1. इजरायल के हाइफा शहर में 135 मिसाइलों से अटैक, जवाब में लेबनान के 120 ठिकाने तबाह
इजरायली (Israeli)सेना लेबनान (Army Lebanon)और गाजा में हिजबुल्लाह (Hezbollah in Gaza)और हमास के खिलाफ जंग जारी रखे हुए है। कुछ दिन पहले इजरायली सेना ने लेबनान (Israeli forces attack Lebanon)में एक साथ 1600 ठिकानों पर हमला किया और हिजबुल्लाह को कड़ी चोट पहुंचाई थी। सोमवार को हिजबुल्लाह ने सप्ताहभर में इजरायल पर दूसरा बड़ा हमला किया। उसने तीसरे बड़े शहर हाइफा में 135 “फादी 1” मिसाइले दागी। जवाब में इजरायल ने भी लेबनान को दहलाया। हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर बमबारी की और उन्हें तबाह कर दिया। इज़रायली सेना ने कहा कि उसने सोमवार को व्यापक हमलों के तहत 60 मिनट की अवधि के भीतर दक्षिणी लेबनान में 120 से अधिक हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला किया और उन्हें तबाह कर दिया। सेना ने एक बयान में कहा, “आईएएफ (वायु सेना) ने एक व्यापक हवाई अभियान चलाया और एक घंटे के भीतर दक्षिणी लेबनान में 120 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला किया।”
अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह के भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बिष्णु पद रे (MP Bishnu Pad Re) लगातार विरोध जता रहे हैं। वह उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी (Lieutenant Governor Admiral D K Joshi) (सेवानिवृत्त) को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर रे आज राजनिवास तक विरोध मार्च निकालने वाले हैं। मार्च से पहले, पोर्ट ब्लेयर के कुछ हिस्सों में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। दक्षिण अंडमान जिला प्रशासन ने विरोध मार्च के एलान को लेकर अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया है कि किसी भी गतिविधि या सभाओं से बचने के लिए तत्काल निवारक उपाय लागू किए गए हैं। ऐसी गतिविधियां सार्वजनिक अव्यवस्था पैदा कर सकते हैं या निवासियों के दैनिक जीवन को बाधित कर सकते हैं। इसलिए, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 लागू की जा रही है।
3. छोटा सा देश मालदीव क्यों इतना जरूरी है भारत के लिए?
भारत (India) के पड़ोसी द्वीप देश मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) रविवार से चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. उनके इस दौरे की भारत में खूब चर्चा है क्योंकि वो भारत विरोधी रुख के साथ सत्ता में आए थे लेकिन अब उनके इस रुख में धीरे-धीरे नरमी आ रही है. राष्ट्रपति मुइज्जू के इस दौरे में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं और यह भी तय हुआ है कि भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसके बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत-मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं और भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और अच्छा दोस्त है. पीएम मोदी ने बताया कि मालदीव की जरूरत के हिसाब से 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं. भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स भी मालदीव को हैंडओवर किए गए.
4. हरियाणा विधानसभा चुनाव में जमकर चला ‘मोदी मैजिक’, नहीं चला राहुल गांधी का जादू
हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतगणना (Counting of votes) जारी है. रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 50 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 35 सीटों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Congress leader Bhupinder Singh Hooda) अपनी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं. इन रुझानों के बीच एक बेहद दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं. वहीं, राहुल गांधी कांग्रेस के लिए कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए हैं.
बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (Interim Government) ने नौ सदस्यों (Nine Member) का एक संविधान सुधार आयोग (Constitution Reform Commission) बनाया है। इस आयोग का अध्यक्ष बांग्लादेशी-अमेरिकी प्रोफेसर अली रियाज को बनाया गया है। यह संविधान सुधार आयोग 90 दिनों में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा। बांग्लादेश की सरकारी बीएसएस समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों को सशक्त बनाते हुए एक प्रतिनिधि और प्रभावी लोकतंत्र स्थापित करने के लिए मौजूदा संविधान की समीक्षा और मूल्यांकन जरूरी है। इसके लिए इस आयोग का गठन किया गया था। अब यह सभी की राय पर विचार करते हुए संवैधानिक सुधार की सिफारिशों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा।
6. ‘पुलिस नहीं पब्लिक राज होगा… उमर अब्दुला होंगे CM’, फारूक ने बताया कि कैसे चलेगा निजाम
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मंगलवार को कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री (next Chief Minister of Jammu and Kashmir) होंगे. मतगणना के रुझानों में घाटी में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को साफ बढ़त मिलती दिखी. भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस 43 सीटों पर बढ़त के साथ आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 28 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बड़ी सफलता मिली है. जो 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 2 सीटें हासिल करने में सफल रही है, और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने 1 सीट हासिल की है. एनसी अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि यह चुनावी फैसला इस बात का सबूत है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि ‘लोगों ने अपना फैसला दिया है और साबित कर दिया है कि 5 अगस्त, 2019 को लिए गए फैसले उन्हें कबूल नहीं हैं.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुला ने कहा कि “मैं सभी का शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया और खुलकर भाग लिया. मैं नतीजों के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं. चुनी हुई सरकार लोगों की ‘पीड़ा’ को खत्म करने के लिए बहुत काम करना है. उन्होंने कहा कि ‘हमें बेरोजगारी खत्म करनी है और महंगाई और नशीली दवाओं के खतरे जैसे मुद्दों को हल करना है. अब कोई एलजी और उनके सलाहकार नहीं होंगे. अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के लिए काम करेंगे.’
7. हरियाणा चुनाव: अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन, नाम लिए बगैर कांग्रेस को दी नसीहत
हरियाणा में बीजेपी (BJP in Haryana) लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है. विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी और मजबूत बनकर उभरी है. आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में हिस्सा लिया था. हालांकि, उसके खाते में एक भी सीट नही आई. अब आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव का बड़ा सबक यह है कि चुनावों में की ओवर कॉन्फिडेंट न हों. बता दें कि हरियाणा में कई दौर की वार्ता होने के बाद भी AAP और कांग्रेस के बीच चुनावी गठजोड़ पर बात नहीं बन सकी थी. AAP चीफ ने नाग लिए बगैर कांग्रेस पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों का सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी भी ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है.
8. यहां लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, बनेगा भविष्य के लिए बेहद जरूरी सामान
Foxconn, जो आमतौर पर Apple के iPhone असेंबली के लिए जानी जाती है, अब Nvidia के लिए GB200 सुपरचिप्स का निर्माण कर रही है. यह सुपरचिप्स Nvidia के Blackwell परिवार के कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का प्रमुख हिस्सा हैं, जो आने वाले समय में एआई और कंप्यूटिंग में बड़ी भूमिका निभाएंगे. Foxconn के सीनियर वीपी बेंजामिन टिंग ने इस बात की पुष्टि की है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी GB200 सुपरचिप उत्पादन सुविधा होगी. इस परियोजना का मकसद Nvidia के Blackwell प्लेटफॉर्म के लिए सुपरचिप्स का विशाल पैमाने पर निर्माण करना है, जिसकी मांग वर्तमान में बहुत ज्यादा है. Nvidia ने इस साल अगस्त में अपने Blackwell चिप्स के सैंपल को अपने ग्राहकों और पार्टनर्स तक पहुंचाने का काम शुरू किया था. कंपनी को उम्मीद है कि इन चिप्स से चौथी तिमाही में कई अरब डॉलर का रेवेन्यू आएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved