1. विश्व बैंक ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी किया
विश्व बैंक (world Bank) ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth forecast) घटाकर 6.5 फीसदी (reduced to 6.5%) कर दिया है। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। विश्व बैंक ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022-23 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो जून, 2022 के अनुमान से एक फीसदी कम है। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में पुनरुद्धार तुलनात्मक रूप से मजबूत है।
2. दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की 28 करोड़ से ज्यादा की घड़ियां, एक में जड़े हैं डायमंड
दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास से कस्टम विभाग ने सात कीमती घड़ियां (Hand watch) जब्त की हैं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. विभाग के मुताबिक, एक घड़ी में डायमंड (Diamond) भी जड़े हुए हैं. जो 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. कस्टम विभाग की जानकारी के अनुसार, फ्लाइंट नंबर EK 516 से एक व्यक्ति दिल्ली आया था. टीम को उस पर शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके सामान से सात कीमती घड़ियां मिलीं. इन घड़ियों में jacob and co. की भी घड़ी मिली है, जिसमें डायमंड जड़े हुए हैं. बताया गया कि इस एक घड़ी की ही कीमत 27 करोड़ 09 लाख 26 हजार 51 रुपए है.
3. शराब घोटाला मामला: हैदराबाद से पंजाब तक 35 ठिकानों पर ED की रेड
दिल्ली के कथित शराब घोटाला (liquor scam) मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब के 35 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ED ने यह कार्रवाई सबूत जुटाने के लिए की है। खबरों के अनुसार दिल्ली के शराब घोटाले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रहा है। करीब 35 ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने रेड मारी है। इस केस में पहले भी CBI और ED ने छापेमारी की है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर की तलाशी भी शामिल है। शराब घोटाला केस में विजय नायर और समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी को दिल्ली के शराब घोटाले के तार आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसलिए अब उन जगहों पर भी छापेमारी करके सबूत तलाशने की कोशिश की जा रही है। समीर महेंद्रू से पूछताछ में भी कई अहम जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी राजनीति से जुड़े कुछ लोगों, शराब कारोबारियों और पूर्व अधिकारियों के घर पर छापेमारी की जा रही है।
4. मुंबई में नीता अंबानी के नाम से खुलेगा भारत का पहला बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र, ईशा ने की घोषणा
ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र (multi-arts cultural center) खोलने की घोषणा की है। इसका नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर होगा। यह केंद्र उनकी मां नीता मुकेश अंबानी को समर्पित हैं। नीता अंबानी लंबे समय से कला के क्षेत्र में एक संरक्षक की भूमिका निभा रही हैं। कला के क्षेत्र में यह सांस्कृतिक केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र होगा। 31 मार्च 2023 को एनएमएसीसी के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। लॉन्च के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) को बनाया जाएगा। इसमें एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्टस का प्रदर्शन होगा।
5. कोर्ट में ट्विटर-मस्क विवाद पर रोक, 28 अक्तूबर तक टेस्ला चीफ को पूरा करना होगा सौदा
ट्विटर और एलन मस्क (Twitter and Elon Musk) के बीच चल रहा विवाद अब थमने की कगार पर है। इस मामले में अमेरिकी डेलावेयर कोर्ट (US Delaware Court) में चल रही कानूनी लड़ाई पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। कोर्ट ने मस्क को 28 अक्तूबर शाम पांच बजे तक ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने का समय दिया है। साथ ही डील पूरी होने के मकसद से मुकदमे पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर, मस्क इस सौदे को पूरा नहीं करते हैं तो यह मुकदमा फिर से शुरू होगा और दूसरा पक्ष नवंबर, 2022 में मामले की सुनवाई के लिए फिर से तारीख हासिल कर सकता है। कोर्ट में मस्क के वकीलों ने मुकदमे पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। मस्क के वकीलों का तर्क था कि सौदा पूरा होने तक कोर्ट से मामला निलंबित कर दिया जाए, जिससे कि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए लोन व अन्य कागजी कार्यवाई पूरी की जा सके। मस्क के वकीलों ने कोर्ट में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह सौदा 28 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा।
6. जिंदगी की जंग हारे दिग्गज अभिनेता अरुण बाली, मुंबई में ली अंतिम सांस
कोरोना काल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी हस्तियां हमारे बीच से जा चुकी हैं। वहीं फिर एक बुरी खबर आ रही है कि फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली (Veteran Actor Arun Bali) का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। सुबह 4:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। वह कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि अभिनेता लगातार कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ महीनों पहले ही वह अस्पताल (hospital) में भर्ती हुए थे। अरुण बाली की बेटी ने बाद में बताया कि उनके पिता को मियासथीनिया ग्रेविस नाम की एक गंभीर बीमारी थी। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी (autoimmune disease) है, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई सेलेब्स और फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
7. लद्दाख में भूस्खलन की चपेट में आए 3 सैन्य वाहन, हादसे में 6 जवानों की मौत
लद्दाख में भूस्खलन (landslide in ladakh) के कारण सेना के वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. शुरुआती जानकारी सामने आई है कि इस हादसे में सेना के 6 जवानों की मौत (6 army soldiers killed) हुई है. बताया गया है कि भूस्खलन इतना खतरनाक था कि सेना के काफिले में शामिल 3 वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. हादसे के संबंध में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इससे पहले अगस्त में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भैरव घाटी और नेलांग के बीच भूस्खलन की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई थी. इसी पेट्रोलिंग टीम में शामिल एक डॉक्टर घायल हो गया था. इनके अलावा कुछ अन्य जवानों को रेस्क्यू किया गया था. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तीन और लोगों के शव बरामद होने के बाद हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान में मदद के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) के दो हेलीकॉप्टर ने उत्तराखंड के हर्षिल से उड़ान भरी. एनआईएम के पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय मंगलवार को 17 हजार फीट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे.
8. RBI जल्द लॉन्च करेगा ई-रुपया, डिजिटल करेंसी पर जारी किया कॉन्सेप्ट नोट
जल्द ही घरेलू करंसी (domestic currency) अपने डिजिटल अवतार में लॉन्च हो सकती है. दरअसल रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने आज जानकारी दी है कि वह ई-रुपया का पायलट लॉन्च करने की तैयारी में है. रिजर्व बैंक के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट में ई-रुपये का इस्तेमाल सिर्फ खास स्थितियों के लिए ही किया जाएगा. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी पर कॉन्सेप्ट नोट भी जारी कर दिया है. इस नोट का उद्देश्य डिजिटल करंसी को लेकर और खास तौर पर डिजिटल रुपये की खासियतों को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाना है. जिससे आने वाले समय में डिजिटल करंसी का सही तरीके से इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सके. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही विशेष उपयोग के लिए ई-रुपये की पायलट आधार पर लॉन्च करेगा. केंद्रीय बैंक भारत में डिजिटल मुद्रा का परीक्षण कर रहा है.
9. पेट्रोल डाल जिंदा जलाई गई लड़की की मौत, शादी से इनकार की खौफनाक सजा
झारखंड के दुमका (Dumka of Jharkhand) में शादी से इनकार पर पेट्रोल छिड़क जलाई गई युवती की मौत (Girl burnt to death by sprinkling petrol) हो गई है। बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजी गई पीड़िता की वहां पहुंचते ही मौत हो गई। जरमुंडी के भालकी गांव में एक 19 वर्षीय युवती मारुति कुमारी को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया। आरोपी युवक राजेश राउत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने मारुति की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक राजेश और मारुति के बीच पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब दोनों में ब्रेकअप हो गया था। लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था। दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला राजेश राउत की इसी साल किसी दूसरी लड़की से शादी हो चुकी है। इसके बाद भी वह मारुति कुमारी पर शादी करने का दबाव बना रहा था।
10. रेल मंत्री ने बताया देश में कब चलेगी पहली बुलेट ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को अहमदाबाद के दौरे पर बुलेट ट्रेन (bullet train) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी. फिलहाल अभी इसको लेकर काम चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 199 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास (world class) बनाने को लेकर मास्टर प्लान चल रहा है. इसके तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में सभी रेलवे ट्रैक अभी भी जमीन पर हैं. ऐसे में मवेशियों की समस्या बनी रहती है. हालांकि, ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए ट्रेनों को डिजाइन किया जा रहा है. कल की घटना के बाद भी वंदे भारत ट्रेन को कुछ नहीं हुआ. आगे के हिस्से की हुई मरम्मत के बाद ट्रेन फिर शुरू हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved