img-fluid

8 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 08, 2024

1. Weather Report: हरियाणा समेत 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट, कश्मीर घाटी में झरने जमे

पश्चिमी हिमालयी (Western Himalayan) राज्यों में पानी (Water) को जमा (freeze) देने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख (Ladakh) और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे तक गिर गया है। ऊंची चोटियों पर झरने जम गए हैं। रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में भी पारा पांच डिग्री तक दर्ज किया गया है। आईएमडी ने अगले दो दिन पंजाब और हरियाणा समेत 11 राज्यों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। कश्मीर घाटी में गुलमर्ग समेत कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है। शनिवार को श्रीनगर में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, हालांकि एक दिन पहले के 4.1 डिग्री की तुलना में यह कुछ अधिक रहा, लेकिन बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है।

2. चीन ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, दुर्लभ खनिज के निर्यात पर लगाई रोक

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीनी सामानों (Chinese goods) पर 10% अतिरिक्त आयात शुल्क (10% Additional Import Duty) लगाने को कहा था. लेकिन उससे पहले ही चीन (China) ने अमेरिका (America) को बड़ा झटका दे दिया है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉ‍मी ने कुछ दुर्लभ खनिज के निर्यात (Export Rare Minerals) पर रोक लगा दी है. ये धातुएं स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, रडार और सीटी स्कैनर जैसी चीजों में इस्तेमाल होती हैं. चीन का ये कदम अमेरिका की ओर से चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) जिले में 100 से अधिक किसानों (Farmers) ने शनिवार को दावा किया कि वक्फ बोर्ड (Waqf Board) उनकी उस जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है, जिस पर वे कई पीढ़ियों से खेती करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह दावा छत्रपति संभाजीनगर स्थित महाराष्ट्र राज्य वक्फ अधिकरण में दायर किया गया है और कुल 300 एकड़ जमीन रखने वाले 103 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं.


4. सीरिया में विद्रोही गुट का कब्जा, राष्ट्रपति असद का प्लेन रडार से गायब

सीरिया (Syria) में विद्रोही गुट ने दावा किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद शासन का अंत हो गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर सामने आई है कि विद्रोहियों के दमिश्क में घुसने के बाद सीरिया के राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ दिया है और वे किसी अन्य स्थान पर भाग गए हैं. कहा जा रहा है कि असद रूस या तेहरान जा सकते हैं. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया से बशर अल-असद रूसी कार्गो विमान से निकले हैं और असद का विमान रडार से गायब है. उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं, सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने अपने घर से वीडियो बयान जारी कर कहा कि वह देश में ही रहेंगे और सत्ता के सुचारू हस्तांतरण के लिए काम करेंगे.

5. अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे… BJP ने खोजा अरविंद केजरीवाल के लिए एग्जिट नारा

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. पिछले 10 सालों से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है. हालांकि फिलहाल वह दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं लेकिन सरकार आम आदमी पार्टी (AAP) की है. बढ़ती राजनीतिक हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बेदखल करने का नया नारा ढूंढ़ लिया है. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में नए नारे को लॉन्च किया गया. सूत्रों ने बताया कि कैसे ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ लगभग एक साल पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावी नारे ‘औ नई साहिबो, बदल के रहिबो’ से “काफी हद तक मिलता-जुलता” है. इस नारे ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी करवाई और अब भाजपा को उम्मीद है कि वह इसी नारे के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी.

6. 31000 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिलते ही CM मोहन यादव ने की कई घोषणाएं, उद्योगपतियों के खिले चेहरे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुई छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में 31,800 करोड़ के प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने नर्मदापुरम (Narmadapuram) को लेकर कहा है कि मोहासा-बाबई का औद्योगिक क्षेत्र कर्मशील मानव संसाधन औद्योगिक विकास में सहायक बनेगा. मोहासा में विद्युत एवं नवकरिणी ऊर्जा उपकरण विनिर्माण पार्क सहित नवीन इकाइयों का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भूमि पूजन भी किया. नर्मदापुरम इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को सफल मानते हुए सरकार दावा कर रही है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र लाखों लोगों को रोजगार देने वाला बनेगा. नर्मदापुरम इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अलग-अलग प्रकार के 31,800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नर्मदा पुरम में एमपीआईडीसी का सर्व सुविधा युक्त कार्यालय शुरू होगा.


7. राजनाथ सिंह लाने जा रहे वो ‘ताकत’, जो समंदर में दुश्मनों को एक ही झटके में कर देगी चित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार (8 दिसंबर, 2024) को रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए है, जहां वह भारतीय नौसेना के एक स्टील्थ युद्धपोत का जलावतरण देखेंगे और अपने रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के साथ सैन्य साजोसामान के सह-उत्पादन में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार पर बातचीत करेंगे. रूस निर्मित बहु-भूमिका स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशील को सोमवार को तटीय शहर कलिनिनग्राद में जलावतरण किया जाएगा. दुनिया भर में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत फ्रिगेट में से एक माने जाने वाले इस युद्धपोत से हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां चीन की बढ़ती गतिविधियां देखी गई हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी जलावतरण समारोह में सिंह के साथ रहेंगे.

8. दिल्ली कूच पर फिर लगा ब्रेक! पंधेर बोले- कई किसान घायल, मीटिंग के बाद तय करेंगे रणनीति

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रविवार (8 दिसंबर 2024) को भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसानों ने दोपहर 12 बजे पैदल दिल्ली की ओर कूच किया, लेकिन पुल पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया. किसानों और पुलिस के बीच वहां पहले तो काफी बहस हुई और फिर झड़प शुरू हो गई. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए उन पर आंसू गैस को गोले दागे, जिसमें कई किसान घायल हो गए. आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण किसानों को कुछ मीटर पीछे हटना पड़ा. इनमें से कुछ किसानों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और कुछ ने चश्मे पहने हुए थे. कुछ किसान जूट के गीले बोरों से आंसू गैस के गोलों से बचते दिखाई दिए.


अंडर-19 एशिया कप 2024 (Under-19 Asia Cup 2024) का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को हराया और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. यानी बांग्लादेश की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा और बांग्लादेश की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की. बांग्लादेश की टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें, ये टूर्नामेंट 1989 से खेला जा रहा है. लेकिन बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप के इतिहास की सिर्फ दूसरी ही टीम बनी है, जिसने दूसरी बार खिताब जीता है. वहीं, टीम इंडिया ने 8 खिताब ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इन दो टीमों के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 1-1 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. वहीं, ये सिर्फ पहला ही मौका है जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले जब-जब भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेला था, तब-तब उनसे खिताब भी अपने नाम किया था.

10. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा किसान आंदोलन, इस मांग पर याचिका दायर

शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर डटे किसानों ने एक ओर दिल्ली कूच स्थगित (Delhi march postponed) कर दिया है. वहीं किसान आंदोलन के मामले में कल यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में पहले एक याचिका दाखिल की गई थी, इसमें शंभू बॉर्डर समेत सभी हाईवे को खोलने के निर्देश केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को देने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले में सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि इस तरह हाईवे को अवरुद्ध करना लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. साथ ही ये नेशनल हाईवे एक्ट और भारतीय न्याय संहिता यानी BNS के तहत भी अपराध है. ऐसे में हाईवे को रोकने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. याचिका में गुहार लगाई गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को प्रदर्शनकारी किसानों को हाइवे से हटाने के निर्देश दे.

Share:

Coaching teacher raped two real sisters in Bhopal

Sun Dec 8 , 2024
Bhopal: A shameful case has come to light from Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, where a coaching director has committed the heinous crime of raping two real sisters. Both the victims are real sisters, one of them is a minor. The police have registered a case against the accused coaching director under the POCSO […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved