है. यह आंकड़ा उजागर होने के बाद पंजाब में प्रति किसान औसत कर्ज 2.95 लाख रुपये हो चुका है. नाबार्ड की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के किसान कर्ज लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जिन पर प्रति किसान संस्थागत कर्ज 2.28 लाख रुपये है. जबकि तीसरे नंबर पर 2.11 लाख रुपये के साथ हिमाचल और चौथे नंबर पर 1.78 लाख रुपये प्रति किसान के साथ आंध्र प्रदेश शामिल है. पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल में 5 लाख, 94 हजार, 446 किसानों ने 10 हजार 626 करोड़ रुपये का संस्थागत कर्ज ले रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5 हजार 308 करोड़ रुपये का कर्ज कमिर्शयल बैंकों से उठाया गया है.

     

    5. हिमाचल के चौपाल में 35 लोगों से भरी एचआरटीसी बस हादसे का शिकार, 12 घायल

    हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) जिले के चौपाल में एक एचआरटीसी बस हादसे (HRTC Bus Accident) का शिकार हो गई है. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ है. एचआरटीसी की बस शिमला से चौपाल-नेरवां-थरोच जा रही थी. इस दौरान ठियोग के सैंज के समीप यह बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से भिड़ और नाली में फंस गई. हादसे के दौरान बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनमें से 12 लोगों को घायल अवस्था में ठियोग अस्पताल भेजा गया है. शिमला पुलिस ने बताया कि ठियोग विधान सभा क्षेत्र के लेलु पुल के पास बस हादसे का शिकार हुई है. यह बस शिमला से थरोच जा रही थी. लेलुपुल के साथ सड़क से ड्रेनेज (नाली) में अनियंत्रित होकर फंस गई है. 12 सवारियों को चोटें आई है, जिन्हें हॉस्पिटल सैजं में फर्स्ट ऐड दिया गया और फिर ठियोग भेज दिया गया है. शिमला पुलिस का कहना है कि प्रदीप कुमार बस चालक हैं और प्रवीण बस कंडक्टर थे. सब इंस्पकेट्र शेर सिंह मौके पर पहुंचे थे. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

     

    6. जी-20 समिट में आए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, भारत से अपने रिलेशन को लेकर कही ये बड़ी बात

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन (Rishi Sunak in G-20 Sumimit) में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं। इस दौरान वे मजाकिया मूड में नजर आए। उन्होंने मजाकिया लहजे में भारत के साथ अपने संबंधों को लेकर बात कही है। ऋषि सुनक ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत के दामाद के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेना मेरे लिए वाकई में खास है। सुनक ने इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से विवाह किया है। भारत में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान राजधानी दिल्ली दुल्हन की ​तरह सजी है। साथ ही दिल्ली की सुरक्षा भी चाक चौबंद है। भारत इस जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई देशों के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा लग रहा है। कई बड़े नेता आ चुके हैं, कई आ रहे हैं। इस सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए 43 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय नेता सुनक अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि भारत जाने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा देश है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। हालांकि, कुछ सालों से मैं वापस नहीं जा पाया हूं। उन्होंने कहा कि पहले आमतौर पर हर साल फरवरी में परिवार के साथ भारत चला जाता था, लेकिन 2020 में चांसलर बनने के बाद समय के अभाव में नहीं जा सका।

     


     

    7. मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे PM मोदी, CM शिवराज सिंह बोले- जब भी आते हैं…

    G20 कार्यक्रम (G20 event) 9 और 10 सितंबर के बीच दिल्ली में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में सभी राष्ट्राध्यक्षों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग करने वाले हैं। जी20 का यह कार्यक्रम 10 सितंबर को खत्म होगा। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश आने वाले हैं। दरअसल इस बात का खुलासा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी पुन: 14 सितंबर को मध्य प्रदेश बुंदेलखंड की धरती पर पधार रहे हैं। यहां बीना रिफाईनरी स्थापित है। उन्होंने कहा, ‘यहां पेट्रो केमिकल उत्पाद का कॉम्प्लेक्स बन रहा है। इसमें लगभग 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा। हजारों बच्चों को इससे रोजगार का लाभ मिलेगा। वो उसका भूमि पूजन करने के लिए पधार रहे हैं। यहां केवल पेट्रोकेमिकल उत्पादन ही नहीं बल्कि टेक्सटाइल पार्क समेत कुल 2 लाख के करोड़ के निवेश के कामों का भूमि पूजन करेंगे।’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सौगात से राज्य में 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जब भी मध्य प्रदेश आते हैं तो वे ढेर सारी सौगात लेकर आते हैं। 14 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बीना पधार रहे हैं। यहां वे बीना रिफायनरी के लिए अलावा कुल 2 लाख करोड़ की सौगात मध्य प्रदेश को देने वाले हैं जिससे राज्य में रोजगार का सृजन होगा और युवाओं को मौके मिलेंगे।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल जी20 कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जी20 के खत्म होने के बाद वे बीना के दौरे पर जाने वाले हैं।

     

    8. विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 3 सीटें जीतीं, पश्चिम बंगाल में TMC और झारखंड में JMM की जीत

    देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों (Seven assembly seats in six states) पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती की बाद छह सीटों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए. एक सीट पर वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी ने त्रिपुरा की दोनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट एक बार फिर से बीजेपी की झोली में आ गई है. बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने इस सीट पर 2400 वोटों से जीत हासिल की है. केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर से कब्जा जमा लिया है. पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के निर्मलचंद राय ने बीजेपी की तापसी राय को पराजित कर दिया है. झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की यशोदा देवी को हरा दिया है. उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर जारी मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे हैं. केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार चांडी ओमन ने जीत हासिल कर ली है. चांडी ओमन कांग्रेस के दिवंगत नेता ओमन चांडी के बेटे हैं और शुरुआती रुझानों में ही वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे निकल गए थे. वह 37719 वोटों से जीत गए हैं.

     


     

    9. जी-20 सम्मेलन से पहले मनमोहन सिंह ने की मोदी सरकार की तारीफ, कही ये बात

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) ने जी-20 सम्मेलन से पहले (G-20 summit) मोदी सरकार (Modi government) की तारीफ की है. हाल ही में उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मोदी सरकार के फैसलों पर चर्चा की है. उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) पर भारत के स्टैंड को सही ठहराया जबकि चंद्रयान-3 की सफलता (Chandrayaan-3 success) को देश के लिए बड़ी उपलब्धि भी बताया. हालांकि आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में गति और निरंतरता देश के विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने जी-20 को आर्थिक सहयोग और साझेदारी के लिहाज से महत्वपूर्ण मंच बताया.. जानें पूर्व पीएम ने किस मुद्दे पर सरकार की तारीफ की और किन पहलू पर ऐतराज जताया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर पूछे सवाल के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी के स्टैंड को सही ठहराया. कहा कि नई विश्व व्यवस्था को संचालित करने में भारत की अहम भूमिका है. यूक्रेन पर रूस के हमले में शांति की अपील करने के साथ-साथ भारत ने अपने आर्थिक हितों और संप्रभुता को प्राथमिकता दिया है और यह बिल्कुल सही फैसला है. बता दें कि भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों से शांति की अपील करे हुए मामला सुलझाने की सलाह दी है. भारत का रूस के साथ बड़े पैमाने पर सामरिक और आर्थिक समझौता भी है.

     

    10. दिल्ली में वैश्विक नेताओं का जमावड़ा, अगले 96 घंटे में 15 देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे PM मोदी

    दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit in Delhi) के लिए वैश्विक नेताओं का जमावड़ा (gathering of world leaders) होना शुरू हो गया है. सम्मेलन शनिवार यानी 9 सितंबर से शुरू होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का शेड्यूल शुक्रवार से ही बेहद व्यस्त होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम से अगले 96 घंटे के दौरान सम्मेलन में भाग लेने के अलावा 15 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक (bilateral meeting) भी करेंगे. शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री मोदी को 3 राष्ट्रप्रमुखों के साथ बैठक (Meeting with 3 Heads of State) करनी हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina) के अलावा मॉरीशस के नेता भी शामिल हैं. पीएम मोदी शनिवार को जी-20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इससे इतर वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत चार देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे. सुनक के अलावा पीएम मोदी की मीटिंग जापान, जर्मनी और इटली के नेता के साथ होगी. पीएम मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. हाल ही में पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान मैक्रों ने पीएम मोदी को भोजन पर बुलाया था. इस कारण फ्रांसीसी राष्ट्रपति को भी पीएम मोदी ने दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया हुआ है.

    Share:

    'भारत' को 'इंडिया' से मुक्ति मिले, क्या दिक्कत?

    Sat Sep 9 , 2023
    – डॉ. रमेश ठाकुर ‘भारत’ शब्द वैसे हमारी संस्कृति, देशी रीति-रिवाजों और पुरानी परंपराओं की आत्मा है, तभी उसे भारत माता कह कर पुकारते आए हैं। गुजरा वक्त इसी शब्द से गुलजार रहा था। लेकिन जब अंग्रेजों की घुसपैठ हुई, तो उन्होंने अपने मुआफिक नया नाम ‘इंडिया’ गढ़ दिया जिसे भारतीयों को ना चाहते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved