img-fluid

8 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 08, 2024

1. चीन की अकड़ अब होगी ढीली, डोनाल्ड ट्रंप के आने से यहां और मजबूत होगी भारत की पकड़, जानिए

अमेरिका (America)में डोनाल्ड ट्रंप सरकार (Donald Trump Government) बनने से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में(in the Indo-Pacific region) भारत की स्थिति मजबूत (India’s position is strong)होगी। दूसरा असर यह भी होगा कि यहां चीन की आक्रामकता ढीली पड़ जाएगी। पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार ट्रंप सरकार का विशेष फोकस हिंद महासागर और ताइवान में चीन की प्रवृत्तियों को नियंत्रित करने पर होगा। एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि चीन को लेकर ट्रंप की नीति क्या होगी। चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने 40 बार चीन का जिक्र किया, जबकि कमला हैरिस ने एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया। श्रृंगला के अनुसार इस मामले में यह भी महत्वपूर्ण है कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान ही मुक्त, पारदर्शी और नियम आधारित हिंद प्रशांत क्षेत्र की सोच तैयार हुई थी। इस टर्म का इस्तेमाल पहली बार खुद ट्रंप ने किया था तथा बाद में भारत समेत अन्य देशों ने भी इसे अपनाया। इतना ही नहीं ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका की पैसेफिक कमांड को यूएसइंडोपेकोंम किया गया। यानी इसका फोकस हिंद प्रशांत क्षेत्र पर बढ़ाया गया।

2. सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा बदलाव, अब समर वेकेशन कहलाएगा आंशिक कार्यदिवस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने समर वेकेशन (Summer Vacation) का नाम बदल दिया है। अब इसे पार्शियल वर्किंग डे (Partial Working Day) या ‘आंशिक न्यायालय कार्य दिवस’ के तौर पर जाना जाएगा। खास बात है कि उच्चतम न्यायालय की तरफ से ऐसे समय पर की गई है, जब कई वर्गों ने अदालत की लंबी छुट्टियों पर सवाल उठाए थे। हाल में प्रकाशित 2025 के उच्चतम न्यायालय कैलेंडर के अनुसार, आंशिक न्यायालय कार्य दिवस 26 मई 2025 से शुरू होगा और 14 जुलाई 2025 को समाप्त होगा। यह घटनाक्रम उच्चतम न्यायालय नियमें, 2013 में एक संशोधन का हिस्सा है जो अब उच्चतम न्यायालय (दूसरा संशोधन) नियमें, 2024 बन गया है और इसे पांच नवंबर को अधिसूचित किया गया।

3. Plan-B, 6 शूटर और झारखंड कनेक्शन… बाबा सिद्दीकी केस में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) मर्डर में लगातार कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. पुलिस (Police) हर गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने दो दिन पहले पुणे से गौरव विलास अपुने (Gaurav Vilas Apune) को गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौरव ने बताया कि बाबा की हत्या (Murder) के लिए बनाया गया प्लान A अगर फेल होता तो B प्लान बैकअप के लिए तैयार किया गया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में अब यह बात सामने आई है कि बाबा की हत्या के लिए बैकअप प्लान भी बनाया गया था. प्लान बी के तहत शूटर के तौर पर शामिल गौरव विलास फायरिंग का अभ्यास करने के लिए झारखंड गया था. उसके साथ ही इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी रुपेश मोहोल भी झारखंड गया था. वहां पर दोनों ने कई राउंड फायरिंग का अभ्यास भी किया था. इन दोनों को ही मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने अभ्यास करने लिए भेजा था.


4. वह तो अगले चुनाव में… एलन मस्क ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, जस्टिन ट्रूडो की उड़ेगी नींद

अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव हो गया. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत में एलन मस्क (Elon Musk) ने अहम भूमिका निभाई. अब टेस्ला के सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क ने कनाडा के आम चुनाव और जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की किस्मत की भविष्यवाणी की है. एलन मस्क की मानें तो कनाडा के आगामी चुनाव (Election) में जस्टिन ट्रूडो की हार तय है. एलन मस्क का कहना है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों में कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार गिर जाएगी. कनाडा का संघीय चुनाव अगले साल 20 अक्टूबर या उससे पहले होने की उम्मीद है. दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को एलन मस्क से कहा, ‘हमें जस्टिन ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए कनाडा में आपकी मदद की ज़रूरत है.’ इस पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, ‘वह आगामी चुनाव में चले (हार) जाएंगे.’ वह एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि जर्मनी की ‘समाजवादी सरकार’ गिर गई है और अब अचानक चुनाव की बातचीत हो रही है. टेस्ला के सीईओ ने लिखा, ‘ओलाफ इस्ट आइन नार,” जिसका अनुवाद है ओलाफ (जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज) एक मूर्ख है.’

5. 2050 तक पूरी दुनिया में बढ़ेगी हिंदुओं की बढ़ेगी आबादी, भारत मुस्लिम की संख्या में होगा नं. 1

पूरी दुनिया (World) में बढ़ती आबादी (Population) चिंता की विषय बनी हुई है. विश्व की कुल जनसंख्या लगभग 8.2 बिलियन है, जो हर साल 0.87% की दर से बढ़ (Increase) रही है. 2023 में आबादी वृद्धि दर 0.88% और तो 2020 में 0.97% थी. दुनिया की आबादी में हर साल लगभग 71 मिलियन लोगों की वृद्धि हो रही है. एक डेटा की माने तो पूरी दुनिया में हिंदुओं (Hindus) की संख्या 1.2 अरब है जो पूरी दुनिया की आबादी का 15% है. वहीं मुसलमान (Muslim) की आबादी 1.9 अरब है जो पूरी दुनिया की आबादी का 24% के करीब है. जनसंख्या के बारे में रिसर्च करने वाली एक संस्था है- ‘प्यू रिसर्च.’ इसके अनुसार, पूरे विश्व में हिंदू की आबादी लगातार बढ़ रही है. 2050 तक हिंदुओं की आबादी दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वही मुसलमान की आबादी के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 2050 तक मुसलमानों की आबादी भारत में भी तेजी बढ़ेगी. दुनिया के सबसे अधिक मुसलमान आबादी वाला देश इंडोनेशिया को पछाड़ करके भारत दुनिया का नंबर वन मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा.

6. कश्मीर हमारा है… जम्मू कश्मीर विधानसभा में बवाल के बीच अमित शाह का जवाब

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा (Assembly) में धारा 370 बहाल करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) की सरकार धारा 370 (Section 370) को बहाल करने पर अड़ी हुई है. वहीं BJP ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में अबदुल्ला की सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव को फाड़ दिया. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. इस बवाल पर अब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जवाब आया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) को लेकर दिए गए एक भाषण में कहा है कि कश्मीर हमारा है.


झारखंड (Jharkhand) की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने राज्य में बांग्लादेशी (Bangladeshi) घुसपैठ (Infiltration) की जांच से जुड़े हाई कोर्ट (High Court) के आदेश को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस पर केंद्र सरकार (Central Government) से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से घुसे लोगों को संथाल परगना क्षेत्र में संगठित तरीके से बसाया जा रहा है.आदिवासियों की ज़मीन पर भी कब्ज़ा हो रहा है. हाई कोर्ट ने मामले की सच्चाई जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने की बात कही थी. जिसका राज्य सरकार ने विरोध किया है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों के नाम सुझाने को कहा था.

8. विदाई समारोह में भावुक हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, माफी मांगते हुए कही ये बड़ी बात

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) के आखिरी कार्य दिवस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरा CJI ने अपने परिवार, माता-पिता, निजी जिंदगी के साथ ही करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर कीं और अपने अनुभव भी सुनाए. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, ‘हम जज के रूप में जटिल विषयों पर निर्णय देते हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे फैसलों का आम नागरिकों की जिंदगी पर क्या असर होता है.’ अपने कार्यकाल के इस आखिरी दिन, उन्होंने अपनी न्यायिक यात्रा के लिए कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भावनात्मक संबोधन दिया. अपने सहकर्मियों और कानूनी समुदाय से घिरे चंद्रचूड़ ने अपनी व्यक्तिगत अनुभवों और प्रशंसा को साझा किया. उन्होंने उन लोगों से माफी भी मांगी, जिन्हें अनजाने में उनकी किसी बात से ठेस पहुंची हो.

9. PM मोदी ने चला बड़ा दांव, अंबेडकर का ज‍िक्र कर दल‍ितों को लुभाया, हिन्‍दुओं को दिया ये संदेश

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में महाराष्‍ट्र और यूपी (Maharashtra and UP) ही थे, जहां बीजेपी का काफी नुकसान उठाना पड़ा था. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में वैसे तो इसकी वजहें कई थीं. लेकिन माना गया क‍ि दल‍ितों और मराठा वोट महाव‍िकास अघाड़ी की ओर ख‍िसक गए, जिसकी वजह से बीजेपी की सीटें काफी कम हो गईं. यही वजह है क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र की अपनी पहली ही रैली में उन्‍हीं तबकों पर फोक‍स क‍िया. पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर दल‍ितों को बताया क‍ि उनके ह‍ितों की रक्षा सिर्फ बीजेपी कर सकती है. तो वहीं, बाला साहेब ठाकरे और अयोध्‍या का जिक्र कर हिन्‍दू और मराठा वोटर्स को संदेश दिया.

10. भाजपा को जनवरी में मिल सकता है नया अध्यक्ष, 22 नवंबर को BJP की बड़ी बैठक

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Jharkhand Assembly elections) खत्म होते ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) के चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी. इस सिलसिले में बीजेपी ने 22 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक 22 नवंबर को बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों सहित संगठन से जुड़े लगभग सवा सौ शीर्ष नेताओं के साथ संगठन की चुनावी प्रक्रिया को लेकर वर्कशॉप किया जाएगा. ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं. दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा इस बैठक में हर राज्य से प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे. सभी प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारी के साथ साथ बीजेपी के सभी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बैठक में बुलाए गए हैं.

Share:

नाखूनों के बदलते रंग को भूलकर भी न करें इग्‍नोर, इन गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

Sat Nov 9 , 2024
नई दिल्ली. हमारे शरीर के अंग हमारी पर्सनैलिटी (personality) के बारे में बहुत से राज खोलते हैं. शरीर के अंगों के देखकर इस बात का पता लगाया जा सकता है कि सामने वाला इंसान किस तरह का है. जिस तरह माथा किसी व्यक्ति के पाचन के बारे में सब कुछ बता सकता है, उसी तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved