1. MP: जबलपुर में ट्रेन हादसा, इंदौर से आ रही ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच हुए डिरेल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस (Overnight Express) के दो डिब्बे पटरी (two coaches derailed) से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव (CPRO Harshit Srivastava) ने बताया कि ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन की गति धीमी थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लैटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर पटरी से उतरी।
2. चांद पर भी लगे भूकंप के तेज झटके, चंद्रयान-3 का दावा; ISRO ने बताए कारण
धरती पर तो भूकंप (Earthquake)आते ही हैं, चंद्रमा पर भी भूकंप (Earthquakes on the moon too)के झटके लगे हैं। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3)ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबुक, उल्कापिंड या गर्मी (Meteorite or heat)से संबंधित प्रभाव के कारण ये झटके लगे हैं। इसरो ने चंद्रयान-3 के भूकंप-संकेतक उपकरण से प्राप्त आंकड़ों का प्रारंभिक विश्लेषण किया है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है। पत्रिका ‘इकारस में प्रकाशित शोधपत्र में चंद्र भूकंपीय गतिविधि उपकरण (इल्सा) द्वारा दर्ज किए गए 190 घंटों के आंकड़ों के अवलोकन का सारांश है। इल्सा उन पांच प्रमुख वैज्ञानिक उपकरणों में से एक है, जिन्हें चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर अपने साथ लेकर गए थे। शोधार्थियों ने कहा, डाटा से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अध्ययन की जरूरत है।
3. हरियाणा विधानसभा चुनाव : सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए AAP तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान
हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशियों (Nominees) का ऐलान भी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सियासी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रियंका ने कहा,’बातचीत चल रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं. ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 1/2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे. हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा.’
4. दुनिया में तेजी से फैल रहा एमपॉक्स वायरस, WHO की चेतावनी के बाद US ने बढ़ाई जांच और निगरानी
दुनियाभर में एमपॉक्स वायरस (Ampox virus) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अमेरिका (America) लगातार कड़े कदम उठा रहा। उसने एमपॉक्स (Ampox) के एक नए प्रकार के लिए परीक्षण और निगरानी (Testing and monitoring) को बढ़ा दिया है। साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि स्थानीय फार्मेसियों (Local pharmacies) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community health centers) पर टीके आसानी से उपलब्ध हों। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में वायरस के अधिक संक्रामक प्रकार के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ फिर भी आगे की संभावना को लेकर कमर कस रहे हैं।
5. हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा में बगावत जारी, 72 और नेताओं के इस्तीफे…कांग्रेस में भी उबाल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved