• img-fluid

    8 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 08, 2024

    1. भारतीय प्रधानमंत्री का 41 साल बाद ऑस्ट्रिया दौरा, नेहरू- इंदिरा के बाद तीसरे पीएम होंगे मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन (9-10 जुलाई) के ऑस्ट्रिया दौरे (Austria Visit) पर जा रहे हैं. पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम होने वाला है। ऐसा 41 साल बाद हो रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री (Indian Prime Minister) ऑस्ट्रिया के दौरे (Austria Visit) पर जा रहे हैं. इससे पहले पिछली यात्रा 1983 में हुई थी, तब भारतीय पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ऑस्ट्रिया पहुंची थीं। 1955 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाला नेहरू ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रिया का दौरा करने वाले पहले पीएम बन गए थे. इसके बाद इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 1971 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था. अब पीएम मोदी तीसरे पीएम बनने वाले हैं, जो ऑस्ट्रिया पहुंचेंगे। पीएम मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रिया अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।

    2. बिक्री पर प्रतिबंध फिर भी भारत में सप्‍लाई, सेना के लिए चुनौती बना चीनी वॉकी-टॉकी

    छत्तीसगढ़ और झारखंड हो या मणिपुर, जहां भी उग्रवादी सक्रिय(militant active) हैं वहां एक चीज जरूर पाई जाती है और वह है चीन (China)का वॉकी-टॉकी(Walkie-Talkie)। चीन के वॉकी टॉकी का इस्तेमाल म्यांमार(Use Myanmar) के सेना विरोधी संगठन भी करते हैं। वहीं भारत में नक्सली इलाकों में इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक मणिपुर में भी एक साल में 100 से ज्यादा चीनी वॉकी टॉकी बरामद किए गए हैं। चीन की फुजियान बाओफेंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इस वॉकी टॉकी को बनाती है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास से भी चीनी वॉकी टॉकी बरामद किए जाते हैं। यह वॉकी टॉकी सस्ता, टिकाऊ और आसान होता है। इसकी रेंज वैसे तो 5 किलोमीटर होती है लेकिन इसे 10 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। 22 जून को सुकमा के जंगलों में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी संख्या में जाली नोट जब्त किए थे। इसके अलावा नोट छापने की मशीन और स्याही भी पाई गई थी। उसी दिन मणिपुर के काकचिंग इलाके से 37 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। इनके साथ ही बाओफेंग वॉकी टॉकी के दो सेट भी पाए गए।

    3. मोहन सरकार में रामनिवास रावत हुए शामिल, कैबिनेट मंत्री पद की ली शपथ

    कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में आए रामनिवास रावत (Ram Niwas Rawat) ने सोमवार सुबह कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) पद की शपथ ली। इससे डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सरकार में मुख्यमंत्री समेत 31 मंत्री हो गए हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सोमवार सुबह नौ बजे रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राजभवन में हुए इस संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री मौजूद रहे। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने से नाराज चल रहे श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में आमद दी थी। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है। फिलहाल रावत ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। मंत्री बनने के बाद उनका इस्तीफा तय है। इस्तीफा देने के बाद रावत को छह महीने के भीतर विधायक बनना होगा वरना उनका मंत्री पद स्वतः ही खत्म हो जाएगा। कैबिनेट विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है।


    4. 2027 तक भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा बाजार? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    आज के समय में दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी है. इसके पीछे एक बड़ा कारण भारत का बढ़ता बाजार (India’s growing market) है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट कहती है कि इंडिया में इस समय दुनिया की 17.76% आबादी रहती है. यही वजह है कि सभी देश भारत के साथ व्यापार करना चाहते हैं. इसी बीच देश की प्रमुख स्टाफिंग कंपनी टीमलीज़ सर्विसेज ने अपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टाफिंग पर्सपेक्टिव की रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की जानकारी देती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2027 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जाएगा. इस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी. वे उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं देंगे और सेक्टर के स्थायी विकास में मदद करेंगे. इस रिपोर्ट में टीमलीज़ सर्विसेज ने उन अस्थायी नौकरियों की पहचान की है जिनकी सबसे ज्यादा मांग है. इनमें इन-स्टोर प्रमोटर, सर्विस टेक्नीशियन, सुपरवाइजर, सेल्स ट्रेनर, चैनल सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, वेयरहाउस इंचार्ज, टेली-सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर शामिल हैं. ये सभी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

    5. NEET पेपर लीक मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने माना- पेपर लीक हुआ

    नीट यूजीसी पेपर लीक मामले (NEET UGC paper leak case) की सुनवाई आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई. जिन छात्रों ने पेपर रद्द करने की मांग की है उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि 5 मई को परीक्षा हुई थी और 14 जून को रिजल्ट आने वाला था लेकिन यह रिजल्ट 4 जून को ही आ गया. उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी आ गई की कल होने वाले नीट का परीक्षा पेपर यहां मौजूद है और साथ ही उस परीक्षा पेपर के आंसर शीट भी मौजूद थी. छात्रों के वकील ने कहा कि परीक्षा करवाने वाली एनटीए ने भी माना है कि कुछ छात्रों को गलत पेपर मिल गए थे. ऐसे कई मामले सामने आए जहां पर यह कहा गया कि नीट का पेपर लीक हुआ था. पटना में इस मामले में एफआईआर भी दर्ज है. वकील ने कोर्ट से कहा कि शुरुआती तौर पर बिहार पुलिस के सामने जो तथ्य आए हैं, वह बड़े पैमाने पर पेपर लीक की ओर इशारा कर रहे हैं. इस परीक्षा में 67 बच्चों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए, जिसमें से 6 एक ही सेंटर से थे. इस पर कोर्ट ने पूछा इसमें से ऐसे कितने छात्र थे, जिनको ग्रेस मार्क्स मिले थे. वकील ने जवाब दिया एक भी नहीं. उन्होंने कोर्ट को बताया कि इससे पहले इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब दो-तीन छात्रों से ज्यादा किसी को पूरे नंबर मिले हों. यह अपने आप में इतिहास में पहला मौका है जब 67 बच्चों ने 720 में से 720 नंबर हासिल किए. कोर्ट ने कहा नहीं 2 सेंटर के 1563 बच्चे ऐसे थे, जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए जिसमें से 6 बच्चों के 720 में से 720 नंबर आए थे.

    6. खराब प्रदर्शन के बाद BJP अब उपचुनाव में ऐसे दिखाएगी दमखम, सहयोगी दलों को सीट न देने का बनाया मूड

    उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections in Uttar Pradesh) में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अब उप चुनाव में सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अपने सहयोगी दलों को सीट नहीं देने की तैयारी में है। यही नहीं उपचुनाव में सीट जीतने के लिए बीजेपी में मुस्लिम उम्मीदवार भी उतारने पर भी मंथन चल रहा है। इसे लेकर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राजनीति संभावना का खेल है। गौरतलब है कि यूपी में 10 सीट पर उपचुनाव होने हैं। जिन दस सीट पर उप चुनाव होना है उनमें 2022 में 5 समाजवादी पार्टी, 3 बीजेपी, एक आरएलडी और एक निषाद पार्टी ने जीती थी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यूपी बीजेपी में लगातार मंथन चल रहा है, हार के कारणों को पता करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी ने हारी हुई सीट पर पदाधिकारियों और विधायकों की टीम भेजी।


    7. हेमंत कैबिनेट में भाई बसंत सोरेन को जगह नहीं, चंपई सोरेन बने मंत्री

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने आज विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सोरेन के विश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इसके बावजूद, वह हेमंत सोरेन ने बहुमत साबित कर लिया। इसके बाद हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट के मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन (22nd Russia-India Annual Summit) के लिए मॉस्को पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया (Guard of honour was given at the airport). रूस के प्रथम डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव (Deputy Prime Minister Denis Manturov) ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्राइवेट डिनर पर पीएम की मेजबानी करेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे हैं. यहां पीएम रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.


    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) मणिपुर (Manipur) पहुंचे हैं. राज्य के लोगों से मिलने के बाद उन्होंने इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference in Imphal) की. इसमें राहुल ने कहा कि जब से यहां विवाद शुरू हुआ, मैं तीसरी बार आया हूं. मैं कई कैंप में गया. लोगों से बात की. उनका दर्द सुना. मैं यहां उनसे बात करने और साहस देने आया था. यहां शांति बहाली की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा ने लोगों को तबाह कर दिया है. मैंने ऐसा भारत में कहीं नहीं देखा है जो मणिपुर में हो रहा है. मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं आपका भाई हूं. शांति बहाली के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. मैंने राज्यपाल से बात की है. मैं इस पर राजनीति नहीं करूंगा. पूरा मणिपुर दर्द से गुजर रहा है. राज्य के लोगों को जब भी मेरी और कांग्रेस की मदद की जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,मैंने सोचा था कि ग्राउंड पर काफी सुधार आया होगा लेकिन दुख है कि ऐसा नहीं हुआ है. मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि नफरत और हिंसा से समाधान नहीं होने वाला है. मोहब्बत से और भाईचारे से बात बन सकती है. राज्यपाल से हमने कहा कि जो हम से जो हो सकता है, मदद करेंगे.

    10. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 6 घायल

    जम्मू के कठुआ (Kathua in Jammu) में सेना के जवानों पर आतंकी हमले की बड़ी खबर (Big news of terrorist attack) सामने आई है. यहां आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं. सोमवार शाम को इस हमले की खबर सामने आई थी. आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था. इस हमले में पहले चार जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. देर शाम खबर मिली की आतंकियों के हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना में छह जवान घायल भी हुए हैं. जिनका आर्मी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना स्थल से सेना के वाहन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह गोलीबारी के कारण क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और उन्होंने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड भी फेंका. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक बार घाटी में उथल-पुथल बढ़ी है. आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें लगातार आ रही हैं.

    Share:

    साइबर अपराधियों और करप्शन से बचाना होगा बैंकों को

    Tue Jul 9 , 2024
    आर.के.सिन्हा   नरेन्द्र मोदी सरकार के केन्द्र में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद एक उम्मीद पैदा हुई है कि सरकार अब बैंकिंग सेक्टर को अधिक पारदर्शी और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाती रहेगी। बीते कुछ सालों के दौरान, भारतीय बैंकों ने जितने उतार-चढ़ाव झेले हैं, शायद किसी अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved