img-fluid

7 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 07, 2024

1. चेन्नई में वायुसेना के एयरशो के दौरान बड़ा हादसा, गर्मी और डिहाइड्रेशन से 3 की मौत, 230 अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर चेन्नई में एक एयरशो (Air Show) का आयोजन किया गया था. इस दौरान गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते तीन लोगों की मौत हो गई और 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बीजेपी नेता अन्नामलाई ने इसे लेकर डीएमके सरकार पर निशाना साधा है. बताया जा रहा है कि यातायात अधिकारियों के खराब कॉर्डिनेशन के कारण चेन्नई में लाखों लोग फंस गए. शहर के कई हिस्सों में इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जहां लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. उधर, मरीना बीच (जहां एयर शो हुआ) पर एकत्रित भारी भीड़ को कार्यक्रम के बाद तितर-बितर होने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा.

2. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, PM मोदी से मिले

मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizzu) भारत (India) के चार दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी भारत के दौरे पर आई हैं. राष्ट्रपति मुइज्जू पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंचें, जहां उनका विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया. इस के बाद मुइज्जू राष्ट्रपति भवन पहुंचें, जहां उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वागत किया.राष्ट्रपति मुइज्जू के औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने-अपने देश के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल से एक-दूसरे का परिचय कराया.

3. नक्सल प्रभावित राज्यों को लेकर अहम बैठक, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों संग बनाई खास रणनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों (Naxal-Affected States) के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting) की। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक ऐसे वक्त हुई, जब कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों (Security Forces) ने छत्तीसगढ़ के जंगलों में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलवाद के खतरे से प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं। बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों और प्रभावित क्षेत्रों में की गई विकास पहलों पर चर्चा की गई।


रतीय अंतरिक्ष (Indian Space) एजेंसी इसरो (ISRO) का लोहा दुनिया मानती है. अब इसरो के दम में जापानी तकनीक की ताकत और जुड़ने वाली है. इसरो अब जापानी एजेंसी जाक्सा (JAXA) के साथ पांचवें मून मिशन (Fifth Moon Mission) की तैयारी में जुट गया है. इस मिशन के सहारे भारत एक ऐसा लक्ष्य हासिल करने की तरफ कदम बढ़ा देगा, जिसका सपना रूस और चीन (Russia and China) तक देखते रहे हैं. दरअसल इसरो अब चंद्रमा पर किसी भारतीय को भेजने के लक्षय में जुट गया है.नेशनल स्पेस कमिशन ने इसरो को चंद्रयान-4 के बाद अब पांचवें मून मिशन की भी मंजूरी दे दी है. यह आयोग अंतरिक्ष मिशन पर फैसला लेने वाला सर्वोच्च निकाय है. पहले चंद्रयान से लेकर चंद्रयान-3 तक इसरो अकेले ही सारे मिशन अंजाम देता रहा है, लेकिन इस बार चांद के इस पांचवें सफर में जापान भी साथ रहेगा. इसे लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन या लूपेक्स रखा है. इसका मकसद चांद पानी और दूसरे संसाधनों की खोज करना और वहां इंसानी मिशन की नींव तैयार करना है.

5. कोलकाता की डॉक्‍टर को अब मिलेगा इंसाफ! CBI ने दाखिल की चार्जशीट

कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्‍टर (Trainee Doctor) की हत्‍या के मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) सोमवार को ट्रायल कोर्ट पहुंची. जांच एजेंसी ने कोर्ट के सामने इस मामले में चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की. मुख्‍य आरोपी संजय राय (Sanjay Roy) के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में पुलिस ने सभी तथ्‍यों को कोर्ट के सामने अपनी पेश किया है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि जल्‍द ही डॉक्‍टर बिटिया को इंसाफ मिल सकता है.

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, हम बीजेपी (BJP) के साथ किसी भी कीमत (Price) पर नहीं जाएंगे. एग्जिट पोल (Exit Poll) से जुड़े सवाल पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि एग्जिट पोल गलत भी साबित हो सकते है. इसलिए नतीजों के बाद ही कुछ कहना सही होगा. जम्मू कश्मीर में इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने कांग्रेस (Congress) के साथ चुनाव (Election)  लड़ा था. ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस-एनसी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिखा रहे हैं. हालांकि, पोल्स में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में राज्य में हंग असेंबली की संभावना है.


7. अमेरिका के साइंटिस्ट्स को मिला नोबेल पुरस्कार, microRNA की खोज के लिए हुए सम्माननित

विक्टर एम्ब्रोस (Victor Ambrose) और गैरी रुवकुन (Gary Ruvkun) को संयुक्त रूप से 2024 के फिजियोलॉजी (Physiology) के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया गया है. कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट (Karolinska Institutet) में नोबेल अकादमी ने सोमवार (7 अक्टूबर, 2024) को इसकी घोषणा की. इस साल का अवॉर्ड 1901 के बाद से फिजियोलॉजी या चिकित्सा में दिया जाने वाला 115वां नोबेल पुरस्कार है. 229 विजेताओं में से केवल 13 महिलाएं हैं. 2024 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार की घोषणा मंगलवार को की जाएगी, जिसके बाद बुधवार को रसायन विज्ञान के पुरस्कार की घोषणा की जाएगी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, जीन गतिविधि को विनियमित करने वाले एक मौलिक सिद्धांत की खोज के लिए वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार दिया गया. विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन इस बात में रुचि रखते थे कि विभिन्न कोशिकाओं के प्रकार कैसे विकसित होते हैं. उन्होंने माइक्रोआरएनए की खोज की, जो छोटे आरएनए अणुओं का एक नया वर्ग है जो जीन विनियमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इजरायल पर बीते साल सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले को आज एक साल पूरा हो गया है। इस बीच आज ही के दिन एक बार फिर बीच हमास की ओर से तेल अवीव और गाजा सीमा के पास रॉकेट दागे गए, जिसके कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे। इजरायली सेना ने इस बारे में जानकारी दी है। इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हमास ने यह भी कहा कि उसने गाजा के विभिन्न हिस्सों में इजरायली सेना पर हमला किया है। हमास (Hamas) की तरफ से यह रॉकेट (Rockets) ऐसे समय में दागे गए हैं जब इजरायल (Israeli) के इतिहास में हुए सबसे घातक हमले के एक साल पूरे होने पर सोमवार को देशवासियों ने रैलियां निकालीं और शोक समारोह आयोजित किए। इस हमले ने गाजा (Gaza) में युद्ध (War) को जन्म दिया और इजरायलियों को कभी ना भूलने वाला घाव दे दिया। हमास ने सोमवार को फिर से रॉकेट दागकर यह दिखाया कि वह अब भी लड़ाई लड़ रहा है। उसने तेल अवीव और गाजा सीमा के पास रॉकेट दागे, जिससे हवाई हमले के सायरन (Sirens) बजने लगे।


9. हरियाणा चुनाव के नतीजे आने से पहले भूपेंद्र हुड्डा ने CM पद के लिए ठोकी दावेदारी

हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे कल यानी 8 अक्टूबर को आएंगे। उससे पहले कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां वह आलाकमान से मिलने वाले हैं। दरअसल, एग्जिट पोल (Exit Poll) में हरियाणा की सत्ता में कांग्रेस की वापसी बताई जा रही है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री (Chief Minister) की रेस में सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा (Kumari Shailaja) के नामों पर भी चर्चा है। चुनाव के नतीजे आने से पहले दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बयान देकर ये संदेश दे दिया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए पूरी तरह से मैदान में हैं। दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो टायर्ड हैं और न ही रिटायर्ड हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी से जुड़े सवाल पर यह टिप्पणी की। हुड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले को पार्टी के सभी नेता मानेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है, क्योंकि सभी वर्गों ने उसका समर्थन किया है।

10. कंगना रनौत की मुश्‍क‍िलें बढ़ीं, भाजपा सांसद को कोर्ट ने भेजा नोट‍िस

बीजेपी सांसद (BJP MP) बनी अभ‍िनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) अपने बयानों की वजह से लगातार मुश्‍क‍िल में घ‍िरती जा रही हैं। ऐसे ही एक व‍िवाद‍ित बयान में जबलपुर कोर्ट (Jabalpur Court) ने उन्‍हें नोट‍िस भेजा है। कोर्ट ने मामले में कंगना रनौत को नोट‍िस जारी कर द‍िया है। अब मामले में अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी। उनको लेकर शिकायतकर्ता अधिवक्ता अमित साहू का कहना है कि कंगना के बयान से न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान हुआ है बल्कि हर भारतीय को ठेस भी पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि उनका यह बयान देश के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले अमर सेनानियों का अपमान है। उनका यह बयान निंदनीय है और हमें इससे काफी बुरा लगा। भारत देश की आजादी के लिए लाखों करोड़ों लोगों ने आहुति दी है, तब जाकर हमें अंग्रेजों के खिलाफ आजादी मिली है। इसको लेकर हमने शिकायतें की और कोर्ट के सामने बात रखी। माननीय न्यायालय ने इस पर सुनवाई की है और अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई पांच नवंबर है।

Share:

IPO में आ रही पैसों की बाढ़, SEBI ने निवेशकों को चेताया, कहा- बरतें सावधानी

Tue Oct 8 , 2024
नई दिल्ली। छोटी और मझोली कंपनियों (Small and medium companies -SME) यानी एसएमई के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO) में आ रही पैसों की बाढ़ के बीच बाजार नियामक सेबी (Market regulator SEBI) ने निवेशकों से कहा है कि वे इस तरह के आईपीओ में निवेश करते समय सावधानी बरतें। साथ ही, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved