• img-fluid

    7 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    September 07, 2024

    1. MP: जबलपुर में ट्रेन हादसा, इंदौर से आ रही ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच हुए डिरेल

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस (Overnight Express) के दो डिब्बे पटरी (two coaches derailed) से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव (CPRO Harshit Srivastava) ने बताया कि ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन की गति धीमी थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लैटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर पटरी से उतरी।

    2. चांद पर भी लगे भूकंप के तेज झटके, चंद्रयान-3 का दावा; ISRO ने बताए कारण

    धरती पर तो भूकंप (Earthquake)आते ही हैं, चंद्रमा पर भी भूकंप (Earthquakes on the moon too)के झटके लगे हैं। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबुक, उल्कापिंड या गर्मी (Meteorite or heat)से संबंधित प्रभाव के कारण ये झटके लगे हैं। इसरो ने चंद्रयान-3 के भूकंप-संकेतक उपकरण से प्राप्त आंकड़ों का प्रारंभिक विश्लेषण किया है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है। पत्रिका ‘इकारस में प्रकाशित शोधपत्र में चंद्र भूकंपीय गतिविधि उपकरण (इल्सा) द्वारा दर्ज किए गए 190 घंटों के आंकड़ों के अवलोकन का सारांश है। इल्सा उन पांच प्रमुख वैज्ञानिक उपकरणों में से एक है, जिन्हें चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर अपने साथ लेकर गए थे। शोधार्थियों ने कहा, डाटा से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अध्ययन की जरूरत है।

    3. हरियाणा विधानसभा चुनाव : सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए AAP तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान

    हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशियों (Nominees) का ऐलान भी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सियासी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रियंका ने कहा,’बातचीत चल रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं. ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 1/2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे. हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा.’


    4. दुनिया में तेजी से फैल रहा एमपॉक्स वायरस, WHO की चेतावनी के बाद US ने बढ़ाई जांच और निगरानी

    दुनियाभर में एमपॉक्स वायरस (Ampox virus) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अमेरिका (America) लगातार कड़े कदम उठा रहा। उसने एमपॉक्स (Ampox) के एक नए प्रकार के लिए परीक्षण और निगरानी (Testing and monitoring) को बढ़ा दिया है। साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि स्थानीय फार्मेसियों (Local pharmacies) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community health centers) पर टीके आसानी से उपलब्ध हों। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में वायरस के अधिक संक्रामक प्रकार के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ फिर भी आगे की संभावना को लेकर कमर कस रहे हैं।

    5. हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे…कांग्रेस में भी उबाल

    विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के टिकट के लिए भाजपा (BJP) में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत (Revolt) थमने का नाम नहीं ले रही। तीसरे दिन भी पदाधिकारियों (Office Bearers) का इस्तीफा देने का सिलसिला और विरोध जारी रहा। शुक्रवार को पार्टी के 72 नेताओं और सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा (resign) दे दिया। उधर, भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर रूठों को मनाना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज को दिल्ली बुलाया गया है। सावित्री जिंदल भी दिल्ली पहुंच गई हैं। वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकती हैं। उनके शनिवार देर रात या रविवार को हिसार वापस आने की संभावना है। सावित्री जिंदल के समर्थक अब उनके अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

    6. मणिपुर की धरती फिर हुई लाल, दो गुटों के बीच फायरिंग में 5 की मौत

    कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़प का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ सप्‍ताहों से मणिपुर में कमोबेश शांति बरकरार थी, लेकिन अब एक बार फिर से पूर्वोत्‍तर भारत हिंसा की आग में झुलसने लगा है. रॉकेट अटैक से छाई दहशत अभी समाप्‍त भी नहीं हुई थी कि शनिवार अहले सुबह एक बार फ‍िर से दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया. हिंसा की ताजा घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. हिंसक टकराव की यह घटना प्रदेश के जिरीबाम जिले में हु्ई है. दूसरी तरफ, सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चलाकर चुरचांदपुर जिले में उग्रवादियों के 3 बंकरों को तबाह कर दिया. मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई.


    7. मोदी सरकार आराम से पास करा लेगी वक्फ संशोधन बिल? राज्य सभा में NDA के पास इतना संख्याबल

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास छह नामांकित सदस्यों के समर्थन के साथ राज्यसभा में मामूली बहुमत है, जिससे पार्टी को वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे प्रमुख विधेयकों को पारित कराने में मदद मिल सकती है. हाल में संपन्न राज्यसभा उपचुनाव के बाद संसद के ऊपरी सदन में सदस्यों की संख्या 234 हो गई है, जिसमें बीजेपी के पास अपने 96 सदस्य हैं. एनडीए के सदस्यों की संख्या 113 है. आम तौर पर सरकार के पक्ष में वोट डालने वाले छह नामांकित सदस्यों के साथ एनडीए का संख्या बल बढ़कर 119 हो जाता है, जो बहुमत के मौजूदा आंकड़े 117 से दो अधिक है.

    8. ‘शव देखकर भाग गया,’ पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय ने किए ये बड़े खुलासे

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College, Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. इसके साथ ही उसने दावा किया है कि वह शव को देखने के बाद मौके से भाग गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस और सीबीआई की शुरुआती जांच में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के आरोपी संजय रॉय ने घटना के एक दिन बाद यानि कि 10 अगस्त को गिरफ्तार होने के बाद अपराध कबूल कर लिया था. हालांकि, हाल ही में संजय रॉय ने यू-टर्न लेते हुए दावा किया कि उन्हें फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष है.


    9. लखनऊ में गिरी बिल्डिंग, 4 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाब कार्य जारी

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow, Uttar Pradesh) में एक बिल्डिंग ढह गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया. वहीं, बिल्डिंग गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. फिलहाल, पुलिस टीम और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. सभी बिल्डिंग का मलबा हटाने में जुटे हैं. एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है. घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है. जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर में भारी बारिश के बाद हरमिलाप टावर का बायां हिस्सा ढह गया. फिलहाल, NDRF और राज्य पुलिस की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जो ढहे हुए हिस्से में घुसने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, अभी तक दस लोगों को बचाया गया है और एक व्यक्ति की मौत की खबर है. साथ ही अंदर फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

    10. कारगिल जंग में शामिल थी पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तान ने पहली बार कुबूली युद्ध में अपनी भूमिका

    पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भारत के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध (1999 Kargil War) में अपनी भूमिका को स्वीकार किया है. पाकिस्तान के डिफेंस डे (pakistan defense day) के मौके पर रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Pakistan Army Chief General Asim Munir) ने कहा कि 1965, 1971 और 1999 में कारगिल में युद्ध लड़ते हुए हमारे कई सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी. कार्यक्रम में सेना प्रमुख ने कहा, ‘चाहे वह 1948, 1965, 1971 या 1999 का कारगिल युद्ध हो, हजारों सैनिकों ने पाकिस्तान और इस्लाम के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है.’ पाकिस्तानी सेना ने कभी भी सार्वजनिक रूप से करगिल युद्ध में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका स्वीकार नहीं की है. उसने हमेशा आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि यह ‘मुजाहिदीन’ का काम था.

    Share:

    Pakistani army was involved in Kargil war, confession after 25 years

    Sat Sep 7 , 2024
    New Delhi: 25 years after the defeat in Kargil war, Pakistan has publicly accepted that it had a role in the war. On Defense Day, Pakistan’s Army Chief General Asim Munir has accepted the truth. In a speech, he said that many Pakistani soldiers have sacrificed their lives in 1948, 1965, 1971 and Kargil and Siachen […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved